त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : ग्राम सरकार चुनने पहले चरण का मतदान कल, 58 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग…

रायपुर- नगरीय निकाय के बाद अब ग्राम सरकार चुनने की तैयारी है. तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 17 फरवरी को प्रदेश के 33 जिलों के 53 ब्लॉक के ग्राम पंचायतों के लिए 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. अगले ही दिन याने 18 फरवरी को परिणाम सामने आ जाएगा. 

राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 17 फरवरी को होने वाले पहले चरण के मतदान में प्रदेश के सबसे ज्यादा मतदाता बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लॉक में 2 लाख 79 हजार 007 हैं. इसके बाद रायपुर के आरंग ब्लॉक की बारी है, जहां 2 लाख 23 हजार 644 मतदाता हैं. इसके बाद मुंगेली जिला के मुंगेली ब्लॉक के एक लाख 88 हजार 496 मतदाता और दुर्ग जिले के दुर्ग ब्लॉक में एक लाख 62 हजार 844 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इस तरह से पहले चरण में कुल 57 लाख 99 हजार 660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 28 लाख 70 हजार 859 पुरुष, 29 लाख 28 हजार 751 महिला और 50 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा. वहीं बस्तर संभाग में सुबह 6.45 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा.

ये प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में

त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में जनता पंच-सरपंच के अलावा जनपद और जिला पंचायत के लिए अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी. तीन चरणों में होने वाले मतदान में जिला पंचायत के 433 पद, जनपद पंचायत के 2,973 पद और ग्राम पंचायत (सरपंच) के 11,672 पद, पंच के 1,60,180 पद के लिए जनता अपना मत देगी.

बैलेट पेपर पर होंगे मतदान

नगरीय निकाय के विपरित ग्राम सरकार के लिए मत पत्रों के लिए चुनाव होगा. इन मतपत्रों को लेकर आज शाम तक पोलिंग पार्टी निर्धारित मतदान केंद्रों पर शाम तक पहुंच जाएगी. जहां कल सुबह से मतदान होगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं प्रदेश के नक्‍सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा. साथ ही पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्‍टर से भेजा जाएगा.

निकाय चुनाव : महापौर-अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को मिले रिकार्ड तोड़ वोट, 55 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने जताया पार्टी प्रत्याशियों पर भरोसा…

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की सुनामी में नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक के चुनाव में कांग्रेस के बड़े से बड़े गढ़ ढह गए. वोटों के प्रतिशत के लिहाज से बात कहें तो महापौर व अध्यक्ष पद के लिए सीधे हुए चुनाव में भाजपा को 56.04 फीसदी वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 31.25 प्रतिशत मतदान से ही संतोष करना पड़ा है. 

प्रदेश में इस बार अध्यक्ष व महापौर पद का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराया गया. जबकि पिछली बार अध्यक्ष-महापौर पद का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुआ था. इस बार प्रदेश के जिन 10 नगर निगमों में चुनाव हुए हैं, उन सभी में महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है. वहीं, प्रदेश के 49 नगरपालिकाओं में से 35 तथा 114 नगरपंचायतों में से 81 में भी भाजपा उम्मीदवार जीते हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक, महापौर-अध्यक्ष पद के लिए भाजपा को 56.04 फीसदी वोट और पार्षद पद के लिए भाजपा को कुल 46.62 प्रतिशत मत मिले हैं. वहीं दूसरी ओर महापौर-अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को कुल 31.25 फीसदी और पार्षद पद के लिए 33.58 फीसदी वोट मिले हैं.

नोटा से कम रहा आप का वोट प्रतिशत

आम आदमी पार्टी को महापौर-अध्यक्ष पद के लिए 0.99 प्रतिशत व पार्षद पद के लिए 0.85 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि महापौर अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का वोट प्रतिशत 7.73 तथा पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का वोट प्रतिशत 16.25 रहा. वहीं, महापौर अध्यक्ष पद के लिए नोटा पर केवल 1.96 प्रतिशत व पार्षद पद के लिए नोटा पर 1.23 फीसदी वोट पड़े.

निर्वाचन कार्य से गायब रहने वाले पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज, एसडीएम ने की कार्रवाई

बिलासपुर- जिले के सरकंडा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में नदारद रहने वाले पटवारी पर निलंबन की गाज गिरी है. लापरवाही के बाद एसडीएम पियूष तिवारी ने पटवारी महिलाने को सस्पेंड कर दिया है. पटवारी विकास जायसवाल को सरकंडा हल्का नंबर 32 की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

दरअसल, सरकंडा के पटवारी महिलाने को शनिवार को कोनी स्थित मतगणना स्थल पर सहायक रिटर्निंग अफसर के साथ ड्यूटी पर तैनात किया गया था. उन्हें मतगणना कार्यों में सहायक रिटर्निंग अफसर की सहायता करनी थी और इसके लिए उन्हें सुबह 8 बजे तक मतगणना स्थल पर उपस्थित होने का आदेश दिया गया था. हालांकि, निर्धारित समय पर वे मौके पर नहीं पहुंचे और न ही उन्होंने अनुपस्थिति की कोई सूचना संबंधित अधिकारी को दी. उनकी इस लापरवाही के कारण मतगणना के दौरान निर्वाचन संबंधी कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई.

