JEE मेन 2025 रिजल्ट: छत्तीसगढ़ के हर्ष बने स्टेट टापर
रायपुर- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2025 की फाइनल आंसर-की 10 फरवरी को जारी कर दी है और आज किसी भी वक्त जेईई मेन रिजल्ट 2025 को जारी किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ के भी कई छात्रों ने इस परीक्षा में कामयाबी का झंडा गाड़ा है।
जेईई मेन 2025 के सेशन-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ टॉप किया है, जिसमें से सबसे अधिक 5 टॉपर राजस्थान के हैं।यूपी के दो स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। वहीं कैटेगरी वाइज टॉपर की बात करें तो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दिव्यांग कैटेगरी में हर्सिल गुप्ता, छत्तीसगढ़ 99.9545990 हासिल कर टॉपर की लिस्ट में जगह बनाई हैं।
परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटjeemain.nta.nic.in पर जाकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (JEE Main) BE और BTech पेपर के लिए परिणामों की जांच कर सकेंगे।
एनटीए ने जेईई मेन 2025 का पहला सत्र 22 से 30 जनवरी तक आयोजित किया। जेईई मेन में उपस्थित होने वाले छात्रों और विशेषज्ञों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, 22 से 29 जनवरी के बीच आयोजित जेईई मेन 2025 की सभी शिफ्टों में प्रश्नों में कक्षा 11 और 12 की एनसीईआरटी पाठ्यपुस्तकों के लगभग सभी अध्याय शामिल थे।
छत्तीसगढ़ के इन छात्रों को जेईई मेन के रिजल्ट में मिली सफलता
1हर्षल गुप्ता 99.954599
2 हर्ष कुमार 99.9172429
3 किंशुक केडिया 99.9087483
4 पृथ्वी देवांगन 99.767314
5 तनीषा अग्रवाल 99.7588904
6 श्रीसंत कुमार मोहना 99.7255572
7 अनिमेष कुमार डहरवाल 99.6479855
8 अक्षत गोयल 99.721524
9 प्रद्युम्न गोंदुले 99.6270581
















Feb 12 2025, 08:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1