बोकारो में कुशवाहा समाज का मिलन समारोह
मनोज गर्ग


बोकारो - कुशवाहा समाज चास बोकारो का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन सिटी पार्क वनभोज स्थल में किया गया। इस समारोह का उद्घाटन कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार महतो , झारखंड कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो, अमय कुशवाहा, कुशवाहा पंचायत परिषद के महासचिव अजय कुशवाहा, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार महतो, बसपा नेता राजेश महतो, मनोज कुमार, विस्थापित नेता रघुनाथ महतो, के एन सिंह, आर पी सिंहा, कुंवर कुशवाहा, सुनील गांधी, अनिता सिंह, अशोक कुमार, मदन मोहन महतो, नंद किशोर प्रसाद, के मेहता आदि लोगों ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए राकेश महतो ने कहा कि समाज की बेटी स्नेहा कुशवाहा के हत्यारे को उत्तर प्रदेश सरकार बचा रही है अगर जल्द दोषी को गिरफ्तार नहीं करती तो हमारा समाज और उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने कहा कि सरकारें पिछड़े समाज को न्याय और अधिकार देने में अगर विफल होती है तो संगठन ऐसी सरकारों को आईना दिखाने का काम करेगी।


          इस अवसर पर कई खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जादूगर कमलेश अनुभव ने जादू का खेल दिखाकर हर वर्ग के लोगों का मनोरंजन किया। मटका फोड़ और कुर्सी रेस में काफी महिला पुरुषों ने भाग लिय। समारोह के आयोजन में ए पी वर्मा, अरविंद कुमार मेहता, विरेन्द्र कुमार, गोपाल प्रसाद, भरत महतो, विपीन प्रसाद, शंभू प्रसाद , शिव पुजन कुमार, परमानन्द कुशवाहा, रंजीत कुमार, रेखा देवी, आरती सिंह, शोभा देवी ओम प्रकाश, उमेश आदि लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभा के अंत में स्नेहा कुशवाहा के निर्मम हत्या का प्रतिकार करते हुए दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि दी गई।
उपायुक्त के निर्देशानुसार डीटीओ ने मैट्रिक - इंटर परीक्षा का लिया जायजा

बोकारो - झारखंड अद्यिविद्य परिषद द्वारा संचालित मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने चास स्थित बीएमपी - 4, राजकीयकृत मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र, राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा,आर.बी.एस इंटर कॉलेज चास आदि का जायजा लिया। डीटीओ ने विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्राधीक्षकवीक्षकों से उपस्थित छात्र – छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया।


          डीटीओ वंदना शेजवलकर ने विद्यालय भवन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को भी देखा। वहीं, उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि, मैट्रिक इंटर परीक्षा के तीसरे दिन अरबी ,फारसी,हो,मुण्डारी, संथाली उरांव एवं अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। मैट्रिक में कुल 926 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 920 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, इंटर परीक्षा में कुल 17,331 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 17,164 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों परीक्षा में 6 एवं 167 कुल 173 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। वहीं, उपायुक्त के निर्देशानुसार प्रखंडों में भी संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने संचालित परीक्षा का जायजा लिया। केंद्राधीक्षकों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के द्वारा प्रधानमंत्री का फुसरो में किया गया पुतला दहन
मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के इंटक, एटक, सीटू, एक्टू से संबद्ध यूनियनों के द्वारा एटक के वरीय नेता चन्द्र शेखर झा की अध्यक्षता में फुसरो बैंक मोड़ मे केन्द्रीय बजट के विरोध मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इंटक के वरीय नेता श्यामल कुमार सरकार और एटक नेता लखन लाल महतो ने कहा कि केन्द्रीय बजट मजदूर और किसान विरोधी है। सरकार मजदूर विरोधी 4 श्रम संहिता को लागू करने पर आमादा है। कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान और मजदूरों के अधिकारों पर प्रहार कर रही है। सीटू नेता भागीरथ शर्मा ने कहा कि 44 श्रम कानूनों की जगह चार श्रम कोड लाए जा रहे हैं।


