भदोही के सौ शैय्या अस्पताल में शुरू होगी इमरजेंसी, बेहतर होगी सुविधाएं
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सरपतहां स्थित सौ शैय्या अस्पताल में धीरे-धीरे स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने लगी है। ओपीडी शुरू होने के करीब तीन साल बाद अब इमरजेंसी सेवा शुरु करने की तैयारी में अस्पताल प्रशासन लग गया है। शासन को पत्र भेजकर इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर (ईएमओ) की तैनाती की मांग की गई है। सब कुछ ठीक रहा तो दो से तीन महीने में अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएगी।करीब डेढ़ दशक पूर्व सौ शैय्या अस्पताल की नींव 2008 में पड़ी थी।
करीब 14 करोड़ रुपये की लागत वाला अस्पताल भ्रष्टाचार के कारण पूर्ण नहीं हो सका, लेकिन 2022 में शासन के निर्देश पर ओपीडी शुरू कर दी गई। ओपीडी में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज उपचार कराने के लिए आते हैं। अस्पताल में डायलिसिस यूनिट सहित बर्न यूनिट संचालित है। इसके अलावा टीबी अस्पताल और सिटी स्कैन भी जल्द ही शुरू होगी। इमरजेंसी शुरु करने के लिए प्रारंभिक तौर पर ईएमओ, स्ट्रैचर, बेड के अलावा दवा की जरूरत होती है। अस्पताल में संचालित ओपीडी भवन के दो कक्ष में दवा रखी गई थी, जिसे अब खाली कर दिया गया है। अभी एक कक्ष में दवा है, उसे भी खाली किया जा रहा है। ये सभी दवाएं ड्रग वेयर हाउस की थी। यही पर इमरजेंसी सेवा शुरु करने की तैयारी है।
इसके लिए शासन को पत्राचार करके ईएमओ की मांग किया गया है। यहां डॉक्टर और नर्स की तैनाती पहले से हैं। सीएमएस डॉ. एसके पासवान ने बताया कि इमरजेंसी सेवा शुरु करने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर विभाग के उच्चाधिकारियों से बातचीत की गई है। शासन से ईएमओ की मांग की गई। जरूरत पड़ने पर चिकित्सक की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देना पहली प्राथमिकता होगी।
अधूरे भवन होंगे पूर्ण, पूरी क्षमता से चलेगा अस्पताल
ज्ञानपुर। अस्पताल परिसर में ओपीडी भवन के बगल में करीब ढाई करोड़ की लागत से चार अधूरे बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके पूर्ण होने के बाद पूरी क्षमता के साथ अस्पताल का संचालन होगा। इसके बाद इमरजेंसी को अन्य बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अभी प्रारंभिक तौर पर इमरजेंसी शुरु करने की तैयारी चल रही है। मई से इसका संचालन किया जा सकता है। दो बजे के बाद अस्पताल में विरान पड़ जाता है। इमरजेंसी शुरु होने के बाद चहल- पहल बनी रहेगी।
Feb 17 2025, 20:13