छत्तीसगढ़ में 4 बजे तक 68.1% वोटिंग

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान का समय समाप्त हो चुका है. जो मतदाता पोलिंग बूथ के अंदर हैं वहीं वोट डाल सकेंगे. प्रदेश में 4 बजे तक 68.1% मतदान हो चुका है. इनमें महिलाओं का 67.8 प्रतिशत और पुरुषों का 64.06 प्रतिशत मतदान रहा. रायपुर नगर निगम में 4 बजे तक 44.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बता दें कि आज छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में मतदान हुआ. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी मतदान हुआ. सभी निकायों के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

धमतरी में 4 बजे तक 67.03 प्रतिशत मतदान

  • नगर पालिका निगम धमतरी में 59.17 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत आमदी में 87.86 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत कुरूद में 77.57 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत भखारा में 87.86 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत मगरलोड में 83.83 प्रतिशत मतदान
  • नगर पंचायत नगरी में 78.92 प्रतिशत मतदान

राजनांदगांव जिले में 4 बजे तक मतदान की स्थिति

  • राजनांदगांव में 63.88% मतदान
  • डोंगरगढ़ में 70.62% मतदान
  • डोंगरगांव में 72.65% मतदान
  • छुरिया में 90.17% मतदान
  • लाल बहादुर नगर में 89.73% मतदान

कोरबा जिले में 51.66 % मतदान

नगर पालिका निगम कोरबा में 48.44% मतदान

नगर पंचायत छुरीकला में 78.23% मतदान

नगर पालिका परिषद दीपका में 48.09% मतदान

नगर पालिका परिषद कटघोरा में 67.57% मतदान

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में 62.77% मतदान

नगर पंचायत पाली में 71.38% मतदान

कांकेर जिले में शाम 4 बजे तक मतदान की स्थिति

  • नगर पालिका परिषद कांकेर में 74.40% मतदान
  • नगर पंचायत चारामा में 86.55% मतदान
  • नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 75.74% मतदान
  • नगर पंचायत अंतागढ़ में 79.47% मतदान
  • नगर पंचायत पखांजूर में 76.04% मतदान

रायगढ़ जिले में 70.91 प्रतिशत मतदान

  • खरसिया में 68.56 प्रतिशत मतदान
  • पुसौर में 81.89 प्रतिशत मतदान
  • किरोड़ीमल नगर में 68.87 प्रतिशत मतदान
  • घरघोड़ा में 76.44 प्रतिशत मतदान
  • धरमजयगढ़ में 70.73 प्रतिशत मतदान

लैलूंगा में 77.36 प्रतिशत मतदान

लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर : तीन पीढ़ियों के 28 सदस्यों ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील

रायगढ़-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों में पहुंचकर लोग अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. साथ ही लोगों से बढ़ चढ़कर वोट करने की अपील की जा रही है. 

रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 19 में लोकतंत्र का अद्भुत उदाहरण देखने को मिला. यहां एक ही परिवार के 28 लोगों ने एक साथ मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. खास बात यह रही कि इस परिवार की तीन पीढ़ियों ने मिलकर लोकतंत्र में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया. परिवार वालों ने मतदान से पहले विकास के मुद्दे को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया था. 

 

कोरबा में 4 बार खराब हुई EVM मशीन, मतदाता होते रहे परेशान

कोरबा- छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में मतदान जारी है. मतदाता बड़े उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. कई जगह EVM मशीन में तकनीकी खामी होने से वोटर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा हालांकि व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद फिर से मतदान का सिलसिला शुरू हुआ. लेकिन कोरबा जिले के दीपका नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 वीर सावरकर भवन में सुबह से अब तक EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) चार बार खराब हो चुकी है, जिसे बनाकर फिर से चालू किया गया है. जिससे मतदाता परेशान हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि ईवीएम की खराबी की वजह से मतदान में काफी समय की देरी हुई. खासकर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए बटन दबाने पर पार्षद वाला बटन दबना बंद हो रहा है, जिससे वोटरों को अपनी पसंद का उम्मीदवार चुनने में समस्या हो रही है. घटना के बाद संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और मशीन को ठीक किया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया फिर से शुरू हो पाई.

आदर्श मतदान केंद्र में पानी-छांव की व्यवस्था नहीं, ईवीएम खराब होने से मतदाताओं में नाराजगी, कई वोटर वापस लौटे

तखतपुर- क्षेत्र में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. तखतपुर के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 3 में ईवीएम मशीन खराब होने पर मतदाताओं ने नाराजगी जताई. आदर्श मतदान केंद्र में वोटरों के लिए बैठने के लिए छांव और पीने के पानी की व्यवस्था भी नहीं है. इसके चलते वोटर परेशान होते रहे. कई वोटर बाद में आने की बात कहकर वापस लौट गए. लगभग आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा.

