युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, नवाचार को बढ़ावा देने में स्टार्टअप्स महत्वपूर्ण : बृजमोहन अग्रवाल

नई दिल्ली/रायपुर-   छत्तीसगढ़ राज्य में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता सुनिश्चित करने के लिए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा में महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए। उन्होंने क्रेडिट गारंटी योजना (CGSS) और स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना (SISFS) के कार्यान्वयन पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार से आग्रह किया कि इन योजनाओं की पहुंच को राज्य के उद्यमियों तक प्रभावी ढंग से बढ़ाया जाए।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने जानकारी दी कि 31 दिसंबर 2024 तक SISFS के तहत छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के साथ 18 स्टार्टअप्स का चयन किया गया है। इसके अलावा, उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा छत्तीसगढ़ में 1,736 स्टार्टअप्स को मान्यता प्रदान की गई है, जिनके माध्यम से 16,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए गए हैं।

सांसद श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के शहरी क्षेत्रों में इन योजनाओं की जागरूकता बढ़ाने और उद्यमियों तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विशिष्ट उपायों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा,

"हमारे राज्य के नवोद्यमियों को इन योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रमों और क्षमता निर्माण कार्यशालाओं का आयोजन आवश्यक है। साथ ही, स्टार्टअप्स को सतत सहयोग देने के लिए एक प्रभावी निगरानी तंत्र भी विकसित किया जाना चाहिए, ताकि उनकी प्रगति का मूल्यांकन किया जा सके और आवश्यक सुधार किए जा सकें।"

जितिन प्रसाद ने आश्वासन दिया कि सरकार स्टार्टअप इंडिया पहल के तहत विभिन्न आउटरीच और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है, जिनमें क्षमता निर्माण, इकोसिस्टम का विकास और अंतर्राष्ट्रीय संपर्क जैसी पहल शामिल हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य देशभर में स्टार्टअप्स को समर्थन देना है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी एक महत्वपूर्ण भागीदार है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, स्टार्टअप्स युवाओं के लिए न केवल रोजगार के नए अवसर खोल रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने और नवाचार को बढ़ावा देने का भी मौका दे रहे हैं। सरकार द्वारा कई योजनाएं और नीतियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने

सरकार से आग्रह किया कि वह छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप्स के समक्ष आने वाली चुनौतियों का मूल्यांकन करे और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए नीति-निर्माण में स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखना आवश्यक है।

‘अभिमन्यु की तरह की जा रही घेराबंदी’ : पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने मीनल चौबे पर कसा तंज

रायपुर-  रायपुर पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने बीजेपी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कि मीनल चौबे नेता प्रतिपक्ष थीं और सरकार में थीं, तब भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुप क्यों रही? क्या उस समय मीनल चौबे आटा गूंथ रही थीं या रोटी बना रही थीं? उस समय सवाल क्यों नहीं उठाई. ढेबर ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ ‘अभिमन्यु की तरह घेराबंदी की जा रही है’.

दरअसल, रायपुर नगर निगम में मतदान करने के बाद पूर्व महापौर एजाज ढेबर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि ‘अभिमन्यु की तरह मेरे लिए घेराबंदी की जा रही है’. मीनल चौबे आज महापौर के चुनाव लड़ रही हैं तो आरोप लगा रही हैं, जब वो नेता प्रतिपक्ष थीं और 13 महीने तक सरकार में रही, तब उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच क्यों नहीं करवाई. एजाज ढेबर ने कहा कि क्या उस समय मीनल चौबे आटा गूंथ रही थीं या रोटी बना रही थीं? या फिर कपड़ा धोने में मस्त थीं? सवाल क्यों नहीं उठाई.

ढेबर ने कहा मेरे कार्यकर्ताओं और मेरे वार्ड की महिलाओं को जबरदस्ती पुलिस उठाने का काम कर रही है. रात को उठा-उठा कर जेल भेजा गया, थाने में बैठाया गया. यह तानाशाही का सत्ता का दुरुपयोग है. एजाज ढेबर ने यह भी कहा कि आरोप पूछने पर भी कोई जवाब नहीं दिया जाता है.

लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनीं अमेरिका में रहने वाली लोरमी की बेटी…

लोरमी-  छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से लोकतंत्र के इस महापर्व में एक सुंदर दृश्य सामने आया है, जहां अमेरिका में रहने वाली लोरमी की बेटी लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनी है. लोरमी नगर पालिका के वार्ड 5 में रहने वाली कोमल ने अपने मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उनके जज्बे को सलाम करते हुए सम्मानित किया.

अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाली कोमल खत्री ने बताया कि उन्हें पता नहीं है कि आखिरी बार उन्होंने कब मतदान किया था. मतदान करके उन्हें बहुत ही अच्छा महसूस हो रहा है. कोमल ने लोरमी के जिस शासकीय स्कूल में पढ़ाई की थी, आज उसी स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र में मतदान किया.

इस दौरान मौजूद लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि कोमल मतदाता ने जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर मतदान करने पहुंची, जिसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया है. कोमल ने अपने मतदान से अन्य मतदाताओं को भी लोकतंत्र के महत्व को समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया है.

महापौर के 79, पार्षद के 1889 प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के 606 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, 15 को आएगा रिजल्ट

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ. 10 नगर निगमों में वोटिंग हुई. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. इस चुनाव में महापौर के 79 और 1889 पार्षद प्रत्याशियों के साथ अध्यक्ष पद के लिए 606 उम्मीदवार मैदान में थे. सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. सभी जगहों के परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे.

जानिए कहां-कौन आमने-सामने थे

रायपुर नगर निगम

कांग्रेस ने रायपुर में दीप्ति दुबे को मेयर प्रत्याशी बनाया था. दीप्ति दुबे वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे की पत्नी है. वे साइकोलाजिस्ट हैं. उनका मेंटल हेल्थ क्लीनिक है. वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं. दीप्ति दुबे ने मास्टर्स इन साइकोलॉजी के साथ एमए हिंदी साहित्य की पढ़ाई की है. वर्तमान में पीएचडी कर रही हैं. पत्रकारिता में डिप्लोमा होने के साथ-साथ वह मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में काम कर रही हैं. कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्य के रूप में दीप्ति दुबे ने पिछले 20 वर्षों में पार्टी के विभिन्न अभियानों और कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बीजेपी ने रायपुर नगर निगम महापौर का टिकट मीनल चौबे को दिया था. वह नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रह चुकी हैं. पार्षद, जिला और प्रदेश महिला भाजपा मोर्चा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. वे तीन बार बीजेपी पार्षद रह चुकी हैं. संगठन में भी सक्रिय है.

दुर्ग नगर निगम

दुर्ग में भाजपा महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार दुर्ग सांसद विजय बघेल की रिश्तेदार हैं. दुर्ग निगम क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ है. लोगों के बीच अच्छी छवि भी है. 52 वर्षीय अल्का बाघमार ग्रेजुएट हैं. कई सालों से भाजपा की सक्रिय कार्यकर्ता हैं और दुर्ग निगम में वार्ड 7 से निवर्तमान पार्षद भी हैं. अल्का महिला मोर्चा दुर्ग की महामंत्री भी रह चुकी हैं. वर्तमान में दुर्ग जिले से भाजपा की उपाध्यक्ष हैं. कांग्रेस ने साहू समाज से प्रेमलता पोषण साहू को महापौर का प्रत्याशी बनाया था. वे दुर्ग के पूर्व विधायक अरुण वोरा की करीबी हैं. प्रेमलता साहू लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं. वर्तमान में बोरसी की पार्षद हैं. उनके पति भूषण साहू भी लंबे समय से कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं और वो दुर्ग में पार्षद भी रहे हैं.

कोरबा नगर निगम

नगर निगम कोरबा में महिला आरक्षित सीट पर कांग्रेस से उषा तिवारी को महापौर का टिकट मिला था. उषा की छवि जिले में एक तेज तर्रार महिला नेता की है, जो 1988 से कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं. वह सागर विश्वविद्यालय, एमपी से बीएससी बायो पास हैं. उनके पति पशु चिकित्सा हैं, जो हाल में ही डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायरमेंट ले चुके हैं. वहीं भाजपा ने संजू देवी को अपना प्रत्याशी बनाया था. संजू देवी राजपूत पूर्व में पार्षद रह चुकी हैं. भाजपा महिला मोर्चा में लंबे समय से जुड़ी हुई हैं और पूर्वांचल समाज से जुड़ी हुई हैं.

