आजमगढ़: कौन बनेगा करोड़पति शो में अहरौला के आरव का दिखा जलवा , घर पर बधाई देने वालों का लगा तांता
निजामाबाद ( आजमगढ़) ।अहरौला अहरौला के परगाशपुर गांव में रहने वाले 13 वर्षीय आरव सिंह ने कौन बनेगा करोड़पति में पहुंच कर यूपी के पहले विजेता बन कर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया हैं। गेम शो में कौन बनेगा करोड़पति बीते शुक्रवार की रात में अहरौला के परगाश पुर गांव निवासी रसल रघुवंशी जो बहराइच जिले में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनके छोटे पुत्र 13 वर्षीय कक्षा 5 के छात्र आरव सिंह फिल्म जगत के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठे हुए सोनी चैनल पर अमिताभ बच्चन के 10 प्रश्नों का बेबाकी से दो राउंड तक जवाब देते दिखा। कुल 16 प्रश्नों में 10 प्रश्नों का सही जवाब देकर 3 लाख 50 हजार रूपए जीतकर इतनी कम उम्र में उत्तर प्रदेश के कौन बनेगा करोड़पति के पहले विजेता बन गये है। हालांकि 10 जनवरी को ही मुंबई में इनका ऑडिशन हो चुका था। आरव सिंह के हर प्रश्नों का उत्तर सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन भी आरव सिंह के प्रतिभा के कायल हो गए । इस गेम सो में पहुंचने वाले तराई क्षेत्र के पहले छात्र भी हैं ।और इतनी कम उम्र में यूपी के पहले विजेता भी हैं ।उनकी इस सफलता से शिक्षा क्षेत्र से पूरी तराई के साथ उनके गांव उनके क्षेत्र उनके अपनेअपने आप को गौरवानवित महसूस कर रही है । सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर 16 के लिए 2 सितंबर 2024 को आरव ने रजिस्ट्रेशन कराया था। सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 10 जनवरी को ऑडिशन के लिए उन्हें मुंबई बुलाया गया था। आरव अपने माता रीना सिंह पिता रसल रघुवंशी और बड़ा भाई अथर्व रघुवंशी के साथ ऑडिशन देने के लिए मुंबई गए थे। वहां जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद फस्ट टेस्ट फिंगर राउंड में उनका चयन हॉट सीट पर बैठने के लिए हो गया । आरव सिंह ने बताया कि अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह अपने आप को बहुत ही भाग्यशाली मान रहा है।उन्होंने शो के दौरान अमिताभ बच्चन से खूब बातें भी की और अपनी हाजिर जवाबी से वह सेट पर सबको खूब हंसाते रहे ।आरव बताते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उनके माता-पिता व भाई का बड़ा योगदान रहा।यह लोग हमेशा ही हमें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते रहे हैं ।आरव अपने मातापिता के साथ अपने कुछ सहयोगी और परिवार के साथ सोनी चैनल पर अपना शो बहुत ही दिलचस्पी के साथ देख रहे थे ।अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद वह फुले नहीं समा रहे है ।आरव अपने माता-पिता के साथ बहराइच में रहते हैं। जहां उनके माता-पिता शिक्षक हैं और उनके भाई नवोदय विद्यालय के छात्र हैं। अमिताभ बच्चन से हुई बातों को जानने के लिए आरव के पास शुभचिंतकों का ताता लगा हुआ है । महज 13 साल के आरव कक्षा 5 के छात्र हैं उनके पिता रसल रघुवंशी कैसरगंज के कंपोजिट विद्यालय बगहिया में शिक्षक हैं मां रीना सिंह वहीं प्राइवेट विद्यालय में प्रधाना अध्यापिका है ।रसल रघुवंशी बताते हैं आरव प्रतिभा का धनी है। इसीलिए बीते गुरुवार को आरव को बहराइच एसएसपी रामनयन सिंह और विधान परिषद सदस्य डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी ने सम्मानित किया ।इसकी शूटिंग मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में 29 जनवरी से शुरू हुई थी और 1 फरवरी को अमिताभ बच्चन के सामने हाट सीट पर बैठने का मौका मिला था । आरव के दादा राम अचल सिंह क्षेत्र के सम्मानित नागरिक और बड़े पिता राहुल रघुवंशी प्राइवेट शिक्षण संस्थान चलाते हैं। बड़ी माता वंदना सिंह विद्यालय की प्रधानाध्यापिका है। आरव की शिक्षा एलकेजी से दो तक बहराइच के साथ सर सैयद इंटरनेशनल स्कूल कैसरगंज में हुई और पांचवी की पढ़ाई बहराइच के संत पथिक विद्यालय पशुपति नगर में हो रही है।
![]()
Feb 08 2025, 13:24