एस एस एकेडमी के प्रांगण में विज्ञान मेला की प्रदर्शनी, बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की प्रस्तुती देखकर अभिभूत हुए महापौर

गोरखपुर। विजय चौक स्थित एस एस एकेडमी विद्यालय के प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंगलेश श्रीवास्तव महापौर नगर निगम गोरखपुर, विशिष्ट अतिथि पुष्प दंत जैन उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड गोरखपुर, वरिष्ठ समाजसेवी अचिंत्य लाहिड़ी, ए पी सिंह पूर्व मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, मनीष जैन उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, शिव शरण दास, शक्ति श्रीवास्तव वरिष्ठ पत्रकार, इंटेक के कनवीनर महावीर प्रसाद कंदोई उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मॉडल बनाए गए। कक्षा एक के कनिष्क हरि अग्रवाल, अद्विक़ अग्रवाल द्वारा टाइप्स ऑफ कम्युनिकेशन, मोहम्मदी द्वारा पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर, सिद्धि एवं शिवम् द्वारा महाकुंभ को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया, कक्षा 2 के छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय पर्व को मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया कक्षा तीन चार एवं पांच के छात्र छात्राओं टीना द्वारा हिंदी साहित्य के अव्यय शब्द, शताक्षी द्वारा उपसर्ग, ईशान वर्मा द्वारा हिंदी वर्णमाला, ओजस, अस्तित्व,आर्यन दिव्यांश ने पार्ट्स ऑफ कंप्यूटर, उमर रहमान ने सोलर सिस्टम, सिद्धि गुप्ता ने चंद्रयान, अभिनीतम उपाध्याय द्वारा टॉफी वेंडिंग मशीन का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।

कक्षा 6, 7 व 8 के छात्र दिव्यांशी, समामा, आरुषी, कैरव अग्रवाल, लक्ष्य, सानिध्य ने टाइप्स ऑफ एंगल, प्रॉपर्टीज ऑफ सर्कल, ज्योमेट्रिकल डिजाइन, कनिष्का श्री, धन्या व दिव्या ने ड्रिप इरिगेशन, समृद्धि दीक्षित, जाह्नवी व तनु ने मॉडर्न सिटी, अवंतिका सिंह व यन्तीशा गुप्ता ने सस्टेनेबल स्मार्ट सिटी को बहुत ही आकर्षक रूप से मॉडल के द्वारा प्रदर्शित किया गया।

छात्र छात्राओं समृद्धि, वंशिका व हिमेश ने वर्किंग मॉडल ऑफ चंद्रयान, बालाजी, कैफ व शिवांश ने फायर अलार्म, आदित्य वर्मा, एशवी ने टेस्ला क्वायल, दिव्यांशी पांडे, कृपा, अनिरुद्ध ने वर्किंग मॉडल ऑफ किडनी, आस्था दुबे, वेद, साक्षी, आरव व अयूप ने अर्थ क्वेक अलार्म, रोबोटिक्स का मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं में इसरो, अग्नि मिसाइल, चंद्रयान, इको फ्रेंडली सोसाइटी, रिफ्लेक्शन ऑफ़ लाइट को बहुत ही अच्छे से मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

आराध्या गुप्ता, शिवानी जायसवाल, आदित्य राज, आदित्य चौहान, संदीप, एकाग्र अग्रवाल ने सेक्टर ऑफ इंडियन इकोनॉमिक्स को मॉडल के द्वारा प्रस्तुत किया एवं मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि एवं आए हुए सभी अभिभावकों को उसके बारे में विस्तार से बताया कि यह सिस्टम किस प्रकार कार्य करता है।

प्री प्राइमरी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने क्राफ्ट वर्क, फ्रूट गार्डन, वेजिटेबल गार्डन, ट्रांसपोर्ट सिस्टम, वाटर एनिमल का प्रदर्शन किया गया।

मुख्य अतिथि मंगलेश व विशिष्ट अतिथि जैन सहित सभी अतिथियों ने सभी मॉडल को देखा और उसके बारे में बच्चों से सवाल भी पूछे जिसका जवाब बच्चों ने दिया।

नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा दिए गए जवाब से अतिथिगण अत्यधिक प्रभावित हुए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की मुख्य अतिथि ने विद्यालय के प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल सहित विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को इस तरह के कार्यक्रम करने के लिए धन्यवाद दिया. अंत में आए हुए अतिथियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निशी अग्रवाल व प्रबंधक कनक हरि अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

राजकीय आईटीआई में विधायक ने टैबलेट वितरित किए


खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बहुरीपार खजनी में 153 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया। वितरण के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ाना चाहती है, उनके कौशल विकास और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देना चाहती है।

इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वहीं संस्थान के संयुक्त निदेशक एस.एन. राम ने प्राचार्य अजीत कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारियों के साथ परिसर निरीक्षण किया, कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से उनके विषयों से जुड़ी जानकारियां लीं तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान अनुदेशक धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ सहायक गोरख प्रसाद कनिष्ठ सहायक संध्या श्रीवास्तव, रघुवीर प्रसाद भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, बाबूलाल पांडेय सहित सभी ट्रेड के विद्यार्थी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

*धमाके के साथ फटी कंप्रेशर मशीन की टंकी पंचर मिस्त्री घायल*

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के कटघर चौराहे से सतुआभार बिगही मार्ग पर वाहनों के टायरों में हवा भरने और पंचर बनाने का काम करने वाले मिस्त्री सलीम हुसैन अहमद की हवा भरने वाली कंप्रेशर मशीन की टंकी आज सबेरे तेज धमाके के साथ फट गई। अचानक हुए इस हादसे में सलीम हुसैन अहमद 48 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए तेज धमाके से उनका एक हांथ छलनी हो गया। उन्हें तत्काल इलाज के लिए गोरखपुर जिले पर भेजा गया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।धमाका इतना तेज था कि मौके पर लोगों की भीड़ लग गई आनन-फानन में सलीम को अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंची थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्चना सिंह ने घटना की जानकारी ली।

उरूवां बीडीओ की प्रोन्नति, डीसी मनरेगा बनाए गए

खजनी गोरखपुर।जिले के उरूवां विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी रहे रघुनाथ सिंह की प्रोन्नति के बाद उन्हें श्रम उपायुक्त (डीसी) बनाया गया है। डिप्युटी कमिश्नर बनाए जाने पर उन्हें ब्लॉक के कर्मचारियों एवं गोरखपुर विकास भवन के अधिकारियों ने बधाई दी है।

ग्राम्य विकास अनुभाग प्रदेश शासन संयुक्त सचिव प्रह्लाद बरनवाल द्वारा जारी आदेश तथा अनुभाग सचिव अजय कुमार मिश्र के द्वारा जारी पत्र के अनुसार रघुनाथ सिंह को तात्कालिक प्रभाव से खण्ड विकास अधिकारी से नवपदोन्नत उप आयुक्त श्रम रोजगार गोरखपुर के पद पर तैनात किया गया है। उन्हें नवीन तैनाती के पद पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने व कार्यभार प्रमाणक शासन एवं आयुक्त ग्राम्य विकास उ.प्र. लखनऊ को सूचित करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस के बरबर्ता के खिलाफ एसएसपी से मिला बसपा का प्रतिनिधिमण्डल

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री ऋषि कपूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल एसएसपी गोरखपुर से मिलाकर बताया की बसपा कार्यकर्ता कुन्दन कुमार की महावीर छपरा में फर्नीचर की एक छोटी सी दुकान है। 09 फरवरी को बेलीपार थाने के कुछ पुलिसकर्मी द्वारा कुन्दन कुमार को बेवजह थाने में बन्द करके बेरहमी से मारने पीटने की अमानवीय घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मिलकर पुरे प्रकरण की गंभीरता से निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग किया| प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से रामनयन आज़ाद पूर्व प्रत्याशी बासगाँव, सुरेश भारती, ओम नरायन पाण्डे, राधेश्याम भारती, जयकार प्रसाद, योगेन्द्र बौद्ध पूर्व जिला पंचायत सदस्य, धीरेन्द्र प्रताप, मिन्टू भाई जिला पंचायत सदस्य, रामु भारती, मयंक आज़ाद, शशिपाल, लक्ष्मण राणा, समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें|

