अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर व्यापार मंडल की महत्वपूर्ण बैठक

अयोध्या। अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण अयोध्या उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने एक बैठक आयोजित की, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया कि निम्नलिखित बिंदुओं पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। 

आधार कार्ड और व्यापारी कार्ड को ही माना जाए पास 

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को उनके दैनिक कार्यों में होने वाली परेशानियों को देखते हुए, उनके आधार कार्ड और व्यापारी कार्ड को पास के रूप में स्वीकार किया जाए। इससे उन्हें बिना किसी अवरोध के अपने कार्यों को आसानी से पूरा करने में मदद मिलेगी।

सुनिश्चित किया जाए आवश्यक वस्तुओं का आवागमन 

मेला क्षेत्र में जरूरी रोजमर्रा की चीजों का आवागमन बिना किसी रोक-टोक के सुनिश्चित किया जाए, ताकि दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति न होने से किसी प्रकार की किल्लत का सामना न करना पड़े।

व्यापार में अवरोध मुक्त रास्ते की व्यवस्था

स्थानीय व्यापारियों को एक पटरी से दूसरी पटरी पर जाने के लिए स्वतंत्रता दी जाए, ताकि उनके व्यापार में कोई भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो सके और वे आसानी से अपने कार्यों को संपन्न कर सकें।

अस्पताल, मेडिकल, बैंकिंग आदि सेवाओं के लिए ग्रीन बेल्ट की व्यवस्था

अस्पताल, मेडिकल सेवाएं, बैंकिंग और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए मुख्य सड़क पर एक अलग ग्रीन बेल्ट पटरी का निर्माण किया जाए, ताकि इन सेवाओं में कोई बाधा न हो और वे सुचारू रूप से चल सकें।

इन सभी महत्वपूर्ण मांगों को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, महामंत्री नंदलाल गुप्ता, वरिष्ठ व्यापारी नेता विनोद श्रीवास्तव, अचल गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, प्रेम सागर मिश्रा, अश्वनी गुप्ता, आनंद कसौधन, विनोद पाठक, अनिल मौर्य, श्याम सुंदर कसेरा, विकास गुप्ता, शोभाराम यादव सहित अयोध्या के वरिष्ठ व्यापारी प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। इस बैठक में उठाए गए मुद्दों पर जल्द से जल्द जिला प्रशासन से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद जताई गई।