आजमगढ़ : अग्निबीर अमर शहीद जितेंद्र सिंह तंवर पर आधारित नाटक देख भावविभोर हुए लोग ,महर्षि अरबिन्द पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफआजमगढ़ ।महर्षि पब्लिक स्कूल खरसहन कला दीदारगंज का वार्षिकोत्सव सोमवार को धूम धाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने के से बढ़कर एक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। देश भक्ति कार्यक्रमों ने खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि प्रवीण सिंह, अवधेश सिंह एवं प्रबन्धक अखिलेश सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक शिक्षा का अधिकार, अहिल्याबाई एवब हथकरघा का विकास, माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, मुझे माफ़ करना ओम साईं राम, भारत मेरा सबसे है प्यारा, जन गढ़ मन अधिनायक जय हो, वीरो का है वतन मेरा, नाटक न्याय का संघर्ष, कर हर मैदान फतेह, श्रीराम तांडव, प्रथम अग्निबीर के बलिदान पर नाटक, माँ तुम्हारा लाडला रण में अभी घायल हुआ, धरती को जहर मत दो आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा दहेज प्रथा, महाकुंभ, देशभक्ति कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि मुझे भरोशा है कि देश मजबूत हाथों में है। राम अचल यादव एवं संचालन जितेंद्र मिश्र और क्रांति सिंह ने किया। इस मौके ओर सौरभ सिंह चेयर मैन, प्रधानाचार्य संजीव सिंह, दिलीप यादव, दीपक यादव, प्रवेश, विनोद यादव, धीरेंद्र मिश्रा आदि रहे।
![]()


सिद्धेश्वर पाण्डेय
कार्यक्रमों की कड़ी में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नाटक शिक्षा का अधिकार, अहिल्याबाई एवब हथकरघा का विकास, माँ मुझे अपने आँचल में छुपा ले, मुझे माफ़ करना ओम साईं राम, भारत मेरा सबसे है प्यारा, जन गढ़ मन अधिनायक जय हो, वीरो का है वतन मेरा, नाटक न्याय का संघर्ष, कर हर मैदान फतेह, श्रीराम तांडव, प्रथम अग्निबीर के बलिदान पर नाटक, माँ तुम्हारा लाडला रण में अभी घायल हुआ, धरती को जहर मत दो आदि कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों ने खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा दहेज प्रथा, महाकुंभ, देशभक्ति कार्यक्रमो की प्रस्तुतियों को लोगों ने खूब सराहा। मुख्य अतिथि दारा सिंह चौहान ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना किया। कहा कि मुझे भरोशा है कि देश मजबूत हाथों में है। राम अचल यादव एवं संचालन जितेंद्र मिश्र और क्रांति सिंह ने किया। इस मौके ओर सौरभ सिंह चेयर मैन, प्रधानाचार्य संजीव सिंह, दिलीप यादव, दीपक यादव, प्रवेश, विनोद यादव, धीरेंद्र मिश्रा आदि रहे।














सिद्धेश्वर पाण्डेय
विभाग द्वारा इन पौधों और पेड़ों को सुरक्षित रखने हेतु कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे जिससे पर्यावरण संरक्षण का कार्य सही रूप से धरातल पर नहीं दिख रहा। उन्होंने मुद्दा उठाते हुए आगे कहा कि जितने पेड़ कट रहे उससे कही ज्यादा लगाए जा रहे। उन्होंने मांग किया कि पौधों को संरक्षित करने के लिए ट्री गार्ड या अन्य ठोस उपाय किया जाय जिससे जलवायु परिवर्तन का असर पर्यावरण पर कम हो।
आरव सिंह के हर प्रश्नों का उत्तर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन भी आरव सिंह के प्रतिभा के कायल हो गए हैं । अमिताभ बच्चन शुभकामना कर दी है। इस गेम सो में पहुंचने वाले तराई क्षेत्र के पहले छात्र भी हैं और इतनी कम उम्र में यूपी के पहले विजेता भी हैं । उनकी इस सफलता से इनके शिक्षा क्षेत्र से पूरी तराई के साथ उनके गांव उनके क्षेत्र उनके अपने आप को गौरवानवित महसूस कर रहे हैं । सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर 16 के लिए 2 सितंबर 2024 को आरव ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 10 जनवरी को ऑडिशन के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था, आरव अपने माता रीना सिंह पिता रसल रघुवंशी और बड़ा भाई अथर्व रघुवंशी के साथ ऑडिशन देने के लिए मुंबई गए थे । वहां जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फस्ट टेस्ट फिंगर राउंड में उनका चयन हॉट सीट पर बैठने के लिए हो गया । आरव सिंह बताते हैं की अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मान रहे थे , उन्होंने सो के दौरान अमिताभ बच्चन से खूब बातें भी की अपनी हाजिर जवाबी से वह सेट पर सबको खूब हंसाते रहे । आरव बताते हैं इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके माता-पिता और भाई का बड़ा योगदान रहा । यह लोग हमेशा ही हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं। आरव अपने मातापिता के साथ अपने कुछ सहयोगी और परिवार के साथ सोनी चैनल पर अपना शो बहुत ही दिलचस्पी के साथ देख रहे थे। अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह फुले नहीं समा रहे थे ,आरव अपने माता-पिता के साथ बहराइच में रहते हैं । जहां उनके माता-पिता शिक्षक हैं और उनके भाई नवोदय विद्यालय के छात्र हैं । अमिताभ बच्चन से हुई बातों को जानने के लिए आरव के पास शुभचिंतकों का ताता लगा हुआ है । महज 13 साल के आरव कक्षा 5 के छात्र हैं । उनके पिता रसल रघुवंशी कैसरगंज के कंपोजिट विद्यालय बगहिया में शिक्षक हैं। मां रीना सिंह वहीं प्राइवेट विद्यालय में प्रधाना अध्यापिका है । पिता रसल रघुवंशी बताते हैं आरव प्रतिभा का धनी है। इसीलिए बीते गुरुवार को आरव को बहराइच एसएसपी रामनयन सिंह और विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने सम्मानित किया है। इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में 29 जनवरी से शुरू हुई थी और 1 फरवरी को अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठने का मौका मिला था । आरव के दादा राम अचल सिंह क्षेत्र के सम्मानित नागरिक हैं और बड़े पिता राहुल रघुवंशी प्राइवेट शिक्षण संस्थान चलाते हैं , बड़ी माता वंदना सिंह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है । आरव की शिक्षा एलकेजी से दो तक बहराइच के साथ सर सैयद इंटरनेशनल स्कूल कैसरगंज में हुई ,पांचवी की पढ़ाई बहराइच के संत पथिक विद्यालय पशुपति नगर में हो रही है ।
सिद्धेश्वर पाण्डेय
सिद्धेश्वर पाण्डेय
बैठक के दौरान सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित दो सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया । बैठक के बाद संघ अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव ,मंत्री संजय कुमार यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओ का हजूम संघ भवन से निकलकर नारे बाजी कर एकता का प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया । विरोध प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया । उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुच कर उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को दो सूत्रीय मागों का ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया ,इसके बाद अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी को दिया । इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रमेश चंद शुक्ला ,राम नरायन यादव ,इंदुशेखर पाठक ,विजय सिंह, प्रदीप सिंह ,अंगद यादव, नीरज पाण्डेय ,इंदुशेखर पाठक ,मुमताज मंसूरी सतीराम यादव ,देशराज , श्रीराम यादव, फूलचन्द यादव ,इकबाल ,इम्तेयाज अहमद, महेंद्र यादव,घनश्याम तिवारी , अतुलराय, कमलेश ,राज कुमार आदि अधिवक्ता रहे ।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष कृष्ण कांत मिश्र ने कार्य क्रम के मुख्य अतिथि जयशंकर मिश्र तथा जिलायुवा अधिकारी संजीव सिंह को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर प्रदुम्न मिश्र, छोटेलाल चतुर्वेदी, राम चंद्र मिश्र, समर बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य आलोक शुक्ल, प्राचार्य धीरेंद्र कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य विनीत कुमार दुआ, अनूप मिश्र आदि लोग रहे ।
Feb 11 2025, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k