विनर्स एकेडमी विद्यालय में वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन
![]()
- मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने की शिरकत
कर्नलगंज, गोंडा। कर्नलगंज क्षेत्र स्थित चकरौत में संचालित विनर्स एकेडमी विद्यालय में शनिवार को बड़े धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक एसपी सिंह ने की, जबकि संचालन का जिम्मा प्रधानाचार्य सविता सिंह ने संभाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने शिरकत की।
विधायक अजय सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद, विद्यार्थियों ने गणेश जी और माता सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की, साथ ही अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत भी गाया। छात्राओं संस्कृति सिंह, माही सिंह, तनु शुक्ला और अंशिका गोस्वामी ने अपने सुंदर प्रदर्शन से कार्यक्रम की शुरुआत की।
![]()
भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल हुआ खुशनुमा
कार्यक्रम में कर्न, अर्जुन, हस्सान खां, लवी सिंह, पवित्र सिंह, मोसिम, जान्हवी, मयंक तिवारी, आदेश सिंह, आफरीन और समृद्धि सिंह सहित अन्य विद्यार्थियों ने भक्ति गीत, देशगीत, नाटक, नृत्य और अन्य विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशेष रूप से पुलवामा अटैक, राधा कृष्ण, रानी लक्ष्मी बाई, देश रंगीला, "अंगुली पकड़ कर तूने", "जिस देश में गंगा बहती है", और "अरे द्वार पालों कन्हैया से कह दो" जैसे आकर्षक प्रदर्शन कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बने।
![]()
विधायक अजय सिंह का प्रेरणादायक संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा, "बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। स्कूल और कॉलेज मां सरस्वती के मंदिर हैं, जहां बच्चे शिक्षा प्राप्त करके ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलता है, और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का डर और संकोच दूर होता है।" उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजनों का होना आवश्यक है।
समाजसेवियों और सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में धर्मेंद्र तिवारी, एसएन सिंह, जयचंद सिंह, श्याम विहारी दुबे, प्रधान वृहस्पति कुमार चूरे दुबे, डॉ. आदि सम्मानित व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सूरज सिंह, गुड्डू सिंह, अशोक तिवारी, इतेंद्र कुमार सिंह, राजू सिंह, राकेश सिंह चौहान, धनराज सिंह, एसएन सिंह, बसंत कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों के लिए एक यादगार अवसर बन गया, जिसमें शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।
Feb 17 2025, 13:36