मंत्री दारा सिंह चौहान ने पेट्रोल पंप का किया शिलान्यास, विधायक रमाकान्त यादव सहित सभी को जेल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाएं : दारा सिंह चौहान
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । फूलपुर के गददौ पुर विद्युत उपकेन्द्र के पास अम्बारी दीदारगंज मार्ग पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अवधेश सिंह के पेट्रोल पंप का शिलान्यास कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा किया गया । वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से पंडित मनोज कुमार उपाध्याय के द्वारा भूमि पूजन किया गया । कारागार मंत्री दारासिंह चौहान ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि मेरे मंत्री बनने के बाद सभी जिलों में स्थित जेलों की व्यवस्था में सुधार किया गया है । अब बहने अपने भाइयों को रक्षा बंधन के दिन बिना रोक टोक के जेल में जाकर राखी बांधने बांध सकती है । जेल में बंद सभी कैदियों को बेहतर सुविधाएं दी जाती है । कारागार मंत्री से पूछा गया कि जेल बन्द पूर्व सांसद एवं फूलपुर पवई विधायक रमाकांत यादव ने आरोप लगाया था कि जेल में स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही । तो कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि व्यक्ति विशेष की बात नही है , सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है ,चाहे गरीब हो या अमीर सभी लोगों को जेल बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है यहाँ तक कि जमानत का बांड तोड़कर लोग जेल में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जाते हैं । इस अवसर पर योगेश सिंह ,आशीष सिंह , प्रवीण सिंह ,सूरज सिंह ,अनिल नारायण सिंह ,तुफैल अहमद ,सौरभ सिंह बीनू ,राजेन्द्र सिंह ,प्रवेश सिंह ,उपेंद्र सिंह आदि रहे ।
आजमगढ़ : अग्निबीर अमर शहीद जितेंद्र सिंह तंवर पर आधारित नाटक देख भावविभोर हुए लोग ,महर्षि अरबिन्द पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफआजमगढ़ ।महर्षि पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने के से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। देश भक्ति कार्यक्रमों ने खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रवीण सिंह, अवधेश सिंह एवं प्रबन्धक अखिलेश सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक शिक्षा का अधिकार, अहिल्याबाई एवब हथकरघा का विकास, माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, मुझे माफ़ करना ओम साईं राम, भारत मेरा सबसे है प्यारा, जन गढ़ मन अधिनायक जय हो, वीरो का है वतन मेरा, नाटक न्याय का संघर्ष, कर हर मैदान फतेह, श्रीराम तांडव, प्रथम अग्निबीर के बलिदान पर नाटक, माँ तुम्हारा लाडला रण में अभी घायल हुआ, धरती को जहर मत दो आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा दहेज प्रथा, महाकुंभ, देशभक्ति कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि मुझे भरोशा है कि देश मजबूत हाथों में है। राम अचल यादव एवं संचालन जितेंद्र मिश्र और क्रांति सिंह ने किया। इस मौके ओर सौरभ सिंह चेयर मैन, प्रधानाचार्य संजीव सिंह, दिलीप यादव, दीपक यादव, प्रवेश, विनोद यादव, धीरेंद्र मिश्रा आदि रहे।
एमएलसी रामसूरत राजभर ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन समिति की बैठक पेड़ो के संरक्षण का उठाया मुद्दा
  सिद्धेश्वर पाण्डेय
   व्यूरो चीफ
आजमगढ़। भाजपा एम एल सी रामसूरत राजभर इन दिनों जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर काफी मुखर दिख रहे। कुछ दिन पहले उन्होंने जिले में बन रही सड़कों में मानकों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया था। वहीं एक बार फिर उन्होंने वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन समिति की बैठक में पौधरोपण होने के बाद उसकी सुरक्षा का मुद्दा उठा कर एक बार फिर चर्चा में आ गए है। रामसूरत राजभर ने पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन समिति की बैठक में विधान परिषद के सभापति श्रीराम चौहान और प्रमुख सचिव के समक्ष मुद्दा रखते हुए कहा कि,आजमगढ़ ही नहीं पूरे प्रदेश में हर वर्ष विस्तृत रूप से पौधारोपण का कार्य अभियान चला कर किया जाता है। विभाग द्वारा इन पौधों और पेड़ों को सुरक्षित रखने हेतु कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे जिससे पर्यावरण संरक्षण का कार्य सही रूप से धरातल पर नहीं दिख रहा। उन्होंने मुद्दा उठाते हुए आगे कहा कि जितने पेड़ कट रहे उससे कही ज्यादा लगाए जा रहे। उन्होंने मांग किया कि पौधों को संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड या अन्य ठोस उपाय किया जाय जिससे जलवायु परिवर्तन का असर पर्यावरण पर कम हो।
