आजमगढ़ : सुभासपा के प्रतिनिधि मंडल ने कोतवाल को दिया ज्ञापन , हत्या के विरोध में जाम का मामला
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ : सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र राजन राजभर के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाल फूलपुर से मुलाकात किया।जिसमें यह मांग की गई कि क्षेत्र के शेखवलिया गांव में आठ जनवरी को हुई दीपचंद राजभर की हत्या के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम के संदर्भ में दर्ज मुकदमे से निर्दोष लोगों का नाम निकाला जाय।  कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद यादव से मुलाकात के बाद रुद्र राजन राजभर ने कहा कि माननीय पंचायती राज्य मंत्री ओमप्रकाश राजभर के निर्देश पर पार्टी के युवाविंग के पदाधिकारियों ने कोतवाल से मुलाकात किया और अवगत कराया कि शेखवलिया में हत्या के बाद जनाक्रोश पर पुलिस ने 20 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है । जिसमें कई निर्दोष ऐसे है जो गांव में थे ही नहीं।उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि जो भी निर्दोष व्यक्ति का नाम मुकदमे में पुलिस ने दर्ज किया है , उनका नाम निकालने के साथ ही पुलिस किसी निर्दोष को परेशान न करे।उन्होंने आगे कहा कि कोतवाल से उन्हें आश्वासन मिला है कि किसी भी निर्दोष को पुलिस परेशान नहीं करेगी।  इस अवसर पर सुभासपा युवा विंग के प्रदेश मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय राजभर,राम नवमी राजभर,राम अचल राजभर आदि रहे।
आजमगढ़ :कोतवाल से मिल पत्रकारों ने की बैठक,पत्रकार को धमकी देने का मामला
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष शशिकांत पांडेय के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कोतवाल फूलपुर सच्चिदानंद यादव से मिला।जिसमे एक दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि चंद्रमौली पांडेय के साथ रविवार रात असलहे के बल पर धमकी देने वाले दबंग पर कठोर कार्यवाही की मांग की।उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने बैठक कर घटना की निंदा करते हुए आगे की रणनीति पर चर्चा किया। बैठक में चर्चा करते हुए शशिकांत पांडेय ने कहा कि फूलपुर क्षेत्र के उत्तमा गांव निवासी चंद्र मौली पांडेय उर्फ मुन्ना जनसंदेश टाइम्स के फूलपुर के प्रतिनिधि है रविवार रात उन्हीं के गांव के एक दबंग द्वारा असलहे के बल पर उनकी बाइक को रोक कर उन्हें जान से मारने की धमकी दिया गया।यह काफी दुर्भाग्य पूर्ण घटना है। कोतवाल ने दबंग पर कार्यवाही का भरोसा दिया है और आशा है कि वे इसकी लाज रखेंगे।उन्होंने बैठक में आगे कहा कि 48 घंटे के अंदर यदि फूलपुर पुलिस दबंग पर कार्यवाही नहीं करती है तो हम आगे आंदोलन के लिए बाध्य होगे । इस बैठक में रवि प्रकाश सिंह, सिद्धेश्वर पांडेय,अखिलेश विश्वकर्मा,मनोज मोदनवाल, मो अकलैन ,अदील अहमद विष्णु शर्मा आदि संगठन के तमाम पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। कोतवाल सच्चिदानंद ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।
आजमगढ़ : फूलपुर के धीराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 30 लोगों का हुआ निःशुल्क जांच

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर स्थित धीराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से फूलपुर में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें फिजिशियन विशेषज्ञ और पैथोलॉजी , कार्डियोलॉजिस्ट के निपुण कई चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में सिक्स लीड मोबाइल के माध्यम से ईसीजी , ब्लड शुगर लेवल, हिमोग्लोबिन, बीपी, ऑक्सीजन लेबल, टेंप्रेचर, हाइट और शरीर के वजन की निःशुल्क जांच की गई। 30 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराया प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और संभावित बीमारियों की समय पर पहचान सुनिश्चित करना है। यह शिविर अनवरत प्रत्येक रविवार को चलता रहेगा। शिविर का लाभ लेने वाले लोगों ने कहा कि कई रोगों के महंगे टेस्ट मुफ्त हुए हैं, बहुत बड़ी सुविधा मिली है। शुभम यादव, अंजली, शालू यादव, निखिल, अवनीश, अमीना, डाक्टर राम आशीष यादव, शिवम आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया।
