पुरोहित को उपहार में दिया चार पहिया वाहन
खजनी गोरखपुर।इलाके के उरूवां ब्लॉक के सिधवाना गांव के मूल निवासी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हरिशंकर मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा ने बेहतरीन समाजिक कार्यों के लिए ग्रामप्रधान, चिकित्सक, पत्रकार तथा विकास कार्यों से अपनी पहचान बना चुके लोगों को आज अपने आवास पर बुलाकर अंगवस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया। उन्हें और अधिक बेहतरीन काम करने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि विदेश में रहकर अपने गांव देश में जब किसी के द्वारा अच्छे काम करने की जानकारी मिलती है तो मन में बहुत अधिक प्रसन्नता होती है। इस दौरान उन्होंने अपने पुरोहित ब्राह्मण आचार्य संतोष दास त्रिपाठी को पुत्र के विवाह के उपलक्ष्य में दक्षिणा के रूप में चार पहिया वाहन उपहार में दिया। उन्होंने कहा कि लोग अपने कुल पुरोहित गुरू और ब्राह्मण को उचित दान दक्षिणा नहीं देते यह दु:खद है, अपना गांव देश छोड़कर जाने के बाद अपने वतन को भूल जाते हैं ऐसा नहीं होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ज्योतिषाचार्य पंडित हरिहर राम त्रिपाठी, चिकित्सा क्षेत्र में पीएचसी उरूवां के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जेपी तिवारी क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दुबे, जिला पंचायत सदस्य गौरीशंकर उर्फ टिंकू मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उरूवां नवीन सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, ग्रामप्रधान बढया सर्वेश मिश्रा, जय प्रकाश त्रिपाठी, प्रयागदास मिश्रा,अरशद रजा, तेरस यादव, वायुनंदन मिश्रा, संत प्रसाद पांडेय, वेद प्रकाश सिंह को तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में मदन मोहन पांडेय, राकेश शर्मा, सुनील सिंह गहलोत, नंदकिशोर जायसवाल, अरुण कुमार गुप्ता, नितेश तिवारी, राजेश शर्मा,आर्यन ओझा, सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया। आयोजन का संचालन अरुण गुप्ता ने किया मौके पर गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Feb 11 2025, 19:25