‘शब्द और स्टैंज़ा’ कविता संग्रह का कुलपति ने किया विमोचन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर अंग्रेजी विभाग में आज दिनांक 10 फरवरी 2025 को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘शब्द और स्टैंज़ा: बाइलिंग्वल क्रिएटिव वॉइसेस’ नामक कविता संग्रह का विमोचन कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा किया गया। इस संग्रह में विभाग के शोधार्थियों और स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा रचित 50 से अधिक हिंदी और अंग्रेजी कविताएं शामिल हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पूनम टंडन, अध्यक्ष प्रो. अजय शुक्ला और अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने स्वागत भाषण दिया और इस कविता संग्रह तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक छात्रों की सृजनात्मकता और साहित्यिक प्रतिभा को उजागर करती है।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि यह छात्रों की साहित्यिक अभिव्यक्ति का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा है कि ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जहां विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए ऐसा प्रयास किया गया है जिसमें उनके द्वारा रचित कविताओं का संकलन कर किताब के रूप में प्रकाशित किया गया है। उन्होंने इस पहल को एक अभिनव कार्य बताया और कहा कि इस पुस्तक का ISBN नंबर होना इसकी प्रामाणिकता को और बढ़ाता है। उन्होंने छात्रों और संपादक प्रो. अजय शुक्ल को इस सफलता के लिए बधाई दी।

इस कविता संग्रह में प्रेम, पौराणिक कथा, प्रकृति, नारीवाद, पर्यावरण, और सामाजिक मुद्दों जैसे विविध विषयों पर कविताएं शामिल हैं। यह पुस्तक न केवल छात्रों की साहित्यिक अभिव्यक्ति को प्रदर्शित करती है बल्कि उनके रचनात्मक दृष्टिकोण को भी दर्शाती है।

कार्यक्रम में कुछ कविताओं का पाठ भी किया गया। शोधार्थी रिचा पल्लवी ने अपने अनुभव साझा किए, जबकि सुधांशु राय, अंजू उपाध्याय और पल्लवी शर्मा ने अपनी कविताओं का पाठ किया।

कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी विष्णु मिश्रा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सुरभि मालवीय ने दिया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षकगण, शोधार्थी और छात्र उपस्थित रहे।

इस संग्रह में जिन 33 कवियों की कविताएं प्रकाशित हुई हैं, उनके नाम हैं: अदिति कृष्ण, आकांक्षा यादव, अंबिका सिंह, आनंद सिंह, अनीश कुमार सिंह, अंजली कुमारी, अंजू उपाध्याय, अंकित पाठक, आयुषी राव, दिव्या मिश्रा, हर्षिता तिवारी, जगदंबा वर्मा, जागृति ओझा, जान्हवी सिंह, खुशबू जायसवाल, कुशाग्र मिश्रा, मृणाल मंजरी, मुक्तेश नाथ द्विवेदी, नंदिनी वर्मा, नितेश कुमार सिंह, पल्लवी शर्मा, पिंकी राय, पूजा राय, प्राची रस्तोगी, ऋचा पल्लवी, रोहिणी सिंह, श्वेता उपाध्याय, सुधांशु राय, स्मृति वर्मा, सुरभि मालवीय, विष्णु मिश्रा, योगेंद्र योगी, और ज़हरा शमशीर।

इस पुस्तक के संपादक प्रो. अजय कुमार शुक्ल ने इसे छात्रों की सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने माननीय कुलपति को भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट कर उनके प्रति सम्मान और आदर प्रकट किया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के लिए गर्व का क्षण था, जिसने साहित्य और सृजनात्मकता के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाई।

*सामान्य ज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता की परीक्षा हुई*

खजनी गोरखपुर।।इलाके के हरनहीं महुरांव में स्थित वीर बहादुर सिंह एजुकेशनल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के सौजन्य से स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की स्मृति में प्रतिभा खोज सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2025 का आयोजन आज 9 फरवरी रविवार को किया गया। जिसमें दो परीक्षा केंद्रों वीर बहादुर सिंह पी०जी० कॉलेज हरनहीं,महुरांव गोरखपुर और वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में आयोजित इस परीक्षा में 10+2 बारहवीं कक्षा के कुल 865 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।

परीक्षा में सफल होने वाले व शीर्ष स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को आगामी 18 फरवरी 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह की जयंती के अवसर पर वीर बहादुर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरिहरपुर सैरों में 20 साईकिल, 200 घड़ी सहित 200 मेडल सांत्वना पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा कुशलता पूर्वक संचालन संयोजक डॉ० के०पी० चौरसिया एवं निदेशक तथा संस्थान की प्रबंधक खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह द्वारा किया गया।

