टाटा सूमों के धक्के से गंभीर रूप से घायल मैक्स वाहन चालक की हुई मौत
ड्रमंड गंज मिर्जापुर । ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लहुरियादह गांव में बुधवार दोपहर 12 बजे अनियंत्रित टाटा सूमो के धक्के से गंभीर रूप से घायल मध्यप्रदेश निवासी मैक्स वाहन चालक की मौत हो गई है। मध्यप्रदेश के मऊगंज जनपद के हनुमना थाना क्षेत्र के गांव बरौंही गांव निवासी चालक रामलाल प्रजापति बुधवार को गांव के लोगों को कुंभ स्नान के लिए अपनी गाड़ी से प्रयागराज ले गया था। बुधवार दोपहर घर वापस लौटते समय जैसे ही ड्रमंडगंज क्षेत्र के लहुरियादह प्राथमिक विद्यालय के आगे पहुंचा तो गाड़ी का पिछला टायर पंचर हो गया रामलाल नीचे उतरकर गाड़ी का टायर बदलने लगा। उसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही टाटा सूमो ने रामलाल को धक्का मारते हुए मैक्स वाहन में टकरा गई।
धक्का लगने से चालक रामलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि मैक्स वाहन में सवार श्रद्धालु बाल बाल बच गए। धक्का मारने के बाद सूमो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची108 एंबुलेंस के चालक दिलीप यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने देखते ही रामलाल प्रजापति को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मृत मैक्स चालक के परिजन रोते-बिलखते हुए अस्पताल पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं मृतक चालक के भाई वंश लाल प्रजापति ने टाटा सूमो के अज्ञात चालक के विरुद्ध तहरीर देकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृत वाहन चालक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई वंश लाल प्रजापति की तहरीर पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Feb 19 2025, 18:33