राजकीय आईटीआई में विधायक ने टैबलेट वितरित किए
![]()
खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बहुरीपार खजनी में 153 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया। वितरण के दौरान मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीराम चौहान ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं की कार्यकुशलता बढ़ाना चाहती है, उनके कौशल विकास और तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देना चाहती है। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। वहीं संस्थान के संयुक्त निदेशक एस.एन. राम ने प्राचार्य अजीत कुमार सिंह तथा अन्य कर्मचारियों के साथ परिसर निरीक्षण किया, कक्षाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों से उनके विषयों से जुड़ी जानकारियां लीं तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान अनुदेशक धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ सहायक गोरख प्रसाद कनिष्ठ सहायक संध्या श्रीवास्तव, रघुवीर प्रसाद भाजपा खजनी मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी मिश्रा, बाबूलाल पांडेय सहित सभी ट्रेड के विद्यार्थी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
Feb 11 2025, 18:53