रेल मंत्री ने बेतिया छावनी में रेल ओवरब्रिज का किया लोकार्पण, बिहार को दिए कई ट्रेनों की सौगात*

डेस्क : बिहार के दौरे पर आए रेल मंत्री ने रविवार को बेतिया छावनी में रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। आरओबी की सुविधा के लिए उन्होंने बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल की सक्रियता के प्रति धन्यवाद जताते हुए सभी सांसद व विधायकों की सराहना की। मंच पर भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल, मंत्री सतीश चद्र दूबे व वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा समेत जिले के सभी भाजपा विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक व अन्य वरीय नेता मौजूद थे। लोकार्पण करने के बाद रेल मंत्री ने स्टेशन पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे लोगों को बेहतर सफर मुहैया करा रहा है, वहीं युवाओं को रोजगार भी दे रहा है। वर्तमान में 95 हजार युवाओं की बहाली रेलवे में की जा रही है। डेढ़ वर्ष पूर्व 1.54 लाख युवाओं की भर्ती रेलवे में की गई थी। रेल मंत्री ने कहा कि पूर्व में बिहार के लिए रेल बजट एक हजार करोड़ के आसपास रहता था। अब यह बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये हो चुका है। उन्होंने कहा कि रेल लाइन निर्माण-दोहरीकरण से लेकर स्टेशन को मॉडल बनाने व ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। अगले पांच वर्षों में बिहार में रेलवे की सूरत बदल जाएगी। नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा रेलवे लाइन के दोहरीकरण के बाद इस इलाके में अमृत भारत, वंदे भारत, नमो भारत जैसी ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। इसके पहले लोकार्पण समारोह में रेल मंत्री ने मंच पर उपस्थित महिला विधायकों व कुछ महिला दर्शकों से आरओबी के लोकार्पण के लिए बटन दबाने का आग्रह किया। रेल मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नए रेलवे स्टेशन के निर्माण व नयी गाड़ियों के परिचालन सहित रेलवे की सुविधाओं से युक्त नये भारत की तस्वीर शीघ्र आपलोगों को देखने को मिलेगी। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जबतक आप लिट्टी- चोखा नहीं खिलाएंगे, कोई ट्रेन नहीं मिलेगी और इसके ठीक बाद गोरखपुर से पटना तक वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की घोषणा कर दी। *नीतीश कुमार की तारीफ की* वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्होंने ही भारतीय रेलवे की सूरत बदलने पर काम किया था। उनके कार्यकाल में रेलवे ने देश में एक अलग पहचान बनाई।
पटना में घर के पास टहल रहे दो भाइयों को मारी गोली, एक की हालत गंभीर

* डेस्क : बिहार में पुलिस के सक्रियता के बावजूद आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के किसी न किसी जिले बड़ी वारदात की खबर सामने आना आम बात हो गया है। ताजा मामला राजधानी पटना के पटना सिटी इलाके से सामने आया है। जहां अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने बीते रविवार की रात खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा, लाला टोली में बरकत खां का अखाड़ा के पास घर के पास टहल रहे दो भाइयों को गोली मारकर जख्मी कर दिया। दोनों भाइयों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहां एक की स्थिति गंभीर बतायी जाती है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा और एक चाकू बरामद किया है। परिजनों ने मोहल्ले के ही सोनू और साहिल पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बरकत खां का अखाड़ा के पास रहने वाले आनंदी राय का बेटा 28 वर्षीय रवीन्द्र कुमार उर्फ हटिया रविवार की रात घर के पास टहल रहा था। तभी दो युवक आए और किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे। हो हल्ला सुनकर रवीन्द्र का छोटा भाई अरिवंद भी घर से निकलकर वहां पहुंचा। कहासुनी के बीच एक युवक ने कमर से रिवाल्वर निकाली और दोनों भाइयों पर फायरिंग कर दी। जिससे एक गोली रवीन्द्र के सिर और दूसरी गोली अरिवंद के बांह में लग गयी। इसके बाद दोनों हमलावर गली के रास्ते भाग गए। गोलीबारी की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। घटना की जानकारी होते ही खाजेकलां पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को उठाकर अस्पताल भेजा। परिजनों का कहना था कि मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ रविवार सुबह रवीन्द्र का विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर रात में कहासुनी होने लगी और उनलोगों ने गोलीबारी कर दी। जिसमें दोनों भाई जख्मी हो गए। दोनों भाई मजदूरी करते हैं। पटना सिटी डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आरोपितों की पहचान के लिए गली में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
बिहार में मौसम का हाल : उत्तर बिहार में ठंड तो दक्षिण बिहार में बढ़ने लगा तापमान