            उन्होने मजदूरो को एकजुट होने की अपील किया।इसके पूर्व पुराना बीडीओ आफिस से बैंक मोड फुसरो तक जुलूस निकाला गया। मौके पर जय नारायण महतो, हरेंद्र प्रसाद सिंह, छेदी नोनिया, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह , प्रताप सिंह, वृज बिहारी पांडेय, जितेंद्र दूबे, उत्तम सिंह, जयराम सिंह, परवेज अख्तर, पंचानन मंडल, सुजीत कुमार घोष, जवाहरलाल यादव, भीम महतो, मोहम्मद कलीमुद्दीन, जयनाथ मेहता, पंकज महतो, बालेश्वर गोप, अजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, प्रदीप सिंह, विजय कुमार भोई, भुनेश्वर केवट, कुंज बिहारी प्रसाद ,अरुणजय सिंह ,रईस आलम, रफिक अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद हुए।
हाइवा आनरों की मनमानी का विरोध, गुरूवार से चक्का जाम आंदोलन
मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो में बुधवार को हाइवा कोयलांचल आनर एसोसिएशन बेरमो का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन हिन्दुस्तान पुल फुसरो के समीप की गई। सर्वसम्मति से कोयला और छाई ठुलाई मे हो रही अनियमिता का विरोध और गुरुवार से बरवाबेड़ा के ऑनर द्वारा मनमानी करने के विरोध में खासमहल से बालीडीह कोयला ट्रांसपोर्टिंग का अनिश्चितकालीन चक्काजाम आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के महासचिव अंशू राय, मुन्ना कुमार और मुकेश सिंह ने कहा कि सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल परियोजना में कोयला लेडिंग के दौरान बरवाबेड़ा के ऑनर मनमानी व रंगदारी कर सिर्फ अपने वाहनों की एंटी करवाते है,जिसके कारण वाहनों को कोयला नहीं मिल पाता है।


             कहा कि मामले को लेकर कईं बार ट्रांसपोर्टर प्रतिनिघि से वार्ता हुई। इसक बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जबतक गाडियों को नियम के तहत इंट्री शुरू नही होता है। तबतक अनिश्चितकालीन चक्का जाम रहेगा। मौके पर उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, सचिव गुलेश्वर महतो, पप्पू सिंह, प्रदीप ठाकुर, बलराम सिंह, प्रमोद साव, लखन राम, महावीर महतो, युसूफ खान, प्रेम मांझी ,कुणाल महतो, आजाद बाउरी, विनोद साव, कपिल साव, वरुण कुमार, राज कुमार, हरेराम पंडित, सुनील साव, जसीम रजा, मोहम्मद फारूक, विजय कुमार,।विकाश कुमार, कुनाल महतो, युगल साव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
बोकारो में कुआं में गिरने से हाथी की मौत, रेशक्यू में जुटा वन विभाग
मनोज गर्ग
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोपो स्थित एक कुआं में बीती रात एक हाथी के गिर जाने से हुई मौत। महुआटाड़ स्थित धवैया पंचायत के मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि रात में हाथी गांव गांव के तरफ खेत और बाड़ी में लगे फसल को खाने के लिए आया था इसी दौरान अंधेरे के कारण कुएं में गिर गया। मुखिया तेजलाल महतो ने बताया कि सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो इस बात की सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी गई स्थानीय ग्रामीण एवं वनकर्मी हाथी को निकलने का प्रयास कर रहे हैं।
जिस ग्रामीण के खेत में यह कुआं था उसके खेत में लगे फसल आलू को काफी नुकसान पहुंचा है वहीं हाथी को निकालने को लेकर लगातार मशक्कत की जा रही है।
बोकारो में हजारीबाग जिला कोषागार के क्लर्क पिंटू नायक की हत्या के मामले का उद्भेदन
मनोज गर्ग
बोकारो - कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी हजारीबाग जिला कोषागार के क्लर्क पिंटू कुमार नायक की हत्या के मामले का उद्भेदन करने में कसमार पुलिस को सफलता मिल गयी है। भाभी ने ही सुपारी देकर चार अपराधियों की मदद से अपने देवर पिंटू की गोली मारकर हत्या करायी थी. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गुरुवार को बोकारो पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है. पढ़ें, क्या है पूरा मामला दिनांक 13 जनवरी 2025 वादी सकुल नायक उप-05 वर्ष पे० स्व० गरी नायक मधुकरपुर बाजारटांड़, थाना- कसमार, जिला बोकारो के फर्दव्यान के आधार पर यह कांड दर्ज किया गया. जिसमें बादी द्वारा बताया गया कि दिनांक 12:01 2025 रात्री करीब 11.00-11.30 बजे के आस-पास घर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनायी दी तो मेरी नींद खुल गयी. जब तक कुछ समक्ष पाता और अपने पलंग से जगता तबतक एक और गोली चलने की आवाज सुनायी दी. उठने के क्रम में देखा कि दो लड़का भाग कर पिन्द्र कुमार नायक के कमरे से निकलकर भागता हुआ आया और सीढ़ी पर चढ़कर छत की और से भाग गया।         