पीएम मोदी का हर क्षण गाँव व गरीबों के कल्याण को समर्पित: स्वतन्त्र देव सिंह


गोरखपुर, प्रदेश के जल शक्ति मन्त्री व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह 2025-26 के लिये प्रस्तुत केन्द्रीय बजट की खूबियों को लेकर सर्किट हाउस के सभागार में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर क्षण गाँव और गरीबों के कल्याण के लिये समर्पित रहा है। इसी नाते इस बार का केन्द्रीय बजट मध्यम वर्ग, महिला, युवा व किसानों के लिए कारगर साबित होने वाला है। यह कहना अतिश्योक्ति नही होगा की इस बार का केन्द्रीय बजट समाज के सभी वर्गों के लिये वरदान है।

सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता और एनेक्सी भवन में संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति मन्त्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केन्द्र की सरकार द्वारा हर क्षेत्र में किये गये उपलब्धि भरे कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि बजट में करदाताओं को राहत प्रदान किया गया है 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त करके सरकार ने मध्यम वर्ग के हित मे ऐतिहासिक काम किया है।

इसी तरह केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की सीमा 03 लाख से 5 लाख रुपये कर दिया जो किसानों के लिए कारागर साबित होगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का विस्तार किया गया है वही ग्राम सड़क योजना के लिए बजट बढ़ाया गया है।

MSME सेक्टर में सस्ते लोन की व्यवस्था करके सरकार ने युवावों के लिए रोजगार के द्वार खोले हैं

वहीं महिला उद्यमियों को सस्ते ऋण की सुविधा उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार ने विशेष कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि पहले की गैर भाजपा सरकारें हर योजना तुष्टिकरण को आधार बनाकर बनाती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता किसी का तुष्टिकरण नही सभी का संतुष्टिकरण रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है और विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहा है।

एनेक्सी भवन में आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि केन्द्रीय बजट विकास को बढ़ावा देने वाला है यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिये एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।

अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने किया, संचालन महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विधायक फतेहबहादुर सिंह, विधायक बिपिन सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ला, क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, उपाध्यक्ष विश्वजितांशु सिंह आसू, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पाण्डेय नवीन, क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी राहुल तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ला, महानगर महामंत्री अच्युतानन्द शाही, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, महानगर मीडिया प्रभारी चंदन आर्या प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

------------------------------------

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद

-- पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में जल शक्ति मन्त्री ने कहा कि नयी दिल्ली स्टेशन पर हुई हृदय विदारक घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजनों को खोया है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन प्रसाशन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी कोशिश जारी है।

*लिंक एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में 2 बाइक सवारों की मौत*

अल सुबह हुए हादसे की हर तरफ चर्चा

खजनी गोरखपुर।।

आज 16 फरवरी 2025 रविवार को समय करीब प्रातः 5:30 बजे निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे पर भगवानपुर गोरखपुर टोल प्लाजा से लगभग 200 मीटर पहले प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे अर्टिगा यूपी 56 एएल 6034 तथा प्रयाग महाकुंभ जा रही मारुति नेक्साॅन यूपी 53 ईडी 8415 तेज गति से आमने-सामने टकरा गई तभी मारूति नेक्सान के पीछे तेजी से आ रही बाइक यूपी 53 ईसी 7704 तेजी से आर्टिका से टकरा गई। बाइक सवार दो व्यक्ति अवधेश पुत्र कमला सिंह निवासी राजबारी थाना पीपीगंज गोरखपुर 48 वर्ष और धनेश जायसवाल पुत्र विशेसर जायसवाल निवासी जसवल थाना पीपीगंज गोरखपुर 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं आर्टिगा में सवार 7 लोगों में 3 महिलाएं घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज हेतु एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। आर्टिका में सवार दोनों महिलाओं का दवा उपचार चल रहा है। जबकि मारूति नेक्साॅन गाड़ी में सवार कोई भी घायल नहीं हुआ। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक सवार मृतक के बारे में पीपीगंज थाने सूचित कर दिया तथा मौके पर शांति व्यवस्था बनाते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है। वहीं रविवार को अवकाश का दिन होने से अल सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे की हर तरफ चर्चा हो रही है।

