तहसील में एक दिवसीय आपदा राहत प्रशिक्षण शिविर लगा
![]()
खजनी गोरखपुर।।राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण (एसडीआरएफ) उ.प्र. के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण गोरखपुर व जिलाधिकारी कृष्ण करूणेश के मार्गदर्शन में एडीएम वित्त एवं राजस्व विनित कुमार सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी आपदा एवं गौतम गुप्ता जिला आपदा विशेषज्ञ गोरखपुर के मार्गदर्शन में शुक्रवार को तहसील सभागार में आपदा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह अर्थात सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) की महिलाओं को प्रदान किया गया।
जिसमें प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित आपदाओं के संदर्भ में मास्टर प्रशिक्षक विवेक तिवारी एवं राणा प्रताप सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारियां देकर प्रशिक्षण को पूरा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह नायब तहसीलदार व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र एवं उनके सहयोगियों ने अग्नि आपदा विषय पर चर्चा करते हुए महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर की आग से अपने बचाव से संबंधित जानकारियां दीं तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने का प्रमाणपत्र दिया गया।
Feb 15 2025, 17:42