बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण को मिली मंजूरी,रूस की एक कंपनी को निर्माण का कार्य आदेश जारी
डेस्क : पटना के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही के लिए एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। शनिवार को रूस की एक कंपनी को निर्माण का कार्य आदेश भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जारी कर दिया गया है। बिहार में हवाई संपर्कता के विस्तार में इसे बड़ा कदम बताया जा रहा है।
![]()
बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण की लागत 459.99 करोड़ रुपये तय की गई है जो अनुमानित लागत से 665.85 करोड़ से 30 प्रतिशत कम है। इसका निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मोड में पूरा किया जाएगा।
बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट पर यात्री दबाव घटेगा। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय में 3000 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। यहां दस विमानों की पार्किंग हो सकेगी। इससे ए 321, बी 737, ए 320 जैसे विमानों को खड़ा किया जा सकेगा।
परियोजना के तहत बिहटा में नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटीलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड पथ, इलेक्ट्रोमैकेनिकल कार्य, एयरपोर्ट सिस्टम, आईटी सिस्टम, सुरक्षा प्रणाली सहित व्यापक रखरखाव और संचालन कार्य दिया गया है। परियोजना से जुड़ी तकनीकी बोली 21 नवंबर 2024 को और वित्तीय बोली 20 दिसंबर, 2024 को सीपीपी पोर्टल के माध्यम से खोली गई थी। इसके बाद एएआई ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी।







Feb 16 2025, 10:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k