इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड एवं समाधान अभियान द्वारा स्पेशली एबल्ड बच्चों की कार्यशाला "
![]()
गोरखपुर। चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत दृष्टिबाधित एवं स्पेशली एबल्ड बच्चों तथा उनके अध्यापकों के लिए' बाल यौन शोषण 'से बचाव एवं पोक्सो एक्ट 2012 की जागरुकता के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों, शिक्षकों, स्टाफ एवं गार्जियंस को बाल यौन शोषण से बचाव की जानकारी दी गई।
इसका आयोजन राजकीय मुकद्दीर विद्यालय नॉर्मल कैंपस तथा राष्ट्रीय दृष्टिहीन बालिका इंटर कॉलेज नॉर्मल कैंपस में आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में संस्था की निदेशिका श्रीमती शीलम बाजपेई ने 'चुप्पी तोड़ हल्ला बोल 'कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशली एबल्ड बच्चों में बाल यौन शोषण का खतरा बहुत अधिक है और बचाव की जागरुकता उनको सुरक्षित रख सकते है। निदेशिका श्रीमती सौम्या द्विवेदी ने दृष्टिबाधित बच्चों एवं उनके अध्यापकों को, विशेष रूप से डिजाइन किए गए कार्यक्रम के माध्यम से बाल यौन शोषण से बचाव और पाक्सो एक्ट 2012 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह और जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कमलेश वर्मा ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल होने का आशीर्वाद प्रदान किया एवं चुप्पी तोड़ हल्ला बोल कार्यक्रम की प्रशंसा की।
Feb 14 2025, 19:17