मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम से संबंधित प्रगति पर इकाई प्रबंधन एवं कर्मचारियों से विचार विमर्श किया
एचपीसीएल इकाई के केन यार्ड, मील सयंत्र आदि का भ्रमण किया,अनिल कुमार झा सुगौली, पू.च: ईखायुक्त अनिल कुमार झा आईएएस ने एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड इकाई सुगौली का दौरा किया। मौके पर सहायक ईखायुक्त मुख्यालय देवव्रत कुमार एवं ईख पदाधिकारी मोतिहारी राहुल कुमार भी उपस्थित रहे। ईखायुक्त श्री कुमार ने एचपीसीएल इकाई के केन यार्ड,मील सयंत्र आदि का भ्रमण किया। साथ ही सभागार में मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम से संबंधित प्रगति पर इकाई प्रबंधन एवं कर्मचारियों से विचार विमर्श किया। मौके पर एचपीसीएल चीनी मिल के महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित,गन्ना उप महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मिश्र,उत्पादन उप महाप्रबंधक रमेश शुक्ला,गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार, हरीशचन्द श्रीवास्तव सहित सुगौली इकाई के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक विजय कुमार दीक्षित ने बताया कि पेराई सत्र 2024-25 के दौरान 42 लाख क्वींटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया है। जिसे लगभग 130-135 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। करखाने का परिचालन अपनी पूर्ण क्षमता के अनुरूप की जा रही है। किसानों द्वारा आपूर्ति किए गए गन्ने का त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान किया जा रहा है। जिससे किसानों में हर्ष का माहौल है। गन्ना उप महाप्रबंधक द्वारा बताया गया कि गन्ना उद्योग विभाग,बिहार सरकार द्वारा इकाई को मुख्यमंत्री गन्ना विकास कार्यक्रम अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य को ससमय शत् प्रतिशत पुर्ण कर लिया जाएगा। साथ हीं बताया गया कि समय से इकाई का पेराई कार्य प्रारम्भ होने से किसानों द्वारा अपना खूंटी गन्ना काटकर मिल में आपूर्ति किया जा चूका है। जिसके कारण किसानों का खेत समय से खाली हुआ है। जिसमें आलु, दलहन, तिलहन आदि फसलों की खेती करने का मौका किसानों को समय से मिला है। इस मौके पर ईखायुक्त श्री कुमार ने बताया गया कि इस इकाई की पेराई क्षमता का विस्तार करने के लिए उच्च प्रबंधन से बात चीत की जाएगी। इस इकाई में सीबीजी संयत्र लगाने के लिए भी अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रगतिशील किसान सह पैक्स अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता भी मौजूद थें।
एसपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी कर सकेंगे अच्छी पढ़ाई, लोगों ने जताई खुशी



सुगौली, पू.च: प्रखंड के पंचायत सुकुल पाकड़ के नयका टोला स्थित एसपीएस इंग्लिश मीडियम स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि अंचल निरीक्षक अशोक पांडे,थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह साथ में जदयू नेता भाई अलीहसन,समाजसेवी जितेन्द्र तिवारी ने शनिवार को संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष व पुलिस निरीक्षक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्रामीण इलाके में इस तरह की स्कूल का खुलना बच्चों का भविष्य दर्शाता है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को उच्च स्तरीय अंग्रेजी माध्यम से क्षेत्र के अन्य स्कूलों से तुलनात्मक रूप से कम खर्च में संस्कारवान शिक्षा मुहैया की सुविधाएं अब बच्चों को मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि इस जगह पर ऐसे विद्यालय की नितांत आवश्यकता थी, और इस कार्य के लिए विद्यालय प्रबंधन बधाई के पात्र है, उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यह विद्यालय शिक्षा के ग्रामीण क्षेत्र में विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के मामले में मील का पत्थर साबित होगा। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विकास कुमार तिवारी ने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ साथ शारीरिक,मानसिक, एवं भावनात्मक विकास पर जोर दिया जाएगा। समाजसेवी जितेन्द्र तिवारी ने बताया कि क्षेत्र के अन्य इंग्लिश मीडियम स्कूलों से कम फीस में ग्रामीण के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। जदयू नेता भाई अलीहसन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को भी अब इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नए इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे भी कर सकेंगे अच्छी पढ़ाई। मौके पर शिक्षक संदीप कुमार,अंकित कुमार,मो.नूरैन आबीर,अफरोज खान, अरविंद कुमार,मो.ऐहसान सहित कई लोग मौजूद थे।
जन सुराज कि सरकार बनी तो बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन 400 की जगह ₹2000 कर दिया जाएगा  ।


