अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
![]()
गोरखपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच जनपद शाखा गोरखपुर के समस्त शिक्षक कर्मचारियों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद 43 जवानों को गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने पंत पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया शहीदों को नमन कर सभा को संबोधित करते हुए अटेवा के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि अर्धसैनिक बलों के जवानों के हम सभी कर्जदार है और हम अपना कर्ज अर्धसैनिक बलों को उनके बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन दिलवाकर ही उतार सकते हैं ।पुलवामा में शहीद हुवे जवानों को यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। साथ ही सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश के बावजूद भी अर्धसैनिक बालों को पुरानी पेंशन व्यवस्था से वंचित रखा गया है जो की असंवैधानिक है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र ही पुरानी पेंशन बहाल किया जाए क्योंकि लोकतंत्र में हठ धर्मिता ठीक नहीं है। अटेवा के जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह एवं वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षक कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है और उनके आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा का अधिकार है। जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व संतोष पाठक ने कहा कि सरकार शीघ्र पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करें अन्यथा समस्त शिक्षक कर्मचारी विवश होकर आंदोलन को बाध्य होंगे श्रद्धांजलि सभा में समस्त विभिन्न विभागों के शिक्षक कर्मचारी एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे । सुनील कुमार दुबे राजकुमार, संतोष कुमार पाठक, ज्ञान प्रकाश सिंह, अर्जुन गुप्ता, किरन शर्मा, सीमा राय, प्रियमबदा, अवधेश कुमार, अजय कुमार भास्कर, मेवा लाल मौर्य आदि शामिल रहे
Feb 14 2025, 19:19