नैनी के मियावाकी पार्क का भ्रमण कर सकेंगे लोग

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज : नैनी औद्योगिक क्षेत्र में प्रस्तावित दूसरे मियावाकी पार्क की हरियाली लोग करीब से देख सकेंगे। पार्क के अंदर लोगों के आवागमन के लिए मार्ग बनाया जाएगा। नगर निगम औद्योगिक क्षेत्र में पहले पार्क के पास दूसरा मियावाकी पार्क बनाएगा। दूसरे पार्क की लिए योजना बनाई जा रही है। औद्योगिक क्षेत्र में दूसरा मियावाकी पार्क बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस साल जनवरी में तीन करोड़ 94 लाख रुपये स्वीकृत किया है। नगर निगम ने सरकार को डीपीआर भेजकर पार्क निर्माण के लिए चार करोड़ 93 लाख रुपये मांगा था। सरकार से राशि स्वीकृति के बाद नगर निगम ने पार्क निर्माण का काम शुरू किया। सरकार ने नैनी औद्योगिक क्षेत्र के साथ प्रदेश के 21 शहरों में मियावाकी पार्क बनाने के लिए 46 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है।नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि नगर निगम ने औद्योगिक क्षेत्र में पहली मियावाकी पार्क बनाया। पार्क को लोग देखना चाहते हैं, लेकिन इसमें आवागमन की सुविधा नहीं है। लोगों की मांग को देखते हुए क्षेत्र के दूसरे पार्क में पथ बनाया जाएगा। नगर निगम औद्योगिक क्षेत्र के अलावा बसवार और झूंसी में भी एक-एक मियावाकी पार्क बना रहा है।

महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को लेकर संत गदगद, सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया श्रेय

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज :प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों से किया संवाद कथावाचक प्रदीप मिश्र और जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से की मुलाकात

महाकुम्भ की भव्यता-दिव्यता से संतगण अभिभूत, मुख्यमंत्री से की प्रशंसा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज स्थित महाकुम्भ नगर पहुंचे, यहां उन्होंने विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया और साधु संतों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने यहां जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से भेंट कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। इसके बाद वे सदाफल आश्रम स्थित स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने संत समाज के साथ संवाद कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और संतों ने योगी सरकार की तैयारियों की सराहना की।

मुख्यमंत्री सेक्टर 21 में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल हुए। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वे सेक्टर 18 स्थित प्रभु प्रेमी संघ अंबाला शिविर पहुंचे, जहां संतों का सानिध्य प्राप्त किया।

महाकुम्भ 2025 का यह आयोजन 144 वर्षों के पुण्य संयोग में हो रहा है, जिसमें अब तक करीब 52 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं। दिव्य और भव्य महाकुम्भ की सराहना न केवल देशभर के श्रद्धालु कर रहे हैं बल्कि विदेशी पर्यटक भी इसकी भव्यता से प्रभावित हुए बिना नहीं रह पा रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं और साधु-संतों से संवाद करते हुए कहा कि सरकार ने महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए हर प्रयास किए हैं। उन्होंने संत समाज और श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी धार्मिक आयोजनों को इसी भव्यता और दिव्यता के साथ संपन्न

बड़ा ताजिया मोहर्रम कमेटी ने की श्रद्धालुओं की सेवा

- विश्वनाथ प्रताप सिंह

इंसानियत का संगम

प्रयागराज :– प्रयागराज संगम में स्नान करने के बाद लौटते हुए श्रद्धालुओं को बड़ा ताजिया मोहर्रम कमेटी ने बड़ा ताजिया कंपाउंड में उनके रुकने और सोने की व्यवस्था की सोने के लिए बिस्तर और होडने के लिए चादर दिया गया उनका हर तरह से ख्याल किया जा रहा था बड़ा ताजिया मोहर्रम कमेटी के सदस्यों ने रात भर जागकर श्रद्धालुओं की सेवा की नाश्ते में चाय बिस्किट जलेबी दिया गया खाने में तहरी और पूडी कचोरी दिया गया सेवा कार्य में इमरान खान आमिर खान वसीम खान रेहान खान अकरम अर्शी आसिफ खान आदि ने अपनी सेवा दी ।

उन्माद पैदा कर दिया लोग मर रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन हैं-विनय कुशवाहा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज: अव्यवस्था जाम से लोगों का जीना दूभर हो गया।

