*दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने जताई खुशी*

रमेश दूबे

दिल्ली में आम आदमी पार्टी को पछाड़कर भारतीय जनता पार्टी सत्ता काबिज करने की ओर बढ़ रही है। रूझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। ऐसे में तमाम नेताओं का रिएक्शन भी आना शुरू हो गया है‌।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा प्रत्याशी धनघटा विधानसभा नीलमणि ने दिल्ली के ऐतिहासिक जीत पर दिल्ली की जनता को दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के निवासियों को और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को बधाई दी है । पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नीलमणि ने कहा कि आज देव तुल्य जनता ने लोकतंत्र में बता दिया कि झूठ का राज ज्यादा दिन नहीं चलता। आप को आपदा बता कर जनता ने तिरस्कार कर दिया है।

उन्होंने कहा आगे भी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का हर जगह परचम लहराएगा। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली प्रदेश के निवासियों को भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए शुभकामनाएं भी दी है।

नर्सिंग बच्चों का मोदी सरकार ने सम्मान बढ़ाकर दिया नर्सिंग ऑफिसर का नाम - सीएमओ

खलीलाबाद - संत कबीर नगर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीण अंचल में स्थित शंभू नाथ मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के लैंप लाइटिंग और ओथ सेरेमनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संत कबीर नगर के सीएमओ डॉक्टर राम अनुज कन्नौजिया ने कहा कि कोरोना के समय में नर्सिंग किए हुए बच्चों ने अपना अहम रोल अदा किया था सिर्फ डॉक्टर के बस की बात नहीं थी इतने बड़े संकट से उबर पाना सभी कर्मचारियों ने कदम से कदम मिलाकर साथ दिया।

इसलिए मोदी सरकार ने उनके सम्मान को बढ़ाते हुए उन्हें नर्सिंग ऑफिसर का नाम दिया है, मैनेजिंग डायरेक्टर चित्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि नर्सिंग शिक्षा के साथ-साथ यह भी शपथ अभी से लेना जरूरी है कि हम कभी भी मरीजों और उनके परिजनों से किसी तरह का कोई विवाद नहीं करेंगे उन्हें पूरा सम्मान देंगे । संस्था के अध्यक्ष एन. एन श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के सम्मान में कई शेर भी पढ़े उन्होंने कहां कि सीएमओ ही हमेशा आपके बॉस रहेंगे, इन्हीं के सानिध्य में आपको कार्य करना है ।

मुख्य अतिथि, प्रधानाचार्य, और सभी शिक्षक, शिक्षकाओ के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानाचार्या और सभी कॉलेज के सभी कर्मचारियों अथक प्रयास से ही आज नर्सिंग कॉलेज इस शिखर पर पहुंचा है । बच्चों ने देशभक्ति सहित, देश में सर्जिकल स्ट्राइक, और विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय की गरिमा को बढ़ाने का कार्य किया । विद्यालय के प्रधानाचार्या ने कहा कि हमारे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपने अभिभावकों और बड़ों का सम्मान करना भी जानते हैं । इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर सलोनी श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या डॉक्टर प्रोफेसर जलपना हलदार, विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, बच्चे और भारी संख्या में उनके अभिभावक उपस्थित थे ।

*सुपीरियर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन*

रमेश दूबे

संत कबीर नगर- सुपीरियर ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के चेयरमैन के मार्गदर्शन एवं वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में बिलासपुर स्थित एनडीपीएल यूनिट के परिसर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजान हुआ। इस चिकित्सा शिविर में तक़रीबन तीन सौ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। परिक्षण पराग पैथोलेब के अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया। सुपीरियर ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज द्वारा अपने सभी प्लांटों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करवाकर समस्त कर्मचारियों एवं श्रमिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया। यूबीएल, आईबीएल, एसडीपीएल, एनडीपीएल और अन्य यूनिटो में भी चिकित्सा शिविर का आयोजन तेजी से कराया जा रहा है। ये सभी चिकित्सा शिविर यूनिट हेड की गरिमामई उपस्थिति में हो रहे है।

