विनर्स एकेडमी विद्यालय में वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन

- मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने की शिरकत 

कर्नलगंज, गोंडा। कर्नलगंज क्षेत्र स्थित चकरौत में संचालित विनर्स एकेडमी विद्यालय में शनिवार को बड़े धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक एसपी सिंह ने की, जबकि संचालन का जिम्मा प्रधानाचार्य सविता सिंह ने संभाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने शिरकत की।

विधायक अजय सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित करके की। इसके बाद, विद्यार्थियों ने गणेश जी और माता सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की, साथ ही अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत भी गाया। छात्राओं संस्कृति सिंह, माही सिंह, तनु शुक्ला और अंशिका गोस्वामी ने अपने सुंदर प्रदर्शन से कार्यक्रम की शुरुआत की।

भक्ति गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से माहौल हुआ खुशनुमा

कार्यक्रम में कर्न, अर्जुन, हस्सान खां, लवी सिंह, पवित्र सिंह, मोसिम, जान्हवी, मयंक तिवारी, आदेश सिंह, आफरीन और समृद्धि सिंह सहित अन्य विद्यार्थियों ने भक्ति गीत, देशगीत, नाटक, नृत्य और अन्य विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशेष रूप से पुलवामा अटैक, राधा कृष्ण, रानी लक्ष्मी बाई, देश रंगीला, "अंगुली पकड़ कर तूने", "जिस देश में गंगा बहती है", और "अरे द्वार पालों कन्हैया से कह दो" जैसे आकर्षक प्रदर्शन कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बने।

विधायक अजय सिंह का प्रेरणादायक संबोधन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अजय सिंह ने कहा, "बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। स्कूल और कॉलेज मां सरस्वती के मंदिर हैं, जहां बच्चे शिक्षा प्राप्त करके ऊंचाइयों तक पहुंचते हैं। ऐसे आयोजनों से बच्चों को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलता है, और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों का डर और संकोच दूर होता है।" उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजनों का होना आवश्यक है।

समाजसेवियों और सम्मानित व्यक्तियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में धर्मेंद्र तिवारी, एसएन सिंह, जयचंद सिंह, श्याम विहारी दुबे, प्रधान वृहस्पति कुमार चूरे दुबे, डॉ. आदि सम्मानित व्यक्तियों ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सूरज सिंह, गुड्डू सिंह, अशोक तिवारी, इतेंद्र कुमार सिंह, राजू सिंह, राकेश सिंह चौहान, धनराज सिंह, एसएन सिंह, बसंत कुमार सिंह, अनिरुद्ध सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

वार्षिकोत्सव का आयोजन विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों के लिए एक यादगार अवसर बन गया, जिसमें शिक्षा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला।

यूपी में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का होगा विस्तार

राम आशीष गोस्वामी 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यातायात व्यवस्था को सुधारने और सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाने की तैयारी कर ली है। अब प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) का विस्तार किया जाएगा। इस नए सिस्टम के लागू होने के बाद, गाजियाबाद, कानपुर सहित 15 जिलों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कैमरे से चालान जारी होंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त सजा सुनिश्चित की जाएगी।

- गाजियाबाद, कानपुर सहित प्रदेश के 15 और जिलों में होगी कैमरे से सख्त निगरानी और चालान

राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल प्रदेश के 17 प्रमुख जिलों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम कार्यरत है, जिनमें लखनऊ, आगरा, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, मेरठ, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, अयोध्या, प्रयागराज, अलीगढ़, झांसी, फिरोजाबाद, मथुरा, सहारनपुर, और मुरादाबाद शामिल हैं। अब, 15 और जिलों में इस सिस्टम को लागू किया जाएगा, जिससे गाजियाबाद और कानपुर जैसे बड़े शहरों में भी ट्रैफिक प्रबंधन को और सुदृढ़ किया जाएगा। यह सिस्टम न केवल सड़क पर ट्रैफिक का नियंत्रण करेगा, बल्कि अपराधों में भी कमी लाने का काम करेगा। कैमरों के माध्यम से प्रत्येक प्रमुख चौराहे पर निगरानी रखी जाएगी और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों की नंबर प्लेट्स ट्रैक कर सीधे चालान उनके घर भेजे जाएंगे।