आजमगढ़ : खालिसपुर के ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन, विकास कार्यों के धन को हड़पने का प्रधान और सेक्रेटरी पर लगाया आरोप
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । रविवार को बड़ी संख्या में अहरौला विकास खंड के खालिसपुर गांव के अंबेडकर पार्क पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रधान पर विकास कार्यों का भुगतान बीना काम के ही ले लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान उमाशंकर यादव गांव के सीक्रेटरी और मनरेगा के ब्लॉक के अधिकारी मिल कर बजट का बंदरबांट कर भारी भ्रष्टाचार कर गांव के विकास का पैसा हजम कर गये है । गांव में बना अमृत सरोवर आज तक पूरा नहीं हुआ लेकिन बजट का भुगतान हो गया गांव में बनी नालियों पर ढक्कन नहीं लगा ।जिससे बच्चों पशुओं के लिए जान लेवा बनी हुई है। गांव में कई किसानों का आरोप है कि प्रधान समतलीकरण के नाम पर बजट ले लिया गया, जो किसानों को मिलना था आरोप है कि कई जगहों पर बीना काम करायें भुगतान लाखों में लिया गया है । मजदूरों के कम को जेसीबी से कराने का आरोप है यहां तक की पेंशन के नाम पर आनलाईन कराने को पैसा लिया , लेकिन पेंशन नहीं बनी शिकायत पर ब्लाक के लोगों द्वारा प्रधान के पक्ष में रिपोर्ट लगा दी गई। एपीओ और एडीओ पंचायत पर भी प्रधान का पक्ष लेने व शिकायत के बाद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। विकास कार्यों में धांधली को लेकर एक दर्जन से ज्यादा शिकार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कि गई है । ग्रामीणों ने मांग की कि इसकी निष्पक्ष जांच कि जाय नहीं तो ग्रामीण पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से मिलकर शिकायत करेंगे। इस मौके कपिल नेता, सुबेदार, सौदागर, रामसागर,अक्षवर,विक्की सिंह, शेर बहादुर, प्रदीप,आकाश,पुष्पा,सरोज, संध्या,सीता,गीता, उर्मिला आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़ : पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर पहुंचे शोक व्यक्त करने
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। रविवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर रेडहा गांव निवासी राम बहाल राजभर (55) की बीते सप्ताह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी मौके पर पहुंचे पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं झगड़ा पाकडपुर गांव के रामलाल पुत्र गोपी राजभर का आकस्मिक निधन हो गया था उनके घर पर पहुंच कर शोकाकुल परिजनों के बीच पहुंचकर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश राजभर ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की एवं परिजनों को ढांढस बांधते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
आजमगढ़ : ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में मनाई गई फेयरवेल सेरेमनी
सिद्धेश्वर पांडेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के दीदारगंज क्षेत्र के मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश स्थित ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज में रविवार को कक्षा 10तथा 12के छात्र छात्राओं ने फेयरवेल सेरेमनी मनाई गयी । इस अवसर पर कार्य क्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण नाथ मिश्र तथा स्कूल के प्रबन्धंक कृष्णकांत मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व उनके समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । इसके बाद छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे सरस्वती वंदना,स्वागत गीत, समूह नृत्य, हास्य नाटक एकांकी, भाषण आदि की प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कृष्ण नाथ मिश्र ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा करीब है मन लगाकर परीक्षा की तैयारी करिए । प्रबंधक कृष्ण कांत मिश्र ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने परिवार तथा स्कूल का सम्मान बढ़ाईए। इस अवसर पर राम चंद्र मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल,विजय चौहान,प्रभात तिवारी, मनीष द्विवेदी,हेमंत चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।