अंबिकापुर नगर निगम

अंबिकापुर नगर निगम चुनाव में भाजपा और कांग्रेस ने काफी पढ़े-लिखे प्रत्याशियों को मौका दिया. भाजपा ने मंजूषा भगत को प्रत्याशी बनाया था. 53 साल की मंजूषा बीए पास है और अभी सरगुजा से पार्टी की जिला अध्यक्ष हैं. इन्होंने पहले भी महापौर का चुनाव लड़ा है और चुनाव हार भी चुकें हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने अजय तिर्की को मैदान में उतारा था, जो एमबीबीएस और एमएस आर्थो की पढ़ाई कर चुके हैं. अजय लगातार दो बार से अंबिकापुर के महापौर हैं. राजनीति में आने से पहले वे बतौर डॉक्टर समाज में अपनी सेवाएं दे रहे थे.

बिलासपुर नगर निगम

भाजपा ने बिलासपुर सीट से 54 साल की पूजा विधानी को टिकट दिया था. एमए पास पूजा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी है. 1998 में पहली बार पार्षद बनी थीं. वहीं कांग्रेस ने प्रमोद नायक को प्रत्याशी बनाया था. इनके पास एमकॉम की डिग्री है. प्रमोद को कुर्मी समाज के प्रमुख नेता माने जाते हैं. इन्हें भूपेश बघेल का करीबी भी माना जाता है.

राजनांदगांव नगर निगम

राजनांदगांव सीट से भाजपा ने मधुसूदन यादव को प्रत्याशी बनाया था. 52 साल के 12वीं पास मधुसूदन पहले विधायक, सांसद और महापौर रह चुके हैं. इन्हें पूर्व सीएम रमन सिंह का करीबी माना जाता है. वहीं कांग्रेस ने 38 साल के युवा निखिल द्विवेदी को मौका दिया. वह पूर्व में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव रह चुके हैं.

रायगढ़ नगर निगम

रायगढ़ सीट से कांग्रेस ने 12वीं पास जानकी काटजू को चुनावी मैदान में उतारा था. वे पूर्व पार्षद रह चुकी हैं. साल 2020 में नगर निगम की महापौर बनीं थी. वहीं भाजपा ने 7वीं पास जीववर्धन चौहान को चुनावी मैदान में उतारा था. इनकी जड़ें भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ी हुई हैं और 2004-05 के बीच जीववर्धन नगर मंत्री भी रह चुके हैं.

जगदलपुर नगर निगम चुनाव प्रत्याशी

भाजपा ने जगदलपुर में संजय पांडेय को महापौर प्रत्याशी बनाया था. 56 साल के संजय एमए पास हैं. उन्होंने अपने राजनीति की शुरुआत एबीवीपी से की. तीन बार वे एबीवीपी प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. 2004 के बाद से वे चार बार पार्षद रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने मककीत सिंह गैदू को प्रत्याशी बनाया था. 12वीं पास मलकीत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी मंत्री हैं. साथ ही वे बस्तर परिवहन संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं.

चिरमिरी नगर निगम चुनाव प्रत्याशी

चिरमिरी सीट से भाजपा ने रामनरेश राय को मौका दिया था. एलएलबी की पढ़ाई कर चुके रामनरेश चिरमिरी अधिवक्ता संघ के सचिव रह चुके हैं. वे पेशे से वकील हैं और भाजपा में भी सक्रिय हैं. कांग्रेस ने 50 वर्षीय विनय जायसवाल को प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है. विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधानसभा से 2018 में विधायक भी रह चुके हैं. 

धमतरी नगर निगम चुनाव प्रत्याशी

भाजपा ने धमतरी जिले से जगदीश रामू रोहरा को महापौर पद के लिए प्रत्याशी बनाया था. 51 साल के जगदीश ने स्नातक तक की पढ़ाई की है. वे वर्तमान में भाजपा प्रदेश महामंत्री हैं. इससे पहले रोहरा 2015 से 2019 तक भाजपा जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने इस सीट से विजय गोलछा को मैदान में उतारा था, लेकिन भाजपा की आपत्ति पर चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द कर दिया. इसके बाद कांग्रेस ने यहां से अपना और अधिकृत प्रत्याशी नहीं उतारा.

