सीएचसी अमेठी में कन्या जन्मोत्सव का किया गया आयोजन
अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु वन स्टॉप सेंटर / महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल एवं सी .डब्लू .सी .सदस्य नीरज पांडेय की उपस्थिति में बालिकाओं की माताओं को बेबी किट तथा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सी. डब्लू .सी. सदस्य नीरज पांडेय द्वारा नवजात बच्चियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा नवजात बच्चियों के जन्म पर सभी परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई तथा बालिकाओं का महत्व बताते हुए कहा कि "बेटियां प्रकृति का अमूल उपहार हैं " तथा नवजात बच्चियों के माता-पिता से कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत आवेदन करने की बात कही गई। महिलाओं को विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं तथा वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सहायता के बारे में पंपलेट वितरित कर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सीएचसी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल, सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य नीरज पांडेय, वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी, नर्स, आशा बहू, बालिकाएं, महिलाएं मौजूद रही।
Feb 10 2025, 16:02