*कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
![]()
गोरखपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय डॉ. अमरकांत सिंह के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक पंख अभियान के अंतर्गत सभागार सरस्वती विद्या सभागार में करियर करियर मेले का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय एम.एल.सी. विधान परिषद डॉ. धर्मेंद्र सिंह रहे मुख्य अतिथि द्वारा कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम एवं मेले का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के नोडल करियर एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता की विद्यार्थियों को रोजगार संबंधित जानकारी हेतु विभिन्न राजकीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज रोजगार कार्यालय पैरामेडिकल लॉ कॉलेज ने भी अपनी सहभागिता की। आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम एवं मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डाला मुख्य अतिथि डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने पंख एवं करियर काउंसलिंग को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में इसको आवश्यक अभिकरण कहा मुख्य अतिथि द्वारा समस्त स्थलों का निरीक्षण करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह एवं विद्यार्थियों को अपने शिक्षक अनुभव की जानकारी भी साझा की गई जिला विद्या निरीक्षक महोदय द्वारा मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों उपस्थित जनों को कैरियर गाइडेंस स्टॉल की उपयोगिता के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंद्र विजय सिंह, डायरेक्टर बुद्धा इंस्टिट्यूट दीपक अग्रवाल,रक्षित पांडे प्रतिनिधि प्राचार्य सैनिक स्कूल प्रतिनिधि जी.डी. गोयंका पैरामेडिकल कॉलेज, सुशांत श्रीवास्तव प्रतिनिधि संदीप यूनिवर्सिटी, स्वामी विवेकानंद टेक्निकल इंस्टिट्यूट, गोरखपुर विश्वविद्यालय से श्रीमती डॉक्टर गरिमा सिंह, प्रोफेसर विजय चहलसाहित्यकार प्रोफेसर हरि प्रसाद, प्रणव बाजपेई एवं ड्रीम करियर स्काई संस्थान के मोटिवेशनल स्पीकर शैलेश त्रिपाठी मोबाइल बाबा सरस्वती विद्या मंदिर के संस्था प्रमुख शिव सिंह प्राचार्य विष्णु प्रताप सिंह कार्यक्रम को संयोजित करके दिव्य स्वरुप प्रदान करने में अभिन्न भूमिका निर्माण करने में अग्रणी अजीत कुमार सिंह समन्वयक जनपद गोरखपुर समग्र शिक्षा अभियान माध्यमिक आशुतोष मिश्रा एवं विभिन्न विद्यालयों से सम्मानित प्राचार्य शिक्षक गण विद्यार्थी गण उपस्थित रहेl अतिथियों को बुके सम्मान पत्र कुंभ के प्रतीक चिन्ह तमारा कलश देकर आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा द्वारा सम्मान प्रकट किया गयाl कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को प्रमाण संरक्षण हेतु प्रमाण पत्र के साथ पौधे भी दिए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा भव्य कैरियर गाइडेंस में मेले के आयोजन पर बधाई प्रेषित की गई एवं विद्यार्थियों का उत्सवर्धन किया गया विषय प्रवर्तन नोडल करियर दीप्तिमान द्वारा किया गयाl साउंड ब्रेक आशुतोष मिश्रा ने करियर मेले की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में करियर को लेकर जागरूकता बढ़ती है।कार्यक्रम का संचालन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीमती चारू शीला सिंह, द्वारा किया गयाकर कार्यक्रम का आभार ज्ञापन सह जिला विद्यालय निरीक्षक, अजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया।
Feb 11 2025, 19:19