जो वाहवाही लूट रहे थे आज मौत पर जिम्मेदारी भी ले त्यागपत्र देकर।

प्रयागराज 16 फरवरी।दिव्य भव्य महाकुंभ 144साल बाद ऐसा सुयोग्य नक्षत्र का मिलन अमृत पान करने के लिए गंगा जमुना के संगम पर आने का आवाहन पूरे देश विदेश में मंत्री संत्री के साथ खूब प्रचार प्रसार किया गया जिससें जनता में एक उन्माद पैदा हो गया बुढ़े बुजुर्ग महिला बच्चे नवजवान सब निकल पड़े अमृत पान करने संगम की ओर जिसका नतीजा यह हुआ कि आज भीड़ रोके नहीं रूक रही हैं हर तरफ भगदड़ से मौत हो रही हैं कुछ पता चलता है कुछ का तो पता ही नहीं।इन सब मौतों की जबाबदेही किसकी हैं और जिम्मेदारी किसकी हैं।उक्त बातें सपा प्रदेश सचिव व सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने कहीं उन्होंने कहा कि किसी को आत्महत्या के लिए उकसाना भी कानूनन अपराध है तो जहाँ सैकड़ों लोगों की मौत हो गई हो भगदड़ की वजह से तो इसकी जिम्मेदारी किसके ऊपर होनी चाहिए जिन्होंने लोगों को उकसाया उन्माद पैसा किया और जो लोग आधी अधुरी तैयारी के बीच भव्य दिव्य महाकुंभ का सपना दिखा कर देशभर को प्रयागराज आने का नेवता दिया पर व्यवस्था कुछ नहीं किया ऐसे लोगों को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए क्योंकि वो लोगों को बुला तो लिए लेकिन उनकी जान माल की सुरक्षा करने में नाकाम रहे।

मनुष्य का जीवन वृक्ष पर लगे पके फल के समान है ना जाने फल कब वृक्ष से गिर जाए जिला मंत्री राजेश तिवारी

खाली हाथ आया रे वंदे जाएगा खाली हाथ ही।क्यों खोया है यह मेरा वह तेरा कुछ जाएगा साथ नही

प्रयागराज

sb न्यूज से ब्यूरो चीफ - विश्वनाथ प्रताप सिंह

मनुष्य का जीवन वृक्ष पर लगे पके फल के समान है न जाने फल कब वृक्ष से गिर जाए यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष मेजा रोड प्रयागराज विष्णु प्रकाश उपाध्याय(पप्पू) एवं उनके लघु भ्राता समाजसेवी शिव प्रकाश उपाध्याय से उनके पिता स्व०पं० हरिश्चन्द्र उपाध्याय के एकादशाह कार्यक्रम के दिन उनके ग्राम पंचायत बंधवा मेजा रोड प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं व्यापार मण्डल अध्यक्ष मेजा रोड श्री उपाध्याय एक ही साथ के सहपाठी हैं।दोनों ही सम्भ्रान्त जनों की शिक्षा दीक्षा साथ ही साथ बद्रीनाथ तिवारी इण्टर कॉलेज मेजा रोड प्रयागराज में हुई है।शोक संवेदना व्यक्त करते हुए जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मनुष्य का जीवन वृक्ष पर लगे पके फल के समान है न जाने फल कब वृक्ष से गिर जाए।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मनुष्य को कभी भी अपने धन दौलत एवं शक्ति पर घमण्ड एवं अहंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि ना जाने कितने राजा रंक हो गए और ना जाने कितने रंक राजा हो गए।यह समय परिवर्तनशील है।मनुष्य जो कुछ भी पाता है वह यही से और अन्ततः सबकुछ यही पर छोड़कर जाना होता है और अपने किए गए कर्मानुसार ही उसे अगला जन्म प्राप्त होता है परन्तु यह सर्वथा सत्य है कि बुरे काम का बुरा नतीजा एवं सही काम का सही नतीजा होता है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि वस्तुतः मनुष्य का जन्म इस धरती पर केवल सत्य एवं न्याय को अपने आत्मा में परिलक्षित करने के लिए हुआ है क्योंकि संसार के अन्य प्राणी सत्य एवं न्याय के बारे में कुछ भी नही जानते।कर्म प्रधान है जो जैसा करता है उसे वैसा ही फल प्राप्त होता है।दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति ही मनुष्य के असली धन हैं यदि यह गुण मनुष्य में नही हैं तो उसका मानव जन्म बिल्कुल ही व्यर्थ है।जिला मंत्री ने मानव हित में एक कवित्य भी कहा कि खाली हाथ आया रे वंदे जाएगा खाली हाथ ही,क्यों खोया है यह मेरा वह तेरा कुछ जाएगा साथ नही।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा कितना ही सुन्दर वर्णन मानव चरित्र में वास्तविक जीवन पर प्रकाश डाला गया।जिला मंत्री के एक एक शब्द सदैव मानव कल्याणकारी होते हैं जो हूबहू पवित्र गीता ग्रन्थ से मिलते जुलते हैं।वास्तव में मनुष्य को अपने जीवन में किस तरह जीवन जीना चाहिए उसकी एक प्रसांगिक रुपरेखा जिला मंत्री द्वारा प्रस्तुत की गयी है।इस मार्मिक शोक संवेदना के अवसर पर जिला मंत्री के साथ भूतपूर्व ब्लॉक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला(मुन्नन),व्यापार मण्डल संरक्षक मेजा रोड ई० नित्यानन्द उपाध्याय,समाजसेवी प्रेमशंकर तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,समाजसेवी नीरज तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार शशि कान्त तिवारी,समाजसेवी एवं भाजपा नेता दिनेश तिवारी,अध्यक्ष शिक्षक संघ मेजा मनीष तिवारी,अध्यक्ष सहकारी समिति तेंदुआ कलां राहुल तिवारी,नवयुवक भाजपा नेता अजीत मिश्रा,नवयुवक समाजसेवी हर्ष द्विवेदी,समाजसेवी अजीत शुक्ला,अखिलेश मिश्रा एवं शोकाकुल परिवार सहित क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।

त्रिवेणी संगम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लगाई आस्था की डुबकी, सनातन संस्कृति की भव्यता को किया नमन

- विश्वनाथ प्रताप सिंह

महाकुंभ नगर । त्रिवेणी संगम की पावन धरती पर महाकुंभ 2025 के अंतर्गत केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रद्धा और आस्था के साथ स्नान किया। उन्होंने इसे सनातन सभ्यता, संस्कृति और शाश्वत परंपराओं की जीवंतता का प्रतीक बताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की दिव्य धाराओं में स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का सबसे बड़ा संगम है।

धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि यह आयोजन केवल श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और जीवन दर्शन को विश्व पटल पर स्थापित करने वाला अवसर है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का हर क्षण सनातन परंपराओं की भव्यता को दर्शाता है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणादायक रहेगा।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस आयोजन की भव्यता को विश्व स्तरीय बताया और कहा कि यह केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को सशक्त करने वाला मंच है।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण भी उपस्थित रहे। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने भी त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। मंत्रियों ने माँ गंगा का विधिवत पूजन कर राष्ट्र और जनकल्याण की कामना की।

मंत्री राकेश सचान ने कहा कि महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय संस्कृति की अखंडता और शक्ति का प्रतीक है। यह विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें आस्था और भक्ति की अविरल धारा प्रवाहित होती है।

मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि यह आयोजन उनके लिए केवल स्नान का अवसर नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के मूल तत्वों को आत्मसात करने का माध्यम भी है। पूरे विश्व को वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश देता है।

मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि महाकुंभ 2025 न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है।

तालाब पर कब्जा बरकरार माल गुजारी धनराशि जमा करने से परहेज

पट्टा कहीं और तालाब को बता रहा अपना पट्टा

कोराव,प्रयागराज

sb न्यूज से ब्यूरो चीफ - विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत टीकर तालाब संख्या 334 ख माहों तालाब मस्य पालन हेतु वर्ष 22/2/2022 को पट्टा सोन कली पत्नी शिध्यमणि के नाम से मस्य पालन हेतु पट्टा आवंटन किया गया था छह माह के दर से 17750 रुपया जमा करने हेतु सपथ पत्र दिया गया था पहली किस्त जमा कर रसीद अंकित की गई है जब की शपथ पत्र में यह दर्शाया गया है जैसे ग्राम पंचायत के लोग तालाब का पानी उपभोग करते थे वे लोग करते रहे हमे कोई ऐतराज नहीं होगा लेकिन ग्रामीणों का कहना है पट्टेदार ग्राम सभा के लोगों को पानी यूज करने से मना करता है।यह कहता है मेरे तालाब का आप लोग किसी भी तरह यूज नही कर सकते हैं मैं पट्टा करा लिया हूं। ग्रामीणों ने जब तहसील कोरांव जाकर फाइल निकलवाया तो एक किस्त ही जमा है जो फाइल में रसीद लगाईं गई है। पट्टेदार तालाब का पट्टा गलत कराया है असली तालाब नम्बर 334 ड है ग्रामीणों ने बताया कि लगभग लाखों रुपया माल गुजारी बकाया है। ग्रामीणों ने रजिस्टार कानूनगो से मिल कर नोटिस जारी कराने के लिए मांग कर रहे थे।महा कुम्भ मेला के कारण नोटिस जारी नही सकी है। ग्रामीणों में हरिशंकर सिंह, महबूब खां,नियाज अहमद,मो गौस जूगनू बानो,जयशंकर राजेश कुमार , अरविंद सिंह , ज्ञानचंद सिंह, कन्हैया लालसिंह,आदि ग्रामीणों ने बताया कि तालाब की माल गुजारी नही जमा हो रही है पट्टेदार के पति के बरताव से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने जांच कराते हुए तालाब की माल गुजारी जमा कराते हुए पट्टेदार का पट्टा निरस्त करने हेतु ग्रामीणों ने मांग रखी है।

शुक्रवार को भी अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए 9 पर्चो की हुई बिक्री


- विश्वनाथ प्रताप सिंह

कोरांव, प्रयागराज ,::कोराव प्रयागराज बार एसोसिएशन तहसील कोराव में चुनावी प्रक्रिया वृहस्पतिवार से नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ शुरू हो चुकी है बृहस्पतिवार को जहा 20 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी वहीं शुक्रवार को अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों हेतु 9 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

बताते चले कि तहसील बार एसोशिएशन कोराव के चुनाव की तिथि 7 मार्च को घोषित है नामांकन पत्रों की बिक्री 18 फरवरी तक होगी निर्वाचन अधिकारी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार को अध्यक्ष पद पर 2 मंत्री पद पर 2 उपमंत्री पर 1 आय व्यय निरीक्षक पर 1 वरिष्ठ कार्यकारिणी के 2 कनिष्ठ कार्यकारिण के 1 नामांकन पत्र की बिक्री हुई आगे उन्होंने बताया कि जिसकी सूचना एल्डर कमेटी के चेयरमैन को दे दी गई है अब तक कुल दो दिनों में 29 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व निर्वाचन सचिव त्रिवेणी प्रसाद यादव मौजूद रहे

महाकुंभ नगर में लगी आग पर पाया गया काबू, सेक्टर 19 स्थित नरेंद्रा नंद का पंडाल जला

- विश्वनाथ प्रताप सिंह

महाकुंभ नगर में एक बार फिर आग लगने की सूचना है। बताया जा रहा है कि यह आग सेक्टर 19 स्थित नरेंद्रा नंद के पंडाल में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंच गए हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए हैं।

पुलिस ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया है। फिलहाल मौके पर किसी को जाने की इजाजत नहीं है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार के जान माल की हानी नहीं हुई है।

प्रयागराज मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा ने कहा कि आग पूरी तरह से नियंत्रण में है। यह सेक्टर 19 में कल्पवासियों द्वारा खाली किए गए कुछ पुराने टेंटों में लगी थी। किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है।

महाकुंभ क्षेत्र से उतरने लगी अखाड़ों की धर्मध्वजा, अब संत अपने-अपने स्थानों को रवाना


विश्वनाथ प्रताप सिंह

महाकुंभ वसंत पंचमी का तीसरा अमृत स्नान होने के साथ ही महाकुम्भ क्षेत्र से अखाड़ों की धर्मध्वजा उतरने लगी है। मंगलवार को निर्मल और नया उदासीन अखाड़े की धर्मध्वजा उतारी गई। मेला क्षेत्र में स्थापित गुरु ग्रंथ साहिब को कल्याणी देवी स्थित पक्की संगत ले जाया गया। इसी के साथ अखाड़ों के संत अपने अपने स्थानों को रवाना होने लगे। काफी संत कनखल हरिद्वार स्थित मुख्यालय की ओर कूच कर गए तो कई लोग दिल्ली, पंजाब आदि की तरफ रवाना हुए।नया उदासीन अखाड़े की धर्मध्वजा भी उतारी गई। वहीं बड़ा उदासीन अखाड़े की धर्मध्वजा सात फरवरी को उतरेगी और आठ को संत यहां से कीडगंज मुख्यालय जाएंगे। कुछ दिनों तक रमता पंच कीडगंज में ही विश्राम करेगा और उसके बाद आगे की यात्रा पर निकलेंगे।अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए संगम पर की गई बैरिकेडिंग भी अब उखाड़ी जा रही है। यह बैरिकेडिंग अखाड़ों के स्नान के वक्त आम श्रद्धालुओं को वहां तक जाने से रोकने के लिए लगाई गई थी।अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने मौनी अमावस्या के दिन हुई घटना के बाद श्रद्धालुओं की मुस्लिम समाज की ओर से की गई सेवा की सराहना की है। कहा कि कोरोना काल में भी देश में इसी तरह भाई चारे का संदेश दिया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिषद ने उन कट्टर मुस्लिमों का विरोध किया था जो अपने कृत्यों से सनाधन धर्म को बदनाम करना चाहते हैं। कहा कि मैं यही चाहूंगा कि प्रयागराज से अच्छा संदेश पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित पूरे विश्व में जाए।अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने महाकुम्भ हादसे में मारे गए लोगों के शव गंगा में फेंके जाने के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जया बच्चन को डिप्रेशन हो रहा है, उन्हें इसका इलाज कराना चाहिए, मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें ताकि वे ऐसे बयान न दें क्योंकि बच्चन परिवार से सभी प्रेम रखते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या जया बच्चन के पास कोई प्रमाण है, क्या कोई वीडियो देखा है। उन्हें हिन्दू और सनातन विरोधी बातें नहीं बोलनी चाहिए।