*कटका क्लब सामाजिक संस्था ने सुल्तानपुर के सीताकुंड घाट पर आदि मां गोमती के तट पर हाथ में जल लेकर संकल्प लिया*
गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने को लेकर और सभी ने कहा कि जब तक गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा नहीं यह लड़ाई जारी रहेगी । इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि पूरे विश्व में गाय को माता का दर्जा दिया जाता है, लेकिन फिर भी गौ तस्करी और गौ हत्या नहीं रुक रही है। कटका क्लब ने केंद्र सरकार से गाय राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग की है। और हाथ में जल लेकर संकल्प लिया है गौ को जब तक राष्ट्र माता का दर्जा नहीं दिया जाएगा तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर उपस्थित बृजेन्द्र मिश्र और वीर विक्रम सिंह कहा कि गाय हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। उसे राष्ट्र माता का सम्मान दिलाने के साथ-साथ उसे संरक्षित करने के लिए कठोर कानून बनाना अत्यंत आवश्यक है। हमारी मांग है कि सरकार इस विषय पर तुरंत ध्यान दे और गौ राष्ट्र माता का दर्जा दें। कथावाचक सनी मिश्रा ने मंत्र उपचार के बाद लोगों को संकल्प दिलाया । इस मौके पर उपस्थित मोनू यादव, हर्षित वर्मा, अर्पित राय, वैभव पाण्डेय, विहिप बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख यशदीप ठठेर, अनमोल अग्रहरि, बृजेश जयसवाल, राघवेंद्र मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।
*अभाविप के नगर खेल कुंभ का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न*
सुल्तानपुर,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुशभवनपुर द्वारा नगर खेल कुंभ के अंतर्गत जनपद में 23 खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर सिरवारा मार्ग के खेल मैदान पर इन प्रतियोगिताओं के खिलाड़ियों का सम्मान एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। यहां 190 खिलाड़ियों को पदक,प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । जनपद के चार खेल प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वाले खेलो में पेंचक सिलाट/कराटे खेल में स्वर्ण पदक कोमल, काजोल, विभा, दिव्यानी मिश्रा, सुहानी सिंह, अयान खान, अमर यादव, आदर्श तिवारी को मिला। रजत पदक अली खान,प्रांजलि सिंह, अपेक्षा सिंह,अदिति श्रीवास्तव को मिला।कांस्य पदक अंश उपाध्याय,संदली मिश्रा,अनस खान,अवधेश निशाद,प्रदीप निषाद,मोनू को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त बॉक्सिंग, कराटे, स्लो साइक्लिंग, गोला फेंक , कबड्डी, रस्साकसी, दौड़, वॉलीबॉल,बैडमिंटन खेल में भी गोल्ड, सिल्वर ब्राउज़ मेडल दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए नगर पालिका के अधिशाषी अभियंता लाल चंद सरोज ने कहा कि युवाओं को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेलो में प्रतिभाग करना चाहिए। जिससे उनके साथ देश का भी मान बढ़ेगा। अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य शुभेंद्रवीर सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अभाविप नगर खेल कुंभ के माध्यम से राष्ट्र भर में हरेक खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन कर न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को मंच दे रही है वरन खेल प्रतिभाओं की पहचान भी कर रही है। अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ संतोष अंश ने कहा कि खेल से सामाजिक समरता को बढ़ावा मिलता है । कुंभ की भांति अभाविप नगर खेल कुंभ के माध्यम से खिलाड़ियों को एकता के भाव सूत्र में पिरोया जा रहा है। अभाविप नगर खेल कुंभ के माध्यम से खेल भावना को बढ़ावा दे रहा है। आभार ज्ञापन नगर उपाध्यक्ष डॉ पंकज सिंह ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला सह संयोजक विपुल मिश्र ने किया। यहाँ प्रमुख रूप से विद्यालय प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह, प्रान्त सह खेल संयोजक रितिक द्विवेदी, रूद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कला मंच सह संयोजक प्रीति शर्मा, सुमित सिंह, मनीष यादव, शिखर, सत्यम त्रिपाठी, शिवम दुबे, अमन राठौर आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में निःशुल्क प्रवेश प्रारंभ
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में निःशुल्क प्रवेश प्रारंभ
शिक्षक को कक्षा में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना चाहिए है- डॉ संतोष अंश
शिक्षक को कक्षा में स्वस्थ वातावरण का निर्माण करना चाहिए है- डॉ संतोष अंश
खेलो इंडिया के तहत खेल को गांव तक पहुंचाने की कवायत
खेलो इंडिया के तहत खेल को गांव तक पहुंचाने की कवायत
*बसंत पंचमी के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर में कवि गोष्ठी आयोजित की गई*
*बसंत पंचमी के अवसर पर कटका क्लब सामाजिक संस्था द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर में कवि गोष्ठी आयोजित की गई*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा है इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा है इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती,चल रहा इलाज*
*संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को लगी गोली,अस्पताल में भर्ती चल रहा इलाज*
1001036461.jpg
सुल्तानपुर में एक युवक के हाथ में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। बताया जा रहा है जमीनी विवाद में विपक्षियों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। बहरहाल घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले पहुंचाया गया है,वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र कटरा चुग्घूपुर गांव का। जहां इसी गांव के रहने वाले अंश वैभव तिवारी कल प्रयागराज से अपने गांव आया हुआ था। आरोप है कि दोपहर वो अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसके विपक्षी शुभ तिवारी, अमन तिवारी बाइक से आए और शुभ ने इनके ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली अंश तिवारी के बाएं हाथ से छूते हुए गई निकल। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बहरहाल घायल अंश को पहले सीएचसी और फिर वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। अंश की माने तो जुलाई माह में भी विपक्षियों से विवाद हुआ था।

वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर की माने तो पीड़ित युवक और परिजन गोली लगने की बात कर रहे हैं। फिलहाल इलाज किया जा रहा है बाकी डिटेल्स जांच के बाद पता चलेगी,फिलहाल अभी उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।