आजमगढ़ : मार्टीनगंज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ,सुनी फरियाद


सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ ।संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज 12.45 देर से पहुंचे जिलाधिकारी आजमगढ़ नवनीत सिंह चहल पुलिस कप्तान हेमराज मीणा ने फरियादियों की फरियाद सुनना शुरू किया जिलाधिकारी को राम आशीष मौर्य महुआरा खुर्द ने प्रार्थना पत्र देकर के आरोप लगाया कि महुआरा बाजार में हमारा रोड पर घर है घर के सामने रामचेत राजभर 15 वर्षों से लोहे की गुमटी रखकर के सामने की सहन बंद कर दिया है चार बार समाधान दिवस और दो बार कमिश्नर के यहा प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो हुई| दीदारगंज थाना क्षेत्र की इरनागोकुलपुर की संतरा देवी पत्नी पलट ने प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई की रात में बगल के पड़ोसी ने मेरे दरवाजे के सामने दीवाल तोड़कर के अपना दरवाजा खोल लिया है सुबह पुलिस गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की सिसवारा गांव की विद्या देवी ने प्रार्थना पत्र देकरके कहा कि हमारे दरवाजे पर पड़ोसी जबरदस्ती कब्जा कर अपना पशु बाध रहा है कई बार तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी नरवे गांव के सतिराम विन्द ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ग्राम समाज की भूमि पर कुछ गांव के दबंग लोग अपने नाम करवा ले रहे हैं जिससे ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है जिलाधिकारी के पहुंचने से पहले मुख्य विकास अधिकारी परिक्षित खटाना ने लोगों की फरियाद सुनी। उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज रामानुज शुक्ला, तहसीलदार राजू कुमार के अलावा जिले के सभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी राजस्व कर्मी उपस्थित थे।
आजमगढ़ : केआरडी इंटर कालेज में सम्मान और आशीर्वाद समारोह का हुआ आयोजन
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के केआरडी इण्टर कालेज पाकडपुर में शनिवार को सम्मान समारोह व बोर्ड के छात्र/छात्राओं के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा लालगंज के ज़िला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद रहे। अतिथियों के द्वारा स्कूल में बने आरो प्लांट का उद्घाटन किया गया। स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल की छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं व दहेज उन्मूलन पर नाटक प्रस्तुत कर समाज को जागरूक किया। बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र/छात्राओं को आशीर्वाद स्वरूप परीक्षा में सफलता के लिए सुझाव दिया व धैर्य के साथ परीक्षा में बैठने की सलाह दी क्षेत्र पंचायत से बने आरो प्लांट का उद्घाटन करते हुए। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शकील अहमद ने कहा शिक्षा बहुत ही मेहनत और धैर्य के साथ ग्रहण की जाती है और बिना शिक्षा के जीवन हर व्यक्ति का अधूरा जीवन है शिक्षा के बल पर ही बेटियों को बचाने का जो प्रयास है वह सफल होगा। बेटियां पढेगी तभी आगे बढ़ेगी तभी जाकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का सपना साकार होगा। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक पुष्पेन्द्र यादव, अमित सिंह(रिंकू), प्रधानाचार्य ओमप्रकाश श्रीवास्तव, आदि मौजूद रहे।
आजमगढ़ : अहरौला में हो रही लगातार हो रही आगजनी की घटना के बारे में जानकारी लेने पहुँची प्रियंका मौर्या