*खेलकूद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम हुआ आयोजित*

खजनी गोरखपुर।।दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के हीरक जयंती कार्यक्रम के तत्वाधान में ब्लॉक खजनी के नोडल केंद्र वीर बहादुर सिंह पीजी कॉलेज हरनहीं महुराव गोरखपुर में खेलकूद एवं साहित्यिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन हुआ। तथा विजेता टीम को जिले के प्रतियोगिता में समागम करने हेतु अंतिम चयन कर लिया गया। जिसमें एथलीट में बालिका वर्ग दौड़ 100 मीटर में प्रथम ज्योति, द्वितीय मैना ,तृतीय स्थान शिवांगी ,200 मीटर में ज्योति, माधुरी और मैना, 400 मीटर में ज्योति अंजलि खुशी सिंह रही।

बालक वर्ग में 100 मीटर में यशपाल यादव प्रथम ,अमित कुमार द्वितीय, धीरेंद्र कुमार तृतीय, 200 मीटर में यशपाल यादव प्रथम ,शैलेश यादव द्वितीय, विकास यादव तृतीय,

400 मी धीरेंद्र यादव सतीश चौरसिया तृतीय , द्वितीय विकास यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

बालिका यूजी कबड्डी टीम बालक कबड्डी टीम तथा जूनियर सेंट एनेस पब्लिक स्कूल हरनही बालक कबड्डी टीम तथा रंगोली प्रतियोगिता प्रथम द्वितीय एवं तृतीय गायन प्रतियोगिता में वंदना प्रथम गौरी त्रिपाठी द्वितीय लम्बी कूद ऊंची कूद रस्सा कस्सी में बालक एवम् बालिका वर्ग का चयन किया गया पूरे कार्यक्रम में यशपाल तथा ज्योति सर्वश्रेष्ठ रहे। मौके पर विविध प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया तथा जिला प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को चयनित किया गया।

संचालन डॉक्टर इंद्रजीत सिंह लीडर युसूफ आजाद ने किया।

आयोजन में प्राचार्य डा. के.पी. चौरसिया अंशुमाली द्विवेदी , डॉ.निलाम्बुज सिंह डॉ. पुष्पा पांडे श्रीनारायण त्रिपाठी राजन अरुण कुमार नायक अभिमन्यु पुष्पा मिश्रा ऱोली सिंह अरुण सिंह सौम्या नसीमा बानो पीजी कॉलेज के विद्यार्थी एवं सहभाग कर रहे छात्र/छात्रा मौजूद रहे।

*पिता से बड़ी नहीं हो सकती संतान-ब्रह्मांश दास ब्रह्मचारी*

भागवत कथा में पहुंचे हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास

खजनी गोरखपुर।।यजुर्वेद के बृहदारण्यक उपनिषद में 'अहं ब्रह्मास्मि' महावाक्य का उल्लेख मिलता है। जिसका अर्थ होता है 'मैं ब्रह्म हूं' किंतु सृष्टि का हर जीव या मनुष्य ब्रह्म नहीं हो सकता, जैसे कोई संतान कितनी भी योग्य हो जाए किन्तु वह अपने पिता से बड़ी नहीं हो सकती। ठीक उसी तरह से जगत्पिता पूरी सृष्टि के रचयिता हैं, कोई भी साधारण जीव ईश्वर का रूप नहीं हो सकता है।

उक्त विचार खजनी कस्बे के पास स्थित रूद्रपुर गांव में चल रही कथा के दूसरे दिन व्यास पीठ से हनुमान गढ़ी अयोध्या से पधारे कथाव्यास पंडित ब्रह्मांश दास ब्रह्मचारी ने श्रद्धालु श्रोताओं के समक्ष व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार संसार में माता पिता के संकल्प लेने पर उनके पारस्परिक संपर्क से संतान की उत्पत्ति होती है। उस संतान में अपने माता-पिता के गुण होते हैं लेकिन संतानें अपने माता-पिता से बड़ी नहीं होती हैं। उसी प्रकार भगवान विष्णु की कमलनाभि से ब्रह्मा जी की उत्पत्ति और ब्रह्मा जी के संकल्प से सृष्टि की रचना का वर्णन वेदों में मिलता है। उन्होंने कहा कि 'ईश्वर अंश जीव अविनाशी' सत्य है किन्तु जीव ही ईश्वर है ऐसा नहीं है। इस दौरान उन्होंने श्रीमद्भागवत भागवत महापुराण के गौकर्ण और धुंधकारी की कथा का विस्तार सहित वर्णन किया।

