किसान दिवस का किया गया आयोजन

देवरिया 19 फरवरी। विकास भवन के गांधी सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और किसानों ने सहभागिता की।बैठक की शुरुआत में जिला कृषि अधिकारी ने गत माह आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के अनुपालन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (भा.कि.यू.) के मंडल प्रवक्ता इं. अतुल मिश्रा द्वारा की गई शिकायत, जिसमें परसिया मिश्र गोदाम पर खाद वितरण के समय अधिक भीड़ होने से असुविधा की बात कही गई थी, अब तक पूरी नहीं हो पाई है।

उन्होंने पुनः संबंधित विभाग को विद्युत पोल व लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। बैठक में किसानों ने यह भी मांग रखी कि शासन को प्रस्ताव भेजकर ढ़ाड़ा चीनी मिल के लिए देवरिया में कम से कम दस नए क्रय केंद्र स्थापित किए जाए।जिला अधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि वे अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विभाग द्वारा उर्द और मूंग के नि:शुल्क मिनीकिट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन्हें किसान अपने राजकीय कृषि बीज भंडार से प्राप्त कर बुवाई कर सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने फसल कटाई (क्रॉप कटिंग) प्रक्रिया की जानकारी दी, जिसमें अब मोबाइल ऐप के माध्यम से खेत में जाकर जियो टैगिंग के साथ काप कटिंग कराई जाती है।

प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने किसानों को पशु बीमा योजना की जानकारी दी और बताया कि इस समय देशी नस्ल की गायों के पालन पर पचास प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आम, लीची, केला, ड्रैगन फ्रूट, मखाना, कटहल, आंवला, अमरूद आदि की बागवानी करने पर अनुदान उपलब्ध है। साथ ही, ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पर नब्बे प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है।जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत पोर्टल एक से पंद्रह फरवरी तक खुला था, जिसमें कुल चार सौ आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मत्स्य पालक किसान अब केसीसी (KCC) ऋण भी प्राप्त कर सकते हैं।किसान दिवस की बैठक में परियोजना अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, अधिशासी अभियंता (नहर), सहायक अभियंता (नलकूप), भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता (विद्युत), सहायक निबंधक सहकारी समितियाँ, उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अलावा, भा.कि.यू. के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशलेशनाथ मिश्र, इं. अतुल मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप शाही, रमेश मिश्रा, अनिरूद्ध सिंह, मारकंडेय सिंह, मनोज पांडेय, सत्याग्रहण सरोज एवं अन्य प्रगतिशील किसान भी बैठक में शामिल हुए।

बिजली विभाग की लापरवाही से गांव में खतरे की घंटी, एक साल से पड़ा है क्षतिग्रस्त पोल

देवरिया। बिजली विभाग के अधिकारियों का यह कारनामा भी गजब का है कि आज, कल और परसो का हवाला देकर जेई और एसडीओ एक साल में भी पोल नहीं लगवा सके।

ग्रामीण जब भी एसडीओ से संपर्क करते हैं तो उनका एक ही जवाब होता है कि लग जाएगा। लगभग दर्जन भर लोग अपने घरों में बांस की बल्ली के सहारे केबल खींचकर बिजली जलाते हैं, बाकी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर हैं। एक तरफ सरकार जहां घर-घर बिजली पहुंचाने का काम कर रही है वहीं विभाग के ऐसे जिम्मेदार अधिकारी सरकार के इस अभियान को पलीता लगा रहे हैं।

बरहज तहसील के ग्रामसभा महुई संग्राम स्थित अंबेडकर पार्क की चारदीवारी पर एक साल से गिरा हुआ बिजली का खंभा अब तक नहीं बदला जा सका है, जिससे स्थानीय लोग लगातार सुरक्षा खतरे के बारे में चिंता जताते रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की ओर से बार-बार की गई शिकायतों के बावजूद इस खंभे को बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

