निकाय चुनाव में हार की समीक्षा करेगी कांग्रेस : पूर्व मंत्री डहरिया बोले – हार की जिम्मेदारी हम सबकी, BJP ने सरकारी मशीनरियों का किया दुरुपयोग

रायपुर-  नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की करारी हार हुई. पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस इस हार की समीक्षा करेगी. इस मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, हार की जिम्मेदारी हम सबकी है. बीजेपी ने सरकारी मशीनरियों का दुरुपयोग भी किया है. हार की जिम्मेदारी कलेक्टिव लीडरशिप की जिम्मेदारी है.

हार के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफा की मांग हो रही है. इस पर डहरिया ने कहा कि चुनाव हारने के बाद इस तरह की बातें आती है. इस तरह के चुनाव में परिणाम सत्ता के पक्ष में जाता है. भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया, डराने धमकाने का काम किया. शराब और पैसे खुलकर बांटे गए. भाजपा का प्रत्याशी खुलेआम नोट बांटते हुए पकड़ा गया.

भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए क्या रणनीति होगी ? इस पर पूर्व मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि हार की समीक्षा होगी. हाई कमान भी इस पर ध्यान दे रहा है. पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पहले चरण का मतदान हो रहा है. नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया, इस तरह के हथकंडे इस चुनाव में भी अपनाए जा रहे हैं. इसके बावजूद ग्राम पंचायत के चुनाव में कांग्रेस की स्थिति अच्छी रहेगी. हमारे बहुत से प्रत्याशी जीतेंगे.

रमन सिंह के कार्यकाल में सबसे ज्यादा हुआ धर्मांतरण

कांग्रेस के आपसी झगड़ों का परिणाम जनता भोग रही है. अरुण साव के इस बयान पर शिव डहरिया ने कहा, धर्मांतरण इनका चुनावी शिगुफा है. रमन सिंह के कार्यकाल में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुए. हमारे सरकार के समय इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया. हमारे कार्यकाल में एक दो घटनाएं सामने आई है, उस पर तत्काल कार्रवाई की गई.

कांग्रेस में खुलकर बात रखने की स्वतंत्रता : डहरिया

नगरीय निकाय चुनाव में हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर भड़ास निकाल रहे और जिम्मेदार जिलाध्यक्षों पर कार्यवाही की मांग कर रहे. इस मामले में पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा, हमारी पार्टी में इतनी स्वतंत्रता है कि कार्यकर्ता अपनी बात रख सकते हैं. आने वाले समय में समीक्षा बैठक होगी. सभी पर खुलकर चर्चा होगी और उस पर कुछ ना कुछ निष्कर्ष सामने आएगा. हार की जिम्मेदारी हम सबकी है, इस पर चर्चा होगी.

डिप्टी सीएम अरुण साव का कांग्रेस पर हमला, कहा- दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ के नगर निगमों में भी शून्य पर रही, लगातार बढ़ रही शून्य की ओर…

रायपुर- छत्तीसगढ़ में भाजपा के बढ़ते जनाधार और सरकार की 13 महीने की उपलब्धियों को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने नगर निगम चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है. हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया और अब गांवों में विकास का नया अध्याय शुरू हो चुका है. इसके साथ ही साव ने कांग्रेस के अंदर कलह पर कहा कि कांग्रेस शून्य की ओर बढ़ रही है, और यह लड़ाई अब और बढ़ेगी।

प्रेस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने नगर निगम चुनाव में भाजपा को जबरदस्त जनादेश दिया है. नगर निगम की जनता ने पार्षद को जीत दिलाई है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. सरकार ने जो कार्य किए हैं, उनमें मोदी की गारंटी को पूरा किया, स्वीकृति पखवाड़े का आयोजन किया, अनुकंपा नियुक्ति को पूरा किया और नगर की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी काम किया.

अरुण साव ने भाजपा की प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमने 3100 रुपये प्रति क्विंटल सोने के रूप में खरीदी. 70 लाख माताओं और बहनों को महतारी वंदन राशि दी. तेंदू पत्ता संग्राहकों को लाभ पहुंचाया और कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया.

अरुण साव ने यह भी बताया कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में 55.41 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार पंचायतों में भी विजय प्राप्त करेंगे और विकास को बढ़ावा देंगे. अरुण साव ने शहरों के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया.