वादी के अनुसार, वह तुरंत अपने बेटे के कमरे में गया तो देखा पिंटू नायक का कंबल हटा हुआ है और उसके छाती में गोली लगी हुई है। उसके बाद कसमार थाना को डायल 100 पर फोन कर सूचना दी गयी. सूचना पाकर कसमार थाना के पुलिस प्रशासन आई और तुरंत एम्बुलेंस में पिन्टु नायक को स्वास्थ्य केन्द्र, जैनामोड़ भेजा गया। जहाँ डाक्टर के द्वारा पिन्द्र नायक को मृत घोषित कर दिया गया। तत्पश्वात कसमार थाना काण्ड संख्या 04/25 दिनांक 13.01.2025 धारा 103(1) 3(5) BNS 2023 & 27 Arms Acts के अंतर्गत दर्ज किया गया। घटना में तत्काल कार्रवाई एवं अपराधियो को पकड़ने हेतु पुलिस अधीक्षक, बोकारो के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो तेनुघाट बोकारों के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी शाखा की मदद से काण्ड में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. सभी पाँच (05) अपराधी ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा इस काण्ड में प्रयुक्त मोटरसाईकिल JH09AL0869 (HONDA DREAM YUGA 110), एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा,05 राउड 7.65 mm गोली, 8 mm की 04 गोली, एक खाली खोखा एवं एक लाल रंग का Snexian कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया है।                गिरफ्तार अपराधियो का नाम - 1 छोटेलाल नायक उर्फ छोटु उर्फ भोलु उम्र करीब 22 वर्ष पिता उमेश नायक सा० छपरगढ़ा तेनुघाट ओ०पी० थाना पेटरवार जिला बोकारो 2. टिमा तुरी उम्र 36 वर्ष करीब पे० स्व० शमलाल तुरी सा० चापी टोला जोराबांध ओ०पी० तेनुघाट थाना पेटरवार जिला बोकारो 3. राहुल कश्यप उम्र करीब 32 वर्ष पिता राजेन्द्र प्रसाद नायक ग्राम दाँतु थाना कसमार जिला बोकारो 4. अजीत कुमार उर्फ सीताराम साव उम्र करीब 29 वर्ष पिता तुलेश्वर साव सा० मेटकुरीखुर्द थाना दारु जिला हजारीबाग वर्तमान पता ग्राम दाँतु थाना कसमार जिला बोकारो (मौसीघर) 5. सुनीता देवी उम्र 42 वर्ष पति कामेश्वर नायक सा० मधुकरपुर थाना कसमार जिला बोकारो काण्ड में बरामद सामान - 1. कांड में प्रयोग किया गया एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, 05 राउंड 7.65mm गोली, 8 mm की 04 गोली, एक खाली खोखा बरामद किया गया। 2. कांड में प्रयोग किया गया मोटरसाईकिल JH09AL0869 (HONDA DREAM YOGA 110) बरामद किया गया है. 3. एक लाल रंग का Snexian कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया है. कांड में प्रयोग किया गया मोटरसाईकिल JH09AL0869 (HONDA DREAM YOGA 110 एक लाल रंग का Snexian कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया । सैमसंग M 12 ब्लू रंग का मोबाईल । मोटोरला कंपनी का F50 FUSION ब्लू रंग का मोबाईल। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी 1. पु०नि० मुकेश कुमार पांडेय जरीडीह अंचल बोकारो 2. पु०अ०नि० सह प्र० थाना प्रभारी चन्द्रदेव कुमार कसमार थाना 3. पु०अ०नि० रंजन कुमार सिंह, कसमार थाना 4. पु०अ०नि० कुंदन कुमार, कसमार थाना 5. पु०अ०नि० अजीत कुमार, तेनुघाट ओ०पी० प्रभारी 6. स०अ०नि० रोजिद आलम, कसमार थाना 7. स०अ०नि० रंजीत सिंह, कसमार थाना 8. हय० दीपक कुमार 9. ह्य० राजकिशोर पासवान 10. आरक्षी- 1544 रामेश्वर महतो 11. चा0 आ0-1512 अशोक पूर्ति 12. तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।
बेरमो के ऊपरघाट में मुठभेड़, 2 नक्सलियों की मौत
मनोज गर्ग
बोकारो जिले के बेरमो में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमे 2 नक्सलियों मुठभेड़ में मारे गए, मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है.मृतक शांति देवी पति रनविजय महतो ,मनोज टुडू की मौत हुई है , बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राँची के द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने किये जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान, एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी आर सी एम रणविजय महत्तो जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है अपने दस्ता, जिसमें साहेब राम मांझी, मनोज टुडू, शांति देवी, अरविन्द यादव एवं अन्य माओवादी उग्रवादी के दस्ता के सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में सीसीएम विवेक जो झुमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमणशील है. से मिलने के लिए प्रवेश किया है। दोनों दस्ता आपस में मिलने के बाद एक बड़ा घटना का अंजाम देने के फिराक में है।