परीक्षा के सफलता पूर्ण संचालन में अंशुमाली धर भक्ति द्विवेदी, डॉ. नीलांबुज सिंह,पुष्पा पाण्डेय,अभिमन्यु, श्रीनारायण त्रिपाठी, डॉ. इंद्रजीत सिंह, शैलेंद्र कुमार, सुमंत मौर्य, डॉ.अरुण कुमार नायक, राजन, रजनीश पाण्डेय, राजकुमार, विक्रम प्रताप सिंह, गीता दुबे , राहुल सिंह, संजय सिंह, शक्ति सिंह, अरुण कुमार सिंह, गणेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, रामकेर सिंह, विश्वनाथ, आनंद दूबे, पुष्पा मिश्रा, नसीमा बानो, सौम्या मौर्या का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

*10 फरवरी को स्कूलों में बच्चों को खिलाई जाएगी कृमि की दवा*

खजनी गोरखपुर।।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर यूपी में 10 फरवरी को 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों और किशोर वय के विद्यार्थियों को स्कूलों में पेट के कीड़े (कृमि) मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।

खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि पेट में कीड़े होने पर इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। कीड़े शरीर से पोषक तत्वों को अवशोषित कर लेते हैं, जिससे शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता तथा शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है। इसके अलावा संक्रमण के कारण पेट में सूजन, दर्द, दस्त और कमजोरी भी हो जाती है।

उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि खजनी ब्लॉक क्षेत्र के कुल 154 सरकारी स्कूलों और मान्यता प्राप्त प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में अभियान चला कर बच्चों को कृमि रोधी दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी।

*मनोविज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का हुआ समापन*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के मनोविज्ञान विभाग में आईसीएसएसआर, नई दिल्ली के सहयोग से विकसित भारत-2047 प्रोजेक्ट के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग एवं विधि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी संपन्न हुई ।

समापन सत्र के मुख्य अतिथि एम्स गोरखपुर के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक जाह्नवी प्रसाद तथा मुख्य वक्ता के रूप में महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश्वर मिश्र एवं चितकारा यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर प्रो. अमित मित्तल की उपस्थिति रही।

समापन सत्र को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए प्रो. गिरीश्वर मिश्रा ने भारत की ज्ञान परंपरा और विचार के आधार पर न्यूट्रीशनल लिटरेसी पर चर्चा की और कहा कि आयुर्वेदिक की आहार पद्धति विशिष्ट दोष या शरीर के प्रकार के लिए दिशानिर्देशों का पालन करके शरीर में संतुलन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। भारतीय विचार में समग्र स्वास्थ्य की संकल्पना है, जो शरीर, आत्मा और मन से समन्वय से साकार होगा। भारतीय दर्शन साम्य पर विचार करता है। आयुर्वेद में शरीर, इन्द्रिय, मन व आत्मा के संयोग से निर्मित मानव के स्वास्थ्य का व्यक्तिगत आधार पर संरक्षण एवं रोगों के उपचार पर विशेष बल दिया गया है।

मुख्य अतिथि एम्स गोरखपुर के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन प्रो. (डॉ) अशोक जाह्नवी प्रसाद ने पुरानी दंड सहिता में चित्त विकृति से संबंधित प्रावधान की व्याख्या की और इसके सम्बन्ध में उन्होंने अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के आपराधिक कानूनों में इससे जुड़ी व्यवस्था की भारतीय व्यवस्था से किया और कहा कि मानसिक विकृति से संबंधित भारतीय विधि को अधिक तार्किक बनाने का प्रयास करना होगा।

चितकारा यूनिवर्सिटी के प्रो-वाइस चांसलर अमित मित्तल ने एसडीजी के आधार पर स्वास्थ्य और स्वच्छता पर विचार करने और उसी अनुरूप प्रयास करने का सुझाव दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि मानव शरीर और मस्तिष्क के निर्माण में आहार की बड़ी भूमिका है। आहार की शुद्धता के आधार पर ही सकारात्मक विचार और स्वस्थ व्यक्ति एवं समाज की संकलनपना साकार हो सकती है।