उन्होंने कहा कि मतदान के पहले चरण में 27,210 पंचायतों और 911 जनपद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. गांवों में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है. प्रचार रैलियां निकल रही हैं, समूहों में लोग घूम रहे हैं, पोस्टल बैलेट प्रक्रिया जारी है और मतदान को लेकर गांवों में उत्साह दिख रहा है. भाजपा के प्रत्याशी पंचायतों में मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. जिला व जनपद पंचायतों के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से प्रदेश में सुशासन दिख रहा है. जनता का भाजपा पर विश्वास बढ़ रहा है और अनुकूल परिणाम आने की उम्मीद है. गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना का पहले रुका हुआ विकास कार्य अब गति पकड़ चुका है. अब तक 8 लाख से अधिक हितग्राहियों को किस्त मिल चुकी है और कई परिवारों का गृह प्रवेश कराया गया है. भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जीतकर आएंगे और गांवों के विकास को नई दिशा देंगे.

शून्य की ओर बढ़ रही कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कांग्रेस पार्टी के हालात जो हैं, पांच साल सरकार में रहकर आपस में लड़े हैं, जिसे जनता ने भुगता है. विष्णु के सुशासन में ऐतिहासिक सफलता मिली है. दिल्ली में शून्य पर आउट, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में शून्य पर आउट, कांग्रेस पार्टी शून्य की ओर बढ़ रही है.

अमरजीत भगत के बयान पर अरुण साव का पलटवार

अमरजीत भगत के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेस के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यह लड़ाई आगे और बढ़ती हुई दिखाई देगी. कांग्रेस आपस में ही लड़ती हुई दिखाई देगी. उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. वे केवल अपनी चिंता करेंगे, इन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस शून्य की ओर जा रही है.

पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, सुरेंद्र पाटनी और पैनलिस्ट डॉ. किरण बघेल की मौजूदगी रही।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : मत पत्र में सरपंच प्रत्याशी का छाप बदलने पर विवाद, दो घंटे तक बाधित रहा मतदान

कोरबा-  छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. कोरबा जिले में सरपंच प्रत्याशी का छाप बदल जाने के कारण विवाद का मामला सामने आया है. सरपंच प्रत्याशी तिलोत्तमा काे ताला चाबी छापा मिला था. इसकी बजाय मत पत्र में कोई दूसरा निशान छाप दे दिया गया. इसके चलते मतदान केंद्र में विवाद हुआ, जिससे मतदान 2 घंटे तक बाधित रहा.

पूरा मामला कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव का है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने मतदाताओं को मतदान के लिए पोलिंग बूथों में भेज रहे थे. तभी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही तिलोत्तमा नगेसिया को पता चला कि मतपत्र में उन्हें आवंटित ताला चाबी की बजाय कोई दूसरा निशान छपा है. अपने साथ धोखा हुआ मानकर तिलोत्तमा, उनके पति और समर्थक सभी आक्रोशित हो गए. सभी ने जमकर विरोध किया. इसके चलते लगभग 2 घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित रहा.

 

कोरबा में एक साथ उठी 10 लोगों की अर्थी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, श्रम मंत्री ने की मृतक परिवारों को एक-एक लाख देने की घोषणा

कोरबा- प्रयागराज में बस और बोलेरों की टक्कर में छत्तीसगढ़ के 10 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग महाकुंभ स्नान के लिए गए थे, तभी यह हादसा हुआ. 2 दिनों के बाद सभी मृतकों के 10 शव कोरबा पहुंचे. इस दौरान परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. कोरबा में एक साथ सभी मृतकों की अंतिम यात्रा निकली गई. श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर दुख जताया.

मंत्री देवांगन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से बातचीत कर अतिरिक्त सहायता का प्रयास किया जाएगा. साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि भी परिवारों को दी जाएगी.

नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत भी मृतकाें के घर पहुंची. उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी लेकर मृतक के परिवारों को सहायता प्रदान करने की बात कही.

