महाकुंभ को लेकर ट्रेनों मे ठसाठस भीड़, कटिहार स्टेशन पर रहा यह आलम

कटिहार : प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पूरा देश संगम स्थल पर उमड़ रहा है। ऐसे में बिहार के सीमांचल के महत्वपूर्ण जंक्शन कटिहार से देर रात सीमांचल एक्सप्रेस से बेकाबू भीड़ की कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आया है।

दरअसल सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन नेपाल बॉर्डर से सटे जोगबनी स्टेशन से शुरू हो कर प्रयागराज स्टेशन होते हुए दिल्ली तक की दूरी तय करती है। ऐसे में इस ट्रेन में प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में नेपाल के यात्री भी होते हैं।

पिछले कुछ दिनों से इस ट्रेन में भीड़ की स्थिति बयां करने के लिए कुछ ऐसा वीडियो सामने आया है जो हैरान करने वाला है। प्लेटफार्म में मौजूद कुछ यात्री जगह नहीं मिलने पर बांस बल्ले से ट्रैन के दरवाजा और खिड़की से ट्रेन के भीतर मौजूद यात्री को चोट पहुंचाते नजर आ रहे हैं।

हालांकि ऐसी वीडियो के बाद कटिहार रेल प्रशासन ने व्यवस्था मजबूत जरूर करने की कोशिश किया है लेकिन बेकाबू भीड़ के सामने सब कुछ फेल है।

कटिहार स्टेशन से देर रात सीमांचल ट्रेन की  ऐसे हालात के कारण कई कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को भी मज़बूरी मे ट्रैन छोड़ना पड़ा। हालांकि अधिकारी और रेल पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश जरूर किया लेकिन भीड़ के सामने सब बेवस दिखे।

कटिहार से श्याम
कृषि मेला मे नकली बीज की शिकायत लेकर पहुंचा किसान, पदाधिकारियों की हुई भारी फजीहत

कटिहार : जिले में दो दिवसीय भव्य कृषि मेला के आयोजन में पदाधिकारी से लेकर माननीय लोग देश की कृषि व्यवस्था और किसानों के हालात में लगातार सुधार होने की कई नजीर पेश करते हुए सरकार के कसीदे पढ़ रहे थे। ऐसे में अचानक भीड़ से मंच के सामने आकर एक किसान मक्का के नकली बीज के कारण उनके बर्बाद फसल को स्टेज के सामने फेंक कर उनके साथ हुए ठगी को बयां करने लगे।

दरअसल बरारी प्रखंड के कटौतिया गांव से जुड़े इलाके के दर्जनों किसानो का मक्का नकली बीज के कारण बर्बाद हो गया। जिसको लेकर किसानों ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से इसकी शिकायत भी की। लेकिन कृषि पदाधिकारी के रवैया से किसान और नाराज हो गए।

किसानो की माने तो बरारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने कहा कि रोज देश में दो किसान मरते हैं। एक और किसान मर जाएगा तो इससे क्या बिगड़ जाएगा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के इसी रवैया के कारण अब कृषि मेला में जिला कृषि पदाधिकारी और पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक के सामने किसानो ने आक्रोश जताया।

फिलहाल पूर्व डिप्टी सीएम सह सदर विधायक ने जिला कृषि पदाधिकारी को पूरे मामले से अवगत करवाते हुए किसानों को उचित निदान दिलवाने की भरोसा दे रहे हैं।

कटिहार से श्याम
कटिहार में दो दिवसीय किसान सह कृषि प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया उद्घाटन

कटिहार : जिले के कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी मेला का आज भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के द्वारा  शुभारंभ किया गया। 

दो दिवसीय मेले में कई स्टॉल भी लगाये गए है। जहां खेती से जुड़े आधुनिक तकनीक को किसानों के साथ साझा किया गया। 

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब तक इस देश के किसान खुशहाल और आत्मनिर्भर नहीं होंगे तब देश खुशहाल और प्रगतिशील नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि इसबार के आम बजट में मखाना बोर्ड गठन का निर्णय लिया गया है, जो कि स्वागतयोग्य है। इस  बजट में किसानों को लेकर और भी कई लाभकारी योजना लागू की गई है। जो देश के किसानों की सूरत और सीरत को बदलेगा।

उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मखाना, मक्का और केला का यह क्षेत्र हब रहा है। इन क्षेत्रो में इसका बाजार और बेहतर कैसे हो इस दिशा में कृषि रोड मैप के मुताबिक कार्य करने की आवश्यकता है।

