फाइव स्टार सुविधाओं से युक्त होंगे गरीबों के मांगलिक कार्यक्रम : सीएम योगी
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब गरीबों और आर्थिक दृष्टि से निम्न और मध्यम आय वर्ग के लोगों के कार्यक्रम भी फाइव स्टार सुविधाओं से युक्त होंगे। कल्याण मंडपम इसका माध्यम बनेगा। गोरखपुर के पहले कल्याण मंडपम का आज उद्घाटन हो रहा है। अगले कुछ माह में सात नए कल्याण मंडपम भी बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें से पांच कल्याण मंडपम के लिए धनराशि उन्होंने अपनी विधायक निधि से दी है।

03 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी

मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के लिए कल्याण मंडपम की बुकिंग मात्र 11 हजार रुपये में करने के निर्देश नगर निगम को दिए गए हैं।मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को करीब 103 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देने के लिए खोराबार टाउनशिप में नगर निगम की तरफ से आयोजित लोकार्पण-शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।

कुल 26.31 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण

उन्होंने नगर के नवसृजित वार्ड खोराबार में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बने शहर के पहले कल्याण मंडपम का लोकार्पण करने के साथ ही 4.55 करोड़ रुपये की लागत से बने गैस आधारित पशु शवदाह गृह, महादेवपुरम से रामगढ़ताल में फेज 2 (पम्पिंग स्टेशन) तक 2.46 करोड़ रुपये से नाला निर्माण कार्य, एकला बांध से पशु शवदाह गृह (कारकस प्लांट) तक 0.68 करोड़ रुपये से सड़क निर्माण, महेवा स्थित कान्हा गोशाला में 0.97 करोड़ रुपये से शेड निर्माण का लोकार्पण किया। कुल 26.31 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करने के अलावा उन्होंने 76.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया।

विकास यात्रा में सहभागी बनने और स्वच्छता के प्रति आग्रही बनने की अपील

मुख्यमंत्री ने लोगों से विकास यात्रा में सहभागी बनने और स्वच्छता के प्रति आग्रही बनने की अपील की। इसके लिए आज विमोचित स्वच्छता कॉमिक का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि 40 वर्ष में गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश ने गंदगी के कारण होने वाली मौतों को देखा है। गंदगी, कूड़ा, तालाबों को पाटने और नालियों के चोक होने के परिणामस्वरूप इंसेफेलाइटिस से बड़े पैमाने पर मौतें होती थीं। लोगों के स्वच्छता के प्रति आग्रही बनने, स्वच्छ भारत मिशन और डबल इंजन सरकार के प्रयासों के परिणाम से आज इंसेफेलाइटिस पूरी तरह समाप्त है। सभी लोगों को स्वच्छता को प्राथमिकता देनी होगी। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का संकल्प लेना होगा।

सबके लिए आवास का सपना हो रहा साकार

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम लोग आज जहां खड़े हैं, वहां खोराबार की मेडिसिटी/टाउनशिप परियोजना में हर आय वर्ग के लोगों के लिए आवास का सपना साकार हो रहा है। यहां ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी के मकान बन रहे हैं। प्लॉट भी उपलब्ध करवाए गए हैं। एक आवास जिसमें दो बेडरूम, एक डाइनिंग हाल, किचन, लैट्रिन-बाथरूम है। उसकी 28 लाख रुपये लागत आ रही है। ऐसे ही एलआईजी के मकान की लागत भी लगभग 16 लाख के आसपास पड़ रही है। ईडब्ल्यूएस के मकान की कीमत भी उसी प्रकार कम होती जाएगी।

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह यह रहे मौजूद

लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव व गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विपिन सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, पूर्व महापौर सीताराम जायसवाल, डॉ. सत्या पांडेय, भाजपा के जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मंच से उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने एक दिवंगत सफाईकर्मी के पिता को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक भी सौंपा। मंच पर आने से पूर्व मुख्यमंत्री ने कल्याण मंडपम का फीता काटकर लोकार्पण और निरीक्षण किया। उन्होंने कल्याण मंडपम की व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। मंचीय कार्यक्रम के बाद उन्होंने नगर निगम की दस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नौजवान भारत सभा के तरफ से हुई 'बच्चों को बचाओ, सपनों को बचाओ' मुहिम की शुरुआत