स्पोर्ट्स फेस्ट 2025 का हुआ रंगारंग आगाज, छह संकायों के खिलाड़ी तीन दिन करेंगे दक्षता के साथ कौशल का प्रदर्शन


खेलों में दिखता है जज्बा और समर्पण : डॉ. एस.एन. पांडेय


अम्बिकापुर- शिक्षा और खेल अलग-अलग नहीं हैं, बल्कि साथ-साथ हैं। खेलों से स्वास्थ्य रक्षा के साथ मानसिक विकास होता है। यह बातें सोमवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स फेस्ट २०२५ के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. एस.एन पांडेय ने कही।

उन्होंने कहा कि जिसमें जज्बा है, उसके लिए कोई सीमा नहीं है, वह प्रत्येक ऊंचाई को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि खेल सभी को संगठित करता है और एक साथ एक मंच पर लाता है। ऊर्जा, समर्पण से खिलाड़ी स्वयं को सुधारता है और अपना शत-प्रशितत प्रदर्शन कर जीवन को बेहतर बनाता है। डॉ. पांडेय ने कहा कि साईं कॉलेज में व्यक्तित्व विकास की सभी गतिविधियों को बेहतरीन अंदाज में कराया जाता है, जो अनुकरणीय है। उन्होंने इस दौरान प्रेरक संस्मरणों से सभी को प्रोत्साहित किया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती और श्री साई नाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि खेल को खेल के नजरिये से खेलिये। खेलों में प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग का विकास होगा। जीवन में खेल बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने खिलाड़ियों, विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि यह स्पोर्ट फेस्ट तीन दिनों तक चलेगा जिसमें कला संकाय और समाज कार्य, फिजीकल साईंस, लाइफ साईंस, वाणिज्य एवं प्रबंध, कम्प्यूटर एंड आईटी और शिक्षा विभाग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि डॉ. एस.एन. पांडेय को सलामी दी। प्राचार्य ने स्पोर्ट्स फेस्ट प्रारम्भ होने की घोषणा की। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी।

प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव और आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. आर.एन. शर्मा ने मुख्य अतिथि डॉ. एस.एन पांडेय को स्मृति चिह्न और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया और डॉ. अजय कुमार तिवारी ने महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सृजन और शोध पत्रिका रिसर्च जोन भेंट किया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. जगमीत कौर ने किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, अरविन्द तिवारी, शैलेष देवांगन, राकेश कुमार सेन, डॉ. दिनेश शाक्य, क्रीड़ा प्रभारी सोनाली गोस्वामी, क्रीड़ाधिकारी तिलक राज टोप्पो तथा सभी प्राध्यापक और खिलाड़ी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर : बारात से पहले पोलिंग बूथ पहुंचा दूल्हा, किसी ने हल्दी तो किसी ने मेहंदी रचे हाथों से किया मतदान

खैरागढ़-  आमतौर पर शादी के दिन दूल्हा बारात की तैयारियों में व्यस्त रहता है, लेकिन छुईंखदान के दो युवकों के लिए लोकतंत्र पहले आया. छुईखदान पंचायत चुनाव में मतदाताओं का उत्साह चरम पर है, लेकिन इस बार छुईखदान ब्लॉक में दो दूल्हों ने मतदान कर मिसाल कायम की. कृतबास निवासी राकेश कुमार यादव (पिता दशरु यादव) और ग्राम पंचायत उरतुली के पवन पटेल (पिता पीलूराम) ने अपने विवाह से पहले लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई और मतदान किया.

राकेश यादव की आज शादी है और बारात निकलने से पहले उन्होंने मतदान केंद्र क्रमांक 78 में जाकर वोट डाला. इसी तरह, पवन पटेल, जिनकी शादी कल यानी 18 फरवरी 2025 को है, आज मतदान केंद्र क्रमांक 174 में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पवन के घर आज हल्दी-तेल की रस्में चल रही थीं, लेकिन उन्होंने पहले देशहित में मतदान को प्राथमिकता दी.

इन दोनों युवाओं ने यह साबित कर दिया कि लोकतंत्र में हर वोट की अहमियत है और कोई भी जिम्मेदारी मतदान से बड़ी नहीं हो सकती. उनके इस जागरूकता भरे कदम की हर तरफ सराहना की जा रही है.