गांववासियों के मुताबिक, बिजली विभाग को कई बार इस जर्जर पोल के बारे में सूचना दी गई लेकिन एसडीओ राधेश्याम चौहान और जेई महेंद्र कुमार के गैरजिम्मेदाराना रवैये के कारण इसे नजरअंदाज किया गया। विभाग के अधिकारी कभी इसे 'आज-कल' करने की बात करते हैं तो कभी ट्रैक्टर-ट्रॉली लाने की सलाह देते हैं, जिससे समस्या का समाधान हमेशा टलता रहा है।

इसके परिणामस्वरूप, बिजली आपूर्ति में भी समस्या उत्पन्न हो रही है। विद्युत वितरण के लिए अब पतले केबलों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो बांस और बल्ली के सहारे तारों को जोड़ते हैं। यह तार तालाब के किनारे से गुजरते हैं, जो खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है। खासकर, गांव में बंदरों की बड़ी संख्या है, जो खंभों पर चढ़कर केबल तारों को हिलाते हैं और उन्हें तोड़ देते हैं।

यदि केबल टूटकर तालाब में गिर जाए तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, जो जानमाल का नुकसान कर सकती है।

स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस खंभे को बदलने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बिजली विभाग की लापरवाही और प्रशासन की सुस्त कार्रवाई से गांववाले असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं।

*देवरिया में सीबीआई का छापा, आयकर ओएस गिरफ्तार*

देवरिया- राघवनगर स्थित आयकर अधिकारी के कार्यालय में शुक्रवार को सीबीआई की लखनऊ शाखा की टीम ने छापेमारी की। घूस लेते हुए कार्यालय के ओएस बताए जाने वाले अजय कुमार को रंगेहाथ दबोच लिया। देर रात तक सीबीआई की टीम देवरिया में जमी रही। छापेमारी से खलबली मची रही।

देवरिया के नगर पालिका रोड सेंटर पुलिस चौकी के रहने वाले बृजेश कुमार गोंड के पैन कार्ड में संशोधन करने के दौरान गलती से दूसरा पैनकार्ड जारी हो गया है। जब वह कार्यालय पहुंचे तो ओएस के पद पर तैनात अजय कुमार से उनकी मुलाकात हुई। उनसे पैनकार्ड निरस्त करने के नाम पर ढाई हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। 

बृजेश ने सीबीआई की लखनऊ शाखा में इसकी शिकायत की। सीबीआई ने गुरुवार को केस दर्ज कर शुक्रवार को देवरिया में डेरा डाल दिया। जैसे ही ओएस ने बृजेश से रुपये लिए, उसे दबोच लिया गया।

*एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 18 फरवरी को*


देवरिया- प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी रोहन अपूर्व सिन्हा ने बताया है कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, देवरिया एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 18 फरवरी मंगलवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला स्व.आर.एस. लाल प्राइवेट आई.टी.आई.,पोखरभिंडा, हाटा रोड, देवरिया में आयोजित होगा ।

इस रोजगार मेले में सत्या माइक्रो कैपिटल, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक और इलेक्ट्रोग्रीन सॉल्यूशन्स जैसी प्रतिष्ठित निजी कंपनियां भाग लेंगी। कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से हाईस्कूल, इंटरमीडियट, स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं तथा रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष निर्धारित की गई है।

रोजगार मेले में भाग लेना और चयन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने या चयनित होने के उपरांत किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं ली जाएगी। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता अथवा मार्ग व्यय देय नहीं होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय, देवरिया से संपर्क करें ।

महिला जनसुनवाई कार्यक्रम 13 फरवरी को

देवरिया । M N पांडेय । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिला उत्पीड़न की समस्याओं के समाधान के लिए 13 फरवरी 2025 को जनपद देवरिया में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग की उपाध्यक्ष (उपमंत्री स्तर)चारु चौधरी निरीक्षण भवन में करेंगी।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को उपाध्यक्ष के सहयोगार्थ उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही, पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थाना प्रभारी, और क्षेत्राधिकारी को भी जनसुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें और इसे सफल बनाने में योगदान दें।