कथा में अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास और उनके उत्तराधिकारी संजय दास भी उपस्थित हुए। इससे पूर्व महंत ज्ञानदास के आगमन पर उनकी भव्य आगवानी की गई। महंत ज्ञानदास के साथ प्रशासनिक स्काॅर्ट सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा। उन्होंने खजनी कस्बे में स्थित भारत केसरी पहलवान स्वर्गीय चंद्र प्रकाश उर्फ गामा मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पार्चन करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा सायंकाल मंच पर उपस्थित हो कर अपने शिष्य एवं सभी श्रद्धालु श्रोताओं को आशीर्वाद दिया। कथा में मुख्य यजमान प्रेम शंकर मिश्र एवं पूर्व ग्रामप्रधान असमावती मिश्रा, श्रीप्रकाश मिश्र, संजय मिश्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

माउंट हेरा इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा तीन से दस वर्ष के आयु के बीच छात्रों का फैंसी ड्रेस कंपटीशन का हुआ आयोजित

गोरखपुर। माउंट हेरा इंटरनेशनल एकेडमी के सौजन्य से इस्लामिया कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स बक्शीपुर गोरखपुर के ऑडिटोरियम में आज तीन से दस वर्ष के आयु के बीच छात्रों का एक फैंसी ड्रेस कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें महानगर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंग बिरंगी पोजीसन और मनमोहक वेशभूषा में ड्रेस पहन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

3 से 5 वर्ष की आयु में होने वाले फैंसी ड्रेस कंपटीशन में अफीफा ने प्रथम स्थान दक्ष ने द्वितीय और एलिशबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 6 से 8 आयु वर्ग में हुजैफा ने प्रथम स्थान अनंत ने दृष्टि स्थान और अमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 9 वर्ष से 10 वर्ष की आयु में होने वाले फैंसी ड्रेस कंपटीशन में अलीशा ने प्रथम स्थान अन्य ने द्वितीय स्थान और अनुश्री और रोशन तृतीय स्थान पर रहे।

इसी क्रम में बच्चों का फेयरवेल भी रखा गया जिसमें प्रश्नोत्तरी, रैंप वॉक , रैपिड फायर और विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

उर्दू के मशहूर शायरों का कलाम पढ़कर बच्चों तमसीली मुशायरे में बांधा समा....

गोरखपुर के इस तमसीली मुशायरे ने एक नया इतिहास रचा है ... महबूब सईद "हारिस"

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के साहित्यिक इतिहास में पहली बार तमसीली मुशायरे का सफल आयोजन, साजिद अली मेमोरियल कमेटी और हामिद अली एजुकेशनल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

एम.एस.आई इण्टर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित तमसीली मुशायरे में महानगर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उर्दू के मशहूर शायरों का कलाम अपने अंदाज बेहतरीन अंदाज़ में पेश किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मदरसा आग़ोशे हमीदिया के छात्र मोहम्मद हाशिम ने तिलावत कुरान से किया। इसके बाद मोहम्मद नसीम ने नाते पाक पढ़ा।

इस अवसर पर साजिद अली मेमोरियल कमेटी के सेक्रेटरी महबूब सईद हारिस ने कहा कि हमारी यही कोशिश होती है कि एक नई सोच के साथ उर्दू जबान को नई नस्लों तक पहुंचने का काम किया जाए और आज का यह तमसीली मुशायरा उसी सोच का एक नतीजा है। उन्होंने कहा कि उर्दू मोहब्बत और अम्न की ज़ुबान है। उर्दू ज़ुबान ने हमेशा दिलों को जोड़ ने का काम किया है। हमारी यह कोशिश रहती है कि नई नस्ल को उर्दू ज़ुबान से रुबरु कराया जाए। मुझे उम्मीद है आज का यह अज़ीमुश्शान तमसीली मुशायरा एक नया इतिहास रचा है

अंतर्राष्ट्रीय नाज़िमे मुशायरा और शायर डॉ.कलीम क़ैसर ने मुशायरे में आए हुए बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टेज पर जितने भी शायर मौजूद हैं उन्होंने उन सब के साथ कहीं ना कहीं उन्होंने कलाम पढ़ा है। उन्होंने कहा कि इन शायरों के बीच आकर मेरी बहुत सारी यादें ताज़ा हो गई।