- सीएम योगी ने 57 शहरों और 17 नगर निगमों में आईटीएमएस लागू करने के दिए थे निर्देश 

सरकार का दावा है कि इस सिस्टम के लागू होने से ट्रैफिक नियमों के पालन में काफी सुधार होगा और सड़क पर होने वाले अपराधों में भी कमी आएगी। हालांकि, 2021 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 57 शहरों और 17 नगर निगमों में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक यह कार्य धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। वहीं, राज्य के महानगरों के नागरिक प्रतिदिन घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहते हैं, जिससे उनकी बहुमूल्य समय की बर्बादी हो रही है।

अब उम्मीद की जा रही है कि इस सिस्टम के विस्तार के बाद, यातायात व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा और लोग सड़क पर यात्रा करते समय सुरक्षित एवं समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

अयोध्या : राम मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, व्यापारी और श्रद्धालु हुए भावुक

अयोध्या धाम। श्री रामजन्म भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का लखनऊ पीजीआई में 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से अयोध्या के मठ-मंदिरों और व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई। 

आचार्य सत्येंद्र दास को ब्रेन हेमरेज होने के बाद 3 फरवरी को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। वहां मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी गंभीर बीमारियों से जूझते हुए उन्होंने बुधवार सुबह 8 बजे अंतिम सांस ली। उनके निधन से भक्तों और अनुयायियों में गहरा शोक व्याप्त है।

अयोध्या के व्यापारी और श्रद्धालु हुए भावुक

अयोध्या व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद श्रीवास्तव, अचल गुप्ता, प्रेम सागर मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, आनंद कसौधन, विनोद पाठक, अनिल मौर्य, श्याम सुंदर कसेरा, विकास गुप्ता और शोभाराम यादव ने शोक व्यक्त किया और प्रभु श्रीराम से आचार्य की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

राम मंदिर के प्रमुख पुजारी का निधन अयोध्या के धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक

अयोध्या। अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि निम्नलिखित बिंदुओं पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। 

आधार कार्ड और व्यापारी कार्ड को ही माना जाए पास 

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को उनके दैनिक कार्यों में होने वाली परेशानियों को देखते हुए, उनके आधार कार्ड और व्यापारी कार्ड को पास के रूप में स्वीकार किया जाए। इससे उन्हें बिना किसी अवरोध के अपने कार्यों को आसानी से पूरा करने में मदद मिलेगी।

सुनिश्चित किया जाए आवश्यक वस्तुओं का आवागमन 

मेला क्षेत्र में जरूरी रोजमर्रा की चीजों का आवागमन बिना किसी रोक-टोक के सुनिश्चित किया जाए, ताकि दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति न होने से किसी प्रकार की किल्लत का सामना न करना पड़े।

व्यापार में अवरोध मुक्त रास्ते की व्यवस्था

स्थानीय व्यापारियों को एक पटरी से दूसरी पटरी पर जाने के लिए स्वतंत्रता दी जाए, ताकि उनके व्यापार में कोई भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो सके और वे आसानी से अपने कार्यों को संपन्न कर सकें।

अस्पताल, मेडिकल, बैंकिंग आदि सेवाओं के लिए ग्रीन बेल्ट की व्यवस्था

अस्पताल, मेडिकल सेवाएं, बैंकिंग और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए मुख्य सड़क पर एक अलग ग्रीन बेल्ट पटरी का निर्माण किया जाए, ताकि इन सेवाओं में कोई बाधा न हो और वे सुचारू रूप से चल सकें।

इन सभी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद श्रीवास्तव, अचल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, प्रेम सागर मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, आनंद कसौधन, विनोद पाठक, अनिल मौर्य, श्याम सुंदर कसेरा, विकास गुप्ता, शोभाराम यादव सहित अयोध्या के वरिष्ठ व्यापारी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक में उठाए गए मुद्दों पर जल्द से जल्द जिला प्रशासन से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद जताई गई।