गोरखपुर। नौजवान भारत सभा के तरफ से आज 'बच्चों को बचाओ, सपनों को बचाओ' मुहिम की शुरुआत जाफ़रा बाज़ार के बड़ेकाजीपुर मोहल्ले में की गई।

इस दौरान नुक्कड़ सभा की गई और क्रान्तिकारी गीत प्रस्तुत किए गए। सभा में बात रखते हुए प्रसेन ने कहा कि आज पूरे देश में मोबाइल, सोशल मीडिया, टेलीविजन आदि के माध्यम से जो कचरा हमारे बच्चों के दिमाग में भरा जा रहा है वह हमारे बच्चों में संवेदनशीलता, सामूहिकता, न्यायबोध, कल्पनाशीलता का अंकुर उगने से पहले ही कुचल देता है। जो कुसंस्कृति आज परोसी जा रही है उससे बच्चों में अपने परिवेश और लोगों से अलगाव, हिंसा की प्रवृत्ति, अवसाद, नशाखोरी, यौन आक्रामकता, अपराध की तरफ रुझान बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।

मोबाइल न मिलने पर आत्महत्या करने या परिवार के लोगों पर हमला करने बहुत सारी घटनायें सामने आ रही हैं। ‘नौजवान भारत सभा’ बच्चों को इस दिमागी कचरे, कुसंस्कृति से बचाने के कटिबद्ध है। इसलिए लोगों से अपील की गई की अपने बच्चों को लोग मोबाइल टीवी आदि से दूर करने कोशिश करें। ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह सरकार ने 16 साल के बच्चों के लिए इंटरनेट बैन कर दिया है उसी तरह यहां नागरिकों को सरकार पर दबाव बनाना चाहिए कि वो 16 साल के बच्चों के लिए इंटरनेट पर बैन लगाए। नौजवान भारत सभा ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि जाफराबाज़ार में बच्चों को अच्छी किताबें, नाटक, गीत आदि नौजवान भारतसभा द्वारा संचालित ‘शहीद भगतसिंह पुस्तकालय’ पर उपलब्ध हैं। परिजन अपने बच्चों को वहां जरूर भेजें।

आज के कार्यक्रम में अम्बरीश, आकाश, प्रभाकांत, प्रसेन, प्रीति, आदि लोग शामिल हुए।

रविदास जयंती पर गौतम बुद्ध सेवा ने निकाली धम्म प्रभात फेरी

गोरखपुर। नगर पंचायत गोला में गौतम बुद्धा सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास धम्म प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो हीरो एजेंसी-चिकनिया (चन्द चौराहे गोला) से प्रारम्भ होकर गौशाला मुहल्ला होते हुए ब्रह्स्थान, सराय चौक से अम्बेडकर बेवरी चौराहा गोला से बेवरी कस्बा होते हुए संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर पहुंच कर* उनके प्रतिमा पर दीप्रज्वलित व पुष्प अर्पित के बाद विचारगोष्ठी कर समापन किया गया। इस अवसर पर सन्त शिवलालदास सन्त घुरहू दास कन्हैयालाल, रणविजय, गब्बूलाल पू. जिला पं सदस्य ने कहा कि संत गुरु रविदास जी महाराज ने पाखंडबाद अंधविश्वास से समाज को निकालने का प्रयास किया अपने विभिन्न दोहो के माध्यम से समाज को जागृत किया, जैसा कि एक दोहे "रविदास’ जन्म के कारनै, होत न कोउ नीच, नर कूँ नीच करि डारि है, ओछे करम की कीच।। इस दोहे के माध्यम से से कहना चाहा कि कोई भी व्यक्ति किसी जाति में जन्म के कारण नीच या छोटा नहीं होता है किसी व्यक्ति को निम्न उसके कर्म बनाते हैं। इसलिए हमें सदैव अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए। हमारे कर्म सदैव ऊचे होने चाहिए।

