*प्रदेशीय संघ समन्वय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर विजेता, लखनऊ छात्रावास उप विजेता*

गोरखपुर- खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 हॉकी संघ के समन्वय से क्षेत्रीय खेल कार्यालय,गोरखपुर द्वारा बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज (हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान), गोरखपुर में प्रदेशीय जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के 18 मण्डलों एवं स्पोर्ट्स छात्रावास लखनऊ तथा स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की टीमों नें प्रतिभाग किया।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में चारू चौधरी, उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ0प्र0 उपस्थित थी तथा मुख्य अतिथि को क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें बुके, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेटकर कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथिगण के रुप में प्रेम माया ओलम्पियन/अर्जुन अवार्डी गोरखपुर, मनीष सिंह अध्यक्ष जिला हॉकी संघ गोरखपुर, प्रभाकर अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, अविनाश श्रीवास्तव चेयरमैन उ0प्र0 हॉकी, रंजन मल्ल, भानू प्रताप मल्ल, माईकल एलिक्जेण्डर सचिव जिला हॉकी संघ, रीता मिश्रा अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, राजकुमार, अमरुद्दीन, उत्तम सिंह, एम एस बोहरा, सरीता सिंह, अनवर, सचिदानन्द राय, मेराज अहमद, बृजेश, रश्मी सिंह, श्रेया सिंह, शबनम, खुर्शेद एवं अन्य अतिथियों को धर्मवीर सिंह एवं आजाद सिंह उप क्रीड़ाधिकारी, शशि नवैद, कु0 नेहा सिंह, मुकेश सिंह, रीवा शाही, अजय सिंह आदि नें बैंच लगाकर एवं बुके प्रदान कर स्वागत किया।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नें प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता खिलाड़ियों को अपनें कर कमलो से व्यक्तिगत पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर एवं खिलाड़ियों को आशीर्वचन प्रदान किया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, आफिसियल्स एवं आयोजको को धन्यवाद दिया। अन्त में क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी गोरखपुर नें मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथिगणों, मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, स्वास्थ्य विभाग आदि के प्रति आभार प्रकट किया।

इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर बनाम लखनऊ छात्रावास के मध्य खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर नें लखनऊ छात्रावास को रोमांचक मुकाबले में 02-01 गोल के अन्तर से पराजित कर चैम्पियन बनी। स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर की तरफ से अरिका नें 34वें मिनट में, रश्मि नें 47वें मिनट में तथा लखनऊ छात्रावास की तरफ से शोभा नें 24वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किया।

तृतीय स्थान हेतु कानपुर मण्डल बनाम गोरखपुर मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर नें गोरखपुर को रोमांचक मुकाबले में 02-01 गोल के अन्तर से पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कानपुर मण्डल की तरफ से रिया नें 37वें, 59वें मिनट में तथा गोरखपुर मण्डल की तरफ से मुस्कान नें 20 वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किए।

*विधायक ने किया ब्लॉक के नवनिर्मित गेट का लोकार्पण*

गोरखपुर- क्षेत्र पंचायत कार्यालय (ब्लॉक) के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की स्मृति में नवनिर्मित मुख्यद्वार का भव्य लोकार्पण शनिवार को क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान के द्वारा पंडित अनूप राम त्रिपाठी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर किया गया। इस दौरान खजनी ब्लॉक सभागार में स्थानीय लोकगायकों बृजकिशोर उर्फ गुलाब त्रिपाठी एवं किशन तिवारी की टीम द्वारा रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ एवं लोक भजनों के सुमधुर संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। जिसमें सभी लोग श्रद्धा पूर्वक सम्मिलित हुए।

इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक श्रीराम चौहान ने कहा कि देश के हर नागरिक को पूरी पारदर्शिता के साथ केंद्र सरकार की सभी जनहित की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। जिसका परिणाम दिल्ली विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत से स्पष्ट है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं ब्लाॅक प्रमुख अंशु सिंह ने अतिथियों और सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार जताते हुए अंगवस्त्र भेंट देकर सम्मानित किया तथा क्षेत्र में और अधिक विकास कार्यों को पूरा कराने का विश्वास दिलाया। लोकार्पण के अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रमेश शुक्ल,एडीओ पंचायत राजीव दूबे,एडीओ कृषि कमलेश सिंह युवा भाजपा नेता अंशुमालीधर भक्ति द्विवेदी भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधबिहारी मिश्र, सहित ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्रामप्रधान एवं क्षेत्र के गणमान्य संभ्रातजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

*श्री गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए कैडेवरिक ओथ का आयोजन*