सुगौली विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर जन सुराज के अपने प्रखंड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जन सुराज के अजय झा ने प्रखंड अध्यक्ष आदित्य मिश्रा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि जन सुराज कि सरकार बनने के बाद बुजुर्ग महिलाओं का पेंशन ₹400 की जगह2000 किया जायेगा. सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनना तय है । चुकी सुगौली कि आम जनता वर्षों से सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों से मांग करते आ रहे हैं ।सुगौली बाढ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों को फरेशानी से निजात मिलेगा.जो नीतीश कुमार की सरकार मे संभव नही है . चुनावी मंच के माध्यम उक्त मांग को पुरा करने का आश्वासन भी दिया गया। चुनाव उपरांत सरकार भी बनी । लेकिन सुगौली के आमजन कि मांग पुरा नही किया गया।जन सुराज के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यक्रम जन संवाद के माध्यम से लगातार विधानसभा के एक गांव का भ्रमण कर आमजन के माध्यम से उनकी मूल समस्याओं कि जानकारी लिया जा रहा है । अगर मुझे यहां से आमजन ने अपना विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया तो सुगौली में डिग्री महाविद्यालय खोलने के साथ जन संवाद के माध्यम से चिन्हित समस्याओं को सबसे पहले समाधान करने का काम किया जाएगा । साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य केन्द्र को आधुनिक करण कर बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने का काम किया जाएगा।

बूथ स्तर पर संगठन मजबूत होगी तभी पार्टी मजबूत होगा :लोहा

रामगढ़वा किसी भी पार्टी या संगठन के कार्यकर्ता ही रीढ़ होते है। इनके बिना न तो संगठन मजबूत हो सकता है और ना ही पार्टी।उक्त बातें लोजपा आर के प्रदेश महासचिव लोहा पांडेय ने रविवार को पार्टी कार्यालय में रक्सौल जिला लोजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहीं ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से लगकर पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर पर संगठन बनाने पर जोर दिया।

बैठक में कार्यकर्ताओं की जोरदार उपस्थिति को देख गदगद श्री पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ता की उपस्थिति की संख्या यह दर्शाता है कि लोगों में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति आस्था एवं विश्वास है। उन्होंने पार्टी संगठन को धारदार एवं मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले नेताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इसी तरह आगे भी आप सबों का प्यार, स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद मिलता रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी लोकसभा चुनाव की तरह सौ फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ विजय हासिल करेगी।बैठक की अध्यक्षता जिला लोजपा अध्यक्ष राजदेव पासवान ने की ।कार्यक्रम के दौरान पूर्व शिक्षक लक्ष्मी प्रसाद,सचिदानन्द सिंह,शेख बेचू,पूर्व उप प्रमुख अनिल तिवारी,सुशील मिश्र,मनोज पासवान,जफीर आलम, युवा लोजपा अध्यक्ष अर्जुन गिरी,दशरथ प्रसाद,भोला पासवान, दीपक भारती ,इब्राहिम अंसारी आदि सम्बोधित किया।
जद यू अल्पसंख्यक विकास यात्रा रथ का आगमन एक फरवरी को लेकर हुई बैठक।