बच्चों के सुरक्षित जीवन के लिए खिलाएं कृमि मुक्ति दवा:जिलाधिकारी

देवरिया ।कृमि मुक्ति दिवस पर सोमवार को जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ के कृमि मुक्ति दवा (अल्बेंडाज़ोल) की खुराक खाकर अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान के तहत एक से 19 वर्ष तक बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए कृमि मुक्त अभियान का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया गया। इसके तहत जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई गई। जो बच्चे बीमारी या अन्य कारणों से छूट जाएंगे उन्हें 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड के दौरान दवा खिलाए जाएगी।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि एक से 19 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए वर्ष में दो बार अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष भी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (10 फरवरी ) के अवसर पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर कृमि मुक्ति के लिए 17.13 लाख बच्चों व किशोरों कोअल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई जाएगी। दवा खाली पेट नहीं खानी है। दवा खाने के बाद उल्टी दस्त या मिचलाने की समस्या हो तो घबराने की बात नहीं है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा ने बताया कि कृमि संक्रमण कुपोषण का एक बहुत बड़ा कारण है। पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते है , इसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधिकारियों से अभियान में सहयोग करने व जनपदवासियों से बच्चों को अभियान के दौरान दवा खिलाने की अपील की है, कृमि मुक्ति अभियान बच्चों को स्वस्थ रखने की दिशा में एक कदम हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है।

इस अभियान को आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्कूलों के सहयोग से चलाया जायेगा। 01 से 05 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों को, 6 से 19 वर्ष तक के स्कूल न जाने वाले बच्चों, ईट भट्टों पर कार्य करने वाले और घुमन्तू लाभार्थियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के माध्यम से दवा खिलाई जाएगी। इसके अलावा सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों, मदरसों में शिक्षकों के माध्यम से और किशोर जुबेनाइल होम में प्रभारी अधीक्षक के माध्यम से 06 से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा खिलाई जाएगी।

डीसीपीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि अभियान के बाद 14 फरवरी को जनपद में मॉप अप राउंड चलाया जाएगा। इसमें स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर कृमि मुक्ति दिवस के दिन जो लाभार्थी अनुपस्थित रहने या किन्हीं अन्य कारणों से दवा खाने से वंचित रह जायेंगे। उनकी सूची तैयार कर मॉप अप राउंड में दवा खिलाई जाएगी।कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी, एसीएमओ डॉ अजय शाही, जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

आइजीआरएस रैंकिंग में देवरिया सदर, भाटपाररानी एवं सलेमपुर तहसील को मिला प्रदेश में पहला स्थान

देवरिया। आइजीआरएस रैंकिंग में देवरिया सदर, भाटपाररानी एवं सलेमपुर तहसील को मिला प्रदेश में पहला स्थान।

जिलाधिकारी ने दी बधाई, कहा और बेहतर करने का होगा प्रयास।

आई जीआरएस रैंकिंग में जनपद की तीन तहसीलों; देवरिया सदर, भाटपाररानी एवं सलेमपुर तहसील को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने सम्बंधित उप जिलाधिकारी गण को बधाई दी और सभी को भविष्य में जन शिकायतों के बेहतर निस्तारण हेतु निर्देशित किया।शासन द्वारा जारी जनवरी माह की रैंकिंग में सदर, भाटपाररानी एवं सलेमपुर तहसील को 90 पूर्णांक में से शत-प्रतिशत अंक मिले हैं।

आईजीआरएस रैंकिंग में देवरिया जनपद ने प्रदेश में 14वां स्थान प्राप्त किया है।

जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने इस उपलब्धि के लिए आईजीआरएस के नोडल अधिकारी एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं संबंधित उपजिलाधिकारी सहित तहसील प्रशासन के समस्त अधिकारियों, कार्मिकों को बधाई दी हैं। उन्होंने कहा कि शासन की नीति के अनुसार आईजीआरएस प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

