राजधानी में भाजपा पार्षद प्रत्याशी पर पैसे बांटने का आरोप
रायपुर- नगरीय निकाय चुनाव के ठीक एक दिन पहले रायपुर नगर निगम के वार्ड 9 मोतीलाल नेहरू से भाजपा प्रत्याशी गोपेश साहू के कार्यकर्ताओं पर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप लगा है. स्थानीय वार्डवासियों ने उनके कार्यकर्ताओं को मिठाई और नगद राशि बांटते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिससे चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. मिठाई के डिब्बे में पैसे बांटने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा किये जा रहे इस कृत्य को वार्डवासियों ने उजागर किया है, जिससे चुनावी माहौल गरमा गया है. मतदाताओं को लुभाने के इस प्रयास को लेकर स्थानीय नागरिकों और जागरूक मतदाताओं ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. चुनाव आयोग की सख्त आदर्श आचार संहिता के बावजूद इस तरह की घटनाएं लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास हैं. यह न केवल चुनावी नियमों का उल्लंघन है, बल्कि जनता की निष्पक्ष चुनाव में आस्था को भी ठेस पहुंचाता है. वार्डवासियों ने कहा कि निर्वाचन आयोग से अपेक्षा की जाती है कि वह इस गंभीर मामले का संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए ताकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित हो सके.
कांग्रेस प्रत्याशी गावेश साहू का बयान
भाजपा ने पिछले पांच साल से जिस जनता का पैसा लुटा है, उसी भोली भाली जनता का पैसा वापिस दिया जा रहा है. इस तरह का कार्य करना बेहद निंदनीय है. देवतुल्य मतदाताओ को प्रलोभन देना बेहद गलत है और ये आचार संहिता का उलंघन है. जिसकी शिकायत की जाएगी.
भाजपा प्रत्याशी गोपेश साहू का बयान
कांग्रेस हार के डर से उल्टा-सीधा काम कर रही है. हमने पांच साल जनता की सेवा की है. हमारे वार्ड में विकास हुआ है. हमें पैसे बांटने की कोई आवश्यकता नहीं है. इस वार्ड की देवतुल्य जनता ने अपना मन बना लिया है.













Feb 10 2025, 22:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k