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. विस्मिता पालीवाल ने संगोष्ठी की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि न्यूट्रीशनल लिटरेसी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना बहुत ही आवश्यक है। स्वस्थ व्यक्ति ही सामाजिक प्रगति में योगदान दे सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष शुक्ला एवं आभार ज्ञापन डॉ मनीष पांडेय ने किया। इस दौरान डीएसडब्लू प्रो. अनुभूति दुबे, प्रो अहमद नसीम, एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो जगदीश प्रसाद, चितकारा यूनिवर्सिटी के नवीन कुमार, डॉ टीएन मिश्रा, डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ वंदना सिंह, डॉ गरिमा सिंह, डॉ गिरिजेश यादव, डॉ प्रियंका गौतम, डॉ रश्मि रानी समेत अनेक शोध छात्र एवं पेपर प्रजेंटर्स उपस्थित रहे।

शोध पत्र वाचन सत्र का हुआ आयोजन, पढ़े गए शोधपत्र

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध पत्र प्रस्तुति का वैज्ञानिक सत्र आयोजित हुआ, जिसमें बतौर अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो. चंद्रशेखर, समाजशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो सुभी धुसिया एवं प्रो. अंजू की उपस्थिति रही। डॉ टी.एन. मिश्रा, डॉ ओमप्रकाश सिंह, डॉ वंदना सिंह समेत कई प्रतिभागियों ने हेल्थ हाइजीन एंड न्यूट्रीशनल अवेयरनेस से जुड़े विभिन्न विषयों के शोध पत्र का वाचन किया।

जिला विकास अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

गोरखपुर। दिव्यांगजनों के सुगम्यता संबंधी जनजागरुकता पद यात्रा दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से जिला विकास अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी डॉ कमलेश वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।

यह यात्रा सीआरसी के निदेशक जीतेन्द्र यादव, रेडक्रॉस के सचिव अजय प्रताप सिंह, रेडक्रॉस के रक्तदान प्रभारी ज्ञानेंद्र ओझा, गुरुकृपा संस्थान के संस्थापक ब्रजेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में गणेश चौराहा, इंदिरा बाल बिहार से होकर सीतापुर आंख अस्पताल गेट पर स्थगित हुई।

इस यात्रा में अनेक दिव्यांग जन, सैकड़ों बच्चे, डी डी आर सी, रेडक्रॉस, सी आर सी एवं सहयोगी संस्थाओं के कार्यकर्ता गण सम्मिलित होकर दिव्यांग जन के सुगम सहायता के समर्थन में नारे लगाकर राहगीरों एवं आम जन को जागरूक करते हुवे चल रहे थे।

इस पदयात्रा में सब इंस्पेक्टर राम बृक्ष यादव सिंघम, स्पर्श विद्यालय के राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य लक्ष्मी शंकर जयसवाल, ज्ञानेन्द्र ओझा, उमेश चंद किरन, शिवेंद्र उपाध्याय, इमरान अहमद, अशोक यादव, आदित्य निगम आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

*भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने नए पेट्रोल पंप का लोकार्पण किया*

गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के खजनी बांसगांव मार्ग पर नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 7 में नव निर्मित इंडियन आॅयल पेट्रोल पंप का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप कुमार शुक्ल के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया गया। नेता द्वय ने कहा कि इस नए पेट्रोल पंप के खुलने से क्षेत्र के किसानों तथा वाहन चालकों को सहूलियत होगी उन्हें पेट्रोल और डीजल के लिए अब अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य,नगर अध्यक्ष महेश कुमार दुबे, रामपाल सिंह, राहुल यादव, रामप्रकाश चौरसिया, विजय तिवारी, संतोष राम त्रिपाठी, धरणीधर राम त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह, रत्नेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष उनवल इन्द्र कुमार निगम, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद,रंजीत मौर्या, रणविजय मौर्या विजयशकर मौर्या , विकास तिवारी,अवधेश गुप्ता इंडियन ऑयल सेल्स ऑफिसर मोहम्मद अकिल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इससे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में उनवल मण्डल में प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष इंद्रकुमार निगम व संतोष राम त्रिपाठी द्वारा उनवल मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद डॉ. धर्मेंद्र सिंह का उनवल मंडल में प्रवेश करते ही गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।

*भाजपा की जीत मोदी व योगी सरकार के विकास की जीत: युधिष्ठिर सिंह*

गोरखपुर- दिल्ली विधानसभा आम चुनाव और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत का परिणाम मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों पर गाजा बाजा, ढोल नगाड़ा के साथ आतिशबाजी कर पटाखे फोड़कर जीत का जश्न मनाया, मिठाइयां बाँटी गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह अपने ग्राम सभा में चल रहे रुद्र महायज्ञ में शामिल थे, जीत का परिणाम आते ही उन्होंने चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी के साथ कार्यकर्ताओं को अपने हाथों मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। कहा कि निश्चित रूप से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में चल रही भाजपा सरकार के विकास और विश्वास की जीत हैं वहीं उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा में हुई ऐतिहासिक जीत का परिणाम प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार के विकास पर मुहर है। रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल व हरिकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया।