पानी-छांव की व्यवस्था को लेकर एसडीएम ने सीएमओ के ऊपर ढीकरा फोड़ दिया. इस मामले में बातचीत करने सीएमओ को कॉल किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. वहीं इस मामले में कलेक्टर ने जांच कराने की बात कही. कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि मशीन खराब होना सामान्य प्रक्रिया है, जिसे समय सीमा पर ठीक कर लिया जाता है. उसका अपना एक प्रोटोकॉल है.

कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तखतपुर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदान कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. तखतपुर में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है, जहां कलेक्टर-एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं ईवीएम मशीन के पास खिड़की खुली रहने पर नाराजगी जताई और बंद करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर ने मतदाताओं के लिए पानी सहित छांव की व्यवस्था का जायजा लिया. पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने निर्देश दिए. साथ ही जिले के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.

महिला डॉक्टर ने HOD पर लगाए अनुचित स्पर्श समेत कई गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत

रायपुर- छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, सिम्स बिलासपुर में महिला डाक्टर के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना को लेकर उठा विवाद अब मुख्यमंत्री सचिवालय तक पहुंच गया. इस मामले में पीड़ित महिला डाक्टर एवं अन्य रेसीडेंट्स द्वारा डीन से शिकायतों के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं करने से नाराज पीड़ित महिला डाक्टर ने छत्तीसगढ़ डाक्टर्स फेडरेशन से लिखित शिकायत की. इसमें मेडिसीन विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज टेम्बर्निकर पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का जिक्र किया गया है.

इधर फेडरेशन ने मामले की गंभीरता के मद्देनजर पीड़ित महिला डाक्टर के पत्र के साथ मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर दी है. दरअसल, सिम्स के मेडिसिन विभाग की पीजी छात्रा ने उसी विभाग के एचओडी डॉ. पंकज पर शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना का जिक्र कर गंभीर आरोप लगाए थे. महिला डाक्टर ने अपनी शिकायतों में आपातकालीन ड्यूटी के दौरान उनका फोन तोड़ने, ड्यूटी में मौखिक दुर्व्यवहार, अनुचित स्पर्श और शत्रुतापूर्ण कार्य का वातावरण बनाने का उल्लेख किया है.

उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों ने उनकी काम करने की क्षमता को बाधित किया बल्कि स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाया. डीन के स्तर पर कार्रवाई नहीं कर लीपापोती के बाद डाक्टर्स फेडरेशन ने सीधे मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि दोषी विभागाध्यक्ष पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. कार्रवाई के नाम पर पीजी डाक्टर्स का एग्जाम लेने से रोकते हुए लीपापोती कर दी गई है. डाक्टर्स फेडरेशन ने कार्रवाई नहीं होने पर कानूनी विकल्प खुला रखने और बड़े पैमाने पर आंदोलन के भी संकेत दे दिए हैं. इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री, सचिव एवं आयुक्त से मिलकर शिकायत की तैयारी है. फेडरेशन ने विभागाध्यक्ष को हटाने की भी मांग की है.

महिला डॉक्टर द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों को डॉ. पंकज ने नकारते हुए कहा है कि उल्टें उन्होंने खुद उक्त डॉक्टर पर उन्हें जातिगत गाली-गलौच करने की शिकायत की है. डॉ पंकज का कहना है कि वो हर जांच के लिए तैयार है. डॉ पंकज का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों को परेशान करती हैं और उनके खिलाफ मरीजों से अवैध वसूली की भी शिकायतें है. जिसे न करने के लिए उन्हें जब समझाइश दी गई तो उल्टे उन्होंने इसकी झूठी शिकायत कर दी.

मुर्दे भी बन रहे लोकतंत्र के भागीदार! मृत व्यक्ति के नाम पर डाला गया वोट, कांग्रेस ने की फर्जी मतदान की शिकायत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मतदान शुरू होते ही कई जगहों से विवाद तो कई जगह से EVM मशीन में खराबी की खबर सामने आई लेकिन इस बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चौकाने वाला मामला समाने आया है. यहां मुर्दे भी वोट डाल रहे हैं और लोकतंत्र के भागीदार बन रहे हैं. इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं. यहां मतदान के दौरान एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है. मृतक व्यक्ति का नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) था, जिसका कुछ समय पहले ही निधन हो चुका था. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस गंभीर मामले पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है.

कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रत्याशी नीरज साहू ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है. मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है, जिसकी शिकायत मैंने रिटर्निंग ऑफिसर से की है. उन्होंने बताया कि मामले में अधिकारियों का कहना है कि हम इस पर जांच करते हैं. गड़बड़ी को जांच करने के बाद फिर जवाब दिया जाएगा. फिलहाल यह एक अकेला मामला सामने आया है.

सांसद बृजमोहन ने पत्नी संग किया मतदान, कहा – सभी नगरीय निकाय में खिलेगा कमल

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पत्नी के साथ मतदान केंद्र मौदहापारा के दुर्गा कॉलेज में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमल खिलाने के लिए हमने मतदान किया है. प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में कमल खिल रहा है.

EVM की खराबी को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, मशीन है, यह पहली बार तो नहीं है कि खराब हुई है. कांग्रेस के स्वभाव में EVM पर सवाल उठाना है. जनता ने दिल्ली में BJP को बिठाया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय की सरकार बनाई है. वहीं अब सभी नगरीय निकाय में BJP का महापौर होगा. BJP की स्थानीय सरकार बनेगी.


डिप्टी सीएम शर्मा ने मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर डाला वोट

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी कवर्धा शहर के वार्ड नंबर 23 स्थित बाल मंदिर बूथ क्रमांक 43 में मतदाताओं के साथ लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग हो रही है, जिसका परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. इस बार नगरीय निकाय चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के माध्यम से कराए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव हो रहे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं. इसके अलावा 49 नगर पालिकाओं और 114 नगर पंचायतों में भी चुनाव हो रहे. 

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने मताधिकार का किया प्रयोग, कहा- पहले मतदान फिर जलपान

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए सुबह आठ बजे से चल रहा है. मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है. सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत के लिए मतदान किया जा रहा हैं.

डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने किया मतदान

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने वार्ड क्रमांक 28 के देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी के मतदान केंद्र में मतदान किया. इस दौरान उनकी पत्नी डॉ. रश्मि भुरे ने भी वोट डाला. डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पहले मतदान फिर जलपान.

शराब घोटाला : EOW नोटिस पर बोले एजाज ढेबर, मैं कोई अपराधी नहीं

रायपुर- EOW के नोटिस पर एजाज ढेबर का बयान सामने आया है. उन्होंने मतदान से ठीक पहले इस समन को राजनीति से प्रेरित बताया है. एजाज ढेबर ने कहा कि न इतने दिनों से कोई नोटिस भेजा गया न ही चालान में मेरा नाम है. इसके बावजूद चुनाव से ठीक पहले ये किया गया है. इससे स्पष्ट है कि ये राजनीति से प्रेरित है.

उन्होंने जांच में पूरा सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है. जैसा बोला जाएगा वैसा करूंगा, जांच में पूरा सहयोग करूंगा.

बता दें कि जनवरी 2024 में ED ने राज्य की जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू-एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी. ED ने एफआईआर के लिए दिए अपने आवेदन में कहा था कि तत्कालीन भूपेश सरकार के कार्यकाल में पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन के तत्कालीन एमडी एपी त्रिपाठी, कारोबारी अनवर ढेबर के अवैध सिंडिकेट के जरिए दो हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को अंजाम दिया है. ईओडब्ल्यू-एसीबी ने जांच शुरू करते हुए डुप्लीकेट होलोग्राम का खुलासा किया था. अनवर ढेबर की जमीन खोदकर बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाले गए थे. अब ढेबर परिवार से पूर्व महापौर एजाज ढेबर और उनके करीबी रिश्तेदारों को तलब किया गया है.

जेल में पूर्व आबकारी मंत्री

हाल ही में शराब घोटाला मामले की जांच कर रही ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें हिरासत में लिया था. कवासी को कोर्ट में पेश कर उनकी रिमांड ली गई थी. कवासी लखमा फिलहाल जेल में है. ED ने अपने बयान में यह कहा था कि लखमा को हर महीने घोटाले क दो करोड़ रुपए कमीशन दिया जाता था.

क्या है शराब घोटाला?

तत्कालीन भूपेश सरकार में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और CM सचिवालय की तत्कालीन उपसचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ आयकर विभाग ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है, जिसमें रायपुर महापौर रहे एजाज ढेबर का भाई अनवर ढेबर अवैध वसूली करता है. दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में दायर याचिका के आधार पर ED ने 18 नवंबर, 2022 को पीएमएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. आयकर विभाग से मिले दस्तावेज के आधार पर ED ने जांच के बाद 2161 करोड़ के घोटाले की बात का कोर्ट में पेश चार्जशीट में जिक्र किया था.