लापरवाही के आरोप में एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय बिलासपुर तहसील की कानूनगो शाखा निर्धारित किया गया है.

नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा : ट्रेलर ने जिप्शम से भरे ट्रक को मारी टक्कर, चालक की जलकर मौत

रायपुर- राजधानी रायपुर के आरंग क्षेत्र के पारागांव के पास नेशनल हाइवे में भीषण हादसा हो गया. तड़के सुबह करीब 4 बजे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद दोनों वाहनों में देखते ही देखते भीषण आग लग गई. हादसे में ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल मृतक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, हादसे के दौरान जिप्शम से भरे ट्रक का टायर फटने के कारण ड्राइवर और खलासी वाहन से नीचे उतरे हुए थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में तुरंत आग लग गई. 

घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 53 पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा. पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक ट्रेलर चालक की पहचान करने के प्रयास जारी है. 

छत्तीसगढ़ में तापमान में 2-3 डिग्री वृद्धि की संभावना, दुर्ग रहा सबसे गर्म

रायपुर- पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा की दिशा में परिवर्तन हो रहा है. जिसके कारण छत्तीसगढ़ में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की अगले दो दिनों में वृद्धि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. शनिवार को न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम तापमान दुर्ग में 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1-2°C की वृद्धि और दक्षिण छत्तीसगढ़ में 2-3°C की गिरावट हुई. उत्तर छत्तीसगढ़ में आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4°C की वृद्धि होने और अधिकतम तापमान में 1-3°C की वृद्धि होने की संभावना है. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में 2-3°C की वृद्धि होने की संभावना है.

राजधानी में मौसम का हाल

राजधानी रायपुर में आज आकाश मुख्यतः साफ़ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

निकाय चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग ने चुनाव परिणाम के बाद हटाई आदर्श आचार संहिता, आदेश जारी …

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरपालिकाओं के महापौर, अध्यक्ष और पार्षद पदों के चुनाव और उप चुनाव 2025 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 20 जनवरी 2025 को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगरीय क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई थी. प्रदेश के 173 नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ. आज 15 फरवरी को मतगणना पूर्ण होने के बाद, राज्य निर्वाचन आयोग ने केवल नगरपालिकाओं के निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता को प्रभावशून्य घोषित कर दिया है.

चुनाव परिणाम अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं, जनादेश शिरोधार्य : दीपक बैज

रायपुर- नगरी निकाय चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं आये जनादेश शिरोधार्य है। कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत और एक जुटता से चुनाव लड़ा। हमारे सभी वरिष्ठ नेता चुनाव अभियान का प्रमुख हिस्सा थे। कांग्रेस ने पूरे चुनाव में अपने सिद्धांतों पर समझौता नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी नगरी निकाय चुनाव के पहले से ही सत्ता का दुरुपयोग कर रही थी। पहले चुनाव को टालने की कोशिश हुई, फिर चुनावो की तारीखो को आगे बढ़ाया गया। पहले घोषित किया गया चुनाव बैलेट पेपर से होगा, बाद में निर्णय हुआ मतदान ईवीएम से कराया जायेगा। ईवीएम से मतदान निश्चित किया गया तो अध्यक्ष और पार्षदों के मशीनो को एक साथ जोड़ा गया। उसमें वीवीपैड की व्यवस्था नहीं किया गया। जबकि ईवीएम के मामले सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि वीवीपैड जोड़ा जाना चाहिये। प्रदेश में मतदान के दौरान 100 से अधिक स्थानों पर ईवीएम बंद होने, खराब होने की शिकायते आई किसी प्रकार मतदान संपन्न हुआ।

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा ने चुनाव में सत्ताबल, धनबल का दुरुपयोग किया। जनता को प्रभावित करने शराब बांटे गये। प्रलोभन के लिए सामग्रियां बांटी गयी। पुलिस का प्रशासन का दुरूपयोग करके कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया गया। जबरन थानों में बंद रखा गया। भाजपा इस जीत के लिये तमाम तरीके के अलोकतांत्रिक हथकंडे अपनाये। इसके बावजूद हमारे कार्यकर्ता चुनाव में डटे रहे। जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहे। इस नतीजों से हम निराश जरूर है, लेकिन हताश नहीं है। प्रमुख विपक्षी दल के रूप में हम जनता के मुद्दों को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। भाजपा सरकार के कुशासन के खिलाफ हमारी लड़ाई और तेज होगी।

उन्होंने कहा कि इस नतीजे से भाजपा की साय सरकार के जनविरोधी कार्यो की माफी नहीं हो जाती है। पिछले 1 वर्ष में भाजपा सरकार ने जो वादा खिलाफी भ्रष्टाचार किया है। बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे विषयों पर सरकार कल भी कटघरे में खड़ी थी, आज भी खड़ी है। मोदी की गारंटी के अधूरे कामो के समान अटल विश्वास पत्र के मुद्दे कागजो में दम न तोड़े कांग्रेस विपक्ष के रूप में सरकार को सचेत करती रहेगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्व. राजेश अवस्थी को दी श्रद्धांजलि