सुगौली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने सभी जिलों में अल्पसंख्यक समुदायों के बीच जाकर सरकार द्धारा किए जा रहे जा रहे विकास कार्य एंव योजनाओं की जानकारियां और विकास गति में तेजी लाने के लिए अगामी एक फरवरी को पूर्वी चम्पारण के बिभिन्न गांवो मे विकास रथ पहुचेगी .इस आश्य की जानकारी जद यू नेता महम्द शाबीर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि विकास रथ पहुंच रहा हैं .इस दौरान अल्पसंख्यक विकास यात्रा पटना से चलकर सुबे के कई जिलों का भ्रमण करने के बाद आगामी 1 फरवरी 2025 को सुगौली के लाल डाक बंगला स्टेशन रोड में आगमन हो रहा है इसके बाद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अशरफ अंसारी प्रदेश अल्पसंख्यक प्रभारी मेजर इकबाल हैदर खान के अलावे प्रदेश के कई नेताओं का आगमन हो रहा है . कार्यक्रम को लेकर बुधवार को सुगौली लाल डाक बंगला स्टेशन रोड में कार्यकर्ताओं का बैठक हुई विधान पार्षद प्रतिनिधि जिला उपाध्यक्ष जदयू मोहम्मद साबिर ने कहा कि नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के लिए जितना काम किया है वह इतिहास रचने जैसा है जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सज्जाद खान ने कहा कि अल्पसंख्यक विकास यात्रा के आगमन के सफलता के लिए आप सभी कार्यकर्ता जूट जाय इस मौके पर जदयू के प्रदेश नेता अधिवक्ता मोहम्मद नूरैन पूर्व एमएलसी सतीश कुमार वसिल अहमद खान मुख्य पार्षद पति जदयू नेता अली हसन अंसारी शेख साहब. अशरफ अली अनवर अली हाफिज मियां मनीष आलम तस्लीम राय मौजूद थे
प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, मुखिया प्रभाकर मिश्र ने की पहल



पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली प्रखंड अंतर्गत दक्षिणी सुगांव पंचायत सरकार भवन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।मुखिया प्रभाकर मिश्र द्वारा विगत कई वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रखंड क्षेत्र के मैट्रिक, इंटर की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र- छात्राओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।


प्रखंड मुखिया संघ के उपाध्यक्ष सह दक्षिणी सुगांव के मुखिया प्रभाकर मिश्र ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों का उत्साहवर्धन होता है। प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रखंड क्षेत्र के 50 से अधिक छात्र,छात्राओं को मेडल , प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व विभिन्न क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे कई लोगों को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विश्वजीत झा सहित कई प्रतिष्ठित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया,,, मुखिया प्रभाकर मिश्र के द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी नाजिश प्रवीण ,सांसद प्रतिनिधि प्रदीप शर्राफ और समाजसेवी पंकज लोचन मिश्र को सॉल और मेडल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए सभी अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर पैक्स अध्यक्ष जयनारायण प्रसाद, संजीव शर्मा, प्रो मनोहर मिश्र, मुखिया अवधेश कुशवाहा, राजन श्रीवास्तव, संतोष मिश्र, अशोक झा, संतोष जायसवाल,तपो झा, कुमार केशरी, पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, सहित पंचायत के कई गणमान्य मौजूद थे।
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी का होगा भव्य स्वागत
तैयारी को जायेगा लेने पहुचे पूर्व एम एल सी शतीश कुमार .कार्यकर्ताओं मे भरे जोश. तैयारी मे जुट जाने का आह्वान किया. मोतिहारी अल्पसंख्यक विकास यात्रा अगामी 3 फरवरी को सुगौली के जिलापरिषद डाकबंगला मे आयोजित कार्यक्रम मे पहुच रहे जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनाब अशरफ अंसारी के साथमेजर हैदर एकबाल प्रदेश प्रभारी को विकास यात्रा मे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेगे .इस कार्यक्रम को लेकर पूर्व एमएलसी सतीश कुमार गुरुवार को सुगौली पहुच तैयारी मे जुट जाने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं मे जोश भरा और आह्वान किया कि प्रदेश के नेता हमारे सुगौली के धरती पर आ रहे है तैयारी मे कोई कमी नही .रहे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जिला शहजाद खान . प्रदेश नेता अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वासिल अहमद खान .अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष मुख्य पार्षद पति सह जद यू नेता अली हसन अंसारी . मोहम्मद साबिर .प्रखंड अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा .म इकबाल हुसैन तसरीफ मियां अनवर अली मोहम्मद अशरफ मौजूदथे
लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों में से चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण को चुना गया है।