आजमगढ़ : धिराजी देबी मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का हुआ आयोजन

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । आजमगढ़ जिले के फूलपुर स्थिति कैफ़ी आज़मी रोड के पास धीराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें फिजिशियन विशेषज्ञ और पैथोलॉजी , कार्डियोलॉजिस्ट के निपुण कई चिकित्सक मौजूद रहे। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 40 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में सिक्स लीड मोबाइल के माध्यम से ईसीजी , ब्लड शुगर लेवल, हिमोग्लोबिन, बीपी, ऑक्सीजन लेबल, टेंप्रेचर, हाइट और शरीर के वजन की निःशुल्क जांच की गई।
ट्रस्ट की संस्थापक डाक्टर श्रीमती चंद्रमुखी और प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और संभावित बीमारियों की समय पर पहचान सुनिश्चित करना है। यह शिविर अनवरत प्रत्येक रविवार को चलता रहेगा। शिविर का लाभ लेने वाले लोगों ने कहा कि कई रोगों के महंगे टेस्ट मुफ्त हुए हैं, बहुत बड़ी सुविधा मिली है। शालू यादव, अंजली, शुभम यादव, निखिल , यशवंत अवनीश, सुरेश आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया।
आजमगढ़ : अहरौला कस्बे में नहीं थम रही आगजनी की घटनाएं, दस दिन के अन्दर दूसरी बार आगजनी, थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। अहरौला कस्बे में 10 दिनों के अन्दर दुसरी बार फिर से गुरुवार की रात थाने से चंद कदमों की दूरी पर मतलूबपुर कस्बे में खड़ी एक पिकअप गाड़ी को जला दिया गया है जानकारी के अनुसार पिकअप पूर्व प्रधान के घर के सामने खड़ी थी। जिसके जलने से सब्जी मंडी व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है। सब्जी मंडी इस समय उपद्रवियों का केंद्र बनी हुई है बीते 10 दिनों के अंदर उपद्रवियों के द्वारा दुसरी बार इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया। बीती रात रामकिशुन सोनकर पुत्र जवाहिर सोनकर की पिकअप गाड़ी में लगभग 11:00 बजे रात में अज्ञात लोगों के द्वारा आग लगा दी गई है गाड़ी से उठती आग को देखकर गाड़ी के ड्राइवर को फोन के माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया सूचना मिलने पर चालक द्वारा गाड़ी मालिक को सूचना दी गई घटनास्थल पर धू धू कर गाड़ी जल रही थी और स्थिति बहुत भयानक हो सकती थी क्योंकि उसी से कुछ दूरी पर अन्य पेट्रोल डीजल एवं सीएनजी गाड़ियां भी खड़ी थी यह अग्निकांड एक ही व्यक्ति के साथ दोबारा हुआ है जिससे इसका कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है पीड़ित रामकिशुन सोनकर के अनुसार लगभग साल भर पहले इसी गाड़ी के चारों टायरों को बुरी तरीके से काट दिया गया था उस समय पीड़ित द्वारा नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि उल्टे पीड़ित के पांच परिजनों का ही शांति भंग में चालान कर दिया गया था एक साल बाद फिर उसी पिकअप गाड़ी को आग लगा दी गई पीड़ित द्वारा अहरौला थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञात हो कि 28 जनवरी की रात सब्जी मंडी में भाजपा नेता विवेक सोनकर की खडी कार में भी ठीक इसी प्रकार आग लगाकर जलाया गया था करीब चार सब्जी मंडी के दुकानदारों की दुकानों को भी आग लगा दिया गया था जिससे लाखों की क्षति हुई थी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पीड़ितों का कहना है कि बार बार बेखौफ उपद्रवियों के द्वारा थाने से चंद कदम की दूरी पर आगजनी की जा रही है पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती है। हम व्यापारी डरें व सहमें हैं।।
आजमगढ़ : कौन बनेगा करोड़पति के शो में अहरौला के 13 वर्षीय आरव ने विखेरा जलवा

सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । अहरौला क्षेत्र के एक छोटे से परगाशपुर गांव के रहने वाले 13 वर्षीय आरव सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच कर यूपी के पहले विजेता बन कर अपने गांव और क्षेत्र और अपने प्रदेश का नाम रोशन किए हैं । बता दे की गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में बीते शुक्रवार की रात में अहरौला के परगाश पुर गांव के निवासी रसल रघुवंशी जो बहराइच जिले में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के पद पर तैनात हैं , उनके छोटे पुत्र 13 वर्षीय कक्षा 5 के छात्र आरव सिंह फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठे हुए सोनी चैनल पर अमिताभ बच्चन के 10 प्रश्नों का बेबाकी से दो राउंड तक जवाब देते दिखे । कुल 16प्रश्नों में 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर 3लाख50 हजार रूपए जीतकर इतनी कम उम्र में उत्तर प्रदेश के कौन बनेगा करोड़पति के पहले विजेता बन गए । हालांकि 10 जनवरी को ही मुंबई में ईनका ऑडिशन हो चुका था । आरव सिंह के हर प्रश्नों का उत्तर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन भी आरव सिंह के प्रतिभा के कायल हो गए हैं । अमिताभ बच्चन शुभकामना कर दी है। इस गेम सो में पहुंचने वाले तराई क्षेत्र के पहले छात्र भी हैं और इतनी कम उम्र में यूपी के पहले विजेता भी हैं । उनकी इस सफलता से इनके शिक्षा क्षेत्र से पूरी तराई के साथ उनके गांव उनके क्षेत्र उनके अपने आप को गौरवानवित महसूस कर रहे हैं । सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर 16 के लिए 2 सितंबर 2024 को आरव ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 10 जनवरी को ऑडिशन के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था, आरव अपने माता रीना सिंह पिता रसल रघुवंशी और बड़ा भाई अथर्व रघुवंशी के साथ ऑडिशन देने के लिए मुंबई गए थे । वहां जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फस्ट टेस्ट फिंगर राउंड में उनका चयन हॉट सीट पर बैठने के लिए हो गया । आरव सिंह बताते हैं की अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मान रहे थे , उन्होंने सो के दौरान अमिताभ बच्चन से खूब बातें भी की अपनी हाजिर जवाबी से वह सेट पर सबको खूब हंसाते रहे । आरव बताते हैं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके माता-पिता और भाई का बड़ा योगदान रहा । यह लोग हमेशा ही हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। आरव अपने मातापिता के साथ अपने कुछ सहयोगी और परिवार के साथ सोनी चैनल पर अपना शो बहुत ही दिलचस्पी के साथ देख रहे थे। अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह फुले नहीं समा रहे थे ,आरव अपने माता-पिता के साथ बहराइच में रहते हैं । जहां उनके माता-पिता शिक्षक हैं और उनके भाई नवोदय विद्यालय के छात्र हैं । अमिताभ बच्चन से हुई बातों को जानने के लिए आरव के पास शुभचिंतकों का ताता लगा हुआ है । महज 13 साल के आरव कक्षा 5 के छात्र हैं । उनके पिता रसल रघुवंशी कैसरगंज के कंपोजिट विद्यालय बगहिया में शिक्षक हैं। मां रीना सिंह वहीं प्राइवेट विद्यालय में प्रधाना अध्यापिका है । पिता रसल रघुवंशी बताते हैं आरव प्रतिभा का धनी है। इसीलिए बीते गुरुवार को आरव को बहराइच एसएसपी रामनयन सिंह और विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने सम्मानित किया है। इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में 29 जनवरी से शुरू हुई थी और 1 फरवरी को अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठने का मौका मिला था । आरव के दादा राम अचल सिंह क्षेत्र के सम्मानित नागरिक हैं और बड़े पिता राहुल रघुवंशी प्राइवेट शिक्षण संस्थान चलाते हैं , बड़ी माता वंदना सिंह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है । आरव की शिक्षा एलकेजी से दो तक बहराइच के साथ सर सैयद इंटरनेशनल स्कूल कैसरगंज में हुई ,पांचवी की पढ़ाई बहराइच के संत पथिक विद्यालय पशुपति नगर में हो रही है ।
आजमगढ़ : 50 हजार का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार , हुंडई कार, तमंचा, दो जिंदा कारतूस और 1200 रुपये बरामद

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । जनपद के बरदह थाना की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त आशीष उर्फ छोटू पुत्र स्व मदन राम उर्फ राम जी राउत बिहार प्रांत के रोहतास जिले के विक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाई का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार गत 8 फरवरी 2024 को चन्देलाल यादव द्वारा थाना बरदह में तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बड़े पिता के लड़के रणविजय यादव की हत्या की गई है। इस मामले में अभियुक्तों के खिलाफ हत्या, साजिश और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आशीष ने हत्या में शूटर के रूप में काम किया था और वह फरार चल रहा था। पुलिस ने आशीष के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। एसपी हेमराज मीना के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के नेतृत्व में थाना बरदह की पुलिस ने शुक्रवार की भोर में कोदहरा चौराहे के पास आशीष को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक हुंडई कार, एक देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा, दो जिंदा कारतूस और 1200 रुपये पुलिस ने बरामद किया है ।
