दीवारों पर उकेरी जा रही काकोरी ट्रेन एक्शन की दास्तां
- बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज की 180 मीटर दीवार पर 30 कलाकार बना रहे वॉल पेंटिंग
- ललित कला अकादमी की पहल से जीवित हुई काकोरी ट्रेन एक्शन की ऐतिहासिक गाथा
लखनऊ। स्वतंत्रता संग्राम का एक गौरवमयी अध्याय, ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’, अब चित्रों के रूप में जीवंत हो रहा है। काकोरी स्थित बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज की 180 मीटर लंबी दीवार पर 30 कलाकार स्वतंत्रता संग्राम के क्रांतिकारियों की वीरता और बलिदान की दास्तां को ऐतिहासिक वॉल पेंटिंग के जरिए साकार कर रहे हैं। यह चित्रकला 20 फरवरी तक पूरी हो जाएगी, जिसमें काकोरी कांड के शहीदों के संघर्ष, मुकदमे और फांसी के दृश्य उकेरे जा रहे हैं।
ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि यह पहल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ युवा पीढ़ी को उनके गौरवमयी इतिहास से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। इस दीवार पर बनाई जा रही कलाकृतियां न केवल काकोरी कांड के ऐतिहासिक महत्व को उजागर करती हैं, बल्कि आजादी के संघर्ष की शौर्य गाथाओं को भी जीवंत करती हैं।
स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि का अनूठा तरीका: जयवीर सिंह
इस पहल की सराहना करते हुए, संस्कृति और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह प्रयास आजादी के सच्चे सिपाहियों को नमन करने का एक प्रेरणादायक और सराहनीय तरीका है। उन्होंने बताया कि इस वॉल पेंटिंग के जरिए न केवल काकोरी कांड को याद किया जा रहा है, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने वाला महत्वपूर्ण संदेश भी है।
1925 में काकोरी में हुए इस ऐतिहासिक कृत्य को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे साहसिक और क्रांतिकारी घटनाओं में से एक माना जाता है। शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद और उनके साथी क्रांतिकारियों ने 09 अगस्त 1925 को ब्रिटिश खजाने को लूटकर अंग्रेजी सत्ता को चुनौती दी थी, जिससे ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिली थी। इस साहसिक कदम ने उन्हें न केवल ब्रिटिश साम्राज्य के लिए एक खतरे के रूप में प्रस्तुत किया, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को भी नई दिशा दी। यह वॉल पेंटिंग इस ऐतिहासिक घटना और उसके नायक शहीदों की वीरता को अगले कई दशकों तक याद रखने का एक महत्वपूर्ण तरीका साबित होगी।







लखनऊ, बिजनौर। रविवार देर शाम को लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र के घसियारी मोहल्ला में एक 28 वर्षीय महिला पूजा राजपूत, मृत अवस्था में अपने कमरे में बेड पर पड़ी मिली। उसकी मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन उसके गले पर कसाव के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
- सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने भी सदन के सुचारू संचालन पर जोर दिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 18 फरवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र आरंभ होगा और 5 मार्च तक सदन चलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
लखनऊ । माघी पूर्णिमा स्नान के अवसर पर की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार द्वारा कहा गया कि बुधवार को महाकुम्भ 2025 का पांचवां स्नान था, इसके उपरान्त महाशिवरात्रि का स्नान शेष है। मौनी अमावस्या की दु:खद घटना से सीख लेकर बिल्ड बैंक बेटर की तकनीक अर्थात पहले से और बेहतर करने का प्रयास किया गया। इसके लिए कम्युनिटी फीडबैक शामिल किए जाने के लिए वहां कार्यरत अधिकारी एवं श्रद्धालुओं की कठिनाई सभी को शामिल करके बेहतर प्रबन्धन तकनीक अपनाई गई थी, जिसका परिणाम है कि इस महाकुम्भ में आज तक लगभग 46 से 47 करोड़ जनता द्वारा स्नान किया गया है।
Feb 19 2025, 10:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.3k