आईजीआरएस प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग एवं समीक्षा की जा रही है। शिकायतों के निस्तारण में जन अपेक्षाओं के अनुरूप और बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा।

आईजीआरएस रैंकिंग का निर्धारण जन शिकायतों के निस्तारण के आधार पर किया जाता है। इन शिकायतों में जिलाधिकारी जनता दर्शन, तहसील दिवस, पीजीपोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय संदर्भ, सहित विभिन्न ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से आने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण के आधार पर किया जाता है। जिन शिकायतों का निस्तारण संतोषजनक नहीं होता है, उन्हें सी श्रेणी में प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाता है। जिसके तहत 24 घंटे से 15 दिन के बीच शिकायतों के निस्तारण का प्रावधान है।

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट 05 फरवरी को

देवरिया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हीरो मोटोकॉर्प हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट 05 फरवरी कोलिमिटेड द्वारा प्लेसमेंट 05 फरवरी को ।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवरिया में हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड, नीमराना (राजस्थान) द्वारा प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के प्रधानाचार्य शोभनाथ ने बताया कि यह प्लेसमेंट दिनांक 05 फरवरी प्रातः 10:30 बजे से आयोजित होगा।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिक डीजल, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, मैकेनिक मोटर व्हीकल, ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल/सिविल) ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण वर्ष 2022, 2023 और 2024 के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी की आयु 18 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए और न्यूनतम ऊंचाई 5 फीट निर्धारित की गई है। प्लेसमेंट के लिए चयनित अभ्यर्थियों को ₹18,987/- प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों को अपने सभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति, बायोडाटा, आधार कार्ड आदि दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाने होंगे।

यह प्लेसमेंट ड्राइव केवल देवरिया जनपद के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण किया

देवरिया,पथरदेवा I जीवंत फाउंडेशन गोरखपुर की ओर से आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में मेडीवेव हॉस्पिट500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण कियाल की टीम ने 500 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करके दवा वितरण किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ जीवंत फाउंडेशन के अध्यक्ष- सत्यप्रकाश चौहान एवं समाजसेवी श्री मदन मोहन गुप्ता जी ने किया. फिजिशियन डॉ. एस. पी. यादव, डॉ. एस.प्रकाश, डॉ.अखिल, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. इरशाद, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. टी. फातिमा, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ए. के. गौड़ एवं डॉ. ए. के. मिश्रा, शल्य चिकित्सक डॉ राकेश पाण्डेय, दंत रोग विशेषज्ञ,. फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. रजनी शुक्ला ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में लोगों का ब्लड शुगर एवं कई अन्य पैथोलॉजिकल जांचों का नि:शुल्क जांच किया गया एवं नि:शुल्क दवा वितरण भी किया गया। शिविर में सर्वाधिक ब्लड प्रेशर एवं मधुमेह के रोगी पाए गए। बहुत से ऐसे मरीज थे जिनका शुगर लेवल एवं ब्लड प्रेशर काफी बढ़ा हुआ था और उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी।

डॉक्टर डॉ. एस. पी. यादव ने मधुमेह, ब्लड प्रेशर और थायराइड जैसे मेटाबॉलिक विकार वाले मरीजों को इसके बचाव के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों को नियमित रूप से जांच करवानी चाहिए, तनावमुक्त रहना चाहिए, धूम्रपान या शराब का सेवन नहीं करना चाहिए नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए, पानी का सेवन पर्याप्त मात्रा में करना चाहिए, संतुलित आहार लेना चाहिए, चीनी का सेवन कम करना चाहिए I शिविर में जोड़ों के दर्द एवं गठिया रोग संबंधी मरीज भी काफी संख्या में पहुंचे, शिविर में पहुंची अनेक महिलाओं में खून की कमी, मासिक धर्म की अनियमितता एवं पी.सी.ओ.डी.की समस्या सामान्य रूप से पाई गई एवं बच्चों में निमोनिया, अस्थमा, सर्दी, खांसी, जुकाम, पाचन एवं त्वचा संबंधी समस्या वाले बच्चों की संख्या अधिक रही ।

