*निर्विरोध चुने गए ग्राम प्रधान बीडीसी और ग्रामसभा सदस्य*
![]()
खजनी गोरखपुर।तहसील क्षेत्र के उरूवां ब्लॉक के बुधनापार गांव में राम किशुन यादव ग्राम प्रधान के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। बताया गया है कि उनकी बहू सिंधु देवी के आकस्मिक निधन के बाद रिक्त चल रहे ग्रामप्रधान पद के लिए अपने गांव बुधनापार से राम किशुन यादव एक मात्र प्रत्याशी थे। इसी प्रकार क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 44 एकडंगा गांव की संध्या देवी निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित हुई। साथ ही भदार खास गांव के वार्ड संख्या 15 के ग्रामसभा सदस्य पद के लिए मोतीराम निर्विरोध निर्वाचित हुए।
सभी निर्विरोध निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को आर.ओ. दयाशंकर राय ने जीत का प्रमाणपत्र दिया। इस दौरान ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाशंकर उर्फ जुगुनू दूबे एडीओ पंचायत विनोद कुमार एडीओ आईएसबी के.के. उपाध्याय प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव एडीओ कृषि विनय सिंह सहित सुरेंद्र यादव, पुनीत चंद, आदित्य सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Feb 11 2025, 19:18