इस अवसर पर जंग बहादुर प्रिंस आज़ाद बबलू गौतम एडवोकेट राजन अजय बौद्ध, भीम यादव सभासद, बालेन्द्र, अमन, अमित, डॉ सी के निगम, नंद लाल सचिन राणा राजेश कोटेदार, राजू, सीताराम, डॉ चंद्रिका, बलवन्त मास्टर अशोक दुर्गविजय बबलू यादव, सूर्यभान, बबलू टेलर, संतोष, सुभाष नेता गोलू उर्फ प्रधान, धर्मेंद्र कुमार, अशोक, रामानन्द, दुर्गविजय, प्रिंस मौर्या, देव नारायण कृष रामभजन पिंकी बौद्ध सरोज इसरवाती तारा देवी कंचन विजय लक्ष्मी कौशल्या पार्वती अनिता देवी व अनुसुधा इत्यादि लोग भारी संख्या में मवजूद थें।

कस्बे में नाली निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का नोटिस

खजनी गोरखपुर।कस्बे में मुख्य मार्ग पर पटरियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है। विभागीय नोटिस मिलने के बाद बीते सप्ताह से ही लोगों ने अपने घरों, दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने और लोकनिर्माण विभाग की जद् में हुए निर्माण कार्य तथा अतिक्रमण के तोड़ फोड़ का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में मशीनों से दीवारें और मकानों को तोड़ने का काम करने वाले कारीगरों की कमाई भी बढ़ गई है। खजनी ब्लॉक मुख्यालय के समीप से जैसे ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया, कस्बे में लोगों में होड़ मच गई है और अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।

बीते दिनों खजनी कस्बे में सिकरीगंज मार्ग पर सड़क की पटरियों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा संबंधित व्यक्तियों के नाम से नोटिस जारी हुआ था। नोटिस में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि इन व्यक्तियों ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की भूमि पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे सभी व्यक्तियों को स्वत: अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। साथ ही नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि संबंधित व्यक्ति यदि ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने में लगने वाले खर्च की वसूली की जाएगी। कस्बे के निवासी जिन व्यक्तियों को यह नोटिस मिली थी, उन्हें हिदायत दी गई है कि नोटिस में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें और समझें।

लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में विशेष रूप से, नोटिस भेजा में दी गई अंतिम तिथि और कानूनी कार्रवाई के बारे में दी गई जानकारियों पर ध्यान देने और स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। साथ ही अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासनिक विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।

दलित जोड़ो अभियान समिति द्वारा संत शिरोमणि रविदास की मनाई गई जयंती

गोरखपुर। दलित जोड़ो अभियान समिति के मंडली कार्यालय स्थित बेतिया हाता पर संत रविदास की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कार्य समिति के सदस्य महेंद्र मोहन ( गुड्डू तिवारी) एवं जिला कांग्रेस कमेटी के नि. वर्तमान महामंत्री/ प्रवक्ता अनिल सोनकर ने कहा संत रविदास समता मूलक समाज की स्थापना की उनके संदेशों को आत्मसार्थ कर समाज में सद्भावना और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए उन्होंने सामाजिक भेदभाव से ऊपर उठकर भक्ति मार्ग अपनाया और समाज में समानता का संदेश देने का काम किया ।

व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री यस. ए .रहमान. ने अपने उद्बोधन में कहा संत रविदास सामाजिक विभाजन को पाटने का काम किया था ऊंच नीच छुआ छूत भेदभाव इन सब के खिलाफ थे उन्होंने उस दौर में आवाज उठाई थी जिन्हें मत मजहब, पंत विचारधारा की सीमा में नहीं बांधा जा सकता रविदास जी सबके हैं और, समाज का हर तक टपका उनका सम्मान करता है। कार्यक्रम में ध्रुवचन गुप्ता, राधेश्याम सिंह, शोध छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष सि ऋषि यादव, शुभम यादव, सौरभ जयसवाल, शुभम यादव, सुधाकर कनौजिया, कालन्जय राम त्रिपाठी, पवन यादव आकाश कुमार, निर्मल वर्मा, प्रभु कनौजिया, रामाशीष निषाद, नूर आलम, मेराज खान, रवि उदय पाल, बिंदेश्वरी प्रसाद, राजेंद्र यादव, सोनू पासवान, आदि लोग मौजूद थे।

सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मनाया महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई संचालन महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि संत गुरु रविदास का जीवन सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे की मिसाल है। उन्होंने अपने विचारों और रचनाओं के माध्यम से समाज को प्रेम, परिश्रम और नैतिकता का संदेश दिया। उनके उपदेश हमें जात-पात और भेदभाव से ऊपर उठकर एक समतामूलक समाज वनाने की प्रेरणा देते हैं हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए समाज में समानता, न्याय और सद्भाव को मजबूत करना चाहिए।

इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम शब्बीर कुरैशी विजय बहादुर यादव मुन्नीलाल यादव रामजतन यादव बृजनाथ मौर्य मैना भाई राघवेंद्र तिवारी राजू आशुतोष गुप्ता गवीश दुबे सेराजुद्दीन रहमानी चन्द्रभान प्रजापति बालेन्द्र यादव भृगुनाथ निषाद अनिल भारती सच्चिदानंद यादव राजपति यादव राम अचल यादव सतीश कुमार प्रशांत कुमार अभिमन्यु मौर्य जयप्रकाश रामशरण यादव प्रमोद कुमार अनिल पासवान मनोज निषाद रामभवन वशिष्ट मुनि मोहम्मद अली गुड्डू शाह आदित्य सिंह बृजेश चौहान जयकिशन शहजादे अली छविनाथ अशोक सोनू गंगेश बरुण विनोद अमित रवि अमरनाथ ख्वाजाताजुद्दीन आदि मौजूद रहे।

मानव जीवन के लिए रक्तदान सबसे बड़ा महादान- ज्ञानेन्द्र ओझा

गोरखपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी यूपी स्टेट ब्रांच की महासचिव डॉ हिमा बिन्दु नायक, उप सभापति अखिलेन्द्र शाही के मार्गदर्शन में रेडक्रॉस गोरखपुर के सभापति शिवेंद्र विक्रम सिंह के प्रबंध कार्यकारिणी के निर्देशन में रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा द्वारा कैम्पीयरगंज ब्लॉक क़े मिरिहिरिया गाँव में अधिक से अधिक रक्तदान होने हेतु रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में रेडक्रॉस क़े रक्तदान प्रभारी ज्ञानेन्द्र ओझा ने ग्राम प्रधान के नेतृत्व में उपस्थित ग्रामीण जनसमूह से मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान का महादान करने हेतु प्रेरित किया। उपस्थित लोगों में रक्तदान के प्रति भ्रान्तियों को दूर करते हुवे उन्होंने बताया कि 18 से 65 आयु वर्ग के सभी महिला पुरुष रक्तदान कर सकते हैं जिससे उनमें हार्ड अटैक की बीमारी 80 प्रतिशत तक कम हो जाती है और समुचित रक्तसंचार होने से शरीर भी अपेक्षाकृत अधिक स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर रेडक्रॉस की आजीवन सदस्य प्रतिमा शुक्ला ने स्वयं के रक्तदान करने के अनुभव को साझा करते हुवे महिलाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।

रेडक्रॉस के इस रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम में आयोजक ज्ञानेन्द्र ओझा, डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉ गोविन्द राय, ग्राम प्रधान भवानी शंकर पाण्डेय, रक्तदाता उमेश शुक्ला, रेडक्रॉस की आजीवन सदस्य एवं रक्तदानी प्रतिमा शुक्ला, मधु शुक्ला, गिरिजेश राय, पदमाकर मणि त्रिपाठी, प्रतिमा आनंद, आभा पाण्डेय, सविता, सौम्या, विजय कुमार, अशरफ अली, अनिल गुप्ता, ओम प्रकाश उपाध्याय, रामकृपाल मौर्या, सचिन्द्र यादव,सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

एस एस एकेडमी के प्रांगण में विज्ञान मेला की प्रदर्शनी, बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रस्तुती देखकर अभिभूत हुए महापौर

गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंगलेश श्रीवास्तव महापौर नगर निगम गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि पुष्प दंत जैन उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड गोरखपुर, वरिष्ठ समाजसेवी अचिंत्य लाहिड़ी, ए पी सिंह पूर्व मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, मनीष जैन उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, शिव शरण दास, शक्ति श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार, इंटेक के कनवीनर महावीर प्रसाद कंदोई उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए। कक्षा एक के कनिष्क हरि अग्रवाल, अद्विक़ अग्रवाल द्वारा टाइप्स ऑफ कम्युनिकेशन, मोहम्मदी द्वारा पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर, सिद्धि एवं शिवम् द्वारा महाकुंभ को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया, कक्षा 2 के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय पर्व को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया कक्षा तीन चार एवं पांच के छात्र छात्राओं टीना द्वारा हिंदी साहित्य के अव्यय शब्द, शताक्षी द्वारा उपसर्ग, ईशान वर्मा द्वारा हिंदी वर्णमाला, ओजस, अस्तित्व,आर्यन दिव्यांश ने पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर, उमर रहमान ने सोलर सिस्टम, सिद्धि गुप्ता ने चंद्रयान, अभिनीतम उपाध्याय द्वारा टॉफी वेंडिंग मशीन का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।

कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र दिव्यांशी, समामा, आरुषी, कैरव अग्रवाल, लक्ष्य, सानिध्य ने टाइप्स ऑफ एंगल, प्रॉपर्टीज ऑफ सर्कल, ज्योमेट्रिकल डिजाइन, कनिष्का श्री, धन्या व दिव्या ने ड्रिप इरिगेशन, समृद्धि दीक्षित, जाह्नवी व तनु ने मॉडर्न सिटी, अवंतिका सिंह व यन्तीशा गुप्ता ने सस्टेनेबल स्मार्ट सिटी को बहुत ही आकर्षक रूप से मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया।

छात्र छात्राओं समृद्धि, वंशिका व हिमेश ने वर्किंग मॉडल ऑफ चंद्रयान, बालाजी, कैफ व शिवांश ने फायर अलार्म, आदित्य वर्मा, एशवी ने टेस्ला क्वायल, दिव्यांशी पांडे, कृपा, अनिरुद्ध ने वर्किंग मॉडल ऑफ किडनी, आस्था दुबे, वेद, साक्षी, आरव व अयूप ने अर्थ क्वेक अलार्म, रोबोटिक्स का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं में इसरो, अग्नि मिसाइल, चंद्रयान, इको फ्रेंडली सोसाइटी, रिफ्लेक्शन ऑफ़ लाइट को बहुत ही अच्छे से मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

आराध्या गुप्ता, शिवानी जायसवाल, आदित्य राज, आदित्य चौहान, संदीप, एकाग्र अग्रवाल ने सेक्टर ऑफ इंडियन इकोनॉमिक्स को मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एवं आए हुए सभी अभिभावकों को उसके बारे में विस्तार से बताया कि यह सिस्टम किस प्रकार कार्य करता है।

प्री प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने क्राफ्ट वर्क, फ्रूट गार्डन, वेजिटेबल गार्डन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, वाटर एनिमल का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि मंगलेश व विशिष्ट अतिथि जैन सहित सभी अतिथियों ने सभी मॉडल को देखा और उसके बारे में बच्चों से सवाल भी पूछे जिसका जवाब बच्चों ने दिया।

नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दिए गए जवाब से अतिथिगण अत्यधिक प्रभावित हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल सहित विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया. अंत में आए हुए अतिथियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल व प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

राजकीय आईटीआई में विधायक ने टैबलेट वितरित किए


खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बहुरीपार खजनी में 153 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया। वितरण के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ाना चाहती है, उनके कौशल विकास और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देना चाहती है।

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वहीं संस्थान के संयुक्त निदेशक एस.एन. राम ने प्राचार्य अजीत कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारियों के साथ परिसर निरीक्षण किया, कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से उनके विषयों से जुड़ी जानकारियां लीं तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान अनुदेशक धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ सहायक गोरख प्रसाद कनिष्ठ सहायक संध्या श्रीवास्तव, रघुवीर प्रसाद भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, बाबूलाल पांडेय सहित सभी ट्रेड के विद्यार्थी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

*धमाके के साथ फटी कंप्रेशर मशीन की टंकी पंचर मिस्त्री घायल*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कटघर चौराहे से सतुआभार बिगही मार्ग पर वाहनों के टायरों में हवा भरने और पंचर बनाने का काम करने वाले मिस्त्री सलीम हुसैन अहमद की हवा भरने वाली कंप्रेशर मशीन की टंकी आज सबेरे तेज धमाके के साथ फट गई। अचानक हुए इस हादसे में सलीम हुसैन अहमद 48 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए तेज धमाके से उनका एक हांथ छलनी हो गया। उन्हें तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर जिले पर भेजा गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।धमाका इतना तेज था कि मौके पर लोगों की भीड़ लग गई आनन-फानन में सलीम को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंची थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने घटना की जानकारी ली।