शेरवानी में पहुंचे दूल्हे ने डाला वोट 

मतदान के बीच इसी तरह का नजारा अभनपुर के टीला में भी देखने को मिला. यहां दूल्हा तेजराम चक्रधारी सज-धज कर मतदान केंद्र पहुंचा. शेरवानी और फूलों की माला पहने दूल्हा ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वोटिंग की. 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : सरपंच प्रत्याशी के पति को ग्रामीणों ने शराब के साथ पकड़ा, 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आरंग-  छत्तीसगढ़ के आरंग क्षेत्र में पंचायत चुनाव में जीत के लिए शराब बांटने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने देर रात सरपंच प्रत्याशी के पति डोमन निषाद और बालाराम निषाद को 2 पेटी अवैध शराब के साथ पकड़ा. ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. 

जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव के मतदान से पहले कुरुद ग्राम में रसौटा सरपंचा प्रत्याशी के पति डोमन साहू शराब बांटने के लिए लाया था. ग्रामीणों ने आरोपी डोमन निषाद और बालाराम निषाद को पकड़ा. दोनों जिस कार से आए थे उसमें 2 पेटी अवैध शराब रखी हुई थी. ग्रामीणों का आरोप है कि डोमन साहू, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 की प्रत्याशी दुर्गा साहू के पति परस साहू का सहयोगी है. और उसी के घर से शराब लाया जा रहा था. 

ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी दुर्गा साहू के पति परस साहू की गिरफ्तारी की मांग की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया. जिसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर थाने पहुंची. जहां आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. 

चुनाव हारने पर कांग्रेस प्रत्याशी ने काटा बवाल! भाजपा कार्यकर्ता के घर में जाकर गाली गलौच और मारपीट का आरोप

दुर्ग- नगरीय निकाय चुनाव का रिजल्ट आने के बाद दुर्ग में वार्ड 35 की कांग्रेस प्रत्याशी कन्या ढीमर ने भाजपा कार्यकर्ता के घर जाकर जमकर बवाल काटा. इसका वीडियो भी सामने आया है. भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्या पर जमकर गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं कन्या ढीमर ने भी प्रदीप सिंह पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत की है.

बता दें कि वार्ड 35 में भाजपा के प्रत्याशी कमल देवांगन ने जीत हासिल की है. भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप सिंह अपने परिवार के साथ घर में था. इस दौरान वार्ड में भाजपा का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कन्या ढीमर ने प्रदीप के परिवार से गाली गलौज करते हुए पत्थर उठाकर मारने की कोशिश की. वहीं कन्या ढीमर ने भी प्रदीप सिंह पर गाली गलौज का आरोप लगाते हुए दुर्ग कोतवाली थाने में शिकायत की है.

भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप सिंह ने बताया कि बुरी तरह हार से कांग्रेस प्रत्याशी बौखला गई है. आज सुबह वो घर आई और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की. इसकी शिकायत कोतवाली थाना में करेंगे.

ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर देर रात किया हंगामा, पुलिस-प्रशासन से जमकर हुई बहस, मतदान कर्मियों को आश्रित ग्राम में किया गया शिफ्ट

बालोद- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. वहीं मतदान से एक दिन पहले बालोद जिले के ग्राम पंचायत धोतीमटोला में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार कर पुलिस और प्रशासन को घेरा. गांव में देर रात तक काफी हंगामा होने के बाद मतदान कर्मियों को आश्रित ग्राम दारूटोला में शिफ्ट किया गया.

जानकारी के मुताबिक, आश्रित ग्राम दारूटोला में पंचायत का कार्यालय लगने से ग्रामीणों में भारी रोष है. ग्रामीण धोतीमटोला को स्वतंत्र पंचायत बनाने की मांग कर रहे. इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था. वहीं अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. देर रात तक ग्रामीण और पुलिस व प्रशासन के बीच ग्रामीणों की जमकर बहस हुई. ग्रामीणों का विरोध देख प्रशासन गांव से वापस लौट गए. वहीं मतदान कर्मियों को दारूटोला में शिफ्ट कर मतदान कराया जा रहा है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : 53 विकासखंड में वोटिंग जारी, अब तक 27.68% मतदान, वोटरों में भारी उत्साह

रायपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज 53 विकासखंड में जारी है. स्थानीय सरकार चुनने मतदाताओं में भारी उत्साह है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतारें लगी हुई है. प्रदेश में 11 बजे तक 27.68 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 27.32% पुरुष और 27.84% महिला मतदाता मतदान कर चुके हैं.

पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की होगी जीत : राजवाड़े


मतदान करने महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े अलग ही अंदाज में नजर आई. मंत्री राजवाड़े अपने पति के साथ बाइक में बैठकर सूरजपुर ब्लॉक के अपने गृहग्राम वीरपुर के मतदान केंद्र पहुंचीं और आम मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया. उन्होंने पंचायतों में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीत का दावा किया.

धमतरी जिले में मतदान के लिए कतार में खड़ी महिला मतदाता

9 माह की गर्भवती ने डाला वोट, लोगों से भी की मतदान की अपील


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव में सरकार बनाने लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच आदिवासी विकासखंड डौंडी के अंतिम छोर में बसे गांव आमाडुला से सुखद तस्वीर सामने आई है. यहां मतदान करने 9 माह की गर्भवती जानकी पति पुरषोत्तम पहुंची और अपने मताधिकार का प्रयोग कर गांव की सरकार बनाने में हिस्सा लिया. उन्होंने लोगों से भी चुनाव में मतदान करने अपील की.

धमतरी जिले में मतदान के लिए महिला मतदाताओं में भारी उत्साह

27210 पंच, 3605 सरपंच, 911 जनपद, 149 जिपं सदस्यों के लिए हो रहा मतदान


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से हो रहा. बैलट पेपर का कलर जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला, सरपंच के लिए नीला और पंच के लिए सफ़ेद रखा गया है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में 27 हज़ार 210 पंच, 3 हज़ार 605 सरपंच,911 जनपद सदस्य तथा 149 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा.

इन विकासखंडों में हो रहा मतदान


राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में 17 फरवरी को राज्य के 53 विकासखण्डों में मतदान हो रहा. जिन विकासखण्डों के प्रथम चरण में मतदान हो रहा उसमें जिला बिलासपुर के विकासखण्ड मस्तुरी, जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के विकासखण्ड गौरेला, जिला मुंगेली के विकासखण्ड मुंगेली, जिला जांजगीर-चांपा के विकासखण्ड बम्हनीडीह एवं अकलतरा, जिला सक्ती के विकासखण्ड जैजेपुर, जिला कोरबा के विकासखण्ड कोरबा एवं करतला, जिला रायगढ़ के विकासखण्ड रायगढ़ एवं पुसौर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखण्ड बरमकेला, जिला सूरजपुर के विकासखण्ड सूरजपुर एवं भैयाथान, जिला बलरामपुर के विकासखण्ड कुसमी, राजपुर तथा शकंरगढ़, जिला सरगुजा के विकासखण्ड अम्बिकापुर, लखनपुर तथा उदयपुर, जिला कोरिया के विकासखण्ड सोनहत, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के विकासखण्ड खड़गवां, जिला जशपुर के विकासखण्ड बगीचा शामिल है.

इसी तरह जिला रायपुर के विकासखण्ड आरंग एवं अभनपुर, जिला बलौदाबाजार के विकासखण्ड भाटापारा एवं सिमगा, जिला गरियाबंद के विकासखण्ड गरियाबंद एवं मैनपुर, जिला महासमुन्द के विकासखण्ड बसना एवं सरायपाली, जिला धमतरी के विकासखण्ड धमतरी एवं मगरलोड, जिला बेमेतरा के विकासखण्ड बेमेतरा एवं नवागढ़, जिला दुर्ग के विकासखण्ड दुर्ग, जिला बालोद के विकासखण्ड डौण्डीलोहारा एवं डौण्डी, जिला राजनांदगांव के विकासखण्ड राजनांदगांव, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के विकासखण्ड छुईखदान, जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के विकासखण्ड मानपुर, जिला कबीरधाम के विकासखण्ड कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा, जिला कोण्डागांव के विकासखण्ड कोण्डागांव, जिला बस्तर के विकासखण्ड जगदलपुर एवं दरभा, जिला नारायणपुर के विकासखण्ड नारायणपुर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर के विकासखण्ड कांकेर, चारामा एवं नरहपुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला के दंतेवाड़ा एवं गीदम तथा जिला सुकमा के सुकमा एवं बीजापुर जिला के विकाखण्ड बीजापुर शामिल हैं.