कस्बे में नाली निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का नोटिस
![]()
खजनी गोरखपुर।कस्बे में मुख्य मार्ग पर पटरियों के किनारे से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हो गया है। विभागीय नोटिस मिलने के बाद बीते सप्ताह से ही लोगों ने अपने घरों, दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाने और लोकनिर्माण विभाग की जद् में हुए निर्माण कार्य तथा अतिक्रमण के तोड़ फोड़ का काम शुरू कर दिया है। ऐसे में मशीनों से दीवारें और मकानों को तोड़ने का काम करने वाले कारीगरों की कमाई भी बढ़ गई है। खजनी ब्लॉक मुख्यालय के समीप से जैसे ही कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया, कस्बे में लोगों में होड़ मच गई है और अतिक्रमण हटाने का काम तेजी से शुरू हो गया है।
बीते दिनों खजनी कस्बे में सिकरीगंज मार्ग पर सड़क की पटरियों के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा संबंधित व्यक्तियों के नाम से नोटिस जारी हुआ था। नोटिस में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि इन व्यक्तियों ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की भूमि पर अवैध निर्माण या अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे सभी व्यक्तियों को स्वत: अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। साथ ही नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि संबंधित व्यक्ति यदि ऐसा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने और अतिक्रमण हटाने में लगने वाले खर्च की वसूली की जाएगी। कस्बे के निवासी जिन व्यक्तियों को यह नोटिस मिली थी, उन्हें हिदायत दी गई है कि नोटिस में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़ें और समझें।
लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी किए गए इस नोटिस में विशेष रूप से, नोटिस भेजा में दी गई अंतिम तिथि और कानूनी कार्रवाई के बारे में दी गई जानकारियों पर ध्यान देने और स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। साथ ही अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासनिक विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी।
Feb 12 2025, 19:25