छत्तीसगढ़ में 4 बजे तक 68.1% वोटिंग

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का समय समाप्त हो चुका है. जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर हैं वहीं वोट डाल सकेंगे. प्रदेश में 4 बजे तक 68.1% मतदान हो चुका है. इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा. रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

धमतरी में 4 बजे तक 67.03 प्रतिशत मतदान

  • नगर पालिका निगम धमतरी में 59.17 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत आमदी में 87.86 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत कुरूद में 77.57 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत भखारा में 87.86 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत मगरलोड में 83.83 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत नगरी में 78.92 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव जिले में 4 बजे तक मतदान की स्थिति

  • राजनांदगांव में 63.88% मतदान
  • डोंगरगढ़ में 70.62% मतदान
  • डोंगरगांव में 72.65% मतदान
  • छुरिया में 90.17% मतदान
  • लाल बहादुर नगर में 89.73% मतदान

कोरबा जिले में 51.66 % मतदान

नगर पालिका निगम कोरबा में 48.44% मतदान

नगर पंचायत छुरीकला में 78.23% मतदान

नगर पालिका परिषद दीपका में 48.09% मतदान

नगर पालिका परिषद कटघोरा में 67.57% मतदान

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 62.77% मतदान

नगर पंचायत पाली में 71.38% मतदान

कांकेर जिले में शाम 4 बजे तक मतदान की स्थिति

  • नगर पालिका परिषद कांकेर में 74.40% मतदान
  • नगर पंचायत चारामा में 86.55% मतदान
  • नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 75.74% मतदान
  • नगर पंचायत अंतागढ़ में 79.47% मतदान
  • नगर पंचायत पखांजूर में 76.04% मतदान

रायगढ़ जिले में 70.91 प्रतिशत मतदान

  • खरसिया में 68.56 प्रतिशत मतदान
  • पुसौर में 81.89 प्रतिशत मतदान
  • किरोड़ीमल नगर में 68.87 प्रतिशत मतदान
  • घरघोड़ा में 76.44 प्रतिशत मतदान
  • धरमजयगढ़ में 70.73 प्रतिशत मतदान

लैलूंगा में 77.36 प्रतिशत मतदान

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर : तीन पीढ़ियों के 28 सदस्यों ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

रायगढ़-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोग अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही लोगों से बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील की जा रही है. 

रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 19 में लोकतंत्र का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला. यहां एक ही परिवार के 28 लोगों ने एक साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खास बात यह रही कि इस परिवार की तीन पीढ़ियों ने मिलकर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया. परिवार वालों ने मतदान से पहले विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था. 

 

कोरबा में 4 बार खराब हुई EVM मशीन, मतदाता होते रहे परेशान

कोरबा- छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मतदान जारी है. मतदाता बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. कई जगह EVM मशीन में तकनीकी खामी होने से वोटर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद फिर से मतदान का सिलसिला शुरू हुआ. लेकिन कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 वीर सावरकर भवन में सुबह से अब तक EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) चार बार खराब हो चुकी है, जिसे बनाकर फिर से चालू किया गया है. जिससे मतदाता परेशान हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान में काफी समय की देरी हुई. खासकर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बटन दबाने पर पार्षद वाला बटन दबना बंद हो रहा है, जिससे वोटरों को अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने में समस्या हो रही है. घटना के बाद संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन को ठीक किया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई.

आदर्श मतदान केंद्र में पानी-छांव की व्यवस्था नहीं, ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी, कई वोटर वापस लौटे

तखतपुर- क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. तखतपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 3 में ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदाताओं ने नाराजगी जताई. आदर्श मतदान केंद्र में वोटरों के लिए बैठने के लिए छांव और पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. इसके चलते वोटर परेशान होते रहे. कई वोटर बाद में आने की बात कहकर वापस लौट गए. लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा.