इसी क्रम में रणविजय (आर सी एम ) के गतिविधि के बारे में प्राप्त आसूचना के आलोक में एक विशेष टीम के द्वारा आर सी एम रणविजय महतो, जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है, को गिरफ्तार किया गया एवं उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि उसका दस्ता, जिसमें साहेबराम माझी, अरबिन्द यादव, शांति देवी, मनोज टुडू एवं अन्य दस्ता सदस्यों के पेक नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वंशी एवं जड़वा के पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जिसमें कोबरा बटा० 209, सी०आर०पी०एफ-26 बटा० के B & C कंपनी, सी०आर०पी०एफ-154 बटा० के D कंपनी झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया।
उक्त अभियान के दौरान दिनांक 22.01.2025 को समय 06:10 बजे पूर्वा० में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सर्च के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने के कारण मृत पाया गया है तथा हथियार / गोली एवं अन्य सामाग्रियों की बरामदगी की गई है। सर्च अभियान जारी है। बोकारो जिले के बेरमो में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के सथ नक्सलियों की बुधवार को मुठभेड़ हो गई. जिसमे 2 नक्सलियों मुठभेड़ में मारे गए, मुठभेड़ बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट में हुई है.मृतक शांति देवी पति रनविजय महतो ,मनोज टुडू की मौत हुई है , बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपरघाट के बंशी एवं जरवा के जंगल में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के साथ बुधवार अहले सुबह मुठभेड़ हो गई. समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है ।मुठभेड़ में एक महिला एवं एक पुरुष नक्सली के मारे जाने की सूचना है ,जो जरवा निवासी होपन हैम्ब्रम भी सामिल है। मुठभेड़ में ढेर महिला नक्सली मंगलवार को चंद्रपुरा से पकड़े गए 15 लाख के इनामी हार्डकोर नक्सली रणविजय महतो की पत्नी है । जंगल में 6 नक्सलियों के होने की सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन बोकारो एसपी को सूचना मिली थी कि रणविजय महतो की गिरफ्तारी के बाद 6 नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता ऊपरघाट के जरवा एवं बंशी के जंगल में मौजूद है । सूचना के आधार पर पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों के साथ बोकारो एसपी ने उक्त एरिया की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया । सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को देखकर नक्सलियों ने उनको निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और देखते ही देखते दोनों ओर जमकर गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित 2 नक्सलियों के मारे जाने एवं 2 पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है । मुठभेड़ में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, और जगुआर के जवान शामिल हैं । बताया जा रहा है कि नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की कमान बोकारो एसपी स्वयं संभाल रहे थे । सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बोकारो और गिरिडीह की सीमा पर स्थित जरवा -इटवाबेड़ा जंगल में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था । फिलहाल मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है, लेकिन अधिकारियों के मोबाइल बंद होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है । वही एसपी ने वरीय पदाधिकारी से हवला देकर चलते बने और पुष्टी नही कियें । घटना स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है । जंगल के सभी रास्ते को सील कर दिया गया है , किसी को उस ओर जाने नहीं दिया जा रहा है । एसपी ने समर जी के घर की भी तलासी लिये और कई मोम्बाईल की