कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन ने भाजपा की जीत को बनाया आसान,पंजाबी, जाट और ओबीसी मतदाताओं के भरोसे भाजपा ने लिखी सफलता की कहानी

डेस्क:– दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 48 सीटों पर विजय हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) केवल 22 सीटों तक सीमित रही। कांग्रेस एक बार फिर खाता खोलने में नाकाम रही। भाजपा की इस सफलता के पीछे उसकी सटीक रणनीति, व्यापक जनसंपर्क और विभिन्न मतदाता समूहों को साधने की नीति प्रमुख कारण मानी जा रही है। आइए, इस प्रदर्शन का विस्तृत विश्लेषण करते हैं : -

*1. अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) पर फोकस*

भाजपा ने 12 अनुसूचित जाति (एससी) और 22 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा। इनमें से 4 एससी और 16 ओबीसी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की।

ओबीसी प्रभाव वाले क्षेत्र: जहां ओबीसी समाज की आबादी 10% से अधिक थी, भाजपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की।

जातिगत समूहों में सफलता: सिख, पंजाबी, गुज्जर, जाट, वाल्मीकि और जाटव मतदाताओं वाले इलाकों में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया:

सिख मतदाता: 4 सीटों में से 3 पर जीत।

पंजाबी मतदाता: 28 सीटों में से 23 पर कब्जा।

गुज्जर मतदाता: 5 सीटों में से 2 पर जीत।

जाट मतदाता: 13 सीटों में से 11 पर विजय।

वाल्मीकि मतदाता: 9 सीटों में से 4 पर जीत।

जाटव मतदाता: 12 सीटों में से 6 पर कब्जा।

*2. क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व और मतदाता समूहों पर ध्यान*

भाजपा ने पूर्वांचली, हरियाणवी और उत्तराखंडी समुदायों को भी बड़ी तवज्जो दी।

पूर्वांचली मतदाता: 6 उम्मीदवारों में से 4 ने जीत दर्ज की। 35 सीटों पर जहां 15% से अधिक पूर्वांचली मतदाता थे, भाजपा ने 25 सीटों पर विजय पाई।

हरियाणवी मतदाता: 14 उम्मीदवारों में से 12 ने जीत दर्ज की। 13 सीटों पर जहां 5% से अधिक हरियाणवी मतदाता थे, भाजपा ने 12 पर जीत हासिल की।

उत्तराखंडी मतदाता: 3 उम्मीदवारों में से 2 ने जीत दर्ज की।

3. सीमावर्ती और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में प्रदर्शन

दिल्ली के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया

सीमावर्ती क्षेत्र: हरियाणा और यूपी से लगी 22 सीटों में से भाजपा ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की।

झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र: 7 में से 4 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की, जिनमें तिमारपुर, बादली, नई दिल्ली और आरके पुरम शामिल हैं।

4. कांग्रेस का प्रदर्शन और असर

कांग्रेस 3 सीटों (महरौली, ओखला, मुस्तफाबाद) में टॉप 3 में भी जगह नहीं बना सकी।

हालांकि, 14 सीटों पर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाई, जिससे भाजपा को लाभ हुआ। इनमें तिमारपुर, बादली, नांगलोई जाट, मादीपुर, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, जंगपुरा, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, महरौली, छतरपुर, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश और त्रिलोकपुरी जैसी सीटें शामिल हैं।

भाजपा ने जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों को बखूबी साधते हुए दिल्ली में अपना प्रभावी प्रदर्शन किया। मतदाता समूहों के आधार पर उनकी रणनीति ने आम आदमी पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाई और कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन ने भाजपा की जीत को और आसान बना दिया।
दिल्ली ने अरविंद केजरीवाल की झूठ की राजनीति को नकारा : देवेंद्र फडणवीस

डेस्क:–महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर वहां की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताया है। फडणवीस ने शनिवार को पुणे में मीडिया से कहा, "27 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार चुनने के लिए दिल्ली की जनता को मैं बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी नीतियों पर दिल्ली की जनता ने भरोसा जताया है। दिल्ली के मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल की झूठ की राजनीति को नकार दिया है। देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चले आंदोलन में केजरीवाल ने अन्ना हजारे का हाथ थामा और अब वह भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। जनता ने आप को नकारते हुए सुशासन की सरकार को चुनी है। डबल इंजन की सरकार दिल्ली में विकास का नया इतिहास रचेगी।"

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की राजधानी में शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी और दिल्ली के लोगों का उनके समर्थन के लिए आभार किया।

