*दो महीने से गायब युवक का शव गांव की पोखरी में मिला,कस्बे में सड़क पर जाम लगा कर परिजनों ने की कार्रवाई की मांग*
खजनी गोरखपुर।।थाना क्षेत्र के पड़ियापार गांव में एक युवक बीते 17 दिसंबर 24 को रात लगभग 8 बजे अपने घर से गांव के ही दो व्यक्तियों के बुलाने पर गया था। परिवार के लोगों ने युवक की हत्या कर शव को पोखरी में फेंकने का आरोप लगाया था। दो महीने बाद आज 17 फरवरी 2025 को लगभग 4.30 बजे युवक का शव उसी पोखरी में बरामद हुआ।
लंबे अरसे से पुलिस के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के पास युवक की तलाश की मांग को लेकर चक्कर लगा रहे परिवारजनों और निकट संबंधियों के सब्र का बांध फूट पड़ा। आज शाम खजनी कस्बे के मुख्य चौराहे पहुंचकर आक्रोशित स्वजनों ने सड़क पर लेट कर रास्ता जाम करने लगे। कस्बे में हंगामा देख कर स्थानीय पुलिस के हांथ पांव फूल गए। थाने के दर्जनों पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। किंतु मृतक के पुत्रों उनके सहयोगी साथियों और परिवार की महिलाओं ने कुछ भी सुनने मानने से इंकार करते हुए पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए आरोपितों के विरुद्ध कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते रहे। इस बीच मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी उदय प्रताप सिंह तहसीलदार नरेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क से उठाया कस्बे में यातायात व्यवस्था सामान्य कराते हुए। पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए कार्रवाई शुरू की। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने गांव के दो संदिग्ध लोगों को थाने में ले आ कर से पूछताछ भी शुरू कर दी।
इस दौरान मृतक मोहन निषाद की पत्नी रीना देवी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के दो व्यक्ति दो महीने पहले 17 दिसंबर 24 को उनके पति मोहन को रात 8 बजे घर से बुलाकर ले गए थे। बीते दो महीने से मोहन निषाद का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। परिवार के लोग मोहन की तलाश में हर संभावित स्थानों पर करते हुए निराश हो गए थे।
आज अपराह्न 4.30 बजे पोखरी में शव मिलने पर गांव के लोगों ने उन्हें सूचना दी थी। मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी और बच्चों ने कपड़े और शव देख कर उसकी शिनाख्त कर ली। युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया।
बता दें कि बीते 17 दिसंबर 24 को युवक के गांव की पोखरी में डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस उसकी तलाश में घंटों तक हलकान हुई थी।उस दौरान सबेरे लगभग 9 बजे थाने में पुलिस को सूचना दी गई कि पड़ियापार गांव के निवासी मोहन पुत्र रामप्रीत उम्र लगभग 40 वर्ष गांव के पोखरी में डूब गए हैं। मौके पर पहुंचे तत्कालीन थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने देखा तो पोखरी जलकुंभियों से भरी मिली और किनारे पर सिर्फ घुटनों तक पानी था। घटना की सूचना एसडीआरएफ को दी गई किंतु जलकुंभी के कारण पोखरी में प्रवेश करना मुश्किल था। आखिरकार दो दिनों तक जलकुंभी की सफाई के लिए मजदूरों को लगा कर सफाई और तलाश की गई थी। साथ ही पुलिस ने युवक के गायब होने की सूचना पर खजनी थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली थी, किंतु कुछ दिनों बाद उसकी तलाश और जांच पड़ताल शिथिल पड़ गई थी। मृतक मोहन निषाद पुत्र रामप्रीत मेहनत मजदूरी का काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था। आज शाम मृतक के पिता रामप्रीत पुत्र रामदुलारे मां तथा पत्नी रीना देवी पुत्र सूरज, शिवानंद, कृष्णा और बेटी सीता गांव और पट्टीदारी के लोगों के साथ खजनी कस्बे में थाने के सामने पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
Feb 18 2025, 12:26