अमेठी: जगदीशपुर में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, छोटे दुकानदारों में दहशत
अमेठी। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोर छोटे दुकानदारों को अपना निशाना बना रहे हैं, जिससे स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है।
![]()
ताजा मामला जीजीआईसी के बगल कस्बे का है, जहाँ एक पान की गुमटी से चोरों ने नगदी और सामान मिलाकर लगभग 70 हजार रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना डायल 112 और कोतवाली पुलिस को दी और शिकायत दर्ज कराई।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से वे बेहद चिंतित और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की माँग की जा रही है।
प्रशासन की क्या है प्रतिक्रिया?
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है। लेकिन लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के चलते व्यापारियों में नाराजगी और डर बना हुआ है।
Feb 12 2025, 18:36