पानी-छांव की व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने सीएमओ के ऊपर ढीकरा फोड़ दिया. इस मामले में बातचीत करने सीएमओ को कॉल किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं इस मामले में कलेक्टर ने जांच कराने की बात कही. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि मशीन खराब होना सामान्य प्रक्रिया है, जिसे समय सीमा पर ठीक कर लिया जाता है. उसका अपना एक प्रोटोकॉल है.

कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तखतपुर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. तखतपुर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं ईवीएम मशीन के पास खिड़की खुली रहने पर नाराजगी जताई और बंद करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने मतदाताओं के लिए पानी सहित छांव की व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने निर्देश दिए. साथ ही जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

महिला डॉक्टर ने HOD पर लगाए अनुचित स्पर्श समेत कई गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत

रायपुर- छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, सिम्स बिलासपुर में महिला डाक्टर के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना को लेकर उठा विवाद अब मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंच गया. इस मामले में पीड़ित महिला डाक्टर एवं अन्य रेसीडेंट्स द्वारा डीन से शिकायतों के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज पीड़ित महिला डाक्टर ने छत्तीसगढ़ डाक्टर्स फेडरेशन से लिखित शिकायत की. इसमें मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज टेम्बर्निकर पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का जिक्र किया गया है.

इधर फेडरेशन ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर पीड़ित महिला डाक्टर के पत्र के साथ मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर दी है. दरअसल, सिम्स के मेडिसिन विभाग की पीजी छात्रा ने उसी विभाग के एचओडी डॉ. पंकज पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का जिक्र कर गंभीर आरोप लगाए थे. महिला डाक्टर ने अपनी शिकायतों में आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उनका फोन तोड़ने, ड्यूटी में मौखिक दुर्व्यवहार, अनुचित स्पर्श और शत्रुतापूर्ण कार्य का वातावरण बनाने का उल्लेख किया है.

उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों ने उनकी काम करने की क्षमता को बाधित किया बल्कि स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाया. डीन के स्तर पर कार्रवाई नहीं कर लीपापोती के बाद डाक्टर्स फेडरेशन ने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि दोषी विभागाध्यक्ष पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई के नाम पर पीजी डाक्टर्स का एग्जाम लेने से रोकते हुए लीपापोती कर दी गई है. डाक्टर्स फेडरेशन ने कार्रवाई नहीं होने पर कानूनी विकल्प खुला रखने और बड़े पैमाने पर आंदोलन के भी संकेत दे दिए हैं. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री, सचिव एवं आयुक्त से मिलकर शिकायत की तैयारी है. फेडरेशन ने विभागाध्यक्ष को हटाने की भी मांग की है.

महिला डॉक्टर द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को डॉ. पंकज ने नकारते हुए कहा है कि उल्टें उन्होंने खुद उक्त डॉक्टर पर उन्हें जातिगत गाली-गलौच करने की शिकायत की है. डॉ पंकज का कहना है कि वो हर जांच के लिए तैयार है. डॉ पंकज का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों को परेशान करती हैं और उनके खिलाफ मरीजों से अवैध वसूली की भी शिकायतें है. जिसे न करने के लिए उन्हें जब समझाइश दी गई तो उल्टे उन्होंने इसकी झूठी शिकायत कर दी.

मुर्दे भी बन रहे लोकतंत्र के भागीदार! मृत व्यक्ति के नाम पर डाला गया वोट, कांग्रेस ने की फर्जी मतदान की शिकायत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मतदान शुरू होते ही कई जगहों से विवाद तो कई जगह से EVM मशीन में खराबी की खबर सामने आई लेकिन इस बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चौकाने वाला मामला समाने आया है. यहां मुर्दे भी वोट डाल रहे हैं और लोकतंत्र के भागीदार बन रहे हैं. इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं. यहां मतदान के दौरान एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है. मृतक व्यक्ति का नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) था, जिसका कुछ समय पहले ही निधन हो चुका था. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस गंभीर मामले पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी नीरज साहू ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है. मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है, जिसकी शिकायत मैंने रिटर्निंग ऑफिसर से की है. उन्होंने बताया कि मामले में अधिकारियों का कहना है कि हम इस पर जांच करते हैं. गड़बड़ी को जांच करने के बाद फिर जवाब दिया जाएगा. फिलहाल यह एक अकेला मामला सामने आया है.