एनडीपीएल के प्लांट निदेशक नवनीत अग्रवाल ने सभी कर्मचारियों को स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। वाइस चेयरमैन का कहना है की स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का संचार हो सकता है और स्वस्थ्य कर्मचारी,श्रमिक समाज में अपना योगदान दे सकते है और स्वास्थ्य ही आपकी पूंजी है। सुपीरियर ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज द्वारा समय समय पर अलग अलग अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होता रहता है।

ग्रुप एचआर हेड डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की पिछले एक सप्ताह से प्रत्येक दिन चिकित्सा शिविर का आयोजन अलग अलग युनिटो में हो रहा है और अब तक तक़रीबन एक हजार से अधिक कर्मचारी एवं श्रमिको ने इसका लाभ लिया है। इसके साथ ही उन्होंने चेयरमैन , वाइसचेयरमैन , के प्रति आभार जताया इसके साथ ही प्लांट निदेशक ,सीईओ,और अन्य वरिष्ठ अधिकारियो के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

मगहर महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने किया शुभारंभ

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर। कबीर मगहर महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक अंकुर तिवारी को कमिश्नर अखिलेश सिंह ने एक जिला एक उत्पाद योजना का किट भी प्रदान किया। जबकि, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर विधायक को सम्मानित किया।इस मौके पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि हमारे लिए बड़े गर्व की बात है कि हम लोग के बीच में संत कबीर हैं।

कबीर हम लोगों के लिए आस्था के प्रतीक हैं। इसलिए मगहर महोत्सव कबीर की आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव अनवरत चल रहा था। लेकिन, कोरोना काल के बाद से महोत्सव पर पूरी तरह से विराम लग गया था। लेकिन मैंने पुन: पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्रालय से पहल कर दुगने बजट के साथ महोत्सव कराने की पहल की। यह खलीलाबाद ही नहीं वरन पूरे संत कबीर नगर जिले के लिए गौरवशाली विषय है। संत कबीर दास सामाजिक सद्भावना और समरसता के की प्रतीक है। लोग कार्यक्रम आएं और मगहर महोत्सव का आनंद लें। यह महोत्सव बहुत ही बेहतर और मनोरंजक होता है। क्योंकि यहां पर देश के जाने-माने कलाकार आते हैं और अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने के साथ ही लोगों का मनोरंजन भी करते हैं।

आज के कार्यक्रम में दुनिया के 15 देश में अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर चुके कबीर कैफे बैंड के लोगों ने निर्गुण और कबीर के दोहे पर आधारित गीतों को सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि लोग अधिक से अधिक संख्या में आकर कबीर मगहर महोत्सव का आनंद लें। इस मौके पर कमिश्नर बस्ती मंडल अखिलेश कुमार सिंह, डीआईजी दिनेश कुमार पी, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर, एसपी बस्ती अभिनंदन, एसपी सिद्धार्थ नगर एसपी संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, चेयरमैन प्रतिनिधि मगहर नुरूज्जमां अंसारी, महंत विचार दास, शिवम शुक्ला जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा, अवधेश सिंह, उमेश तिवारी, संजीव उपाध्याय, आकाश त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, गुड्डू शुक्ला, रामाशीष त्रिपाठी,आदि लोग मौजूद रहे।

कबीर मगहर महोत्सव का भव्य उद्घाटन 28 जनवरी को

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीर नगर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मगहर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्ती मंडल के आयुक्त अखिलेश सिंह, विजय लक्ष्मी गौतम राज मंत्री,अंकुर राज तिवारी सदर विधायक, अनिल त्रिपाठी विधायक मेहदावल, गणेश शंकर चौहान विधायक धनघटा,ध्रुव चंद त्रिपाठी विधान परिषद सदस्य, संतोष कुमार सिंह विधान परिषद सदस्य, सुभाष यदुवंश विधान परिषद सदस्य होंगे।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है 28 जनवरी से 3 फरवरी तक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ! 7 दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के ज्ञानवर्धक, और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।

