कमीशन मांगने वाला VDO निलंबित: 21 लाख के काम में 2.10 लाख कमीशन मांगने का आडियो वायरस,CDO ने दिए निर्देश
नितेश श्रीवास्तव
भदोही जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। सुरियावां ब्लॉक के जमुनीपुर अठगांवा के ग्राम विकास अधिकारी ( VDO) संतोष कुमार को कमीशन खोरी के आरोप में निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई एक ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद की गई ,जिसमें VDO काम के एवज में कमीशन की मांग करते हुए सुन जा सकते हैं। मामला 15 फरवरी का है। जब मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवकांत द्विवेदी के मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप भेजा गया इस क्लिप में VDO संतोष कुमार गांव में हुए 21 लाख रुपए के कार्य का 10 प्रतिशत यानी 2 लाख 10 हजार रुपए कमीशन की मांग कर रहे थे। उन्होंने शिकायत की उन्हें सिर्फ डेढ़ लाख रुपए ही मिले हैं।
इतनी ही नहीं आडियो में छह टाली मिट्टी डालने के काम में 44 हजार रुपए की भी बात की गई। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने तत्काल कार्रवाई करते हुए VDO को निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए भदोही के खंड विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 15 दिनों में आरोपपत्र दाखिल करने और 30 दिनों में पूरी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर न केवल कानूनी कार्रवाई की जाएगी, बल्कि विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को भी पत्र लिखा जाएगा।
Feb 18 2025, 16:46