लोकसभा चुनाव में देश के सभी जिलों में से चुनाव के बेहतर प्रबंधन के लिए पूर्वी चंपारण को चुना गया है। माननीय राष्ट्रपति द्वारा चुनाव संबंधी सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए यह पुरस्कार जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल को दिया जाएगा। यह पुरस्‍कार चुनावों के संचालन में बेहतर प्रबंधन, आईटी पहल, सुरक्षा प्रबंधन इत्यादि में योगदान और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रदान किया जाएगा। बिहार के लिए गर्व की बात है कि भारतीय चुनावों की भव्यता, चुनाव सुधार, तकनीकी प्रगति और चुनाव प्रबंधन नवाचारों को प्रदर्शित करने वाले इस पुरस्कार के लिए इस वर्ष पूर्वी चंपारण का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। यह पुरस्कार राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिया जा रहा है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय, राज्य, जिला, निर्वाचन क्षेत्र और मतदान केन्‍द्र स्तर पर मनाया जाता है, जो इसे देश के सबसे बड़े समारोहों में से एक बनाता है। जिला पदाधिकारी द्वारा इस सम्मान के लिए जिला प्रशासन के सभी कर्मियों की मेहनत और जिले के नागरिकों के सहयोग को कारण बताया है और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
अपने पशुओं की नियमित स्वास्थ्य जाँच कराये-डॉ पासवान



सुगौली प्रखंड के:ग्राम पंचायत पंजीरवा परसौना में चलन्त पशु चिकित्सा शिविर कैम्प जागरूकता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अध्यक्षता भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेंद्र पासवान ने किया। ग्रामीणों पशुपालको के लिये लगाए गए इस पशु चिकित्सा शिविर में दूर दूर से आये, सैकड़ों पशुपालको के बीच, भैंस, बकरी इत्यादि मवेशियों की दवा का भी निशुल्क वितरण किया गया। डॉ महेंद्र पासवान ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए मवेशियों में होने वाली बीमारी के लक्षण, उससे बचाव के उपाय तथा समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना, समेकित मुर्गी विकास योजना, समेकित शुकर विकास योजना सहित महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा किसान पशुपालक, किसान के लिये अनेकों योजनाए चलाई जा रही है लेकिन जानकारी के आभाव में बहुत से किसान, पशुपालक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते है। इसलिए हमसब को जागरूक बनने कि आवशयकता है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा की आपलोग गाय पालन, बकरी पालन, मछली पालन पर विशेष ध्यान दे, जिससे आपकी आय में बढ़ोतरी हो सके। इस पशु स्वास्थ्य शिविर में उनसठ किसान शामिल हुए तथा एकावन बड़े पशु का इलाज एवं एक सौ आठ छोटे जानवरो का इलाज के साथ दवा का भी निशुल्क वितरण किया गया। वही मौके पर उपस्थित पशु टिकाकर्मी सह स्वयंसेवक अवधेश कुमार गुप्ता ने, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कन्या उत्थान योजना, टेली लॉ कानूनी योजना, राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्वपूर्ण जानकारी दी। मौके पर पशु टिकाकर्मी रणधीर कुमार, मनोहर पड़ित, अमजद हुसैन, शत्रुधन साह, मो एकबाल, रोहित रंजन कुमार, कुणाल कुमार, प्रवीण कुमार, बार्ड सदस्य पवन गुप्ता, मंटू कुमर सहित अनेकों उपस्थित थे।
मुखिया अवधेश कुशवाहा,सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सराफ,पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा ने कंबल का वितरण किया


सुगौली,पू.च: प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के छपवा चौक पर जरूरतमंदों के बीच मुखिया अवधेश कुशवाहा,सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सराफ,पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा ने कंबल का वितरण किया।मुखिया ने बताया कि 101 जरूरतमन्दों को कंबल दिया गया है।इस कड़ाके की ठंड में गरीब लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।गर्म वस्त्र के अभाव में ठिठुरन भरी दिन काटना पड़ता है।इसको लेकर जरूरतमंदों के बीच कंबल दिया गया है।पंचायत में और भी कंबल का वितरण किया जाएगा। वही सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सराफ को मुखिया श्री कुशवाहा,पैक्सध्यक्ष संजीव शर्मा,सीएसपी संचालक संदीप मिश्र,महेश मिश्र,पैक्सध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह,सुकन साह, संतोष जयसवाल,चंचल गुप्ता ने पुष्प गुच्छ व वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर दीपु श्रीवास्तव,राहुल गुप्ता,त्रिलोकी कुमार,अमर गुप्ता,दीपक गुप्ता,संतोष जयसवाल,प्रमोद शर्मा,मुकेश गुप्ता सहित कई मौजूद थे।