जनपद अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में निकला तिरंगा यात्रा

दिलीप उपाध्याय

संतकबीरनगर । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के अनुपालन में जनपद शाखा संत कबीर नगर के जनपद अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा सहयोग सदन कार्यालय से बैंक चौराहा खलीलाबाद व बैंक चौराहे से सहयोग सदन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई । जनपद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह तिरंगा यात्रा ऊर्जा विभाग के निजीकरण के विरुद्ध एक सांकेतिक यात्रा है ।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांतिपूर्ण ढंग से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए संगठन के समस्त सदस्यों ने ऊर्जा क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा किए जा रहे हैं निजीकरण के प्रयासों का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प लिया तथा साथ ही निजीकरण से आम जनमानस को होने वाले नुकसान की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया । इस तिरंगा यात्रा में जनपद के सभी सदस्यों ने प्रतिभा किया तथा केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के अनुपालन में प्रबंधन की गलत मंशा का हर स्तर पर विरोध करने की हुंकार भरी। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जनपद सचिव भानु प्रताप चौरसिया ने कहा कि पहले हमारा देश है फिर अन्य किसी कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी ।

हरिओम बेकर्स सहित खलीलाबाद के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

 दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर ।गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खलीलाबाद बैंक चौराहे पर स्थित हरि ओम बेकर्स पर वहां के कर्मचारियों ने झंडा रोहण कर राष्ट्रीय गान गया, रजिस्ट्री ऑफिस में रजिस्टार राजेश कुमार गुप्ता, गायत्री इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता, अशोका हॉस्पिटल के डॉ अशोक कुमार चौधरी, सिद्धार्थ हॉस्पिटल के डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता, पटेल हॉस्पिटल, स्पर्श हॉस्पिटल,आदि ने झंडारोहण का कार्यक्रम किया ! प्रोफेशनल टेक्निकल ट्रेनिंग क्लासेज पर बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। 

जिसमें चीफ गेस्ट- अंकिता मैम

डाइरेक्टर- आलोक सागर सर 

मैनेजिंग डाइरेक्टर - शशि मैम

साफ्टवेयर टीचर- पुष्पा मैम एण्ड राजकुमार सर

कम्प्यूटर हार्डवेयर टीचर- दिग्विजय सर अन्य स्टाफगण एवम स्टूडेंट सम्मिलित होकर झण्डा रोहण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक मनाया। 

इस कार्यक्रम में ट्राफी देकर स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया गया। 

जिसमें कम्प्यूटर साफटवेयर ट्रेड में फर्स्ट प्राईज-करुना, सेकण्ड प्राईज- अंशिका, थर्ड प्राईज - संध्या

रेफ्रिजरेशन एण्ड ईलेक्ट्रीकल मैकैनिकल ट्रेड में फर्स्ट प्राईज- वारिस अली, सेकण्ड प्राईज - प्रियांशु, थर्ड प्राईज- बिट्टू कुमार

हमारे सेंटर का उद्देश्य - कंपनी के एमडी ने कहा कि 100%अत्याधुनिक टेक्निकल ट्रेनिंग देना हमारा उद्देश्य है । वह एजुकेशन जिसे सीखने के लिए कोई उचित संसाधन नहीं मिलता है जिसे हम सरलता से उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे सेंटर में कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, कम्प्यूटर हार्डवेयर, सेंसर एण्ड वायस कण्ट्रोलिंग वायरिंग, कामर्शियल एण्ड इंडस्ट्रियल वायरिंग,फ्रिज, डक्ट एसी, पैकेज एसी, आईस प्लांट एण्ड आईसकैण्डी प्लांट, टैबलेट एण्ड फोन रिपेयरिंग ईत्यादि।

नोट- ट्रैनिंग कोर्स कम्पलिट हो जाने पर भी जब तक स्टूडेंट प्रेक्टिकली पूर्णतः सीख ना ले तब तक हम सिखाते रहते हैं। दूबारा कोई फीस चार्ज नहीं किया जाता है।