ED ने अपनी चार्जशीट में बताया था कि किस तरह एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के आपराधिक सिंडिकेट के ज़रिये आबकारी विभाग में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया. ED ने चार्जशीट में कहा था कि साल 2017 में आबकारी नीति में संशोधन कर CSMCL के ज़रिये शराब बेचने का प्रावधान किया गया, लेकिन 2019 के बाद शराब घोटाले के किंगपिन अनवर ढेबर ने अरुणपति त्रिपाठी को CSMCL का MD नियुक्त कराया, उसके बाद अधिकारी, कारोबारी, राजनैतिक रसूख वाले लोगों के सिंडिकेट के ज़रिये भ्रष्टाचार किया गया, जिससे 2161 करोड़ का घोटाला हुआ.

कोलकाता से छत्तीसगढ़ में मैनेज होता था विदेशी बालाओं का सेक्स रैकेट, मास्टर माइंड तक पहुंची रायपुर पुलिस…

रायपुर- राजधानी रायपुर में वकील के साथ उज्बेकिस्तान की युवती के सड़क हादसे के बाद से मचा बवाल सेक्स रैकेट तक पहुंच गया. पुलिस ने रायपुर से कोलकाता तक इस पूरे मामले की जांच शुरू की तो पूरे छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे विदेशी बालाओं के सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ. अब खबर है कि इस मामले में रायपुर पुलिस कोलकाता के उस मास्टर माइंड तक पहुंच गई है तो पूरे छत्तीसगढ़ में विदेशी बालाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने मैनेजमेंट का खेल करता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज मंगलवार को पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासे कर सकती है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक टीम ने कोलकाता में छापेमारी करके रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई शहरों में सेक्स रैकेट चला रहे मास्टरमाइंड को दबोच लिया है. दस्तावेजी कार्रवाई के बाद मंगलवार तक आरोपी को रायपुर लाने की संभावना है. इधर तेलीबांधा और सरस्वती नगर थाने में व्यापार विरोधक अधिनियम के तहत दर्ज मामले में आधा दर्जन एजेंट पहले ही पुलिस गिरफ्त में हैं. गिरफ्तार नारोपियों में रायपुर के दो एजेंटों के साथ अंबिकापुर और कवर्धा में रह रहे मास्टरमाइंट के दो और लिंक शामिल हैं. सूत्रों का दावा है कि कोलकाता में बैठे मास्टरमाइंड ने मुंबई में अपने इंटरनेटमेंट एजेंसियों के लोगों की मदद से पूरे छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का जाल बिछाया था. वेबसाइट के जरिये कॉल आने पर वे लोग वाट्सएप से रैकेट में शामिल युवतियों की तस्वीरें भेजकर सौदा करते और ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर होते ही सफेदपोश ग्राहकों को रायपुर के अलावा दुर्ग-भिलाई, अंबिकापुर और बिलासपुर के होटलों में भेज ये जिस्म का गंदा खेल संचालित कर रहा था.

उजबेकी युवती से रोड एक्सीडेंट के बाद शुरू हुई सेक्स रैकेट की जांच

5 फरवरी की रात को उज्बेकी युवती ने नशे में कार चलाते हुए दो बाइक सवारों को टक्कर मारी और जमकर हंगामा किया. इसी के बाद पुलिस जांच में सेक्स रैकेट की बात सामने आई. पुलिस ने उज्बेकी युवती और डीआरआई से जुड़े अधिवक्ता भावेश आचार्य के खिलाफ नशे में कार चलाने और लाइसेंस नहीं होने के बाद भी गाड़ी देने का खुलासा होने पर गैर इरादतन हत्या और एक्सीडेंट का केस दर्ज किया था. एक घायल युवक की मौत के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. दूसरी तरफ रायपुर के दो एजेंट रवि ठाकरे एवं मोहन को हिरासत में लिया जा चुका है. पिकाडली मोहबाबाजार, फ्लोरेंस तेलीबांधा एवं ग्रैंड नीलम होटल में भी एक उजबेकी तथा दिल्ली व हैदराबाद की तीन युवतियां पकड़ी गई हैं. जिनके बयान के आधार पर पीटा एक्ट के तहत दो अपराध दर्ज करके कवर्धा, अंबिकापुर एवं कोलकाता में छापेमारी की गई. कोलकाता से मास्टरमाइंड एवं अंबिकापुर व कवर्धा से एजेंट गिरफ्त में लिए गए हैं.