हिमाचल सरकार के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए भाजपा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी खुद को मजबूत करेगी और एक ताकत बनकर उभरेगी।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी दिल्ली की जनता को एक अच्छी सरकार चुनने के लिए बधाई दी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताया।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस दिन को भाजपा के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा, "हमने दिल्ली जीत ली है जैसे कि हमने पूरा देश जीत लिया है। हमने मिल्कीपुर जीत लिया है, जैसे कि हमने 2027 में उत्तर प्रदेश पहले ही जीत लिया है। इस जीत के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को मैं बधाई देता हूं।"
सीमा सुरक्षा बल ने एक सफल अभियान चलाकर 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गिरफ्तार

डेस्क:–सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल के नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों में एक सफल अभियान चलाकर 7 बांग्लादेशी घुसपैठियों और 3 भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया। सभी बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और सरकार द्वारा चलाए जा रहे अवैध अप्रवासियों की पहचान अभियान के कारण भारत से भागने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआईजी और प्रवक्ता एनके पांडे ने कहा कि 146 बटालियन के जवानों को भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद, गुरुवार सुबह करीब 5 बजे जलंगी सीमा चौकी के पास गश्ती दल ने 6-7 लोगों को सीमा पार करने की कोशिश करते देखा।

जवानों ने तुरंत कार्रवाई की, लेकिन घने कोहरे का फायदा उठाकर कुछ लोग भाग गए। हालांकि, दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी अभियान के दौरान तीन बैग बरामद किए गए। पूछताछ में पकड़े गए घुसपैठियों ने बताया कि वे मधुबना गांव के एक भारतीय दलाल की मदद से सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान, एक बांग्लादेशी के मोबाइल पर कॉल आया। बीएसएफ ने उसे सामान्य तरीके से बात करने के लिए कहा। कॉल उस दलाल की थी, जो उन्हें अवैध रूप से सीमा पार कराने में मदद कर रहा था। जवानों ने उसे यह बताने को कहा कि वे जलंगी में सीमा शुल्क कार्यालय के पास छिपे हुए हैं। जब दलाल वहां पहुंचा, तो पहले से मौजूद बीएसएफ कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया और एक मोबाइल फोन व बाइक जब्त की।

पूछताछ में दलाल ने बताया कि बाकी बांग्लादेशी गोपालपुर घाट के पास एक केले के बागान में छिपे हैं। बीएसएफ ने एक गुप्त ऑपरेशन चलाया और सामान्य नागरिकों के वेश में ऑटो-रिक्शा और एंबुलेंस लेकर वहां पहुंचे। दलाल से बांग्लादेशियों को फोन कर बाहर बुलाने को कहा गया। वे जैसे ही छिपने की जगह से बाहर निकले, सुबह 9 बजे सभी को पकड़ लिया गया। इसके बाद आगे की पूछताछ में पता चला कि इस अवैध गतिविधि में दो और भारतीय दलाल शामिल थे, जो प्रति व्यक्ति 7,000 रुपये लेकर लोगों को सीमा पार कराते थे। गिरफ्तार दलाल से कहा गया कि वह उन दोनों को कॉल करके बताए कि सभी सात बांग्लादेशी सुरक्षित हैं और सीमा पार करने के लिए तैयार हैं।

दलालों ने चिचिनिया मोड़ पर मिलने की सहमति दी। बीएसएफ के जवान अवैध अप्रवासियों के वेश में वहां पहुंचे और दोनों को पकड़ लिया। उनमें से एक ने धारदार हथियार से जवानों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसे तुरंत काबू कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, बाइक और भारतीय, बांग्लादेशी, केन्याई व इंडोनेशियाई मुद्राएं बरामद की गईं। डीआईजी पांडे ने कहा कि इस ऑपरेशन ने सीमा पार घुसपैठ और दलालों के नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अपने मंत्रिपरिषद और सरकार के शीर्ष नेताओं के साथ, महाकुंभ का करेंगे दौरा

डेस्क:–राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, अपने मंत्रिपरिषद और सरकार के शीर्ष नेताओं के साथ, महाकुंभ में गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रीवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर, सभी कैबिनेट और विधायक आज महाकुंभ जा रहे हैं। यह सीएम भजनलाल शर्मा की एक अच्छी पहल है और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं।

राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने सांस्कृतिक विरासत के 'संरक्षण' के लिए सीएम भजनलाल शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार महाकुंभ में एक कैबिनेट बैठक करेगी और निर्णय लेगी। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मैं सभी को बधाई देता हूं और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के लिए सीएम भजनलाल को धन्यवाद देता हूं। हम सभी को महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए ले जाने का फैसला किया है। हम वहां एक कैबिनेट बैठक करेंगे और अच्छे निर्णय लेंगे। साथ ही महाकुंभ में पूरे देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे।

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने कहा कि हम सभी विधायक महाकुंभ में डुबकी लगाने प्रयागराज जा रहे हैं। हम पूरे देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना करेंगे। बता दें कि लाखों लोगों की आस्था और भक्ति के केंद्र प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र कुंभ स्नान के लिए आते हैं। एक दिन पहले, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
महाकुंभ 2025 ने दुनिया भर से भक्तों को किया आकर्षित,अब तक करीब 40 करोड़ लोगों ने किया पवित्र स्नान

डेस्क:–महाकुंभ 2025 में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है, जिससे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम त्रिवेणी संगम में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगा दी है। बता दें की महाकुंभ 13 जनवरी 2025 को शुरू हुआ था और यह विशाल आध्यात्मिक समागम 26 फरवरी तक जारी रहेगा। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उपस्थिति और भागीदारी के नए रिकॉर्ड स्थापित होंगे। अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ में अब तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई है।

महाकुंभ 2025 ने दुनिया भर से भक्तों को आकर्षित किया है, देश विदेश से कई श्रद्धालुओं ने त्रीवेणी घाट पर पवित्र डुबकी लगाई है। पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने भी महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगाई और भारत सरकार का आभार भी जताया। कुछ दिनों पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगाई थी। अब राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कैबिनेट मंत्रियों के साथ पवित्र महाकुंभ स्नान में भाग लेंगे। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिपरिषद और सरकार के शीर्ष नेताओं के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए शनिवार को प्रयागराज जाएंगे।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर, सभी कैबिनेट और विधायक आज महाकुंभ जा रहे हैं। यह मुख्यमंत्री की एक अच्छी पहल है और मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं। राजस्थान के मंत्री जवाहर सिंह बेधम ने सांस्कृतिक विरासत के 'संरक्षण' के लिए मुख्यमंत्री शर्मा को बधाई दी। उन्होंने कहा की राजस्थान सरकार महाकुंभ में एक कैबिनेट बैठक करेगी और अहम निर्णय लेगी।
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आप का दबदबा रहा,BJP की 27 साल बाद वापसी की उम्मीद


डेस्क:–दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 8 बजे शुरू हो गई है। AAP लगातार तीसरी बार जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है, जबकि भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में दो दशक से अधिक समय के बाद सत्ता में लौटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बता दें कि अधिकतर एग्जिट पोल ने भाजपा को बढ़त दी है। लेकिन AAP नेताओं ने कहा कि एग्जिट पोल ने ऐतिहासिक रूप से पार्टी के प्रदर्शन को कम करके आंका है। उन्होंने सत्ता में वापसी का भरोसा जताया।

P-MARQ एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 39-49 विधानसभा सीटें, AAP को 21-31 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलने की संभावना है। मैट्रिज के एग्जिट पोल ने भाजपा और AAP के बीच कांटे की टक्कर की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भाजपा को 35-40 सीटें, AAP को 32-37 सीटें और कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है। पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल ने भाजपा को 51-60 सीटें और AAP को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान लगाया पीपुल्स इनसाइट एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया कि भाजपा 40-44 सीटें, आप 25-29 सीटें और कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है। वीप्रेसिड एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया कि आप 46-52 सीटें, भाजपा 18-23 सीटें और कांग्रेस 0-1 सीट जीत सकती है।

प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में नई दिल्ली शामिल है, जहां आप नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का मुकाबला भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से है। दिल्ली में लगातार 15 साल तक सत्ता में रही कांग्रेस को पिछले दो विधानसभा चुनावों में झटका लगा है और वह एक भी सीट जीतने में विफल रही है। दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आप का दबदबा रहा है, लेकिन भाजपा इस रुझान को तोड़कर दो दशक से अधिक समय के अंतराल के बाद राष्ट्रीय राजधानी में फिर से सत्ता हासिल करना चाहती है।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नकली दूध के रैकेट का पर्दाफाश, छाछ पाउडर और सोरबिटोल जब्त

डेस्क:–अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि खानपुर के गुरावली गांव में एक दूध संग्रह केंद्र पर नकली दूध बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है।इसके अलावा, अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच भी चल रही है। खाद्य विभाग ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए देर रात छापेमारी की और मिलावटी दूध के साथ-साथ मट्ठा पाउडर और सोर्बिटोल जब्त किया - जो दूध में मिलावट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रमुख पदार्थ हैं।

अतिरिक्त खाद्य आयुक्त विनीत कुमार ने कार्रवाई का ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि "खानपुर के गुरावली गांव में नकली दूध बनाए जाने की सूचना हमें मिली थी। हमने रात में परिसर में छापा मारा और पाया कि यहां एक व्यक्ति किसानों से कुछ दूध एकत्र करता था, साथ ही घर में नकली दूध भी बनाता था। हमने उसके पास से छाछ पाउडर और सोरबिटोल बरामद किया, जिसे वह किसानों से एकत्र किए गए दूध में मिलाता था।"

अधिकारियों ने एकत्र किए गए नमूनों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया है और मिलावटी दूध को मौके पर ही नष्ट कर दिया है। आरोपी ने दावा किया कि केंद्र पराग डेयरी से जुड़ा हुआ है और दूध कंपनी और स्थानीय विक्रेताओं दोनों को आपूर्ति किया जाता था। अधिकारी अब मिलावट में इस्तेमाल किए गए छाछ पाउडर और सोरबिटोल के स्रोत की जांच कर रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि "हमने कुछ नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला में भेज दिए हैं और यहां प्राप्त दूध को नष्ट कर दिया है, उसने कहा कि यह पराग कंपनी का केंद्र है और कहा कि वह कुछ दूध कंपनी को उपलब्ध कराता है और बाकी दूध आसपास के विक्रेताओं को देता है जो इसे यहां-वहां आपूर्ति करते हैं, हम यह जांचने का प्रयास कर रहे हैं कि उसे सोरबिटोल और मट्ठा पाउडर कहां से मिला।"
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है : केशव प्रसाद मौर्य

डेस्क:–उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनने जा रही है। वहीं, मिल्कीपुर में भी कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 'मोदी है तो मुमकिन है', इसी कारण कमल खिलने जा रहा है। मिल्कीपुर में भाजपा उम्मीदवार चंद्रभान पासवान बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी से लोग त्रस्त हैं। वो सत्ता में नहीं होते तो भी गुंडागर्दी करते हैं। सत्ता में आ जाएं तो पूरी अराजकता का माहौल हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में सपा का भविष्य अंधकार में है, उनकी नैया डूब रही है। उसे बचाने के लिए सपा को गुंडों, माफिया और दंगाइयों का साथ छोड़ना पड़ेगा। सपा इनका साथ छोड़ नहीं सकती है। इसी कारण जनता इनका साथ छोड़ रही है। समाजवादी को समाप्तवादी पार्टी बना रही है।

उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण एक ऐसा विभाग है, जिसमें रोजगार के बड़े अवसर हैं। आईटी विभाग को छोड़ दें तो प्रदेश में इतने ज्यादा रोजगार देने में कोई विभाग नहीं है। इसके जरिए गांव, नगरों और मोहल्लों में रोजगार के अवसर खड़े हो सकते हैं। इसके बारे में अभियान चलाने को कहा गया है। प्रधानमंत्री की पीएफएमई योजना जो चलती है, उसमें 35 प्रतिशत तक अनुदान है। इसे विस्तार देने की जरूरत है। इसके लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि यूपी में खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को आवश्यक कच्चे माल की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि-आधारित क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं।

सरकार ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम लागू किया है। इससे निवेशकों को तेजी से लाइसेंस, अनुमतियां और अन्य आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की उपलब्धियों के आधार पर प्रदेश का तीसरा स्थान है एवं गत माह परियोजना प्रस्ताव की स्वीकृति का स्ट्राइक रेट 98 प्रतिशत के साथ हम प्रथम स्थान पर हैं। उन्होंने बताया कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महिला समूहों को पीएम एफएमई योजना के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए प्रत्येक जनपद में जनपदीय रिसोर्स पर्सन का चयन किया जाएगा। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत तकनीकी ज्ञान, कौशल प्रशिक्षण तथा हैंड-होल्डिंग सहायता सेवाओं के माध्यम से उद्यमियों की क्षमता विकास करना है।

Z-MORH सुरंग ने सोनमर्ग को साल भर पर्यटन स्थल में बदल दिया , जिससे स्थानीय लोगों के लिए आए आर्थिक अवसर

डेस्क:–जम्मू-कश्मीर में Z-MORH सुरंग गंदेरबल जिले के सोनमर्ग क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, जिससे साल भर संपर्क सुनिश्चित हो रहा है और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिल रहा है। सोनमर्ग में 11.98 किलोमीटर की लंबाई में 2,717 करोड़ रुपये की लागत से बनी सुरंग ने संपर्क को बदल दिया है और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा दिया है। Z-MORH सुरंग ने सोनमर्ग को साल भर पर्यटन स्थल में बदल दिया है, जिससे स्थानीय लोगों के लिए आर्थिक अवसर आए हैं। एक स्थानीय विक्रेता ने कहा कि सुरंग ने उन्हें पूरे साल कमाई करने में सक्षम बनाया है, पहले छह महीने तक कमाई का साधन नहीं था।

श्रीनगर और गंदेरबल से पर्यटकों की बढ़ती संख्या के साथ, सोनमर्ग अब सर्दियों में भी सुलभ रहता है, जिससे क्षेत्र में रोजगार और व्यापार की संभावनाएं बढ़ रही हैं। स्थानीय विक्रेता ने कहा कि सुरंग की वजह से हम पूरे साल कमा सकते हैं। पहले हम छह महीने घर पर बैठते थे। अब सभी को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। लोग श्रीनगर और गंदेरबल से आ रहे हैं। पर्यटन विभाग नवंबर में सोनमर्ग का बोर्ड हटा देता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि सोनमर्ग पूरे साल सुलभ है। हम सभी पर्यटकों का स्वागत करते हैं और हम उनकी मेजबानी के लिए तैयार हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की मौजूदगी में जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में Z-MORH सुरंग परियोजना का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोनमर्ग सुरंग के उद्घाटन की सराहना करते हुए इसे "इंजीनियरिंग का चमत्कार" कहा था, जो श्रीनगर और लद्दाख के बीच साल भर संपर्क सुनिश्चित करता है। Z-MORH सुरंग का निर्माण सोनमर्ग को साल भर के गंतव्य में बदलकर, शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेलों और स्थानीय आजीविका को बढ़ावा देकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया गया है।
महाकुंभ में अदाणी महाप्रसाद सेवा की धूम, श्रद्धालुओं ने की सराहना

डेस्क:–उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अदाणी महाप्रसाद सेवा स्थल पर आए श्रद्धालुओं ने अदाणी समूह के प्रयासों और इस्कॉन की भव्यता की सराहना की। एक श्रद्धालु ने कहा, “महाकुंभ में आकर जितना मन प्रसन्न हुआ, उतना ही अच्छा लग रहा है। अदाणी इस्कॉन महाप्रसाद सेवा स्थल की सजावट और सुंदरता में एक भव्य रूप है, जिसमें सनातन की झलक स्पष्ट दिखाई देती है।” श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद सेवा स्थल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अदाणी समूह द्वारा किया गया यह आयोजन भक्तों के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है। आयोजन स्थल की सजावट, व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है, जिसके चलते उन्होंने अदाणी ग्रुप की तारीफ की।

एक महिला ने कहा, यह प्रसाद बहुत अच्छा है। देशी घी का है। इसमें बहुत स्वाद है। एक शख्स ने कहा, मुझे यह महाप्रसाद बहुत पसंद आ रहा है। अदाणी ग्रुप ने जो भी व्यवस्थाएं की हैं, सभी बहुत अच्छी हैं। मैंने दोपहर के 12 बजे से कुछ नहीं खाया था। मुझे इसे खाकर बहुत अच्छा लगा। नोएडा से महाकुंभ स्नान करने आए रॉबिन गुप्ता ने कहा, अदाणी ग्रुप की बहुत अच्छी व्यवस्था है। खाने की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। महाप्रसाद खाने के बाद एक अलग ही सुकून मिलता है। साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा गया है। यह सारी व्यवस्थाएं मिलकर अदाणी ग्रुप की व्यवस्थाओं को बहुत अच्छा बना देती हैं। गाजियाबाद की दीपिका गुप्ता ने कहा, अदाणी ग्रुप का यह महाप्रसाद मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं। बता दें कि संगम में प्रशासन द्वारा किए गए बेहतरीन इंतजामों के लिए राज्य सरकार की भी प्रशंसा की जा रही है। श्रद्धालुओं ने कहा कि आयोजन स्थल पर सफाई, व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से सभी इंतजाम शानदार हैं, जिससे उनके धार्मिक अनुभव में और भी वृद्धि हुई है।