दिल्ली विधानसभा और यूपी के मिल्कीपुर सीट के जीत पर इन्होंने दी बधाई। भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय,जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार शुक्ल सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने इस ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।

*सामाधान दिवस में पहुंचे 3 फरियादी*

गोरखपुर- फरवरी माह के दूसरे शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे नवागत तहसीलदार नरेंद्र कुमार और दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के समक्ष अपनी भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं लेकर तीन फरियादी पेश हुए, जिनमें एक मामले को मौके पर सुलझा लिया गया। शेष दो मामलों को राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर जांच करने और समाधान कराने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान उप निरीक्षक कृष्णानंद कुशवाहा,उप निरीक्षक ओमप्रकाश बिंद,राजस्व निरीक्षक गंगा प्रसाद मिश्रा एवं हल्का लेखपाल अभिषेक दिक्षित, राजीव रंजन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*प्रदेशीय संघ समन्वय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर विजेता, लखनऊ छात्रावास उप विजेता*

गोरखपुर- खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हॉकी संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय,गोरखपुर द्वारा बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज (हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान), गोरखपुर में प्रदेशीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों एवं स्पोर्ट्स छात्रावास लखनऊ तथा स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की टीमों नें प्रतिभाग किया।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में चारू चौधरी, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ0प्र0 उपस्थित थी तथा मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेटकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथिगण के रुप में प्रेम माया ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी गोरखपुर, मनीष सिंह अध्यक्ष जिला हॉकी संघ गोरखपुर, प्रभाकर अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, अविनाश श्रीवास्तव चेयरमैन उ0प्र0 हॉकी, रंजन मल्ल, भानू प्रताप मल्ल, माईकल एलिक्जेण्डर सचिव जिला हॉकी संघ, रीता मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, राजकुमार, अमरुद्दीन, उत्तम सिंह, एम एस बोहरा, सरीता सिंह, अनवर, सचिदानन्द राय, मेराज अहमद, बृजेश, रश्मी सिंह, श्रेया सिंह, शबनम, खुर्शेद एवं अन्य अतिथियों को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, शशि नवैद, कु0 नेहा सिंह, मुकेश सिंह, रीवा शाही, अजय सिंह आदि नें बैंच लगाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नें प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपनें कर कमलो से व्यक्तिगत पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर एवं खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, आफिसियल्स एवं आयोजको को धन्यवाद दिया। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार प्रकट किया।

इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर बनाम लखनऊ छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर नें लखनऊ छात्रावास को रोमांचक मुकाबले में 02-01 गोल के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी। स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की तरफ से अरिका नें 34वें मिनट में, रश्मि नें 47वें मिनट में तथा लखनऊ छात्रावास की तरफ से शोभा नें 24वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया।

तृतीय स्थान हेतु कानपुर मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर नें गोरखपुर को रोमांचक मुकाबले में 02-01 गोल के अन्तर से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कानपुर मण्डल की तरफ से रिया नें 37वें, 59वें मिनट में तथा गोरखपुर मण्डल की तरफ से मुस्कान नें 20 वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किए।

*विधायक ने किया ब्लॉक के नवनिर्मित गेट का लोकार्पण*

गोरखपुर- क्षेत्र पंचायत कार्यालय (ब्लॉक) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की स्मृति में नवनिर्मित मुख्यद्वार का भव्य लोकार्पण शनिवार को क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान के द्वारा पंडित अनूप राम त्रिपाठी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर किया गया। इस दौरान खजनी ब्लॉक सभागार में स्थानीय लोकगायकों बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी एवं किशन तिवारी की टीम द्वारा रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ एवं लोक भजनों के सुमधुर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। जिसमें सभी लोग श्रद्धा पूर्वक सम्मिलित हुए।

इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि देश के हर नागरिक को पूरी पारदर्शिता के साथ केंद्र सरकार की सभी जनहित की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिसका परिणाम दिल्ली विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से स्पष्ट है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने अतिथियों और सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार जताते हुए अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया तथा क्षेत्र में और अधिक विकास कार्यों को पूरा कराने का विश्वास दिलाया। लोकार्पण के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ल,एडीओ पंचायत राजीव दूबे,एडीओ कृषि कमलेश सिंह युवा भाजपा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधबिहारी मिश्र, सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्रामप्रधान एवं क्षेत्र के गणमान्य संभ्रातजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।