तमसीली मुशायरे के आयोजक मुहम्मद फ़र्रुख़ जमाल कहा कि लगभग तीन महीनों की कड़ी मेहनत के बाद बच्चों को आज के इस ऐतिहासिक तमसीली मुशायरे के लिए बच्चों को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि तमसीली मुशायरा का यह मंच पूर्वांचल के बच्चों के लिए एक सुनहरा मौका था। जहां उन्होंने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया है।

मोहम्मद अनवर ज़िया ने कहा कि ने कहा कि इस तरह के मुशायरा का आयोजन महाराष्ट्र और मुल्क के दूसरे एक दो शहरों हुआ है। लेकिन जिस प्रकार से गोरखपुर में तमसीली मुशायरा आयोजित किया गया। उसकी मिसाल कहीं और नहीं मिलती।

पूर्वांचल के मशहूर रंगकर्मी ऐहतेशाम सिद्दीकी ने कहा कि बच्चों के प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बड़े ही सुंदर ढंग से बच्चों ने उर्दू के मशहूर शायरों का कलाम ख़ूबसूरत अंदाज़ में पेश देश किया है।

मुशायरे का आग़ाज़ हुदा सुहेल ने दानिश ग़ज़ल का कलाम पढ़ कर किया। इसी तरह मारिया निसार ने परवीन शाकिर का कलाम, मुहम्मद उस्मान ने साग़र आज़मी का कलाम, रियाज़ अली ने आदिल लखनवी का कलाम, उम्मे हबीबा ने अंजुम रहबर का कलाम, ज़िकरा परवीन ने शबीना अदीब का कलाम, फ़िरदौसिया सलमान ने शाइस्ता सना का कलाम, मुहम्मद कामरान ने इमरान प्रतापगढ़ी का कलाम, ज़िकरा फातिमा ने लता हया का कलाम, मुहम्मद अशअर ने इक़बाल अशअर का कलाम, सय्यद उनैज़ा ने सबा बलरामपुरी का कलाम, मोहम्मद शाहिद ने अल्ताफ ज़िया का कलाम और मोहम्मद आज़म ने ख़ुमार बाराबंकी का कलाम अपनी अपनी आवाज़ में पेश किया।

कार्यक्रम के अंत में मुशायरे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार उम्मे हबीबा को जिन्होंने अंजुम रहबर का कलाम पढ़ा था। द्वितीय पुरस्कार मोहम्मद आज़म को जिन्होंने ख़ुमार बाराबंकी का कलाम पढ़ा और तृतीय पुरस्कार मारिया निसार को दिया गया जिन्होंने परवीन शाकिर का कलाम पढ़ा था।

कार्यक्रम में विशेष रूप से, कामिल खान, प्रवीण श्रीवास्तव,आसिफ सईद, मुहम्मद नदीमुल्लाह अब्बासी, ज़फर अहमद खान, डॉ दरख़्शां ताजवर, ज़फर अमीन डक्कू,क़ाज़ी, कलीम उल हक,ख़्वाजा नासिर अली, ग़ुलाम हसन,रहमा सरवत, डॉ सलमा शाहीन,डॉ रूशदा कुदसिया समेत शहर के गणमन और साहित्यिक लोग उपस्थित थे।

*एसएसपी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन का सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा*

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में गोरखपुर रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा संबंधित अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिया आवश्यक दिशा निर्देश यात्रियों से एसएसपी ने लिया जानकारी इस दौरान पुलिस अधीक्षक जीआरपी संदीप कुमार पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार क्षेत्राधिकारी कैंट योगेंद्र कुमार सिंह सहित जीआरपी, आरपीएफ पुलिस सिविल पुलिस रही मौजूद।