कटिहार से श्याम
सेना के जवान सीख रहे मधुमक्खी पालन का हुनर, 10 दिन से ले रहे प्रशिक्षण
सेना के जवान सीख रहे मधुमक्खी पालन का हुनर, 10 दिन से ले रहे प्रशिक्षण

चिड़िया मारने से किया मना, सनकी युवक ने बुजुर्ग की कर दी हत्या

कटिहार: जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां चिड़िया को मारने से मना करने पर अधेड़ उम्र के व्यक्ति की सनकी युवक ने एयर गन से ही  गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान उमेश चौहान के रूप मे हुई है। घटना सहायक थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक भेड़िया रहिका की है।

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सूरज चौहान जानबूझकर गोली मारी है, जिस कारण उमेश चौहान की मौत हुई है।

फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

कटिहार से श्याम
सीमांचल मेट्रो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से मुफ्त मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या मे लोगो के स्वास्थ्य की हुई जांच

कटिहार : सीमांचल मेट्रो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, ललियाही में मुफ्त मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में फिजिशियन डॉ. रमन कुमार, सर्जन डॉ. अशरफ अली, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बसंत कुमार और डॉ. मोनालिशा मिश्रा, मनोचिकित्सक डॉ. आभा कुमारी और डॉ. राकेश कुमार ने अपनी सेवा दी। इस जांच शिविर में कुल 155 लोगों की जांच की गई।

इस जांच शिविर में महिलाओं तथा बुजुर्ग लोगों ने अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाया। इस जांच शिविर में शुगर, बी पी तथा ई सी जी जांच भी मुफ्त में की गई।

जांच शिविर को सफल बनाने में अमित वर्मा तथा प्रियंका कुमारी, मो. आशिक, मो. इमरान, प्रदीप कुमार की भागीदारी अति सराहनीय रही।

कटिहार से श्याम

प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पहुंचे कटिहार, जिले के दिए 166 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

डेस्क : प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कटिहार के कोढ़ा स्थित मॉडल पंचायत रामपुर पहुंच कई विकास योजनाओं की जिलेवासियों को सौगात दी है। उन्होंने आज कटिहार में करीब 166 करोड़ की लागत से 145 योजनाओं का उद्धघाटन व शिलान्यास किया। वे कोढ़ा के रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में नव निर्मित पुस्तकालय और खेल मैदान का भी उद्घाटन किया। इस दौरान वे खिलाड़ियों से मिल उनका हौसला अफजाई भी किया। साथ ही श्री कुमार के द्वारा विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण के क्रम में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों तथा जीविका दीदियों के साथ संवाद भी किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर विकास कार्यो की जानकारी लिया। और राजेंद्र स्टेडियम में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी अनावरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा मनिहारी स्थित गोगा बिल झील का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया गया। इसके आलावे शहर के शरीफ गंज में बन रहे अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास का भी उन्होंने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया इसके उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग कॉलेज में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक कर जिले में चल रही विकास कार्यो की जानकारी ली।

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, केबिनेट मंत्री लेसी सिंह समेत कई वरीय अधिकारी और राजनीतिज्ञ भी मौजूद थे।

कटिहार से श्याम

मुख्यमंत्री नीतीश से क्या चाहती है बिहार की जनता देखिए इस रिपोर्ट में
मुख्यमंत्री नीतीश से क्या चाहती है बिहार की जनता देखिए इस रिपोर्ट में

कटिहार मे गणतंत्र दिवस की धूम : प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने फहराया तिरंगा

कटिहार : देश आज अपना गणतंत्र दिवस मना रहा है। पूरे देश मे तिरंगा फहरा रहा है।

इधर कटिहार मे प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम मे झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी।

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजेंद्र स्टेडियम मे आकर्षक झांकी और पहली बार गोरखा बटालियन ने कर्तव दिखाए, जो लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जिला के विकास गाथा लोगो के बीच रखे।

कटिहार से श्याम

कटिहार में रेलवे और एनडीआरएफ का संयुक्त मॉक ड्रिल, ट्रेन दुर्घटनाओं से निपटने का अभ्यास |SB|
कटिहार में रेलवे और एनडीआरएफ का संयुक्त मॉक ड्रिल, ट्रेन दुर्घटनाओं से निपटने का अभ्यास