गोरखपुर- द वेस्ट बंगाल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज कोलकाता के पूर्व कुलपति और सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय कोलकाता के एमिरेट्स प्रोफेसर, सीनियर हार्ट सर्जन डॉ. भावतोष विश्वास ने कहा कि कैडेवर (शव या मृत मानव शरीर) मेडिकल विद्यार्थियों का प्रथम गुरु होता है। इस गुरु के सामने ही शपथ लेकर चिकित्सा विज्ञान के विद्यार्थी चिकित्सा क्षेत्र की अपनी ज्ञान यात्रा शुरू करते हैं।

प्रो. भावतोष विश्वास शनिवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के श्री गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित कैडेवरिक ओथ सेरेमनी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग के विच्छेदन कक्ष में मानव शरीर (कैडेवर) को प्रथम गुरु मानने की पारंपरिक शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. भावतोष ने कहा कि कैडेवरिक ओथ के साथ ही चिकित्सा विज्ञान के नए छात्रों की प्रायोगात्मक कक्षाएं भी प्रारंभ हो गई हैं। उन्होंने कहा कि कैडेवर की आपने पूजा की है इसलिए इस गुरु के प्रति सदैव सम्मान का भाव रखें। इस कैडेवर से आपको मानव शरीर की रचना के वैज्ञानिक अध्ययन का अवसर मिल रहा है। यह अध्ययन आपको भविष्य में मानवता की सेवा करने वाला सुयोग्य चिकित्सक बनाएगा।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित भारत सरकार के पूर्व औषधि महानियंत्रक एवं यूपी के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. जीएन सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज को मिले कैडेवर को शव मात्र समझने की भूल नहीं होनी चाहिए। ये कैडेवर चिकित्सकीय ज्ञान प्राप्त करने महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इनके अध्ययन का अनुभव हासिल करना चिकित्सा विज्ञान के छात्रों के लिए अनिवार्य और अपरिहार्य है। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरिंदर सिंह ने एमबीबीएस छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज से आपकी व्यवहारिक शिक्षा भी प्रारंभ हो रही है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेजों को जहां एक कैडेवर हासिल करना कठिन होता है वहीं इस मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस स्टूडेंट्स को व्यवहारिक अध्ययन के लिए सात कैडेवर उपलब्ध हैं।

शव शपथ कार्यक्रम में शरीर रचना विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रियंका सिंह ने कहा कि कैडेवरिक ओथ देहदान के पश्चात देह को गुरु मानकर उनके सम्मान में एमबीबीएस छात्रों द्वारा ली जाने वाली पारम्परिक शपथ को कहते हैं। उन्होंने मेडिकल के छात्रों को देहदान करने वाले व्यक्ति के पार्थिव शरीर को सर्वोच्च सम्मान के साथ व्यवहार करने, मृतक व उनके परिवार के प्रति जीवन पर्यन्त आभार की अनुभूति रखने तथा इस महान बलिदान से अर्जित ज्ञान से समाज की सेवा करने की शपथ दिलाई। उन्होंने, शव को विच्छेदित करते समय क्या-क्या सावधानियां रखनी है, इससे भी अवगत कराया।

इस अवसर पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, श्री गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा, नर्सिंग संकाय की प्राचार्या एवं हॉस्पिटल इंचार्ज डॉ. डीएस अजीथा समेत कई विभागों के प्रमुख, शिक्षक और एमबीबीएस के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

*नवागत तहसीलदार ने पदभार संभाला*

खजनी गोरखपुर।तहसील मुख्यालय में स्थानांतरित हो कर पहुंचे नवागत तहसीलदार नरेंद्र कुमार ने आज कार्यालय में पहुंच कर पद भार संभाल लिया। इस दौरान तहसील के अधिनस्थ कर्मचारियों और अधिवक्ताओं ने तहसीलदार से औपचारिक मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि शासन की योजनाओं का यथोचित संचालन और जन समस्याओं का समाधान ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅक्टर धर्मेंद्र सिंह ने नए पेट्रोल पंप का लोकार्पण किया

खजनी गोरखपुर।कतहसील क्षेत्र के खजनी बांसगांव मार्ग पर नगर पंचायत उनवल के वार्ड संख्या 7 में नव निर्मित इंडियन आॅयल पेट्रोल पंप का लोकार्पण मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप कुमार शुक्ल के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया गया। नेता द्वय ने कहा कि इस नए पेट्रोल पंप के खुलने से क्षेत्र के किसानों तथा वाहन चालकों को सहूलियत होगी उन्हें पेट्रोल और डीजल के लिए अब अधिक दूर नहीं जाना पड़ेगा।

कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य,नगर अध्यक्ष महेश कुमार दुबे, रामपाल सिंह, राहुल यादव, रामप्रकाश चौरसिया, विजय तिवारी, संतोष राम त्रिपाठी, धरणीधर राम त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह, रत्नेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष उनवल इन्द्र कुमार निगम, पूर्व चेयरमैन उमाशंकर निषाद,रंजीत मौर्या, रणविजय मौर्या विजयशकर मौर्या , विकास तिवारी,अवधेश गुप्ता इंडियन ऑयल सेल्स ऑफिसर मोहम्मद अकिल सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

इससे पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में उनवल मण्डल में प्रथम आगमन पर नवनिर्वाचित मण्डल अध्यक्ष इंद्रकुमार निगम व संतोष राम त्रिपाठी द्वारा उनवल मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद डॉ. धर्मेंद्र सिंह का

उनवल मंडल में प्रवेश करते ही गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।

कस्बे में शाम को लगने वाले जाम से हलकान होते यात्री

खजनी गोरखपुर।कस्बे सहित आसपास के चौराहों पर सड़क पर जाम लगने की समस्या बरकरार है। सड़क पर निकलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही जल्दी आगे निकलने की होड में आड़े-तिरक्षे खड़े वाहनों के कारण चौराहों पर जाम लगने की परेशानी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। शिकायतों के बाद कुछ दिनों तक प्रशासनिक सक्रियता से समस्या में आंशिक सुधार नजर आता है, किंतु कुछ ही दिनों बाद पुनः पहले जैसी स्थिति हो जाती है। शाम के समय खजनी कस्बे से होकर गुजरने वाले वाहनों के यात्रियों को आए दिन इस गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है।

सड़क पर एक साथ बड़े वाहनों ट्रक, ट्रेलर, डंफर आदि के कस्बे में गुजरते ही उनके आगे पीछे छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। लोगों की शिकायतों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार पटरियों के किनारे से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद खाली जगह पर साइकिल बाइक आॅटो आदि खड़े होने के कारण जाम लग जाते हैं। साथ ही पटरियों के किनारे लगने वाली सब्जियों, फलों की दुकानों और साप्ताहिक बाजारों तथा उनके सामने खड़े ग्राहकों के कारण जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।

पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल खजनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने बताया कि कस्बे में शाम को जाम लगने के समय स्थानीय पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहना चाहिए लेकिन मुख्य तिराहे पर खड़े दो तीन होमगार्ड के अलावां अक्सर मार्केट में जाम लगने वाले स्थानों पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आता। वहीं कस्बे के निवासियों में अम्बे प्रसाद भरतिया, सुनील तिवारी,राजू, विजय कुमार भरतिया, ऋषभ, राधेश्याम,अजय सिंह आदि ने बताया कि बांसगांव मार्ग पर थाने के पीछे रविवार और बुद्धवार को लगने वाले सब्जियों के साप्ताहिक बाजार के दौरान जाम की समस्या बढ़ जाती है।

सड़क की पटरियों के किनारे लगने वाली मीट, मुर्गा और अंडे की दुकानों और उनके सामने खड़े ग्राहकों के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन रूक जाता है और जाम की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है। इस दौरान भारी वाहनों ट्रक,ट्रेलर, डंफर और बसों आदि के सड़क पर गुजरने के दौरान आगे पीछे छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।

अमेरिका द्वारा भारतीय प्रवासियों के साथ अमानवी व्यवहार को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

गोरखपुर। प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गोलघर गांधी प्रतिमा से इंदिरा गांधी की मूर्ति तक भारी भीड़ के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि अमेरिका द्वारा प्रवासी भारतीय जबरन और अन्यायपूर्ण अमानवीय निष्कासन से आर्थिक संकट का शिकार हुए।हिरासत में उन्हें अपमानजनक व्यवहार झेलना पड़ा, और पूरी यात्रा के दौरान हथकड़ियों बेड़ियों, में रखा गया। यह हमारे नागरिकों की गरिमा पर सीधा हमला है।

केंद्र में भाजपा सरकार पूरी तरह विफ़ल रही है। इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने के बजाय इसे सही ठहराने में लगी है। यह हमारे नागरिकों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा में सरकार की अक्षमता को दर्शाता है मोदी का 56 इंच का सीन कहां है सिर्फ गरीबों को दबाने के लिए इनके 56 इंच का सीना है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने प्यारे दोस्त से क्यों नहीं पूछ रहे हैं कि हमारे भारतीयों का अपमान क्यों किया गया नरेंद्र मोदी इस्तीफा दें इसी क्रम में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ मिश्रा, तौकीर आलम ने कहा कि अमेरिका ,भारत के नागरिकों को बंधक बनाकर कैदियों की तरह लाना शर्मनाक है यह हमारे देश को कमजोर करने की साजिश है नरेंद्र मोदी जवाब दें। इसी क्रम में प्रदेश सचिव दिलीप निषाद, गुलाब साहनी, निशक्त पोस्ट, सच्चिदानंद त्रिपाठी, राम समर, रामस्वरूप सांवरा, अभिनंदन द्विवेदी, निर्मला गुप्ता, राजकुमार यादव, मुन्ना तिवारी, शिवाकांत यादव, पंकज पासवान, पिंटू भारद्वाज, रंगेश पासवान, अमन पासवान ध्रुव पासवान, सुमेरनाथ पांडे, देवेंद्र धनुष, गोपाल पांडे रंगनाथ त्रिपाठी दिनेश मौर्य, वशिष्ठ मुनि विश्वकर्मा सैकड़ो कांग्रेस जन की उपस्थिति रही।

बीडीसी पद पर उपचुनाव, नामांकन 8 से 19 को मतदान

खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक क्षेत्र के बीडीसी और ग्रामसभा सदस्य के खाली पदों के लिए उपचुनाव होंगे। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित क्षेत्र पंचायत सदस्य वार्ड संख्या 34 के एक पद के लिए तथा गाजर जगदीश व हरदीचक गांव के वार्ड संख्या 1 डुमरैला गांव के वार्ड संख्या 2 के ग्रामसभा सदस्य 8 फरवरी से नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 19 फरवरी को वोट डालें जाएंगे।

एडीओ पंचायत राजीव दूबे ने बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्य के एक पद तथा तीन गांवों के ग्रामसभा सदस्य के चार पदों के लिए उपचुनाव होना है। इसके लिए आठ फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि दस फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच 11 फरवरी को नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा 19 फरवरी को मतदान तथा 21 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

शनिवार को ब्लॉक के नवनिर्मित गेट का लोकार्पण

खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे स्व.सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की स्मृति में क्षेत्र पंचायत कार्यालय (ब्लॉक) के नवनिर्मित मुख्यद्वार का लोकार्पण शनिवार 8 फरवरी को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायकों श्रीराम चौहान एवं प्रदीप शुक्ल के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान खजनी ब्लॉक परिसर में स्थानीय लोकगायकों द्वारा रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया है।

लोकार्पण के अवसर पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के गणमान्य संभ्रांत जनों को भी आमंत्रित किया गया है।

उक्त जानकारी खजनी ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के प्रतिनिधि के द्वारा दी गई।

इलाज में लापरवाही का आरोप , शव रख कर परिजनों ने किया हंगामा

गोरखपुर। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजन शव को प्रसव कक्ष के सामने रखकर हंगामा करने लगे । इस दौरान आक्रोशित परिजन प्रसव कक्ष में रखे सामानों और सरकारी कागजातों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया । सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस परिजनों को समझाई बुझाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी । मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार का है ।

मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड खोराबार के लक्ष्मीपुर गाँव निवासी लगभग 27 वर्षीय सुनीता पत्नी अजय गौड़ को बीते 3 फरवरी को प्रसव पीड़ा होने लगी । परिजन स्थानीय आशा के साथ सुनीता को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार लेकर पहुचे जहा देर शाम महिला ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया । बीते 4 फरवरी को स्वस्थ जच्चा बच्चा को डॉक्टर ने जरूरी सुझाव और दवा देकर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया । बीते 5 फरवरी को परिजन पुनःमहिला को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार पहुचे जहा महिला ने डॉक्टर को बताया कि उसके पेट मे दर्द और सिर में चक्कर हो रहा है । ड्यूटी में तैनात डॉक्टर ने जाँच पड़ताल करने के बाद महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

जिला अस्पताल के डॉक्टर महिला को मेडिकल कालेज रेफर कर दिए । मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान शुक्रवार को लगभग 11 बजे महिला की मौत हो गयी । आक्रोशित परिजन शव को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोराबार पहुचे और प्रसव कक्ष के सामने शव को रख कर दहाड़े मारकर चीखपुकार करने लगे । इस दौरान परिजनों द्वारा प्रसव कक्ष में जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ और सरकारी अभिलेखों को क्षतिग्रस्त किया गया । मृतका के घर के महिलाओ का आरोप था कि पेट मे कपड़ा छूटा हुआ था । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची खोराबार पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।

मृतका का पति बाहर रह कर पेंट पालिस मजदूरी करता है । मृतका की एक तीन वर्षीय बेटी और एक नवजात बेटा है । महिला के मौत को लेकर जहा एक ओर परिजनो में चीख पुकार मची हुई थी वही कुछ छूट भईया नेता बार बार परिजनों को बवाल के लिए उतेजित करने में लगे हुए थे । मामले में प्रभारीचिकित्साधिकारी खोराबार डॉ ओबैदुल हक्क ने कहा कि सामान्य डिलेवरी हुआ है जो आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है उसकी जाँच किया जाएगा अगर किसी प्रकार का दोष निकल कर आया तो सम्बंधित डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा । उन्होंने कहा कि परिजनों द्वारा प्रसव कक्ष में तोड़फोड़ और सरकारी अभिलेख को क्षतिग्रस्त किया गया है । घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत कराया गया है ।

मामले में थाना प्रभारी खोराबार इत्यानन्द पांडेय ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता चल पायेगा ।