*स्कूल जा रहे शिक्षक से मारपीट, थाने में शिकायत*

खजनी गोरखपुर।।इलाके के उरूवां थानाक्षेत्र के हाटा बुजुर्ग प्राथमिक स्कूल के शिक्षक अमरेश कुमार सबेरे अपने गांव जगदीशपुर थाना गीडा से स्कूल की ओर जा रहे थे रास्ते में बांसगांव थाने के यशवंतपुर पेट्रोल पंप पर पहुंचते ही चार पहिया गाड़ी से पहुंचे लोगों ने उन्हें घेर लिया और किसी पुराने मामले में मारने पीटने लगे। पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में शिक्षक ने बताया कि चार पहिया से पहुंचे उनके गांव के चार नामजद और दो अज्ञात लोगों ने उन्हें घेर कर अचानक लाठी डंडे से हमला कर दिया।

सड़क पर अचानक मारपीट होते देख लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के पहुंचने पर हमलावर जान माल की धमकी देते हुए भाग निकले। गंभीर रूप से घायल शिक्षक को इलाज अस्पताल ले जाया गया। मामला किसी पुराने विवाद से संबंधित बताया गया है। अपने सहयोगियों के साथ शिक्षक पहले शिकायत लेकर उरूवां थाने में पहुंचे जहां उन्हें घटना बांसगांव थाना क्षेत्र की बता कर वापस भेज दिया गया।

थानाध्यक्ष बांसगांव इंस्पेक्टर प्रेमपाल सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है केस दर्ज किया जा रहा है।

उर्दू विभाग में तमसीली मुशायरे का हुआ आयोजन

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में 15 फ़रवरी को हीरक जयंती वर्ष के अंतर्गत एक तमसीली मुशायरे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने उर्दू के विभिन्न कवियों एवं कवित्रियों के रूप में अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विभाग के अध्यक्ष प्रो एम आर रहमान ने कहा कि ऐसे आयोजन से हमारे छात्र एवं छात्राओं की प्रतिभा निखरेगी। उर्दू मुशायरों ने देश में गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा दिया है। ज़रूरत इस बात की है कि इस परंपरा को और मज़बूत किया जाए।

विभाग के सहायक आचार्य डॉ महबूब हसन और डॉ साजिद हुसैन अंसारी ने भी छात्र एवं छात्राओं की प्रस्तुति को सराहते हुए अपने विचार व्यक्त किए। डॉ महबूब हसन ने कहा कि तमसीली मुशायरा अभिनय का आर्ट है। विभाग के छात्र एवं छात्राओं ने बेहद खूबसूरत अंदाज में अपने कला का प्रदर्शन किया। डॉ साजिद हुसैन अंसारी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से छात्र एवं छात्राओं के अंदर साहित्य के प्रति रुचि बढ़ेगी। भविष्य में भी इस तरह का आयोजन होता रहेगा।

ये कार्यक्रम डॉ महबूब हसन के संयोजन और मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रस्तुति देने वाले तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार आगामी 18 फरवरी को आयोजित होने वाले विभागीय पुरातन छात्र समागम के अवसर पर दिया जाएगा। छात्र एवं छात्राओं ने अल्लामा इकबाल, मोमिन खां मोमिन, ग़ालिब, अना देहलवी, परवीन शाकिर, राहत इंदौरी, लता हया, शबीना अदीब, मालिक जादा मंजूर, अबरार काशिफ़ आदि कवियों के कलाम को अभिनय के साथ पेश किया। इस आयोजन में सलमान, संजू वर्मा, रिशबा खातून, उम्मे हानी, सिमरन अंसारी, मुहम्मद अयान, गुल अफ़्शा और फरहीन ज़ैदी, वगैरह ने भाग लिया।

इस आयोजन का संचालन एम. ए. के छात्र मुहम्मद राफे ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अनवर हुसैन ने दिया। इस मौक़े पर विभाग के शोधार्थी, स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र एवं छात्राओं की बड़ी संख्या उपस्थित रहीं।

*समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं*

खजनी गोरखपुर।।फ़रवरी महीने के आखिरी तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नवागत उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह एवं तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन कर जांच और निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेशित किया।

इस दौरान कुल 49 लोग अपने मामले लेकर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हुए जिनमें से 3 मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया, शेष बचे 46 मामलों में एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जांच और प्रभावी कार्रवाई का आदेश दिया।

इस दौरान सबसे अधिक भूमि विवाद तथा पुलिस विभाग से संबंधित मामले पेश हुए। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी खजनी रमेश शुक्ला नायब तहसीलदार राकेश शुक्ला, रामसूरज प्रसाद तथा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।