खोजबीन किया लेकिन एक भी प्राप्त नही हुआ । महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक झारखण्ड, राँची के द्वारा नक्सलियों, Splinter एव अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने किये जाने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है। प्राप्त निर्देश के आलोक में नक्सलियों के विरूद्ध सघन अभियान, एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है सूचना प्राप्त हुई कि माओवादी RCM रणविजय महत्तो जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है अपने दस्ता, जिसमें साहेब राम मांझी, मनोज टुडू, शांति देवी, अरविन्द यादव एवं अन्य माओवादी उग्रवादी के दस्ता के सदस्यों के साथ पारसनाथ से बोकारो जिला में CCM विवेक जो झुमरा एवं लुगु पहाड़ में भ्रमणशील है. से मिलने के लिए प्रवेश किया है। दोनों दस्ता आपस में मिलने के बाद एक बड़ा घटना का अंजाम देने के फिराक में है। इसी क्रम में रणविजय (RCM) के गतिविधि के बारे में प्राप्त आसूचना के आलोक में एक विशेष टीम के द्वारा RCM रणविजय महतो, जो 15 लाख का ईनामी नक्सली है, को गिरफ्तार किया गया एवं उससे पुछताछ के क्रम में पता चला कि उसका दस्ता, जिसमें साहेबराम माझी, अरबिन्द यादव, शांति देवी, मनोज टुडू एवं अन्य दस्ता सदस्यों के पेक नारायणपुर थानान्तर्गत ग्राम वंशी एवं जड़वा के पहाड़ी क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक, बोकारो के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया, जिसमें कोबरा बटा० 209, सी०आर०पी०एफ-26 बटा० के B & C कंपनी, सी०आर०पी०एफ-154 बटा० के D कंपनी झारखण्ड जगुआर एवं जिला बल को शामिल किया गया। उक्त अभियान के दौरान दिनांक 22.01.2025 को समय 06:10 बजे पूर्वा० में नक्सलियों एवं सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। सर्च के क्रम में एक पुरुष एवं एक महिला नक्सली को गोली लगने के कारण मृत पाया गया है तथा हथियार / गोली एवं अन्य सामाग्रियों की बरामदगी की गई है। सर्च अभियान जारी है। गिरफ्तार नक्सली का नाम एवं पत्ता 01. रणविजय महतो उर्फ रंजय उर्फ नेपाल महतो पे० हुबलाल महतो उर्फ पुरन महतो सा० बेहराटॉड (नरी), थाना चन्द्रपुरा, जिला बोकारो। (15 लाख का ईनामी नक्सली है) रणविजय महतो के उपर बोकारो मे 18 कांड ,गिरिडीह मे 14 कांड,धनबाद मे 01 कांड दर्ज है ,मृतक नक्सलियों का विवरणीः- 01. शांति देवी (एरिया कमाण्डर), पति रणविजय महतो, पिता-भिमलाल सोरेन, ग्राम-चतरो, आटाबेरा, थाना-खुखरा, जिला-गिरिडीह। शांति देवी के विरूद्ध निम्न काण्ड दर्ज है:- - आपराधिक इतिहासः- ▶ खुसारा थाना काण्ड सं0 15/2023, दिनांक-31.08.2023, धारा-147/148/149/ 120बी भा०द०वि०, 17 सी०एल०ए० एक्ट, 10/13 यू०ए०पी० एक्ट, 25(1-ए) आर्म्स एक्टः यह काण्ड यादी पु०अ०नि० अजीत कुमार महतो, थाना प्रभारी खुखरा के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथ०अभि० 01. शांति देवी एवं अन्य के विरूद्ध सशस्त्र बलो को नुकसान पहुँचाने के उद्देश्य भारी मात्रा में विस्फोटक, आग्नेयास्त्र छुपाकर के आरोप में दर्ज कराया गया है। > भेलवाघाँटी थाना काण्ड सं० 11/2015, दिनांक-21.05.2015, धारा-03/04/05 वि०पदा० अधि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्टः यह काण्ड वादी पु०अनि० सुनित कुमार, थाना प्रभारी देवरी के नक्सली के संगठन के विस्तार एवं अग्रीम घटना कारित करने की योजना बनाये जाने एवं विस्फोटक पदार्थ रखने एवं बरामद होने के आरोप में दर्ज कराया गया है। > डुमरी थाना काण्ड सं0 32/2010, दिनांक-04.08.2010, धारा-147/148/149/ 120बी/302/307/427 भा०द०वि०, 04/05 वि०पदा० अधि०, 27 आर्म्स एक्ट, 17 सी०एल०ए० एक्ट एवं 13 यू०ए०पी० एक्ट। 02. मनोज टुडू (सदस्य), ग्राम-धवाटांड (नियर मसनुटांड), थाना-पीरटांड, जिला-गिरिडीह। - आपराधिक इतिहासः- > गिरिडीह (मु०) थाना काण्ड सं0 386/2017, दिनांक-07.11.2017, धारा-147/ 148/149/341/342/323/504/506/353 भा०द०वि०, परिवर्तित धारा-17 सी०एल०ए० एक्ट। -: बरामद सामानों की विवरणीः- 1. 5.56 mm Insas राईफल,02 (दो) अद्द 2. AK-47 राईफल,01 (एक) अद्द 3. कारतुस,7.62 mm का राउण्ड-158 अद्द 4. 5.56 mm LMG Magzine,5.56 mm का राउण्ड-349 अद 5. 5.56 mm Insas Magzine 01 (एक) अद्द,6. AK-47 का मैगजीन,02 (दो) अद्द 7. अन्य सामग्री,02 (दो) अद्द .
