मखाना बोर्ड के गठन से कटिहार को मिलेगा आर्थिक संबल, किसानों और विशेषज्ञों में उत्साह


देश के बजट में मखाना बोर्ड के प्रस्ताव को लेकर सीमांचल क्षेत्र के किसान और कृषि अधिकारी बेहद उत्साहित हैं।

मखाना उत्पादन में अग्रणी कटिहार जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक पंकज कुमार का कहना है कि इस बोर्ड के गठन से मखाना उत्पादन को संगठित रूप से बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया कि सीमांचल, खासकर कटिहार, में बड़ी मात्रा में जलयुक्त भूमि उपलब्ध है, जिससे यह क्षेत्र पहले से ही मखाना उत्पादन के लिए अनुकूल रहा है।

मखाना बोर्ड के गठन से उत्पादन, प्रोसेसिंग और बाजार उपलब्धता में सुधार होगा, जिससे इस पिछड़े इलाके को आर्थिक मजबूती मिलेगी।
कटिहार नगर निगम ने शब-ए-बारात को लेकर कब्रिस्तान की सफाई का किया निरीक्षण


कटिहार शहर के ललियाही स्थित कब्रिस्तान की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण का कार्य नगर निगम द्वारा तेजी से किया जा रहा है।


इसी क्रम में महापौर उषा देवी अग्रवाल एवं उपमहापौर मंजूर खान ने कब्रिस्तान का निरीक्षण किया।

महापौर ने बताया कि शब-ए-बारात मुस्लिम समुदाय के लिए एक पवित्र और इबादत का पर्व है, जिसे क्षमा की रात के रूप में मनाया जाता है।

इस दिन लोग अपने पूर्वजों की कब्र पर जाकर दुआ मांगते हैं और अल्लाह से उनकी जन्नत नसीब होने की प्रार्थना करते हैं।

उपमहापौर मंजूर खान ने कहा कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर के कब्रिस्तानों की सफाई सुनिश्चित की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम के कई अधिकारी और कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
कटिहार: चिड़िया मारने से रोका तो युवक ने मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार


कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां चिड़िया मारने से रोकने पर एक युवक ने 50 वर्षीय उमेश चौहान को गोली मार दी।

यह घटना भेड़िया रहिका वार्ड नंबर 1 की है, जहां 10 फरवरी को उमेश चौहान सड़क किनारे जा रहे थे।

एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि उमेश चौहान ने सड़क किनारे चिड़िया मार रहे सूरज चौहान उर्फ गद्दू को रोका, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। गुस्से में आकर सूरज चौहान ने नजदीक से एयर गन से उमेश चौहान को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई एयर गन भी बरामद कर ली है।
कटिहार में सनसनीखेज मामले का खुलासा: उधार दिए पैसे से ही उधारदाता की हत्या की साजिश



कटिहार पुलिस ने एक चौंकाने वाले हत्या की साजिश का खुलासा किया है, जिसमें ब्याज पर पैसे लेने वालों ने ही उसी पैसे से अपने कर्जदाता की हत्या की सुपारी दे दी। यह मामला प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर का है, जहां खाद-बीज कारोबारी उत्तम कुमार मंडल को 8 फरवरी को घर से बुलाकर गोली मार दी गई थी।

कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि उत्तम मंडल ने एनुल हक और इनामुल हक को क्रमशः 2 लाख और 5.15 लाख रुपये ब्याज पर दिए थे। लेकिन जब इन दोनों ने कर्ज चुकाने में असमर्थता जताई, तो उन्होंने उसी पैसे से एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी और उत्तम मंडल को घर से बुलाकर गोली मरवा दी।

गंभीर रूप से घायल उत्तम मंडल की जान बच गई, लेकिन वह अभी भी अस्पताल में इलाजरत हैं। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी एनुल हक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनामुल हक और सुपारी किलर अभी भी फरार हैं।

फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
माघी पूर्णिमा के अवसर मनिहारी गंगा घाट पर लगाए वाले मेला का मुख्य पार्षद ने किया उद्घाटन,राजकीय दर्ज़ा की मांग की
कटिहार : माघी पूर्णिमा के अवसर पर कटिहार के मनिहारी गंगा घाट पर बड़ी संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाते हैं। आज के दिन की विशेष महत्व को देखते हुए मनिहारी गंगा तट में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है।

इस अवसर पर आयोजित मेला लोगों के लिए खास आकर्षण है। मेला के उद्घाटन के मौके पर मनिहारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने इसे राजकीय दर्ज़ा का मेला घोषित करने की मांग स्थानीय विधायक से किया।

मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद ने भी इस मांग को जायज ठहराते हुए माघी की पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस भव्य मेला को राजकीय मेला घोषित करवाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

कटिहार से श्याम
महाकुंभ को लेकर ट्रेनों मे ठसाठस भीड़, कटिहार स्टेशन पर रहा यह आलम