*पशुपालक की गर्भवती गाय मरी, पशु चिकित्सक पर गलत इलाज का आरोप*

खजनी गोरखपुर।इलाके के उरूवां थानाक्षेत्र के असिलाभार गांव के निवासी कमलेश चौहान ने स्थानीय झोला छाप पशु चिकित्सक पर अपनी 5 महीने की गर्भवती गाय का गलत इलाज करने से उसकी मौत हो जाने का आरोप लगाया है। उरूवां थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित पशु पालक ने बताया कि उनकी गाय बीमार थी, थाना क्षेत्र के कुंईं बाजार में रहने वाले पशुओं के एक प्राइवेट डॉक्टर सोनू चौहान को 23 जनवरी को गाय के इलाज के लिए बुलाया था। डाॅक्टर ने उनकी गाय का इलाज किया और सूई भी लगाई किंतु गर्भवती गाय के पेट में 5 महीने का बच्चा मर गया और गाय भी मर गई। मामले में थानाध्यक्ष उरूवां विकासनाथ ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। बता दें कि गाय की मौत के बाद स्थानीय राजकीय पशु चिकित्साधिकारी डॉ.नंदलाल के द्वारा गाय का पोस्टमार्टम भी किया गया है।

*कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

गोरखपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय डॉ. अमरकांत सिंह के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक पंख अभियान के अंतर्गत सभागार सरस्वती विद्या सभागार में करियर करियर मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय एम.एल.सी. विधान परिषद डॉ. धर्मेंद्र सिंह रहे मुख्य अतिथि द्वारा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम एवं मेले का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के नोडल करियर एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित जानकारी हेतु विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज रोजगार कार्यालय पैरामेडिकल लॉ कॉलेज ने भी अपनी सहभागिता की। आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम एवं मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने पंख एवं करियर काउंसलिंग को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में इसको आवश्यक अभिकरण कहा मुख्य अतिथि द्वारा समस्त स्थलों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह एवं विद्यार्थियों को अपने शिक्षक अनुभव की जानकारी भी साझा की गई जिला विद्या निरीक्षक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों उपस्थित जनों को कैरियर गाइडेंस स्टॉल की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्र विजय सिंह, डायरेक्टर बुद्धा इंस्टिट्यूट दीपक अग्रवाल,रक्षित पांडे प्रतिनिधि प्राचार्य सैनिक स्कूल प्रतिनिधि जी.डी. गोयंका पैरामेडिकल कॉलेज, सुशांत श्रीवास्तव प्रतिनिधि संदीप यूनिवर्सिटी, स्वामी विवेकानंद टेक्निकल इंस्टिट्यूट, गोरखपुर विश्वविद्यालय से श्रीमती डॉक्टर गरिमा सिंह, प्रोफेसर विजय चहलसाहित्यकार प्रोफेसर हरि प्रसाद, प्रणव बाजपेई एवं ड्रीम करियर स्काई संस्थान के मोटिवेशनल स्पीकर शैलेश त्रिपाठी मोबाइल बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के संस्था प्रमुख शिव सिंह प्राचार्य विष्णु प्रताप सिंह कार्यक्रम को संयोजित करके दिव्य स्वरुप प्रदान करने में अभिन्न भूमिका निर्माण करने में अग्रणी अजीत कुमार सिंह समन्वयक जनपद गोरखपुर समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक आशुतोष मिश्रा एवं विभिन्न विद्यालयों से सम्मानित प्राचार्य शिक्षक गण विद्यार्थी गण उपस्थित रहेl अतिथियों को बुके सम्मान पत्र कुंभ के प्रतीक चिन्ह तमारा कलश देकर आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा द्वारा सम्मान प्रकट किया गयाl कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रमाण संरक्षण हेतु प्रमाण पत्र के साथ पौधे भी दिए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा भव्य कैरियर गाइडेंस में मेले के आयोजन पर बधाई प्रेषित की गई एवं विद्यार्थियों का उत्सवर्धन किया गया विषय प्रवर्तन नोडल करियर दीप्तिमान द्वारा किया गयाl साउंड ब्रेक आशुतोष मिश्रा ने करियर मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में करियर को लेकर जागरूकता बढ़ती है।कार्यक्रम का संचालन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती चारू शीला सिंह, द्वारा किया गयाकर कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया।

*निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान बीडीसी और ग्रामसभा सदस्य*


खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के उरूवां ब्लॉक के बुधनापार गांव में राम किशुन यादव ग्राम प्रधान के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। बताया गया है कि उनकी बहू सिंधु देवी के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त चल रहे ग्रामप्रधान पद के लिए अपने गांव बुधनापार से राम किशुन यादव एक मात्र प्रत्याशी थे। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 44 एकडंगा गांव की संध्या देवी निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित हुई। साथ ही भदार खास गांव के वार्ड संख्या 15 के ग्रामसभा सदस्य पद के लिए मोतीराम निर्विरोध निर्वाचित हुए।

सभी निर्विरोध निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आर.ओ. दयाशंकर राय ने जीत का प्रमाणपत्र दिया। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दूबे एडीओ पंचायत विनोद कुमार एडीओ आईएसबी के.के. उपाध्याय प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव एडीओ कृषि विनय सिंह सहित सुरेंद्र यादव, पुनीत चंद, आदित्य सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 57वीं पुण्यतिथि पर राजनीति विज्ञान विभाग में विशेष व्याख्यान का आयोजन

गोरखपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की 57वीं पुण्यतिथि के अवसर पर "उनके जीवन एवं विचार" विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता एवं विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के राष्ट्रजीवन दर्शन के प्रमुख निर्माता थे। उनका उद्देश्य स्वतंत्रता के उपरांत भारत के पुनर्निर्माण के लिए एक विशुद्ध भारतीय दृष्टिकोण प्रस्तुत करना था। उन्होंने एकात्म मानववाद की विचारधारा दी, जो भारतीय सनातन परंपरा और आधुनिक आवश्यकताओं का समन्वय करती है।

उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का चिंतन भारतीय समाज की मौलिक आवश्यकताओं और सनातन संस्कृति की जड़ों से जुड़ा हुआ था। उन्होंने "वसुधैव कुटुम्बकम्" के सिद्धांत को व्याख्यायित करते बताया कि भारतीय सभ्यता में सभी धर्मों को समान अधिकार प्राप्त हैं और भारत की संस्कृति संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्रोत रही है। उन्होंने संस्कृति को व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के मूल विचारों, आचार-व्यवहार, कला-कौशल और सभ्यता की अभिव्यक्ति बताया। प्रो राजेश कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान मोदी सरकार की नीतियां दीनदयाल जी के अंतोदय की विचार से प्रेरित है। दीनदयाल जी का मुख्य उद्देश्य सामान्य मानव का कल्याण था, न कि केवल व्यक्तिवाद या पूंजीवाद का पोषण।

इस कार्यक्रम में प्रो. रजनीकांत पांडे, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. रूसीराम महानंदा, डॉ महेंद्र कुमार सिंह ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

राजकीय आईटीआई में विधायक ने टैबलेट वितरित किए

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बहुरीपार खजनी में 153 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया। वितरण के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ाना चाहती है, उनके कौशल विकास और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देना चाहती है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वहीं संस्थान के संयुक्त निदेशक एस.एन. राम ने प्राचार्य अजीत कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारियों के साथ परिसर निरीक्षण किया, कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से उनके विषयों से जुड़ी जानकारियां लीं तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान अनुदेशक धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ सहायक गोरख प्रसाद कनिष्ठ सहायक संध्या श्रीवास्तव, रघुवीर प्रसाद भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, बाबूलाल पांडेय सहित सभी ट्रेड के विद्यार्थी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।