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जिले के अहरौला कस्बे के सब्जी मंडी में सब्जी व्यापारियों के बीच उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उत्तर प्रदेश शासन से दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री और महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्पित मौर्य के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहाँ से चलकर अहरौला कस्बे के सब्जी मंडी पहुंची जहां पर व्यापारियों ने उनका स्वागत किया और व्यापारियों ने आगजनी की लगातार हो रही घटनाओं की जानकारी दिया मंत्री प्रियंका मौर्या ने कहा बीते दिनों कई तरीके की व्यापारियों के साथ आग लगी की जो घटनाएं हुई वह बहुत ही गलत हुआ जैसे विवेक सोनकर की डिजायर गाड़ी उनके घर के सामने जला दी गई। हृदय गौड़ का टेंपो और मैजिक गाड़ी के साथ उनकी दुकान को जला दिया गया, किसुन सोनकर की मैजिक गाड़ी को दो बार लगातार क्षतिग्रस्त करके जला दिया गया। इसी तरह भोलू सोनकर अन्य कई व्यापारियों का लगातार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । इसकी जांच कराई जाएगी और कहीं से भी व्यापारियों को ऊपर किसी भी तरीके का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। व्यापारियों ने कहा पुलिस को लगातार शिकायत के बाद पुलिस कहीं ना कहीं मिली भगत करके मामले को रफा दफा कर देती है और उचित कार्रवाई नामजद लोगों पर नहीं की जाती है, जबकि प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया 7 लोगों के ऊपर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए व्यापारियों की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय बहादुर सिंह, भाजपा नेता विवेक सोनकर ,बृजेश मौर्य , अमन अग्रहरि, रामजन्म गुप्ता ,रेखा गिरी, सूबेदार गिरी ,राजू गुप्ता, प्रशांत उपाध्याय ,निशु सोनकर, दिलीप सिंह बघेल ,प्रभात गिरी ,हृदय गौड ,रामकिशुन सोनकर ,कमलेश, ओमप्रकाश ,विमला, सर्वेश, राजन ,अमित श्रीवास्तव आदि रहे।
आजमगढ़ : अंशिका यादव बनी खेलकूद प्रतियोगिता में इस वर्ष चैम्पियन ,गयाप्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तक महाविद्यालय में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता
 

  सिद्धेश्वर पाण्डेय
    व्यूरो चीफ
आजमगढ़  । आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को दो दिवसीय क्रीडा समारोह के अंतिम दिन 200 सौ मीटर दौड़ ,लंबी कूद ,ऊंची कूद ,रस्सी कूद, कुर्सी दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई । खेल कूद प्रतियोगिता में अंशिका यादव ने 41 अंक प्राप्त कर इस वर्ष की चैंपियन बन गयी । 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अंशिका यादव प्रथम , डिंपी सिंह द्वितीय प्रीति एवं रिंका तृतीय स्थान प्राप्त किया । लंबी कूद में मनीषा प्रथम, डिंपी सिंह द्वितीय, अंशिका तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में प्रीति यादव प्रथम,अमीनी द्वितीय, आयुषी यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। 26 वे वार्षिक कीड़ा प्रतियोगिता में अंशिका यादव ने 41 अंक प्राप्त करके चैंपियन बन गयी। क्रीडा महोत्सव के समापन सत्र के दौरान वक्ताओं ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से विद्यार्थियों के मानसिक,शारीरिक एवं आत्मिक विकास के प्रमुख साधन है । इस लिए छोटे बच्चों से लेकर बड़े युवाओं और युवतियों के लिए सरकार के द्वारा हर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । खेल से शारिरिक और मानसिक विकास होता है । स्वस्थ रहने के लिए क्रीड़ा और व्यायाम जरूरी है । समस्त प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं छात्राओं का सफल कार्यक्रम के आयोजन में योगदान के लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक यादवेंद्र कुमार आर्य, डॉ अनिल सिंह, पूजा पल्लवी, विजय शुक्ल, अशोक गुप्ता, डॉ पूजा मौर्य, डॉ सुशील त्रिपाठी,डॉ प्रवीण कुमार, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अरुण प्रताप यादव ने किया।