सीएचसी अमेठी में कन्या जन्मोत्सव का किया गया आयोजन

अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करने हेतु वन स्टॉप सेंटर / महिला कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल एवं सी .डब्लू .सी .सदस्य नीरज पांडेय की उपस्थिति में बालिकाओं की माताओं को बेबी किट तथा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सी. डब्लू .सी. सदस्य नीरज पांडेय द्वारा नवजात बच्चियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी द्वारा नवजात बच्चियों के जन्म पर सभी परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई तथा बालिकाओं का महत्व बताते हुए कहा कि "बेटियां प्रकृति का अमूल उपहार हैं " तथा नवजात बच्चियों के माता-पिता से कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत आवेदन करने की बात कही गई। महिलाओं को विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं तथा वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सहायता के बारे में पंपलेट वितरित कर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सीएचसी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल, सी.डब्ल्यू.सी. सदस्य नीरज पांडेय, वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रबंधक गायत्री देवी, नर्स, आशा बहू, बालिकाएं, महिलाएं मौजूद रही।

*भाजपा को दिल्ली व मिल्कीपुर में मिली प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना में मनाई खुशियां*

मुसाफिरखाना में मंडल अध्यक्ष रामगोपाल कौशल व महेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में दिल्ली और मिल्कीपुर अयोध्या में मिली प्रचंड जीत की खुशी में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की खुशी मनाई गई।

इस प्रचंड जीत पर ढोल नगाड़े के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुसाफिरखाना नगर में जयकारों के साथ खुशियां मनाया कार्यकर्ताओं ने खुशी में पटाखे भी दागे।

इस अवसर पर धनवंत सिंह, नकुल टंडन, राकेश शुक्ला, सुरेश तिवारी, राजेश सिंह, प्रभात शुक्ला, अरविंद, जे पी मौर्य, श्याम लाल यादव, अंकित शुक्ला, लालजी तिवारी, राहुल कौशल, नित्यानंद मिश्र, ओमप्रकाश सोनी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली व मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत पर मनाया जश्न, पटाखे-ढोल-नगाड़ों के साथ बांटी मिठाइयों*

अमेठी- दिल्ली प्रदेश और मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत पर अमेठी जनपद में कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ जश्न मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिली इस विजय के उपलक्ष्य में पूरे जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की और जनता का आभार व्यक्त किया।

भाजपा प्रवक्ता चंद्रमौली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरीगंज मुख्यालय पर भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में भव्य जश्न मनाया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर जयकारे लगाए, पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा काशी प्रसाद तिवारी, गोविंद सिंह चौहान, विजय किशोर तिवारी, केशव सिंह, अभिषेक चंद्र कौशिक, प्रभात शुक्ला, सुमित तिवारी, विनोद मिश्रा, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, सूर्यनारायण तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रही। सभी ने गगनभेदी नारों के साथ जीत का जश्न मनाया और दिल्ली एवं मिल्कीपुर की जनता के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

*डीएम और एसपी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर का आकस्मिक निरीक्षण*

अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भादर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता को लेकर गंभीर रुख अपनाया। शौचालय में ताला बंद मिलने पर उन्होंने तत्काल उसे खुलवाकर साफ-सफाई कराने और सुचारू संचालन के निर्देश दिए। दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण में उन्होंने दवा वितरण रजिस्टर का गहन अवलोकन किया, स्टोर में उपलब्ध दवाओं और वितरित दवाओं का मिलान किया तथा दवा वितरण और स्टॉक की नियमित प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा, जिलाधिकारी ने डिलीवरी कक्ष, एमएनसीयू वार्ड, कोल्ड चेन कक्ष और जांच कक्ष का भी निरीक्षण किया। एमएनसीयू वार्ड में कोई मरीज भर्ती न होने की जानकारी प्राप्त हुई, वहीं, कोल्ड चेन कक्ष में उन्होंने निर्धारित तापमान पर वैक्सीन के रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की। जांच कक्ष में उन्होंने टीबी सहित अन्य जांचों की उपलब्धता और संचालन का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का भी दौरा किया और सभी उपकरणों को जल्द स्थापित कर प्रयोगशाला को संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही, इमरजेंसी वार्ड, टीकाकरण कक्ष और अन्य वार्डों की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से उनकी समस्याओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों से अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों और दवाओं की स्थिति पर चर्चा की और परिसर में पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों और स्टाफ को अस्पताल परिसर में ही निवास करने का निर्देश भी दिया, ताकि मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर के अधीक्षक डॉ. अजय मिश्रा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 151 जोड़ों ने लिए फेरे

अमेठी जनपद के तिलोई विधानसभा क्षेत्र स्थित सिंहपुर ब्लॉक में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग के अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला, वरिष्ठ सहायक लिपिक धर्मेंद्र मिश्रा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोहम्मद अहमद, एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार, समाज कल्याण तिलोई के आशीष सिंह और सीओ तिलोई सहित अन्य अधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री के प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर 151 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर विवाह की रस्में पूरी कीं और वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता और उपहार भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।

