*सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की परीक्षा हुई*
![]()
खजनी गोरखपुर।।इलाके के हरनहीं महुरांव में स्थित वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सौजन्य से स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की स्मृति में प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2025 का आयोजन आज 9 फरवरी रविवार को किया गया। जिसमें दो परीक्षा केंद्रों वीर बहादुर सिंह पी०जी० कॉलेज हरनहीं,महुरांव गोरखपुर और वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में आयोजित इस परीक्षा में 10+2 बारहवीं कक्षा के कुल 865 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
परीक्षा में सफल होने वाले व शीर्ष स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को आगामी 18 फरवरी 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की जयंती के अवसर पर वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में 20 साईकिल, 200 घड़ी सहित 200 मेडल सांत्वना पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा कुशलता पूर्वक संचालन संयोजक डॉ० के०पी० चौरसिया एवं निदेशक तथा संस्थान की प्रबंधक खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह द्वारा किया गया।
परीक्षा के सफलता पूर्ण संचालन में अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी, डॉ. नीलांबुज सिंह,पुष्पा पाण्डेय,अभिमन्यु, श्रीनारायण त्रिपाठी, डॉ. इंद्रजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार, सुमंत मौर्य, डॉ.अरुण कुमार नायक, राजन, रजनीश पाण्डेय, राजकुमार, विक्रम प्रताप सिंह, गीता दुबे , राहुल सिंह, संजय सिंह, शक्ति सिंह, अरुण कुमार सिंह, गणेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, रामकेर सिंह, विश्वनाथ, आनंद दूबे, पुष्पा मिश्रा, नसीमा बानो, सौम्या मौर्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Feb 10 2025, 19:19