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के मठपुरा स्थित श्री दूधाधारी सत्संग भवन में आयोजित स्व. राजेश अवस्थी की श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व. राजेश अवस्थी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. राजेश अवस्थी ने सामाजिक जीवन में सराहनीय कार्य किए। उनका जाना हम सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।

इस अवसर पर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, पवन साय, भूपेंद्र सवन्नी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।

प्रदेश की इस नगर पंचायत में चुनाव हुआ रोचक: टाई के बाद लॉटरी से कांग्रेस की हार, BJP प्रत्याशी मुकेश तायल बने वार्ड पार्षद

सूरजपुर- छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सभी नगर निगमों पर कब्जा जमाया है। नगर पालिका परिषदों में भी भाजपा ने अधिकतर सीटों पर जीत हासिल की है। मतदान के दौरान प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 4 में ऐसा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जिसकी पूरे प्रदेशभर में चर्चा हो रही है।

दरअसल, वार्ड क्रमांक 4 में कांग्रेस के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी और भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। मतगणना के दौरान दोनों प्रत्याशियों को 156-156 वोट मिले, जिससे चुनाव परिणाम टाई हो गया।

लॉटरी से हुआ फैसला

चुनाव नियमों के अनुसार, यदि दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिलते हैं, तो फैसला लॉटरी पद्धति से किया जाता है। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्ची बनाकर ड्रॉ किया। इस प्रक्रिया में मुकेश तायल का नाम निकलने पर उन्हें विजेता घोषित किया गया और वे वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद बन गए।

दोनों उपाध्यक्ष पद के दावेदार भी थे

गौरतलब है कि कंचन सोनी और मुकेश तायल दोनों ही नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के दावेदार भी थे। ऐसे में यह मुकाबला और भी खास हो गया था। हालांकि, लॉटरी के जरिए पार्षद चुने जाने के बाद अब मुकेश तायल की नगर पंचायत में भूमिका और मजबूत हो गई है। इस रोमांचक नतीजे के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, वहीं कांग्रेस समर्थकों को यह हार गले नहीं उतर रही है। प्रदेशभर में इस चुनावी नतीजे की चर्चा हो रही है क्योंकि मतों की समान संख्या की स्थिति चुनावों में कम ही देखने को मिलती है।

गौरतलब है कि प्रतापपुर नगर पंचायत के 15 में से 8 वार्डों में कांग्रेस और 7 वार्डों में बीजेपी ने कब्जा जमाया है। जबकि अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा काबिज हुई है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रीमद्भागवत कथा में किया श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण, छत्तीसगढ़ की समृद्धि और खुशहाली की कामना की

रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के डुंडा स्थित अशोका पाम मिडोज कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुए। इस पावन अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराधा रानी से समस्त छत्तीसगढ़वासियों की सुख-समृद्धि, शांति और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने व्यासपीठ का नमन करते हुए कथाव्यास पंडित श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री से आशीर्वाद लिया और श्रीकृष्ण-सुदामा प्रसंग का श्रवण किया।

भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री श्री साय ने कथाव्यास पंडित श्री कृष्ण गौड़ शास्त्री का माता कौशल्या की पावन भूमि छत्तीसगढ़ में हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण अत्यंत सौभाग्य की बात है। यह न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है, बल्कि हमें धर्म, प्रेम और कर्तव्य के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। मैं आशा करता हूँ कि सभी श्रद्धालु इस कथा के दिव्य संदेश को आत्मसात करेंगे और इसे अपने जीवन में अपनाएंगे। भगवान श्रीकृष्ण हम सभी को शक्ति दें कि हम पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर सकें।

छत्तीसगढ़ – भगवान श्रीराम की वनवास स्थली, रामभक्तों के लिए महाकुंभ में विशेष व्यवस्था

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि भगवान श्रीराम के वनवास काल का अधिकांश समय छत्तीसगढ़ में बीता, और यहां उन्हें "भांचा" के रूप में सम्मान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने "श्रीरामलला दर्शन योजना" के तहत अब तक 20,000 से अधिक रामभक्तों को अयोध्या धाम में श्रीरामलला के दर्शन का सौभाग्य प्रदान किया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रयागराज महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि 144 वर्षों बाद यह शुभ संयोग आया है, और छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ में 'छत्तीसगढ़ पवेलियन' की विशेष व्यवस्था की है। इस पवेलियन में निःशुल्क आवास, भोजन और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि छत्तीसगढ़ से जाने वाले श्रद्धालु सुविधापूर्वक स्नान, दर्शन और धार्मिक अनुष्ठान कर सकें।

मुख्यमंत्री ने श्रीमद्भागवत कथा के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और धार्मिक चेतना का संचार करते हैं।

इस अवसर पर भूपेंद्र सवन्नी, राजीव अग्रवाल, सरल मोदी सहित श्रीमद्भागवत कथा के आयोजकगण, स्थानीय गणमान्यजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।