धनंजय सिंह के नेतृत्व में निकला तिरंगा यात्रा

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर/ खलीलाबाद । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के अनुपालन में जनपद शाखा संत कबीर नगर के जनपद अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा सहयोग सदन कार्यालय से बैंक चौराहा खलीलाबाद व बैंक चौराहे से सहयोग सदन तक तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

जनपद अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यह तिरंगा यात्रा ऊर्जा विभाग के निजीकरण के विरुद्ध एक सांकेतिक यात्रा है गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांतिपूर्ण ढंग से अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए संगठन के समस्त सदस्यों ने ऊर्जा क्षेत्र में प्रबंधन द्वारा किए जा रहे हैं निजीकरण के प्रयासों का हर स्तर पर विरोध करने का संकल्प लिया तथा साथ ही निजीकरण से आम जनमानस को होने वाले नुकसान की ओर जनता का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास किया ।

इस तिरंगा यात्रा में जनपद के सभी सदस्यों ने प्रतिभा किया तथा केंद्रीय कार्यकारिणी के निर्देश के अनुपालन में प्रबंधन की गलत मंशा का हर स्तर पर विरोध करने की हुंकार भरी। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जनपद सचिव भानु प्रताप चौरसिया ने कहा कि पहले हमारा देश है फिर अन्य किसी कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी ।

*बिजली के निजीकरण के लिए कंसल्टेंट चयन के विरोध में काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने किए काम*

दिलीप उपाध्याय

संत कबीर नगर- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने बिजली के निजीकरण के विरोध में अगले सप्ताह मोमबत्ती जुलूस निकालने और प्रबन्धन के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करने का फैसला लिया है। 01 फरवरी को लखनऊ में सभी श्रम संघों की केन्द्रीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक होगी जिसमें आन्दोलन के अगले कार्यक्रम घोषित किये जायेंगे। आज पूरे प्रदेश में बिजली कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किये।

संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारियों इं0 राजेश कुमार, इं0 मनोज कुमार, इं0 लक्ष्मण मिश्र, इं0 मुकेश गुप्ता, सुनील प्रजापति, नारायण चन्द्र चौरसिया, आशीष कुमार,दिलीप सिंह, राघवेन्द्र, श्रीराम, धीरेंद्र यादव, श्रवण प्रजापति,मनोज कुमार, विजय कुमार, दुर्गेश राय, लालचंद यादव, अभिषेक मणि त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, हेमलता सिंह, नमिता पटेल, विभव रंजन श्रीवास्तव, दीक्षा श्रीवास्तव, मालती देवी, प्रदुम्न कुमार, संतोष कुमार, योगेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार प्रजापति, रीतेश, संतोष कसौधन, प्रिन्स गुप्ता, विरेन्द्र मौर्या, मनीष मिश्रा ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया को अवैधानिक बताते हुए इसे तत्काल निरस्त करने की मांग की है ।

संघर्ष समिति ने कहा कि कंसल्टेंट नियुक्त करने हेतु 23 जनवरी को प्रि-बिडिंग कॉन्फ्रेंस शक्तिभवन में होनी थी जिसे शक्तिभवन में न करके गुप-चुप एसएलडीसी के गेस्ट हाउस में किया गया। इसके अतिरिक्त यह जानकारी मिली है कि प्रिबिडिंग में 03 कम्पनियां प्राइस वाटर हाउस कूपर्स, अर्नस्ट एण्ड यंग तथा ग्रेट थोरॉट(जीटी) सम्मिलित हुईं। उल्लेखनीय है कि यह तीनों कम्पनियां पॉवर कारपोरेशन में पहले से ही कार्य कर रहीं हैं। अतः इन कम्पनियां की कंसल्टेंट के रूप में हितों के टकराव के कारण नियुक्ति नहीं की जा सकती है। संघर्ष समिति ने कहा कि पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन की इन कम्पनियों के साथ सांठ-गांठ प्रतीत होती है। प्रबन्धन सरकार को धोखे में रखकर निजीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ा रहा है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो सकती है। संघर्ष समिति ने इस दृष्टि से मा. मुख्यमंत्री जी से अपील की है कि वे प्रभावी हस्तक्षेप करते हुए निजीकरण की सारी प्रक्रिया निरस्त करने की कृपा करें ।

