त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : तमाम बाधाओं को पार कर इस जिले में दो बड़े आदिवासी चेहरों ने हासिल की जीत

गरियाबंद- जिला पंचायत में सदस्य के चुनाव में गरियाबंद जिले के दो बड़े आदिवासी चेहरों ने तमाम बाधाओं को पार करते हुए जीत हासिल की. जिला पंचायत के 4 क्षेत्रों के मतदान में भाजपा समर्थित दो, कांग्रेस समर्थित एक और एक निर्दलीय ने जीत हासिल की. 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में में गरियाबंद जिले के गरियाबंद और मैनपुर ब्लॉक के 315 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ. जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संजय नेताम ने इस बार क्षेत्र क्रमांक 7 से चुनाव लड़ा था. संजय को हराने विरोधियों ने कांग्रेस से ही दो पदाधिकारियों को मैदान में उतार दिया था, जिसका चुनाव परिणाम पर असर नहीं दिखा.

कांग्रेस अधिकृत संजय नेताम को कुल 14877 मत मिले, वहीं महिला कांग्रेस अध्यक्ष को 5719 मत मिले थे. इस तरह से प्रतिद्वंदी बने अपने ही पार्टी के साथी से संजय ने 9158 मतों से जीत दर्ज किया. विरोधियों को पटकनी देने संजय के पुराने रणनीतिकार और उनके युवा टीम की भूमिका अहम रही.

लोकेश्वरी तीसरी बार बनी जिपं सदस्य

पिछली दो बार क्षेत्र क्रमांक 7 से चुनाव लड़ कर जीत दर्ज कराने वाली आदिवासी नेत्री लोकेश्वरी नेताम ने इस बार क्रमांक 8 से लड़ कर अपनी बादशाहत बरकरार रखी. निर्दलीय लड़ने वाली लोकेश्वरी ने कुल 19293 मत हासिल किए. जबकि भाजपा की प्रयासी सूरती ध्रुवा को 6405 मत लेकर दूसरे और कांग्रेस की सरस्वती नेताम 6213 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहीं.

भाजपा ने दो सीट के साथ खाता खोला

पहली बार राजनीतिक मैदान में उतर 34 साल के युवा चेहरा गौरी शंकर कश्यप को क्षेत्र क्रमांक 9 से 7065 मतों के अंतर से जीत हासिल हुई. पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी होने के बाद से कई बड़े नेताओं के विरोध का सामना कर रहे गौरी को संघ और विहिप का साथ मिला. एससी केटेगिरी में आने वाले गौरी अध्यक्ष के प्रबल दावेदार हैं. क्षेत्र क्रमांक 6 से भाजपा की लालिमा ठाकुर मैदान में थी, जिन्होंने 18746 मत हासिल किया, जबकि प्रतिद्वंदी सुरेखा नागेश 11622 मत हासिल कर सकीं. इस तरह से 5500 मतों से लालिमा ने जीत दर्ज की.

कई बड़े नेताओं के साख पर उठे सवाल

क्षेत्र क्रमांक 9 से जीत कर जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं कांग्रेस की महिला नेत्री स्मृति ठाकुर ने इस बार यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष उमेश डोंगरे को मैदान में उतारा था, लेकिन उमेश को केवल 4124 मत मिले. यहां भाजपा के बागी अरुण ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे. पंचायत चुनाव में पूर्व विधायक डमरू धर पुजारी के भाई दशरथ उरमाल के सरपंच का चुनाव हार गए.

पूर्व विधायक की धर्मपत्नी और बहू को मिली हार

इसी तरह पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी की धर्मपत्नी सरपंच व बहू जनपद सदस्य का चुनाव हार गईं. मैनपुर में भी विधायक जनक ध्रुव अपने कई करीबियों के लिए चुनाव प्रचार किया था, लेकिन उनमें से ज्यादातर को हार का सामना करना पड़ा. गरियाबंज जिला सरपंच संघ अध्यक्ष रहे बलदेव इस बार पंच की कुर्सी नहीं बचा पाए.