* डेस्क : बिहार में मौसम का दो तरह का हाल देखने को मिल रहा है। पछुआ हवा के प्रभाव से कई जिलों में अभी भी हल्की ठंड बनी हुई है, लेकिन राज्य के कई हिस्सों, खासकर दक्षिण बिहार में ठंड का असर कम होता जा रहा है और गर्मी की शुरुआत के संकेत मिलने लगे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। हालांकि, उत्तर बिहार में हल्की ठंड अभी बनी रह सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी के अंत तक बिहार से ठंड पूरी तरह विदा हो जाएगी, और तापमान में बढ़ोतरी जारी रहेगी। मार्च से गर्मी का असर महसूस होने लगेगा, हालांकि इस दौरान मौसम में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। यह साल भी बरसात की तरह कड़ाके की ठंड के लिए इंतजार करता रह गया। सर्दी का मौसम अब अपने अंतिम चरण में है। दिसंबर के अंत और जनवरी की शुरुआत को छोड़कर ठंड का कोई खास असर देखने को नहीं मिला। कोल्ड डे और शीतलहर जैसी स्थितियाँ बहुत कम नजर आईं, और तापमान सामान्य से अधिक बना रहा। मौसम विभाग की मानें तो आज से तापमान में वृद्धि की संभावना है, जो अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहेगी। ठंड का प्रभाव काफी कम हो जाएगा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फरवरी के मध्य से अप्रैल की शुरुआत तक 45-60 दिनों का समय सर्दी और गर्मी के बीच का संतुलित मौसम होता है, जिसे वसंत कहा जाता है। लेकिन बीते कुछ वर्षों से वसंत का यह समय लगातार घट रहा है। 2024 अब तक का सबसे गर्म साल रहा और पिछले 10 वर्षों में ही इतिहास के टॉप-5 सबसे गर्म वर्ष दर्ज किए गए। जनवरी 2025 इतिहास में तीसरा सबसे गर्म जनवरी रहा। वही आज सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है, लेकिन सूरज निकलते ही धुंध कम हो जाएगी। मौसम विभाग ने किसी भी जिले में कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। अधिकतम तापमान करीब 30°C और न्यूनतम तापमान 15°C के आसपास रहने की संभावना है। दक्षिण बिहार में आज से तापमान में वृद्धि शुरू होने की संभावना है।
सीएम नीतीश पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी, सरकार बनने पर यह काम करने का किया एलान

डेस्क : राजधानी पटना के मिलर मैदान ग्राउंड में आज रविवार को तेली समाज की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शिरकत किए। मंच पर तेजस्वी यादव का मुकुट पहनकर स्वागत किया गया। आयोजकों ने तेजस्वी के प्रति भरोसा जताया। साथ ही उनके नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए सबको साथ आने की अपील की।