संघर्ष समिति ने यह निर्णय लिया है कि निजीकरण का विरोध करने हेतु 27, 28, 29 और 30 जनवरी को समस्त ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियन्ता प्रति दिन सभा करके सायं 05:00 बजे अपने कार्यालय के बाहर मोमबत्ती जुलूस निकालेंगे। 31 जनवरी को बिजली कर्मी अपने कार्यालयों के बाहर बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करेंगे। बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के जरिये यह प्रार्थना की जायेगी कि भगवान ऊर्जा मंत्री और पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन को सद्बुद्धि दें जिससे आम उपभोक्ताओं और किसानों के लिए बेहद घातक बिजली का निजीकरण वापस हो ।

संघर्ष समिति ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में दिये गये बयान का स्वागत किया है जिसमें मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था की तारीफ की है और दिल्ली में चल रही निजी क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में आम उपभोक्ताओं के लिए उत्तर प्रदेश की तुलना में तीन गुना बिजली दरें होने की बात कही है। संघर्ष समिति ने कहा कि बुद्धि-शुद्धि यज्ञ इसलिए जरूरी हो गया है कि जिससे उत्तर प्रदेश में भी बिजली का निजीकरण होने पर आम उपभोक्ताओं को तीन गुना बिजली दरें न भुगतनी पड़ें ।

संघर्ष समिति ने महाकुंभ को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा है कि बिजली कर्मियों ने 05 जनवरी को प्रयागराज में हुई बिजली पंचायत में महाकुंभ में दिन रात कार्य करके श्रेष्ठतम बिजली आपूर्ति की शपथ ली थी। आज महाकुंभ की बिजली व्यवस्था पर पूरा भारत गर्व कर रहा है। संघर्ष समिति ने आज निर्णय लिया है कि प्रयागराज के सभी बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियन्ता 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के होने वाले स्नान में बिजली व्यवस्था …

संत कबीर नगर के बिजली कर्मियों ने निजीकरण के विरोध में व्यापक धरना - प्रदर्शन कर जताया विरोध

दिलीप उपाध्याय

खलीलाबाद - संत कबीरनगर उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस के विरोध में आज देश भर में लाखों बिजली कर्मचारियों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किये। इसी क्रम में संत कबीर नगर जिले के कर्मचारियों ने अपने ही कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करके विरोध जताया, राजधानी लखनऊ में हजारों की तादाद में बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन घेर लिया और निजीकरण के विरोध में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि बिजली के निजीकरण का निर्णय वापस होने तक लगातार संघर्ष जारी रहेगा। 24 एवं 25 जनवरी को बिजली कर्मी पूरे दिन काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और भोजनावकाश या कार्यालय समय के उपरान्त विरोध सभायें करेंगे। 25 जनवरी को संघर्ष समिति संघर्ष के नये चरणों की घोषणा करेगी ।

नेशनल कोआॅर्डिनेशन कमेटी आॅफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉइज एण्ड इंजीनियर्स द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार आज बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियन्ताओं ने देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। निर्णय के अनुसार उप्र में हो रही बिजली के निजीकरण की प्रक्रिया का विरोध करने हेतु देश के समस्त प्रान्तों की राजधानियों में विशाल प्रदर्शन किये गये। श्रीनगर, जम्मू, पटियाला, शिमला, देहरादून, चंडीगढ़, जबलपुर, गांधीनगर, मुम्बई, रायपुर, कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलूरू, विजयवाड़ा, हैदराबाद, त्रिवेंद्रम में बड़ी सभायें हुईं ।

उप्र में राजधानी लखनऊ में हजारों बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी और अभियन्ता सुबह 10:00 बजे से ही शक्तिभवन पहुंचने लगे थे। 11:00 बजे तक हजारों बिजली कर्मियों ने शक्तिभवन मुख्यालय घेर लिया। उल्लेखनीय है कि शक्तिभवन मुख्यालय में निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कन्सलटेंट नियुक्त करने हेतु प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस 11:30 बजे होनी थी। बिजली कर्मियों के शक्तिभवन घेर लेने के बाद शक्तिभवन में कोई प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस की बैठक नहीं हो पायी । संघर्ष समिति ने कहा कि यह पता चला है कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन ने किसी अन्य स्थान पर अपने चहेते कंसलटेंट्स के साथ गुपचुप मीटिंग की है।

संघर्ष समिति ने कहा कि चूंकि प्री-बिडिंग कॉफ्रेंस हेतु निर्धारित स्थान शक्तिभवन मुख्यालय घोषित किया गया था अत: किसी अन्य स्थान पर की गयी कोई भी मीटिंग नियमानुसार पूरी तरह से असंवैधानिक है। ऐसा लगता है कि पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन निजीकरण की इतनी जल्दी में हैं कि उन्हें वैधानिक प्रक्रिया का भी ज्ञान नहीं रहा। यह समाचार मिला है कि किसी अन्य स्थान पर उन्होंने कुछ चुनिंदा कन्सल्टेंट्स से कोई गुप्त बैठक की है। उप्र जैसे देश के सबसे बड़े प्रान्त में 42 जनपदों की विद्युत वितरण व्यवस्था का निजीकरण यदि इस प्रकार कुछ पूर्व निर्धारित निजी घरानों के साथ प्रक्रिया को ताक पर रखकर किया जा रहा है तो यह बहुत बड़े घोटाले का संकेत दे रहा है ।

संघर्ष समिति ने पुन: कहा कि बिजली कर्मचारियों का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी पर पूरा विश्वास है। संघर्ष समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की है कि वे निजीकरण के मामले में प्रभावी हस्तक्षेप करने की कृपा करें जिससे इस मामले में पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन को मनमाने ढंग से कार्य करने से रोका जा सके और निजीकरण की प्रक्रिया वापस हो ।

राजधानी लखनऊ के अलावा समस्त जनपदों और परियोजना मुख्यालयों पर आज भोजनावकाश के दौरान लगभग शतप्रतिशत कर्मचारी अपने कार्यालयों से बाहर आये और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती, देवीपाटन, अयोध्या, मिजार्पुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, झांसी, ललितपुर, बांदा, कानपुर, पनकी, जवाहरपुर, हरदुआगंज, एटा, अलीगढ़, पारीछा, आगरा, मथुरा, ओबरा, पिपरी और अनपरा में बड़ी सभायें हुई ।

विरोध सभा में आज जनपद में संघर्ष समिति के इं0 राजेश कुमार, इं0 मनोज कुमार, इं0 लक्ष्मण मिश्र, इं0 मुकेश गुप्ता, सुनील प्रजापति, नारायण चन्द्र चौरसिया, आशीष कुमार,दिलीप सिंह, राघवेन्द्र, श्रीराम, धीरेंद्र यादव, श्रवण प्रजापति,मनोज कुमार, विजय कुमार, दुर्गेश राय, लालचंद यादव, अभिषेक मणि त्रिपाठी, अंकित मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, हेमलता सिंह, नमिता पटेल, विभव रंजन श्रीवास्तव, दीक्षा श्रीवास्तव, मालती देवी, प्रदुम्न कुमार, संतोष कुमार, योगेन्द्र चौहान, श्रवण कुमार प्रजापति, रीतेश, संतोष कसौधन, प्रिन्स गुप्ता, विरेन्द्र मौर्या, मनीष मिश्रा आदि समस्त पदाधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित रहे इं0( मुकेशगुप्ता)संयोजक आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।