जनता की समस्याओं का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता: केशव मौर्य
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने कैम्प कार्यालय, 7-कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित फरियादियों से मिलकर उनके मुद्दों का गम्भीरता से समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि जनता की हर समस्या का त्वरित और संतुष्टिपूर्ण समाधान किया जाए, और इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी तय करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
मौर्य ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी न हो, और हर समस्या का समाधान समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से भूमि विवाद, अवैध कब्जे और उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से हल करने की आवश्यकता को रेखांकित किया, और जहां जरूरी हो, वहां कठोर कार्रवाई करने की बात कही। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार जनता की समस्याओं का निराकरण अपने कार्यकाल की सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है, और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
जनता दर्शन के दौरान, मौर्य ने एक-एक फरियादी की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का समाधान इस तरह किया जाए कि शिकायतकर्ता पूरी तरह संतुष्ट हो और उन्हें बार-बार समस्याओं का समाधान करवाने के लिए दौड़ना न पड़े। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों और बुजुर्गों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं को उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, अवैध कब्जों, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, अतिक्रमण हटाने, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी से संबंधित थीं। उप मुख्यमंत्री ने फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनके मुद्दों को सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।







लखनऊ, बिजनौर। रविवार देर शाम को लखनऊ के बिजनौर क्षेत्र के घसियारी मोहल्ला में एक 28 वर्षीय महिला पूजा राजपूत, मृत अवस्था में अपने कमरे में बेड पर पड़ी मिली। उसकी मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन उसके गले पर कसाव के निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
- सर्वदलीय बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने भी सदन के सुचारू संचालन पर जोर दिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। 18 फरवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र आरंभ होगा और 5 मार्च तक सदन चलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
लखनऊ । माघी पूर्णिमा स्नान के अवसर पर की गयी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सन्दर्भ में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशान्त कुमार द्वारा कहा गया कि बुधवार को महाकुम्भ 2025 का पांचवां स्नान था, इसके उपरान्त महाशिवरात्रि का स्नान शेष है। मौनी अमावस्या की दु:खद घटना से सीख लेकर बिल्ड बैंक बेटर की तकनीक अर्थात पहले से और बेहतर करने का प्रयास किया गया। इसके लिए कम्युनिटी फीडबैक शामिल किए जाने के लिए वहां कार्यरत अधिकारी एवं श्रद्धालुओं की कठिनाई सभी को शामिल करके बेहतर प्रबन्धन तकनीक अपनाई गई थी, जिसका परिणाम है कि इस महाकुम्भ में आज तक लगभग 46 से 47 करोड़ जनता द्वारा स्नान किया गया है।
लखनऊ । थाना महेशगंज जिला प्रतापगढ़ में विगत चार माह पूर्व नाबालिक ब्राह्मण बेटी का अपहरण उसी गांव का दलित युवक कर लिया,जिसकी एफआई दर्ज कराई गई थाना प्रभारी बेटी के बरामदी के प्रति उदासीन रहे,सवर्ण आर्मी टिम प्रतापगढ़ जिला प्रशासन प्रतापगढ़ से बेटी को बरामद किए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस महानिरीक्षक तक तक पत्र दिया गया।
Feb 18 2025, 18:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
5.5k