22 फरवरी को होगी साय कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र पर होगी चर्चा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक 22 फरवरी, शनिवार को आयोजित की जाएगी। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी, जिसमें आगामी विधानसभा के बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा, सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों पर भी मंथन किया जा सकता है। बैठक में सरकार के आगामी एजेंडे को लेकर भी अहम फैसले लिए जाने की भी संभावना है।

सरकारी कर्मचारियों की मनमानी पर सख्ती: स्कूल निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 13 शिक्षक-कर्मचारी, शोकॉज नोटिस जारी

धमतरी- जिले में संचालित सभी स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था और शिक्षकों की उपस्थिति की निगरानी के लिए कलेक्टर नम्रता गांधी ने सभी अधिकारियों को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है. इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर रीता यादव ने डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया. वे सुबह 10 बजे स्कूल परिसर में पहुंची और स्कूल में कार्यरत शिक्षकों तथा उनकी उपस्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान 13 शिक्षक-कार्यालयीन स्टाफ निर्धारित समय पर स्कूल में उपस्थित नहीं मिले.

निरीक्षण के दौरान प्रभारी प्राचार्य पूनम पाण्डेय, व्याख्याता मनोज साहू, प्रदीप शर्मा, तृप्ति जाचक, कमलेश कुमार साहू, व्याख्याता एलबी रंजना साहू, भारती ठाकुर, ज्योति सोनकर, सहायक शिक्षक खोमेश्वरी, कुमारी नेहा वर्मा, सहायक ग्रेड 02 आनंद ठाकुर, सहायक ग्रेड 03 सरोज गुरूपंचायन और प्रधानपाठक सुभद्रा कश्यप अनुपस्थित रहे. कलेक्टर के निर्देश पर अनुपस्थिति सभी शिक्षकों और स्टॉफ कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की शासकीय कार्य अवधि सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक निर्धारित की गई है. इसी तरह शिक्षकों को स्कूलों में निर्धारित पालियों अनुसार समय पर पहुंचकर विद्यार्थियों को पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल में निर्धारित समयों पर शिक्षकों और अन्य कार्यालय स्टॉफ की अनुपस्थिति से विद्यार्थियों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव तो पड़ा ही, साथ ही शिक्षा संबंधी अन्य कार्यों के संचालन में भी विलंब हुआ है. इस आधार पर अनुपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं.

धमतरी जिला पंचायत की 6 में से 5 सीटों पर भाजपा की जीत, सीएम के समधी ने भी जीता चुनाव

रायपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी भाजपा का जलवा है. धमतरी जिले की 6 जिला पंचायत सदस्य सीट में से 5 पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समधी टीकाराम कंवर भी धमतरी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत गए हैं. उन्हें भाजपा की ओर से क्षेत्र क्रमांक 9 से प्रत्याशी बनाया गया था. इस क्षेत्र में पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें टीकाराम कंवर ने उत्तम कुमार मरकाम को हराया.

इसके अलावा धमतरी जनपद पंचायत की 25 में से 18 और मगरलोड जनपद पंचायत की 23 में से 15 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. भाजपा धमतरी जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने इस जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के भरोसे का नतीजा बताया.

भाजपा ने अबकी बार निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर कार्टून के जरिए कसा तंज

रायपुर- छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस पर हमले के लिए कार्टून को एक जरिया बना लिया है. इन कार्टूनों के जरिए कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पार्टी के आला नेताओं पर तंज कसती रहती है. अबकी बार निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर कार्टून के जरिए तंज कसा है. 

सोशल मीडिया पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने कार्टून जारी कर कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आला नेताओं को निशाने पर लिया है. निकाय परिणाम के जारी होने से पहले ही कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल प्रभाव से पंजाब की कमान सौंप दी थी. ऐसे में निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी कौन लेगा, इसको लेकर पार्टी में मचे कश्मकश को उजागर किया है.

बता दें कि निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद अब तक न तो दीपक बैज ने जिम्मेदारी ली है, और न ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने, जिन्होंने अंबिकापुर में चुनाव के दौरान अगला चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ने वाला बयान देकर राजनीतिक सनसनी पैदा करने के बाद बयान से पलटते हुए नगरीय निकाय चुनाव में अंबिकापुर क्षेत्र में सिंहदेव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कहने का दावा किया था.