अस्पताल के निदेशकों ने संयुक्त रूप से बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वाले 28 बुजुर्गों का आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाया गया एवं इसके लिए कोई भी बुजुर्ग जिसकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है वह किसी भी दिन अस्पताल पहुंचकर अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर लाकर अपना आयुष्मान वय वंदन कार्ड फ़्री में बनवा सकता है।

शिविर के आयोजन में हॉस्पिटल के निदेशक- रंजीत कुमार गुप्ता, पुनीत शुक्ला, हेमचंद गिरि एवं मोहम्मद कमरुद्दीन व अस्पताल के मैनेजर- नईम अंसारी पैरामेडिकल स्टाफ- सचिन कुशवाहा, सोनी बरनवाल, आकांक्षा विश्वकर्मा, नगमा, शाहिना, राज मंगल, इरफान, फहीम उल हक, बी.एस.शुक्ला एवं फार्मासिस्ट- कमलेश गुप्ता, मधुसूदन पाण्डेय, नितेश गुप्ता, रितेश गुप्ता, हरे राम सिंह, एडवोकेट राहुल गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा I

जीवंत फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश चौहान एवं समाजसेवी श्री मदन मोहन गुप्ता जी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजन का उद्देश्य है कि विशेषज्ञ चिकित्सकों का लाभ नगर के सामान्य लोगों तक आसानी से पहुचें, लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए जिससे उन्हें स्वस्थ्य जीवन शैली जीने में मदद हो सके I

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सलेमपुर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*

देवरिया- सलेमपुर तहसील में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को गहनता और संवेदनशीलता के साथ सुना और संबंधित अधिकारियों को तात्कालिक एवं निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 103 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 11 मामलों का त्वरित समाधान किया गया। इनमें दो प्रकरणों में अंत्योदय कार्ड जारी किए गए, जबकि चार खतौनी में आवश्यक संशोधन कर मौके पर ही लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का निवारण पारदर्शिता, निष्पक्षता और गुणवत्ता के साथ किया जाएगा, जिससे जनता को संतोषजनक और दीर्घकालिक समाधान प्राप्त हो सके।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सक्रियता और निष्ठा के साथ उन मामलों की स्वयं जांच करें, जिनका निस्तारण साक्ष्य के आधार पर त्वरित किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील और जटिल प्रकरणों के निस्तारण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय आवश्यक है। ऐसे मामलों में सभी संबंधित विभाग आपसी सहमति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में दायित्वबोध के साथ कार्य करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि संपूर्ण समाधान दिवस मात्र एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का व्यवस्थित, समुचित और प्रभावशाली निराकरण करना है।

आज के समाधान दिवस में प्राप्त 103 प्रकरणों में से सर्वाधिक 44 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त 8 मामले पुलिस विभाग, 16 मामले पूर्ति, विकास विभाग के 8, स्वास्थ्य के 8, विद्युत के 12, नगर पंचायत के 6, और दिव्यांग जन कल्याण के 1 मामले आए। 11 मामलो का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने शेष 92 प्रकरणों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करते हुए उनके शीघ्र, निष्पक्ष और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए। आज प्राप्त अधिकांश शिकायतें पारिवारिक भूमि विवाद, पैमाइश, चकरोड, अवैध अतिक्रमण, विद्युत आपूर्ति की बाधाएं, राशन कार्ड संबंधी असुविधाएं थीं। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे अपेक्षित दक्षता और संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का समाधान करें, जिससे जनता को सुनिश्चित न्याय और त्वरित राहत प्राप्त हो सके।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से संबंधित मामलों की सुनवाई की और पुलिस अधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाए।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश झा, उपजिलाधिकारी सलेमपुर दिशा श्रीवास्तव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।