कटिहार : प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पूरा देश संगम स्थल पर उमड़ रहा है। ऐसे में बिहार के सीमांचल के महत्वपूर्ण जंक्शन कटिहार से देर रात सीमांचल एक्सप्रेस से बेकाबू भीड़ की कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आया है।

दरअसल सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन नेपाल बॉर्डर से सटे जोगबनी स्टेशन से शुरू हो कर प्रयागराज स्टेशन होते हुए दिल्ली तक की दूरी तय करती है। ऐसे में इस ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में नेपाल के यात्री भी होते हैं।

पिछले कुछ दिनों से इस ट्रेन में भीड़ की स्थिति बयां करने के लिए कुछ ऐसा वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है। प्लेटफार्म में मौजूद कुछ यात्री जगह नहीं मिलने पर बांस बल्ले से ट्रैन के दरवाजा और खिड़की से ट्रेन के भीतर मौजूद यात्री को चोट पहुंचाते नजर आ रहे हैं।

हालांकि ऐसी वीडियो के बाद कटिहार रेल प्रशासन ने व्यवस्था मजबूत जरूर करने की कोशिश किया है लेकिन बेकाबू भीड़ के सामने सब कुछ फेल है।

कटिहार स्टेशन से देर रात सीमांचल ट्रेन की  ऐसे हालात के कारण कई कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी मज़बूरी मे ट्रैन छोड़ना पड़ा। हालांकि अधिकारी और रेल पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश जरूर किया लेकिन भीड़ के सामने सब बेवस दिखे।

कटिहार से श्याम
कृषि मेला मे नकली बीज की शिकायत लेकर पहुंचा किसान, पदाधिकारियों की हुई भारी फजीहत

कटिहार : जिले में दो दिवसीय भव्य कृषि मेला के आयोजन में पदाधिकारी से लेकर माननीय लोग देश की कृषि व्यवस्था और किसानों के हालात में लगातार सुधार होने की कई नजीर पेश करते हुए सरकार के कसीदे पढ़ रहे थे। ऐसे में अचानक भीड़ से मंच के सामने आकर एक किसान मक्का के नकली बीज के कारण उनके बर्बाद फसल को स्टेज के सामने फेंक कर उनके साथ हुए ठगी को बयां करने लगे।

दरअसल बरारी प्रखंड के कटौतिया गांव से जुड़े इलाके के दर्जनों किसानो का मक्का नकली बीज के कारण बर्बाद हो गया। जिसको लेकर किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से इसकी शिकायत भी की। लेकिन कृषि पदाधिकारी के रवैया से किसान और नाराज हो गए।

किसानो की माने तो बरारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि रोज देश में दो किसान मरते हैं। एक और किसान मर जाएगा तो इससे क्या बिगड़ जाएगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के इसी रवैया के कारण अब कृषि मेला में जिला कृषि पदाधिकारी और पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक के सामने किसानो ने आक्रोश जताया।

फिलहाल पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक ने जिला कृषि पदाधिकारी को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए किसानों को उचित निदान दिलवाने की भरोसा दे रहे हैं।

कटिहार से श्याम
कटिहार में दो दिवसीय किसान सह कृषि प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन

कटिहार : जिले के कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी मेला का आज भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा  शुभारंभ किया गया। 

दो दिवसीय मेले में कई स्टॉल भी लगाये गए है। जहां खेती से जुड़े आधुनिक तकनीक को किसानों के साथ साझा किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब तक इस देश के किसान खुशहाल और आत्मनिर्भर नहीं होंगे तब देश खुशहाल और प्रगतिशील नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि इसबार के आम बजट में मखाना बोर्ड गठन का निर्णय लिया गया है, जो कि स्वागतयोग्य है। इस  बजट में किसानों को लेकर और भी कई लाभकारी योजना लागू की गई है। जो देश के किसानों की सूरत और सीरत को बदलेगा।

उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मखाना, मक्का और केला का यह क्षेत्र हब रहा है। इन क्षेत्रो में इसका बाजार और बेहतर कैसे हो इस दिशा में कृषि रोड मैप के मुताबिक कार्य करने की आवश्यकता है।

कटिहार से श्याम
सेना के जवान सीख रहे मधुमक्खी पालन का हुनर, 10 दिन से ले रहे प्रशिक्षण
सेना के जवान सीख रहे मधुमक्खी पालन का हुनर, 10 दिन से ले रहे प्रशिक्षण

चिड़िया मारने से किया मना, सनकी युवक ने बुजुर्ग की कर दी हत्या

कटिहार: जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां चिड़िया को मारने से मना करने पर अधेड़ उम्र के व्यक्ति की सनकी युवक ने एयर गन से ही  गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान उमेश चौहान के रूप मे हुई है। घटना सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक भेड़िया रहिका की है।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सूरज चौहान जानबूझकर गोली मारी है, जिस कारण उमेश चौहान की मौत हुई है।

फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कटिहार से श्याम