नई पारी से पहले गंगा मैया का आशीर्वाद, प्रयागराज महाकुंभ के लिए नवनिर्वाचित पार्षदों के साथ मेयर मीनल चौबे रवाना

रायपुर-  नगर निगम रायपुर में 15 साल बाद भाजपा बड़ी जीत के साथ लौटी है. जिसे लेकर पार्टी में खुशी का माहौल है. अब नई पारी की शुरुआत करने से पहले नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे आज 40 से ज्यादा पार्षद के साथ महाकुंभ यात्रा के लिए रवाना हो चुकी है. कुल 150 लोग लग्जरी बस में प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं. विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में यह यात्रा हो रही है. उन्होंने यात्रा में विपक्ष को भी आमंत्रित किया.


विपक्ष को भी साथ ले जाएंगे : विधायक राजेश मूणत


विधायक राजेश मूणत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को महाकुंभ लेकर जा रहे हैं. यहां कोई नगर निगम नहीं लेकर जा रहा है. हां लेकिन विपक्ष भी अगर आस्था के केंद्र में डुबकी लगाना चाहते हैं, तो उनको भी ले जाएंगे, उसमें कोई बड़ी बात नहीं है, हम सभी जा रहे हैं. शुभ काम करने के पहले पूजा पाठ पद्धति से इसकी शुरुआत करते हैं. हम सब मिलकर प्रगति के मार्ग को आगे लेकर जाएं. कोई भी शुभ काम करने से पहले पूजा पाठ करने जा रहे हैं. शहर के विकास में सभी हम सहयोग देंगे. शहर का डेवलपमेंट करेंगे. इस आस्था के साथ हम महाकुंभ जा रहे हैं.


महाकुंभ से आने के कुछ दिन के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा : मीनल चौबे


महापौर मीनल चौबे ने कहा कि 15 वर्षों के बाद नगर निगम में भाजपा की सरकार आई है. बहुत प्रसन्न विषय है. सब की इच्छा थी कि पदभार ग्रहण के लिए महाकुंभ स्नान करने जाना है. हमारी इच्छा पूरा करने के लिए भाजपा संगठन से रमेश ठाकुर और राजेश मूणत को मैं धन्यवाद व्यक्त करती हूं. विश्वास के साथ रायपुर शहर की जनता ने हमको चुना है. ईश्वर से हम प्राथना करेंगे शहर का अच्छा विकास हम करेंगे.

व्हाइट हाउस में गंगाजल छिड़कर शपथ लें : विधायक पुरंदर

मिश्रा


पुरंदर मिश्रा ने कहा कि विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में प्रयागराज जा रहे हैं. जितने पार्षद जीते हैं. सभी जा रहे हैं. उन पार्षदों में 1 के साथ 1 फ्री है. चारों विधानसभा के लोग जा रहे हैं. मैं अपील करता हूं कि 15 साल से कूटनीति के कारण गंदे हुए व्हाइट हाउस में गंगाजल छिड़कर शपथ लें.

ज्ञात हो कि रायपुर नगर निगम में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 15 साल बाद महापौर पद पर कब्जा जमाया. महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने 1,53,290 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं रायपुर के 70 वार्डों में भी भाजपा का दबदबा दिखा, जहां 70 में से 60 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजयी हुए.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर आंतरिक षड्यंत्र और उपेक्षा का लगाया आरोप, कहा – चुनाव में स्थानीय नेताओं ने नहीं किया सहयोग

राजनांदगांव- जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष और जिला साहू समाज के अध्यक्ष भागवत साहू ने कांग्रेस पार्टी पर आंतरिक षड्यंत्र और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इस संबंध में अवगत कराया था. भागवत साहू ने आज प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता लेकर संगठन पर कई आरोप लगाए. वर्तमान में जिला पंचायत चुनाव में हारने के बाद पार्टी द्वारा कोई सहयोग नहीं करने की बात भी कही.

भागवत साहू ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 03 टेरेसरा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया था, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने उन्हें किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं दिया. इसके विपरीत शहर और ग्रामीण क्षेत्र के कुछ नेताओं ने मिलकर साजिशन उनकी हार सुनिश्चित की.

कांग्रेसी नेताओं ने बागी प्रत्याशी के लिए किया काम

उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए समर्पित होकर काम किया. बावजूद इसके पार्टी नेतृत्व ने उन्हें उपेक्षित किया. नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए भागवत साहू ने कहा कि डोंगरगढ़ के वर्तमान विधायक ने बागी प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार किया. उन्होंने पूर्व जिला अध्यक्ष नवाज खान पर गंभीर आरोप लगाया. उनका है कि इन नेताओं ने धन बल और बाहुबल का इस्तेमाल कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराकर बागी प्रत्याशी अंगेश्वर देशमुख को जिताने का काम किया.

कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी चरम पर होने का लगाया आरोप

भागवत साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, मैंने पार्टी नेतृत्व को समय रहते स्थिति से अवगत कराया था, लेकिन मेरी बात को अनदेखा किया गया. मुझे भ्रमित किया गया और बागी प्रत्याशी को खुलकर समर्थन दिया गया. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस घटना से कांग्रेस पार्टी की छवि को गहरा नुकसान हुआ है और बहुसंख्यक साहू समाज में असंतोष फैल गया है. भागवत ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक गुटबाजी चरम पर है. कुछ नेता पार्टी को कमजोर करने में लगे हैं. मैं जब खुद न्याय पाने में असफल हूं तो कार्यकर्ताओं को कैसे न्याय दिला पाऊंगा? ऐसी स्थिति में अध्यक्ष पद पर बने रहना उचित नहीं है.

स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया नमन

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने त्याग और तपस्या की प्रतिमूर्ति स्वामी रामकृष्ण परमहंस की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना के दैदीप्यमान प्रकाश स्तंभ थे। उन्होंने अपने जीवन के माध्यम से भक्ति, प्रेम, त्याग और मानवता के उच्च आदर्शों को चरितार्थ किया। वे मानते थे कि सभी धर्मों का सार प्रेम, न्याय और परोपकार में निहित है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने तपस्या, सत्संग, स्वाध्याय और साधना को जीवन का अभिन्न अंग मानते हुए आध्यात्मिक जागरण पर बल दिया। उनके विचारों से प्रेरित होकर स्वामी विवेकानंद ने संपूर्ण विश्व को भारतीय संस्कृति के आध्यात्मिक जीवनमूल्यों का परिचय कराते हुए मानव सेवा का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस मानवता के सच्चे उपासक थे। उनका जीवन, त्याग और आध्यात्मिक दर्शन संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मुख्यमंत्री श्री साय ने आह्वान किया कि हम सभी स्वामी रामकृष्ण परमहंस के आदर्शों को आत्मसात कर मानवता की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दें, जिससे समाज में प्रेम, शांति और सद्भावना का विस्तार हो और हर व्यक्ति परस्पर सम्मान, करुणा और सहयोग की भावना से प्रेरित होकर एक समरस और सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।

चुनावी नतीजों के बाद विधायक पुरंदर ने कहा – कांग्रेस को अब बोरिया बिस्तर बांधकर इटली चले जाना चाहिए

रायपुर- चुनावी नतीजों के बाद विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. निकाय के नतीजों और पंचायतों के रुझानों को लेकर कांग्रेस पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा, बोरिया बिस्तर बांधकर कांग्रेस को इटली चले जाना चाहिए. पंजाब का दायित्व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया गया है. हिमालय भी पास है, वही से तप करने निकल जाना चाहिए.

पुरंदर मिश्रा ने नैतिकता के आधार पर दीपक बैज को इस्तीफा देने की ओर इशारा करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ छोड़कर बैज को ओडिशा शिफ्ट हो जाना चाहिए. हार हुई, जनादेश स्वीकार करने के लिए होता है.

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

रायगढ़/बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के दो जिलों में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दर्दनाक हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. 

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. भाटापारा- निपनिया मार्ग में तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया. महिला पुनिता धुव की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. मौके पर प्रशासन पहुंचा है. मामला भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम कडार का है. 

जानकारी के मुताबिक, भाटापारा-निपनिया मार्ग पर एक हाइवा तेजी से आ रही थी. इस दौरान हाइवा अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रही महिला को रौंद दिया. दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने मार्ग पर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करना शुरू कर दिया है. ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि रफ्तार पर लगाम लगाई जाए. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं वाहन चालक को पकड़ लिया गया है.


रायगढ़ में मौत बनाकर आई हाइवा 

दूसरा बड़ा हादसा रायगढ़ शहर से लगे काशीराम चौक पर हुआ है. यहां तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गई. ग़ुस्साये लोगों ने मौके पर सड़क जाम कर दिया. कुछ लोग गाड़ी पर पथराव करने लगे. पुलिस के रोकने पर भीड़ और भड़क गई. मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने वाहन के चक्के में दबे मृतक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हाइवा को जब्त किया है.