कस्बे में शाम को लगने वाले जाम से हलकान होते यात्री
![]()
खजनी गोरखपुर।कस्बे सहित आसपास के चौराहों पर सड़क पर जाम लगने की समस्या बरकरार है। सड़क पर निकलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ ही जल्दी आगे निकलने की होड में आड़े-तिरक्षे खड़े वाहनों के कारण चौराहों पर जाम लगने की परेशानी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। शिकायतों के बाद कुछ दिनों तक प्रशासनिक सक्रियता से समस्या में आंशिक सुधार नजर आता है, किंतु कुछ ही दिनों बाद पुनः पहले जैसी स्थिति हो जाती है। शाम के समय खजनी कस्बे से होकर गुजरने वाले वाहनों के यात्रियों को आए दिन इस गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है।
सड़क पर एक साथ बड़े वाहनों ट्रक, ट्रेलर, डंफर आदि के कस्बे में गुजरते ही उनके आगे पीछे छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। लोगों की शिकायतों पर स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार पटरियों के किनारे से अतिक्रमण हटाए जाने के बाद खाली जगह पर साइकिल बाइक आॅटो आदि खड़े होने के कारण जाम लग जाते हैं। साथ ही पटरियों के किनारे लगने वाली सब्जियों, फलों की दुकानों और साप्ताहिक बाजारों तथा उनके सामने खड़े ग्राहकों के कारण जाम की समस्या खड़ी हो जाती है।
पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष दीनानाथ मोदनवाल खजनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामवृक्ष वर्मा ने बताया कि कस्बे में शाम को जाम लगने के समय स्थानीय पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहना चाहिए लेकिन मुख्य तिराहे पर खड़े दो तीन होमगार्ड के अलावां अक्सर मार्केट में जाम लगने वाले स्थानों पर कोई पुलिसकर्मी नजर नहीं आता। वहीं कस्बे के निवासियों में अम्बे प्रसाद भरतिया, सुनील तिवारी,राजू, विजय कुमार भरतिया, ऋषभ, राधेश्याम,अजय सिंह आदि ने बताया कि बांसगांव मार्ग पर थाने के पीछे रविवार और बुद्धवार को लगने वाले सब्जियों के साप्ताहिक बाजार के दौरान जाम की समस्या बढ़ जाती है।
सड़क की पटरियों के किनारे लगने वाली मीट, मुर्गा और अंडे की दुकानों और उनके सामने खड़े ग्राहकों के कारण सड़क पर वाहनों का आवागमन रूक जाता है और जाम की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है। इस दौरान भारी वाहनों ट्रक,ट्रेलर, डंफर और बसों आदि के सड़क पर गुजरने के दौरान आगे पीछे छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं।
Feb 07 2025, 19:33