रविदास जयंती पर गौतम बुद्ध सेवा ने निकाली धम्म प्रभात फेरी
![]()
गोरखपुर। नगर पंचायत गोला में गौतम बुद्धा सेवा समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत शिरोमणि रविदास धम्म प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जो हीरो एजेंसी-चिकनिया (चन्द चौराहे गोला) से प्रारम्भ होकर गौशाला मुहल्ला होते हुए ब्रह्स्थान, सराय चौक से अम्बेडकर बेवरी चौराहा गोला से बेवरी कस्बा होते हुए संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर पर पहुंच कर* उनके प्रतिमा पर दीप्रज्वलित व पुष्प अर्पित के बाद विचारगोष्ठी कर समापन किया गया। इस अवसर पर सन्त शिवलालदास सन्त घुरहू दास कन्हैयालाल, रणविजय, गब्बूलाल पू. जिला पं सदस्य ने कहा कि संत गुरु रविदास जी महाराज ने पाखंडबाद अंधविश्वास से समाज को निकालने का प्रयास किया अपने विभिन्न दोहो के माध्यम से समाज को जागृत किया, जैसा कि एक दोहे "रविदास’ जन्म के कारनै, होत न कोउ नीच, नर कूँ नीच करि डारि है, ओछे करम की कीच।। इस दोहे के माध्यम से से कहना चाहा कि कोई भी व्यक्ति किसी जाति में जन्म के कारण नीच या छोटा नहीं होता है किसी व्यक्ति को निम्न उसके कर्म बनाते हैं। इसलिए हमें सदैव अपने कर्मों पर ध्यान देना चाहिए। हमारे कर्म सदैव ऊचे होने चाहिए।
इस अवसर पर जंग बहादुर प्रिंस आज़ाद बबलू गौतम एडवोकेट राजन अजय बौद्ध, भीम यादव सभासद, बालेन्द्र, अमन, अमित, डॉ सी के निगम, नंद लाल सचिन राणा राजेश कोटेदार, राजू, सीताराम, डॉ चंद्रिका, बलवन्त मास्टर अशोक दुर्गविजय बबलू यादव, सूर्यभान, बबलू टेलर, संतोष, सुभाष नेता गोलू उर्फ प्रधान, धर्मेंद्र कुमार, अशोक, रामानन्द, दुर्गविजय, प्रिंस मौर्या, देव नारायण कृष रामभजन पिंकी बौद्ध सरोज इसरवाती तारा देवी कंचन विजय लक्ष्मी कौशल्या पार्वती अनिता देवी व अनुसुधा इत्यादि लोग भारी संख्या में मवजूद थें।
Feb 13 2025, 10:50