अमेठी चौक पर घंटों लगा भीषण जाम, एंबुलेंस भी फंसी

अमेठी के मुख्य चौक पर सोमवार को घंटों तक भीषण जाम लगा रहा, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएचसी अमेठी जाने वाले मार्ग पर भी लंबा जाम लगने से मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस फंस गई, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई।

यातायात नियमों की अनदेखी बनी जाम की वजह

वाहन चालकों की लापरवाही और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के चलते यह जाम लगा। यातायात व्यवस्था बिगड़ने के बावजूद मौके पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आया। वाहन चालक और यात्री खुद ही जाम हटाने में लगे रहे, लेकिन ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ती रहीं।

पुलिस प्रशासन नदारद, लोग परेशान

कस्बे में यातायात पुलिस की अनुपस्थिति के कारण स्थिति और बिगड़ गई। घंटों जाम में फंसे लोग बेबस नजर आए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो।

स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को लेकर नगर पंचायत मुसाफिरखाना में कार्यशाला का किया गया आयोजन

अमेठी। आज नगर पंचायत मुसाफिरखाना में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर पंचायत मुसाफिरखाना के अधिशाषी अधिकारी रवीन्द्र मोहन एवं नगर पंचायत मुसाफिरखाना अध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को सफल बनाने के लिए टीम वर्क और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया। उन्होनें बताया कि नगर पंचायत का लक्ष्य न केवल स्वच्छता रैकिंग में अच्छा प्रदर्शन करना है बल्कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाए रखना भी है।

जनपद अमेठी के डी०पी०एम० सूर्य प्रताप ने स्वच्छता सर्वेक्षण की प्रकिया को विस्तार से समझाते हुए कचरे के प्रकार एवं विभिन्न प्रकार के डस्टबिनों के महत्व को भी रेखांकित किया। कार्यालय परिसर में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना और अपनी जिम्मेदारी को प्रभावी रूप से निभाने की प्रतिबद्धता जताई। नगर पंचायत मुसाफिरखाना ने इस कार्यशाला के माध्यम से स्वच्छता अभियान को नई दिशा देने की पहल की जिससे नगर को एक स्वच्छ स्वस्थ्य और हरित शहर बनाया जा सके। इस हेतु कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण

अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने गोदामों में रखी बीयू/सीयू तथा वीवीपैट के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा तथा गोदाम में लगी सिक्योरिटी को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार वेयरहाउस में ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारी व निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सीडीपीओ कार्यालय व प्राथमिक विद्यालय बाजार शुकुल का किया आकस्मिक निरीक्षण

अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने आज विकासखंड बाजार शुकुल अंतर्गत बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, पोषाहार उत्पादन इकाई व प्राथमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सर्वप्रथम सीडीपीओ कार्यालय बाजार शुकुल का निरीक्षण किया कार्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्यालय से बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भेजे गए थे जिन्हें बच्चों को नहीं दिया गया।

आंगनबाड़ी कक्ष में बच्चों को चढ़ाने के लिए दो जीना बनवाए जाने थे जिन्हें नहीं बनाया गया जिससे बच्चों को कमरे के अंदर जाने में कठिनाई हो रही है इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान सीडीओ द्वारा पोषाहार वितरण रजिस्टर मांगा गया जो नहीं दिखाया गया जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त पर्यवेक्षणीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव से भी स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा।

वहीं मुख्य मार्ग से सीडीपीओ कार्यालय तक जाने वाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में पाई गई इसके निर्माण के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीडीपीओ कार्यालय के पास बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। विद्यालय में पिछले साल लगाई गई टाइल्स जगह-जगह टूटी पाई गई साथ ही विद्यालय में पुताई का कार्य भी नहीं पाया गया तथा साफ सफाई की स्थिति बहुत ही दयनीय स्थिति में पाई गई एवं शौचालय के गड्ढों को कवर नहीं किया गया था जिसके लिए सीडीओ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार त्यागी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने पोषाहार उत्पादन इकाई बाजार शुकुल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने टीएचआर प्लांट में पोषाहार उत्पादन की जानकारी ली एवं उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने प्लांट में पोषाहार उत्पादन व वितरण तथा रॉ मैटेरियल से संबंधित रजिस्टरों को का विस्तृत निरीक्षण करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी तथा डीसी मनरेगा को दिया। निरीक्षण के दौरान डीसी मनरेगा शेर बहादुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी शुकुल बाजार अंजलि सरोज सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

बैंकर्स लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र करें निस्तारण: डीएम

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति (बैंकर्स) की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान डीएम ने वार्षिक ऋण योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना, फसल ऋण एवं किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन तथा पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, पीएम स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना सहित अन्य योजनाओं हेतु लंबित आवेदनों की बिंदुवार समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। डीएम ने समस्त बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित किया जाए, अस्वीकृत की गई पत्रावली पर कारण स्पष्ट रूप से लिखा जाए, इसके साथ ही उन्होंने विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत आवेदन पत्रों को बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करें किसी भी स्तर पर आवेदनकर्ता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु कैंप लगाने के निर्देश एलडीएम व बैंकर्स को दिए। बैठक के मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजीव पाण्डेय, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहे।