*डीएम और एसपी ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर का आकस्मिक निरीक्षण*
अमेठी- जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भादर का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में स्वच्छता को लेकर गंभीर रुख अपनाया। शौचालय में ताला बंद मिलने पर उन्होंने तत्काल उसे खुलवाकर साफ-सफाई कराने और सुचारू संचालन के निर्देश दिए। दवा वितरण कक्ष के निरीक्षण में उन्होंने दवा वितरण रजिस्टर का गहन अवलोकन किया, स्टोर में उपलब्ध दवाओं और वितरित दवाओं का मिलान किया तथा दवा वितरण और स्टॉक की नियमित प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने डिलीवरी कक्ष, एमएनसीयू वार्ड, कोल्ड चेन कक्ष और जांच कक्ष का भी निरीक्षण किया। एमएनसीयू वार्ड में कोई मरीज भर्ती न होने की जानकारी प्राप्त हुई, वहीं, कोल्ड चेन कक्ष में उन्होंने निर्धारित तापमान पर वैक्सीन के रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की। जांच कक्ष में उन्होंने टीबी सहित अन्य जांचों की उपलब्धता और संचालन का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट लैब का भी दौरा किया और सभी उपकरणों को जल्द स्थापित कर प्रयोगशाला को संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही, इमरजेंसी वार्ड, टीकाकरण कक्ष और अन्य वार्डों की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मरीजों से उनकी समस्याओं और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों से अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों और दवाओं की स्थिति पर चर्चा की और परिसर में पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों और स्टाफ को अस्पताल परिसर में ही निवास करने का निर्देश भी दिया, ताकि मरीजों को समय पर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी आशीष सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रसाद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भादर के अधीक्षक डॉ. अजय मिश्रा सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
Feb 08 2025, 19:20