वहीं इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर संकेत देते हुए कहा कि एक बार हमें मौका देकर देखें। हमारी उम्र अभी बहुत लम्बी है। राजनीति भी करना है। ऐसे में अगर हम गलती करेंगे तो हमें सजा दीजियेगा। लेकिन, अगर हम पांच साल रहे तो पांच साल बिहार के लिए उतना काम होगा जितना काम एनडीए ने बिहार में 20 साल में नहीं किया।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए उनकी प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर राज्य के खजाने से करोड़ों रूपये बर्बाद किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहीं जा रहे हैं जहां अधिकारी ले जाना चाहते हैं। नीतीश कुमार वहां नहीं जाते जहां जनता ले जाना चाहती है। उन्होंने नीतीश कुमार के ऊपर हमला करते हुए कहा कि हमने दो बार नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया है उसके बावजूद भी वह पलट जाते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार जब हमारे साथ थे तब कहते थे कि भाजपा उनकी पार्टी को तोड़ रही है। अब नीतीश कुमार उन लोगों के साथ मिलकर ही सरकार चला रहे हैं। तेजस्वी ने एक बार फिर से ऐलान किया कि अब फिर से नीतीश कुमार को साथ लेने का कोई मतलब नहीं बनता है।

इस जिले के 31 शिक्षकों का वेतन बंद होने के साथ नौकरी पर भी लटकी तलवार, जानिए क्या है पूरा मामला

डेस्क : बिहार में शिक्षा विभाग अब शिक्षकों की मनमानी पर नकेल कसना शुरु कर दिया है। स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर अब विभाग कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बांका जिले 31 शिक्षकों की अब नौकरी पर तलवार लटक रही है। शिक्षा विभाग ने बिना सूचना के लंबे समय से गायब 31 शिक्षकों की सूची जारी की है। संबंधित विद्यालयों के हेडमास्टरों को भी सख्त चेतावनी दी गई है।

बांका में 31 शिक्षकों की पहचान की गई है, जो बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित हैं। इनमें से कुछ के नाम निगरानी जांच में फर्जी पाए गए हैं। शिक्षा विभाग ने बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उनकी सेवा समाप्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही फर्जी शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। बीईओ को निर्देश दिया गया है कि इन शिक्षकों के योगदान पर रोक लगाई जाए। बिना विभागीय अनुमति के इन्हें विद्यालय में शामिल नहीं किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार इनमे करीब दर्जनभर शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले साल सक्षमता परीक्षा के लिए एक ही टीईटी प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की थी। सबसे ज्यादा फर्जी शिक्षकों की संख्या बांका प्रखंड में है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन शिक्षकों की सेवा समाप्ति की प्रक्रिया जारी है। ई-शिक्षा कोष से इनके नाम हटाए जा रहे हैं।

इन शिक्षकों का वेतन पहले ही रोक दिया गया है। कुछ शिक्षकों के खिलाफ पुलिस में केस भी दर्ज है। ई-शिक्षा कोष से इन शिक्षकों के नाम हटाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ये किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा कर दोबारा विद्यालय में योगदान न कर सकें। यदि कोई बीईओ इन शिक्षकों को विद्यालय में योगदान कराता है, तो वह सीधे जिम्मेदार माना जाएगा।

मुजफ्फरपुर के बाद अब इस जिले में शराब के नशे में हंगामा करते पकड़े गए शिक्षण संस्थान के प्राचार्य, भेजे गए न्यायिक हिरासत मे

डेस्क : बिहार में कहने को तो शराबबंदी है लेकिन जो तस्वीर सामने आयी है लगता नहीं है कि बिहार में शराबबंदी है। बीते दिनो मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर में हेडमास्टर जगदीश नशे में टुल्ल होकर स्कूल पहुंचे थे। हेडमास्टर साहब के नशे में झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वहीं अब नया मामला बांका जिले से सामने आया है। जहां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शराब के नशे में टल्ली होकर हंगामा करते पकड़े गये है। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली गांव स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बांका के प्राचार्य राजेश कुमार शराब के नशे में धुत्त होकर रविवार को संस्थान में हंगामा कर रहे थे। हंगामा की सूचना मिलते ही सहायक थाना नवादा बाजार के डायल 112 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद प्राचार्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है।

प्राचार्य भोजपुर जिला के बड़हरा थाना अंतर्गत कोलरामपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे है। वही संस्थान के कई छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन प्राचार्य शराब पीकर संस्थान व छात्रावास में हंगामा तथा गाली गलौज करते हैं। रविवार को भी उन्होंने शराब पीकर संस्थान में हंगामा शुरू कर दिया थ। उनके हंगामा से तंग होकर हम लोगों ने डायल 112 को कॉल कर बुलाया था।

थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि डायल 112 पर राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य संस्थान में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही के जब पुलिस राजकीय पॉलिटेक्निक में पहुंची तो प्राचार्य राजेश कुमार वहां हंगामा कर रहे थे। शराब के नशे में होने तथा हंगामा करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के उपरांत प्राचार्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन लाया गया। जहां जांच के बाद उनके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुष्टि के बाद प्राचार्य को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया।

कटिहार मे बदमाशों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल मे चल रहा इलाज

डेस्क : बिहार मे पुलिस की सक्रियता के बाद भी अपराधी घटना को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है। प्रदेश के किसी न किसी जिले अपराधिक घतना की खबर मिलना आम बात हो गई है।

ताजा मामला कटिहार से सामने आया है। जहां बाईक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना मे गंभीर रूप से घायल युवक का कटिहार मेडिकल कॉलेज मे इलाज रहा है।

प्राणपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर के इस घटना के बारे मे बताया जा रहा है कि बाइक सवार हथियार बंद दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया।खाद व्यवसाय से जुड़े उत्तम कुमार मंडल सूद व्याज का काम भी करता था।

बताया जा रहा है कि सूद के पैसे का कलेक्शन कर जब वो घर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान रामचंद्रपुर चौक के पास बाइक पर सवार हथियारबंद दो अपराधी ने उत्तम को गोली मार दिया। जिसमे पहली गोली मुंह लगी जबकि दूसरी गोली हाथ के उंगली मे लगा है।

घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायल उत्तम को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

परिजनों की माने तो उत्तम की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। जिस कारण गोली मारने की वजह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट हुई है।

कटिहार से श्याम

पटना के बाढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर कांड का पुलिस ने किया खुलासा, बदमाशों के खुलासे को जानकर दहल जाएंगे आप

डेस्क : बीते दिनों पटना के बाढ़ में हुए ट्रिपल मर्डर कांड का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी पहचान गेनारी कुमार उर्फ गेड़ा, पुत्र सीताराम यादव, ग्राम-बुक्रनपुर राजपुत टोला, थाना-बाढ़, जिला-पटना और नवीन कुमार, पुत्र दिनेश यादव, ग्राम-फुलेलपुर, थाना-अथमलगोला, जिला-पटना (पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत) के रुप में हुई है। वहीं पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त चाकू, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, गेनारी कुमार के द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किया है। आरोपी ने अपनी प्रेमिका के लिए लूट किया था लेकिन इसी कड़ी में ट्रिपल मर्डर हो गया।

दरअसल, पटना में 3 फरवरी की शाम के समय बख्तियारपुर और अथमलगोला थाना को सूचना मिली कि वाजिदपुर-धम्हायों के बीच वाजियपुर मोड़ पर एक सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें बख्तियारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पति-पत्नी की मृत्यु हो गई, जबकि बच्चे का इलाज जारी था। सूचना मिलने के तुरंत बाद बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू की। शवों की शिनाख्त के बाद संदिग्ध चोटों को देखकर पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपा और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बाढ़-2 के नेतृत्व में एक जांच दल गठित किया। जांच के दौरान यह पता चला कि दो अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज बाढ़ अस्पताल में चल रहा था।

बाढ़ अस्पताल में इलाजरत संजीत कुमार और नवीन कुमार ने घटना के बारे में बयान दिया, लेकिन नवीन ने अपने बयान में बताया कि उनका मोबाइल लूट लिया गया था। हालांकि, जांच दल ने घटनास्थल से मोबाइल बरामद किया। जांच के दौरान पुलिस को यह महसूस हुआ कि नवीन कुमार बार-बार अपना बयान बदल रहे थे, जिससे उस पर संदेह उत्पन्न हुआ। इसके बाद एसआईटी ने तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच की गई।

अंततः पुलिस ने गेनारी नामक एक आरोपी को हिरासत में लिया, जिसने घटनास्थल पर लूटपाट और हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। गेनारी ने बताया कि वह और उसके साथी फुलेलपुर के संजय चौधरी से पैसे न मिलने पर लूट की योजना बनाकर वाजिदपुर-अम्हावों सड़क पर पहुंचे थे। वहां, उन्होंने एक दंपत्ति को घेरकर लूट की कोशिश की, जिसमें पति को गोलू और महिला को गेनारी ने चाकू मारा। बच्चे को भी चाकू से घायल किया।

जांच में गेनारी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू, मोटरसाइकिल, मोबाइल और घटनास्थल पर पहने गए कपड़े बरामद किए। गेनारी और गोलू समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नवीन कुमार अभी भी पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है। पुलिस ने एक अन्य आरोपी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रखी है।

उर्स मुबारक के मौके पर मनेर शरीफ पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, मजार पर चादरपोशी कर राज्य में अमन-चैन की दुआ मांगी

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज रविवार को मनेर शरीफ स्थित सूफी संत हज़रत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 756वें उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी दरगाह पहुंचे। जहां सीएम ने उनकी मजार पर चादरपोशी की और राज्य में स‌द्भाव, समृद्धि, अमन-चैन और खुशहाली कायम रहने की दुआयें मांगी।

मनेर शरीफ खानकाह पहुँचने पर मुख्यमंत्री ने मनेर शरीफ खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक सुहरवर्दी ऐनायतुल्लाह फिरदौसी से मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर उनका अभिनन्दन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने आस्तान-ए-हज़रत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी की मजार पर चादरपोशी की एवं दुआयें मॉगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण तथा उर्स मुबारक में आये श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

स्व. आचार्य किशोर कुणाल के परिजनों से मिले पूर्व पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, कहें यह बात

डेस्क : पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बीते शनिवार को पटना पहुंचे और स्व. आचार्य किशोर कुणाल के निवास स्थान जाकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने स्व. तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल की पत्नी अनीता कुणाल, पुत्र सायण कुणाल, पुत्रवधु शाम्भवी और अन्य परिजनों से मुलाकात की।

रामनाथ कोविन्द लगभग एक घंटे तक निवास स्थान पर रुके। इस मौके पर स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल की सांसद पुत्रवधु शाम्भवी का कुशलक्षेम भी पूछा। वहीं मौके पर सायण कुणाल ने पूर्व राष्ट्रपति को आचार्य किशोर कुणाल की पुस्तक भेंट की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल की स्मृति में एक स्मारक भवन बनना चाहिए। धर्म को परोपकार से जोड़कर मानव सेवा के बड़े कार्य करने वाले आचार्य किशोर कुणाल की स्मृतियों को उस स्मारक भवन में रखा जाना चाहिए। प्रस्तावित स्मारक भवन में नियमित रूप से सत्संग, आध्यात्मिक संगोष्ठी आदि का आयोजन होना चाहिए।

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि आचार्य किशोर कुणाल ने जिस तरीके से महावीर मन्दिर के जरिए मानव सेवा और परोपकार के अनेक कार्य किए, वे अनुकरणीय हैं। उनकी पत्नी अनीता कुणाल को स्वावलंबी महिला बताते हुए रामनाथ कोविन्द ने उनका ढाढ़स बंधाया। उन्होंने पुत्र सायण कुणाल को अपने पिता के महान कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।