लक्ष्य अनुरूप किसानों का धान क्रय के लिए करें पंजीकरण- जिला आपूर्ति पदाधिकारी
मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खालखो एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया ने धान अधिप्राप्ति वित्तीय वर्ष 24-25 के प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। मौके पर सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, संबंधित पैक्सों के अध्यक्ष आदि उपस्थित थे।डीएसओ ने क्रमवार अब तक हुए धान क्रय की जानकारी ली। कहा कि धान क्रय के लिए जो चिन्हित पैक्स हैं, उसका व्यापक प्रचार प्रसार करें।


      उन्होंने कृषक मित्रों व अन्य माध्यमों से किसानों को धान क्रय के माध्यम से धान बेचने को लेकर जागरूक करने को कहा। कहा कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 2400 प्रति क्विटंल की जानकारी दें। साथ ही, लक्ष्य अनुरूप किसानों का पंजीकरण करने को कहा, ताकि इससे ज्यादा से ज्यादा किसान लाभांवित हो सकें। डीएसओ ने विभाग से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप धान क्रय हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए योजनाबद्ध कार्य करने को कहा। वहीं, किसानों को धान बेचने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो, इसका ध्यान रखने को कहा। धान क्रय केंद्रों से संबंधित पैक्सों का निरीक्षण प्रतिनियुक्त बीसीओ जन सेवक को नियमित करने एवं साप्ताहिक धान क्रय मीलिंग आदि का प्रतिवेदन जिला को समर्पित करने का निर्देश दिया।


          बैठक में डीसीओ ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी पंजीकृत किसानों को एसएमएस भेजने, पंजीकृत वास्तविक किसानों से नियमानुसार धान क्रय करने, राईस मिलर से संपर्क कर ससमय अधिप्राप्त धान मिल में भेजने को कहा।
आकांक्षी जिला के विभिन्न आयामों में बेहतर प्रदर्शन करें - डीडीसी
मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि जल संसाधन, वित्तीय समावेशन कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में किए गए कार्यों जिले की उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने बताया कि मासांत तक विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह का जिले में दौरा प्रस्तावित है, वह जिले में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।


              इसलिए विभिन्न कार्यों से संबंधित सक्सेज स्टोरी का प्रेजेंटेशन संबंधित विभाग तैयार करें। बैठक में उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी राज शर्मा को डीएमएफटी के माध्यम से किए गए बेहतर कार्यों राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जिले के बेहतर प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार करने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में स्वाथ्य एवं कृषि आयाम में और बेहतर करने का संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
बाइक सवार अपराधियों ने की युवक की गोली मारकर की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली
मनोज गर्ग
बोकारो - कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में गोली मारकर पिंटू नायक नामक 35 वर्षीय युवक की हत्या, हजारीबाग में जिला कोषागार में था कार्यरत, छत के रास्ते घर में घुसकर दो अपराधियों ने सीने में मारी गोली, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। रात करीब 11बजे एक व्यक्ति को घर में घुसकर मारी गोली। बाइक सवार दो लोगों ने गोली घर की हत्या। मृतक के सीने में दो गोली मारी गई है। शनिवार की देर शाम को ही हजारीबाग से वापस आया था अपने गांव कसमार प्रखंड के मधुकरपुर। हत्या की सूचना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया है।