*अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम योगी से की मुलाकात, कुण्डीय महायज्ञ के लिए दिया न्योता*

अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी के प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को 5 कालिदास मार्ग पर भेंट कर राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला के साथ गायत्री परिवार अमेठी के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, युवा समन्वयक डॉ० प्रवीण सिंह, ब्लॉक समन्वयक अशोक कुमार मिश्र, कार्यालय प्रभारी अखिलेश पांडेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता दलजीत सिंह व काशी तिवारी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें उत्तर प्रदेश के पहले लघु अश्वमेध यज्ञ का आमंत्रण दिया।

18 से 22 मार्च 2025 की तिथियों में आयोजित इस लघु अश्वमेध यज्ञ में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा० चिन्मय पण्डया, बॉलीवुड के गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला सहित कई प्रमुख हस्तियों के इस आयोजन में पहुँचने की संभावना है।

*प्राथमिक विद्यालय ताला-1 का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण*

अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील अमेठी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ताला-1 का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की पढ़ाई, मिड-डे-मील, खेलकूद और अन्य गतिविधियों की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली और उपस्थित विद्यार्थियों से किताबें पढ़वाईं। उन्होंने शिक्षकों को बच्चों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की हिदायत दी। साथ ही, विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

डग्गामार वाहन अब सड़क मार्ग पर नहीं चलेगे-पुलिस उपाधीक्षक

अमेठी। धाना कोतवाली क्षेत्र के शहर इलाकै पुलिस उप निरीक्षक आर सी यादव से जनता परेशान है। अपराध पर कार्यवाही ना करना। मारपीट पर कार्यवाही ना करना। छेडछाड की घटनाओ पर कार्यवाही ना करना। पुलिस उप निरीक्षक द्वारा थाना कोतवाली मे कथित अभियुक्तो के साथ मारपीट करना।

कथित घटनाओ में नजराना लेकर कार्यवाही ना करना। वाहन चेकिंग के नाम पर वाहन जबरन सीज करना। वाहन का चालान करना।

पीड़ित अखिलेश कुमार,महादेव,गोली कश्यप,अरुण कुमार आदि का कहना है कि शहर मे वाहन चेकिंग के नाम जबरन कार्यवाही कर रहे है।

डग्गामार वाहनो से हर महीने दो हजार रुपए से ढाई हजार रुपए प्रतिमाह प्राइवेट टैक्सी स्टैंड से नजराना वसूली का खेल चल रहा है ।अन्तू प्रतापगढ रोड,धम्मौर सुल्तानपुर रोड,मुंशीगंज मुसाफिरखाना रोड,अमेठी गौरीगंज रोड,अमेठी ककवा रोड,अमेठी किठावर रोड,अमेठी-दुर्गापुर रोड पर डग्गामार वाहन का उद्योग फल फूल रहा है।

पुलिस उप निरीक्षक आर सी यादव का कहना है कि शासन के अनुसार काम हो रहा है। चेकिंग के फरमान जारी होता है। घटनाओ पर कठोर कार्यवाही करते है। डग्गामार वाहन के संचालन पर अंकुश लगेगा। सिर्फ अधिकारियो के आदेश का इंतजार है।

पुलिस निरीक्षक थाना कोतवाली अमेठी बृजेश सिंह का कहना है कि कानून के साथ खिलवडा नही होगा। जाम लगाने पर हल्का इंचार्ज जिम्मेदार होगा। शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। जिसके इलाके डग्गामार वाहन चलते पायेगे। उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। भारी वाहन का नगर मे प्रबेश नो इन्टी मे हुआ। तो सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही होगी।

पुलिस उपाधीक्षक अमेठी मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि नगर पंचायत अमेठी जाम से मुक्त होगी। डग्गामार वाहन का संचालन कदापि नही होगा। पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता से काम होगा। डग्गामार वाहन के संचालन पर अंकुश लगेगा। सड़क मार्ग के किनारे ट्रक खडी मिली। तो पुलिस के खिलाफ कार्यवाही होगी। शिकायत करे। पुलिस जनता की हर संभव मदद करेगी।

अमेठी: जिले में धूमधाम से मनाई जा रही संत रविदास जयंती, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब

अमेठी। जिले में संत रविदास जयंती पूरे हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर जायस और शुक्ल बाजार कस्बे में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

श्रद्धालुओं ने 648वीं संत रविदास जयंती के पावन अवसर पर संत रविदास जी की शिक्षाओं को याद किया और भक्ति भाव से शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान भजन-कीर्तन, भक्ति संगीत और जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने नृत्य और भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी श्रद्धा प्रकट की।

संत रविदास जी के उपदेशों का किया गया स्मरण

श्रद्धालुओं ने संत रविदास जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने समाज में समानता, प्रेम और भक्ति का संदेश दिया था, जिसे अपनाकर हम समाज में सद्भावना फैला सकते हैं।

शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ आयोजन

पूरे आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। संत रविदास जयंती के इस पावन अवसर पर नगर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं ने संत रविदास जी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया।

थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने 315 बोर के देशी तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अमेठी। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने 01 अभियुक्त को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर उन्होंने राजेंद्र कुमार (उम्र 41 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय मिठाई लाल, निवासी वार्ड नंबर 02, कस्बा व थाना मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी को ग्राम दादरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के कब्जे से 01 देशी तमंचा व 01 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस की लगातार कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप

अमेठी पुलिस द्वारा अपराध पर लगाम लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। इस तरह की कार्रवाइयों से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि क्षेत्र की जनता ने पुलिस की सक्रियता की सराहना की है।

अमेठी: जगदीशपुर में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, छोटे दुकानदारों में दहशत

अमेठी। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोर छोटे दुकानदारों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

ताजा मामला जीजीआईसी के बगल कस्बे का है, जहाँ एक पान की गुमटी से चोरों ने नगदी और सामान मिलाकर लगभग 70 हजार रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना डायल 112 और कोतवाली पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई।

स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे बेहद चिंतित और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की माँग की जा रही है।

प्रशासन की क्या है प्रतिक्रिया?

पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के चलते व्यापारियों में नाराजगी और डर बना हुआ है।

अमेठी: जायस में धूमधाम से निकाली गई 648वीं संत रविदास जयंती शोभायात्रा

अमेठी (जायस)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। 648वीं रविदास जयंती के इस शुभ अवसर पर हर वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे जोश व उत्साह के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए।

भक्ति संगीत और डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु

शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। महिलाओं, बच्चों और युवाओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ नृत्य किया और संत रविदास जी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। पूरे नगर में भक्तिमय वातावरण बना रहा और जय

अमेठी डाकघर में आधार प्रिंटर अक्सर खराब, आवेदकों को हो रही परेशानी

अमेठी। अमेठी डाकघर में आधार कार्ड प्रिंट करने की मशीन लगातार खराब रहने के कारण आवेदकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आधार कार्ड बनवाने या उसमें संशोधन करवाने के लिए लोगों को कई हफ्ते पहले से नंबर लेना पड़ता है, लेकिन जब उनकी बारी आती है, तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है क्योंकि प्रिंटर फिर से खराब हो जाता है।

सुबह से लाइन में लगने के बाद भी निराशा

जिन आवेदकों का नंबर आता है, वे सुबह 7 बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं ताकि समय पर उनका काम हो सके। लेकिन जब डाकघर खुलता है, तो पता चलता है कि प्रिंटर मशीन फिर से खराब है, जिससे उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है। यह समस्या लगातार बनी हुई है, जिससे लोगों का समय और श्रम दोनों बर्बाद हो रहे हैं।

लगातार खराब रहती है मशीन

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अमेठी डाकघर की आधार प्रिंटिंग मशीन आए दिन खराब रहती है, लेकिन इसे लेकर कोई ठोस समाधान नहीं किया जा रहा है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी डाकघर प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा, जिससे आवेदकों की परेशानी बढ़ती जा रही है।

पोस्ट मास्टर ने दी सफाई

इस संबंध में जब अमेठी डाकघर के पोस्ट मास्टर राम आसरे सोनकर से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि सुबह कुछ समय तक मशीन सही चली, लेकिन फिर खराब हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि कल भी प्रिंटर मशीन खराब थी, जिसे बनवाया गया था, लेकिन आज फिर से खराब हो गई। उन्होंने आश्वासन दिया कि मशीन को जल्द से जल्द ठीक करवा दिया जाएगा।

नागरिकों ने की समाधान की मांग

आधार कार्ड बनवाने आए लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि डाकघर में नई प्रिंटिंग मशीन लगाई जाए या पुरानी मशीन की नियमित मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को बार-बार परेशानी का सामना न करना पड़े। यदि समस्या जल्द हल नहीं हुई, तो नागरिक उच्च अधिकारियों से शिकायत करने और आंदोलन करने की चेतावनी दे रहे हैं।

धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों लोगों को प्रयागराज भेजकर कराया गया गंगा स्नान व दर्शन

अमेठी: महाकुंभ मेला 2025 के अवसर पर श्री धनंजय सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सैकड़ों ग्रामीणों को गंगा स्नान व दर्शन के लिए प्रयागराज भेजने की एक पहल की गई। इस महान कार्य को संभव बनाने में ट्रस्ट के फाउंडर स्व. रामपाल मिश्रा, अध्यक्ष आदित्यनाथ मिश्रा, दिग्विजय मिश्रा और प्रणव मिश्रा का योगदान सराहनीय रहा।

आदित्यनाथ मिश्रा ने बताया कि हमारे मन में यह विचार आया कि इस बार के महाकुंभ मेले में दूर-दराज के ग्रामीणों को भी शामिल किया जाए, ताकि वे इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर का हिस्सा बन सकें। 144 वर्षों में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में ग्रामीणों को गंगा स्नान और दर्शन का अवसर मिल सके, इस उद्देश्य से हमने और हमारे बड़े बेटे प्रणव मिश्रा ने दो बसों के माध्यम से सैकड़ों लोगों को प्रयागराज भेजने का कार्य किया।

इस पहल से न केवल ग्रामीणों को धार्मिक दृष्टिकोण से लाभ हुआ, बल्कि उन्हें एक अद्भुत अनुभव भी मिला, जिसे वे जीवन भर याद रखेंगे।

दलित के अन्तिम संस्कार मे कांग्रेसी नेता हुए शमिल

भेटुआ। बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत कोरारी लक्षनशाह ब्लॉक भेंटुआ में बुधवार को संगीता गौतम पत्नी हीरा लाल की आकस्मिक मृत्यु हुई। लोकप्रिय सांसद केएल शर्मा एवम् *जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने जाकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा परिवार वालों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया और बताया सासंद इस दुःख में आपके साथ है।साथ में मण्डल अध्यक्ष जगदीश सिंह , न्याय पंचायत अध्यक्ष, रामभुआल कोरी , वेद प्रकाश यादव , राजेश सिंह शामिल हुए।