आजमगढ़ : एमएलसी ने उठाया मंडी परिषद की सड़कों के गुणवत्ता का मुद्दा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने जिले में मंडी परिषद द्वारा बनाई जा रही सड़कों की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। लखनऊ में मंडी परिषद की बैठक में उन्होंने विधान परिषद के सभापति श्रीराम चौहान और प्रमुख सचिव से आजमगढ़ में इस मद से बनी सड़कों की जांच और निर्माणाधीन सड़कों को मानक के अनुरूप बनवाए जाने की मांग की है। रामसूरत राजभर ने बैठक में यह कहा कि आजमगढ़ जिले में 10 विधान सभाएं है और यह बड़ा जिला है। इस मद से जो भी सड़के बन रही उसमें मानकों का व्यापक रूप से उल्लंघन हो रहा और वो कम समय में ही टूट जा रही और सरकारी धन का अपव्यय हो रहा है । उन्होंने मांग किया कि मंडी समिति द्वारा बनाई गई सभी सड़कों की जांच उच्चस्तरीय कमेटी बना कर कराई जाय। भले ही सड़के कम निर्मित हो पर उसकी गुणवत्ता अच्छी हो जिससे लोगों को उसका लाभ मिल सके।
आजमगढ़ : लाठी चार्ज के विरोध में फूलपुर के अधिवक्ताओ ने किया विरोध प्रदर्शन ,प्रयागराज में हुए लाठीचार्ज को लेकर अधिवक्ताओं में अक्रोश
सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ : प्रयाग राज में अधिवक्ताओ पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में फूलपुर के अधिवक्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया । तहसील फूलपुर के अधिवक्ताओ की आकस्मिक बैठक गुरुवार को 10 बजे अधिवक्ता संघ भवन में संघ अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया। जिसका संचालन संघ मंत्री संजय कुमार यादव ने किया । बैठक में प्रयागराज के अधिवक्ताओ पर लाठीचार्ज ओट कोर्ट बैंड को फाड़ देने की घोर निंदा की गई । बैठक के दौरान सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित दो सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । बैठक के बाद संघ अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ,मंत्री संजय कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का हजूम संघ भवन से निकलकर नारे बाजी कर एकता का प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया । उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को दो सूत्रीय मागों का ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया ,इसके बाद अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को दिया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,विजय सिंह, प्रदीप सिंह ,अंगद यादव, नीरज पाण्डेय ,इंदुशेखर पाठक ,मुमताज मंसूरी सतीराम यादव ,देशराज , श्रीराम यादव, फूलचन्द यादव ,इकबाल ,इम्तेयाज अहमद, महेंद्र यादव,घनश्याम तिवारी , अतुलराय, कमलेश ,राज कुमार आदि अधिवक्ता रहे ।
आजमगढ़ : फुलेश में दो दिवसीय जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जयशंकर मिश्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय
  व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । मार्टिनगंज तहसील क्षेत्रांतर्गत ओमप्रकाश मिश्र इंटर कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फुलेश में गुरुवार से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ जिसका शुभारंभ वाइस चांसलर सुशांत विश्व विद्यालय व पूर्व आईएएस जयशंकर मिश्र ने फीता काटकर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में जनपद के चुनिंदा विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग की खिलाड़ियों ने स्लो सायकिल रेस ,बैडमिंटन ,कबड्डी में अपनी कला का प्रदर्शन किया खेलकूद कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जयशंकर मिश्र ने उपस्थित खिलाड़ियों को सम्बोधित करते कहा कि आज इन बच्चों को देखकर मै आश्वस्त हू कि भारत का भविष्य उज्जवल है । इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र ने कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जयशंकर मिश्र तथा जिलायुवा अधिकारी संजीव सिंह को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदुम्न मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, राम चंद्र मिश्र, समर बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल, प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विनीत कुमार दुआ, अनूप मिश्र आदि लोग रहे ।